दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में आठ आतंकवादी मारे गए
जम्मू। दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे आतंकरोधी अभियान में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में आठ आतंकवादी मारे गए।
मीज पम्पोर और शोपियां के बंदपावा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कल शाम संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल थे। सुरक्षाबलों के इलाके में पहुंचते ही छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों के मारे जाने के साथ ही यह अभियान आज सवेरे समाप्त हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि तीन आतंकी मीज पम्पोर में, जबकि पांच शोपियां के बंदपावा में मारे गए थे। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
इससे पहले मीज पम्पोर में कल एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दो आतंकवादी नजदीक की एक मस्जिद में छिप गए। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतकवादियों को विफल करने के लिए संयम का परिचय देते हुए कोई गोली नहीं चलाई। मस्जिद की पवित्रता बनाए रखने के लिए केवल आंसू गैस के गोले दागे।
Leave A Comment