अरुणाचल से एक, कर्नाटक से चार उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नबाम रेबिया को निर्विरोध चुन लिया गया है। राजधानी ईटानगर में, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष पी.डी. सोना, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों की मौजूदगी में, श्री रेबिया को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा गया।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने श्री रेबिया को निर्वाचन पर बधाई देते हुए कहा कि यह भाजपा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह पहला मौक़ा है जब राज्य से तीनों सांसद भाजपा के हैं। इनमें से दो सांसद लोकसभा के जबकि एक सांसद राज्यसभा के हैं।
वहीं कर्नाटक से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, दो भाजपा उम्मीदवार तथा अरुणाचल से भाजपा के ही एक उम्मीदवार को राज्यसभा के लिए शुक्रवार (12 जून) को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित कर दिया गया। कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी विधासभा सचिव एम.के. विशालाक्षी ने जद (एस) और कांग्रेस से क्रमश: देवेगौड़ा और खडग़े तथा भाजपा से इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित कर दिया क्योंकि कोई अतिरिक्त उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं था।
अधिकारियों ने कहा, वैध रूप से नामांकित चारों उम्मीदवारों में से किसी के नामांकन वापस न लेने के साथ ही उन्हें सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित कर दिया गया। 77 वर्षीय श्री खडग़े राज्यसभा के लिए पहली बार निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले वह अपने चार दशक से अधिक समय के राजनीतिक करियर में लोगों द्वारा सीधे चुने जाते रहे हैं।
वहीं 87 वर्षीय श्री देवेगौड़ा दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। पहली बार वह 1996 में निर्वाचित हुए थे जब वे प्रधानमंत्री थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में श्री खडग़े और श्री देवेगौड़ा दोनों ही गुलबर्गा तथा तुमकुर निर्वाचन क्षेत्रों से हार गए थे। भाजपा के इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती कम जाने-पहचाने चेहरे हैं और यह उनके राजनीतिक कॅरिअर की पहली बड़ी छलांग है। भगवा दल के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा की सिफारिश को खारिज करते हुए कडाडी तथा गस्ती को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था।
Leave A Comment