सीआरपीएफ के करीब डेढ़ लाख जवान योग वेबिनार में शामिल हुए
नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के करीब डेढ़ लाख जवान योग वेबिनार में शामिल हुए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वेबिनार को स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (एसवीवाईएएसए) विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.एचआर नगेंद्र ने संबोधित किया। बेंगलुरु स्थित विश्वविद्यालय की स्थापना नगेंद्र ने वर्ष 2002 में की थी और यह दुनिया का पहला विश्वविद्यालय है जो योग से जुड़े शोधों को समर्पित है।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, वेबिनार का सजीव प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब और उपग्रह आधारित बल के मंचों से किया गया। एक अनुमान के मुताबिक बल के डेढ़ लाख जवानों के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि एक घंटे के सत्र के दौरान योग के विभिन्न तरीकों का भी प्रदर्शन किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस सत्र को रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था क्योंकि कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार यह खुले में आयोजित किया नहीं जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है जिसमें 3.25 लाख जवान कार्यरत है। बल में 1,100 योग के प्रशिक्षक तैनात हैं और बल ने चार साल पहले विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में शारीरिक गतिविधियों को अनिवार्य बना दिया था।
---
Leave A Comment