रेल बोगियों का इस्तेमाल कोविड उपचार केंद्र के रूप में करने की तैयारी
नई दिल्ली। रेल विभाग राज्य सरकारों को कोविड उपचार केंद्र मुहैया कराएगा। इसके लिए विभाग ने दस-दस बोगियों वाली रेलगाडिय़ां तैयार की हैं जिनमें से प्रत्येक बोगी में सोलह कोरोना मरीज़ रखे जा सकेंगे।
रेल मंत्रालय के अनुसार, कोरोना मरीज़ों की देखभाल के लिए अब तक पांच हज़ार दो सौ इकतीस बोगियों को तैयार किया जा चुका है। तेलंगाना सरकार ने राज्य के तीन स्टेशनों- सिकंदराबाद, कांचीगुड़ा और आदिलाबाद के लिए ऐसी बोगियों की मांग की है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 स्टेशनों पर इनकी तैनाती की योजना बनाई है। दिल्ली में शकूरबस्ती स्टेशन पर पहले ही से ऐसी 10 बोगियां मौजूद हैं।
रेल मंत्रालय के अऩुसार, इन बोगियों का उपयोग कोरोना के सामान्य मरीज़ों की देखभाल के लिए किया जा सकता है। ये बोगियां ऐसे इलाक़ों के लिए हैं जहां राज्य सरकार के अपने संसाधन पर्याप्त नहीं रह गए हैं और कोरोना के संदिग्ध तथा पुष्ट मामलों के लिए सुविधाएं बढ़ाना ज़रुरी हो गया है। फिलहाल, कोरोना मरीज़ों के लिए 158 स्टेशनों पर पानी और चार्जिंग की तथा 58 स्टेशनों पर पानी की विशेष सुविधा उपलब्ध है।
Leave A Comment