सड़क दुर्घटना में दो सगे भाई की मौत
छपरा। बिहार में सारण जिले के पहलेजा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचलकर दो सगे भाई की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के चौसियां गांव निवासी भूषण कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र सतीश और 20 वर्षीय अंकित मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। गोविंदचक रेलवे क्रासिंग के निकट त्रिभुवन चौक पर बालू लदे अनियंत्रित ट्रक से उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में मौके पर अंकित की मौत हो गई, वहीं अस्पताल ले जाते समय सतीश ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीण जमा हो गए और आरोपी ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Leave A Comment