लश्करे तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार
नई दिल्ली। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर गुरुवार को उत्तर कश्मीर के कुपवाडा जिले के हंदवाडा इलाके से लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टैरर मॉडयूल का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने इनके पास से एक सौ करोड रुपये कीमत की 21 किलोग्राम हेरोइन, एक करोड 34 लाख रुपये नकद और रुपये गिनने वाली मशीन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अब्दुल मोइन पीर, इस्?लामुल हक पीर, सैयद इफ्तीखार इंद्राबी के रूप में की गई है, जो हंदवाड़ा के निवासी हैं। मॉडयूल के अन्य सहयोगियों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह मॉडयूल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर के संपर्क में थे और मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल थे। यह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को वित्तीय सहायता पहुंचा रहे थे। बरामद की गई चीजों से आतंकवादियों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच गहरे संबंध उजागर होते हैं। इनके खिलाफ हंदवाडा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और इन लोगों के आतंकवादी गुटों, उग्रवादी तत्वों, तस्करों और अन्य राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ संबंधों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल भी गठित किया गया है।
Leave A Comment