सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, 18 घायल
पटना। बिहार में सोमवार सुबह दो सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। यह घटना गया जिले के आमस की जीटी रोड बिशनपुर के समीप की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार 7 लोगों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए, घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
गया के आमस सड़क दुर्घटना में सात लोग के मरने की पुष्टि एस एसपी राजीव मिश्रा ने की। सड़क हादसे की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में अबतक कुल 7 लोगों की मौत की जानकारी अबतक मिली है। मृतकों का शव पीएचसी में लाया गया है, जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 18 लोग पहुंचे हैं। ज्यादातर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयप्रकाश नारायण अस्पताल, गया रेफर किया गया है। रेफर मरीजों में कईयों की हालत चिंताजनक व नाजुक बताई गई है।
इनकी हुई मौत
कैलाश भूईंयां-30वर्ष, चमारी भूईंयां- 18वर्ष, रामध्यान भूईंयां- 30 वर्ष, विकास- 15-वर्ष, विपिन-08 वर्ष, विक्रम-10वर्ष, चंदारिक भूईंयां-50 वर्ष
Leave A Comment