वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता माई लाइफ माई योगा की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 21 जून तक बढ़ी
नई दिल्ली। वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता माई लाइफ माई योगा की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 21 तक बढ़ा दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में इस प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय और भारतीय संस्कृति संबंध परिषद ने संयुक्त रूप से किया है। पहले इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 जून थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 मई को प्रसारित अपने मन की बात कार्यक्रम में सभी लोगों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आहवान किया था। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन योग क्रियाओं का तीन मिनट का एक वीडियो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा। एक संक्षिप्त वीडियो मैसेज भी डालना होगा, जिसमें यह बताया गया हो कि योग क्रियाओं से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को कैसे लाभ पहुंचा है। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
तीन कैटेगिरी में होगी प्रतियोगिता
1.महिला औऱ पुरुष
2.युवा (18 साल तक)
3.व्यस्क और योग प्रोफेशनल्स (18 साल से ऊपर)
इतनी है प्रतियोगिता की राशि
-पहले स्थान के लिए 1 लाख रुपए का नाम
- दूसरे स्थान के लिए 50 हजार रुपए का इनाम
-तीसरे स्थान के लिए 25 हजार रुपए का इनाम
- यह इनाम राशि हर कैटेगिरी के लिए है। वैश्विक प्रतियोगिता के लिए इनाम राशि की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।
---
Leave A Comment