सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत
देहरादून। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर रायवाला थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में बाइकों में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो बाइक में सवार महिलाओं की मौत हो गई। दोनों घटनाएं निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास की हैं।
पहली घटना रायवाला क्षेत्र में मोतीचूर फाटक से कुछ दूरी पर हुई। बाइक सवार युवक व युवती हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बाइक रपट गई। जिससे बाइक चालक और पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान महिला एक ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ गई। रायवाला पुलिस दोनों को हरिद्वार जिला चिकित्सालय ले गई। जहां महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक नैंसी नेहरू कॉलोनी देहरादून की रहने वाली थी। वह बैंक में कार्यरत थी।
दूसरी घटना में गायत्री तपोवन के पास ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक और महिला घायल हो गए। घायल युवक विनय और महिला गुड्डी निवासी ज्वालापुर हरिद्वार को एम्स लाया गया। जहां गुड्डी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष रायवाला हेमंत खंडूरी ने बताया कि दोनों घटनाओं में शामिल ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Leave A Comment