सड़क हादसे में होमगार्ड जवान समेत दो की मौत
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की सुबह जिले में बड़ा हादसा हुआ। इसमें एक होमगार्ड जवान और एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह एक ट्रक ने कांटी थाना क्षेत्र के एनएच-28 छपरा काली मंदिर के समीप खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। जिसके बाद पीछे से आ रही पुलिस गश्ती दल के वाहन से भी टकरा गई। इस हादसे में एक होमगार्ड जवान और ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य जवान घायल हो गए।
Leave A Comment