अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर के पिता और गोवा के पूर्व मंत्री अच्युत उसगांवकर का निधन
पणजी। गोवा के पूर्व मंत्री अच्युत काशीनाथ उसगांवकर का मंगलवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया । वह 92 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। वह गोवा के सबसे पुराने राजनीतिक दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता थे।
गोवा, दमन एंड दीव की तत्कालीन शशिकला काकोडकर सरकार में वह 13 अगस्त 1977 से 27 अप्रैल 1979 तक मंत्रिमंडल के सदस्य थे। उनके दामाद दिनार तारकर ने कहा, पणजी के पास गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उसगांवकर का सुबह करीब साढ़े सात बजे निधन हो गया। अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर सहित उनकी तीन बेटियां हैं।
Leave A Comment