केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर घर में पृथकवास संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा
नई दिल्ली। केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर घर में पृथकवास संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने की दस तारीख़ को इस संबंध में संशोधित दिशा- निर्देश जारी किए थे। इसके अनुसार, कोरोना के बहुत मामूली और शुरुआती लक्षणों वाले व्यक्ति घर पर ही पृथकवास में रहने का विकल्प चुन सकते हैं, बशर्ते उसके लिए घर में शौचालययुक्त अलग कमरा हो। ऐसे रोगियों को अपने स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करनी होती है और जिला निगरानी अधिकारी को उसकी जानकारी देनी होती है ताकि निगरानी दल आगे की पहल कर सकें।
संशोधित दिशा निर्देशों में यह व्यवस्था की गई है कि घरेलू पृथकवास में रहने का विकल्प चुनने वालों को यह वचनपत्र देना होता है कि वे सभी मानदंडों का पालन करेंगे। मंत्रालय के अऩुसार, घरेलू पृथकवास वाले सभी मामलों पर डॉक्टर लगातार नजऱ रखते हैं और उन्हें छुट्टी दिए जाते समय भी दिशा निर्देशों का पालन करना होता है। मंत्रालय ने कहा है कि कुछ राज्यों में, घर में ही पृथकवास में रहने की अऩुमति एक सामान्य प्रक्रिया के रुप में दी जा रही है और संशोधित दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन नहीं किया जा रहा है। मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दिशा निर्देशों का सख्ती से अऩुपालन सुनिश्चित करें।
----
Leave A Comment