कार पलटने से 2 व्यक्तियों की मौत, 3 अन्य घायल
जम्मू। जम्मू में एक कार के सड़क पर फिसल कर पलट जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार को नरवाल बाईपास के पास उस समय हुई जब चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों की आयु लगभग 24 वर्ष थी। अधिकारी ने बताया कि वाहन में सफर कर रहे तीन अन्य व्यक्तियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave A Comment