स्लिप होने से गिरीं स्कूटी सवार महिलाएं, एक के ऊपर से गुजरा ट्राला, मौत
होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर टांडा बाइपास पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। थाना मॉडल टाउन के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली कि एक महिला ट्राले की चपेट में आकर घायल हो गई है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की पहचान गांव बैंस तानी की निर्मल कौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि महिला अस्पताल से दवाई लेकर एक लड़की के साथ स्कूटी पर गांव लौट रही थी। जैसे ही वह टांडा बाइपास के पास पहुंचीं तो सड़क पर बिखरी बजरी में स्कूटी स्लिप कर गई। इससे पीछे बैठी महिला गिरने से जख्मी हो गई। इस दौरान पीछे से आ रहा ट्राला महिला के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल स्कूटी चला रही लड़की को सिविल अस्पताल होशियारपुर में दाखिल करवाया गया है। एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है, लेकिन वाहन को जब्त कर लिया गया है।
Leave A Comment