वंदे भारत मिशन के तीसरे और चौथे चरण के अंतर्गत तीन सौ उड़ानों की योजना
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि वंदे भारत मिशन के चरण-3 और 4 के अंतर्गत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तीन सौ उड़ानों के संचालन की योजना बनाई है।
नई दिल्ली में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए श्री पुरी ने कहा कि करीब सात सौ पचास उड़ानों के संचालन की पेशकश घरेलू निजी विमान कम्पनियों के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट आपरेटरों ने करीब चालीस उड़ानों का कार्यक्रम बनाया है। उड्डयन मंत्री ने बताया कि इस महीने की 18 तारीख तक वंदे भारत मिशन के अंतर्गत एयर इंडिया ग्रुप ने देश में आने वाली 581 और विदेश जाने वाली 589 उड़ानें भरीं। उन्होंने कहा कि लाइफलाइन उड़ान के अंतर्गत अब तक 588 फेरे लगाए गए हैं, जिनसे 940 टन से अधिक सामान गंतव्यों तक पहुंचाया गया।
श्री पुरी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे करीब दो लाख 75 हजार भारतीय नागरिक उड़ानों और जलपोतों के जरिए स्वदेश लाए गए। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के बारे में पत्रकारों के सवाल पर श्री पुरी ने कहा कि जब तक ये उड़ानें बहाल नहीं हो जातीं, तब तक सरकार के पास प्रबंधित और नियंत्रित स्थितियों के अंतर्गत यात्रियों की वापसी के लिए उड़़ानें संचालित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमान परिवहन शुरू करने का निर्णय अन्य देशों पर निर्भर करता है। श्री पुरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बहाल होने का सही समय इस बात पर निर्भर करेगा कि अन्य देश अपने यहां बाहरी विमानों को उतरने की अनुमति कब देते हैं।
---
Leave A Comment