जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए
नई दिल्ली। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 4 आतंकवादी मारे गए। आज श्रीनगर जिले के ज़ादीबल क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरु किया। संयुक्त टीम जैसे ही संदिग्ध जगह पहुंची वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए। अभी तक आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। ऐहतियात के तौर पर श्रीनगर जिले में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हंै।
उधर, कुलगाम जिले में नेहामा के लिखड़ीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों ने एक एके-47, मैगजीन और एक पिस्तौल बरामद की है।
Leave A Comment