नहाने के लिए नदी में कूदा बालक डूब गया
लांगरा। मध्यप्रदेश के लांगरा क्षेत्र के गांव बुगडार में नदी में नहाते समय एक 8 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। बालक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल मीणा का पुत्र गोलू (8) सोमवार को अपने परिवार के सदस्यों को बिना बोले अपने मित्रों के साथ नहाने के लिए नदी पर पहुंच गया। वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए कूद गया जबकि वह पानी में तैरना नहीं जानता था। गोलू को डूबता देख उसके साथी मदद के लिए दौड़े लेकिन जब तक मदद आती गोलू पानी में डूब चुका था। ग्रामीणों की मदद से गोलू को नदी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी लगते ही लांगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। गोलू का पिता बाबूलाल खनन कार्य करता था और उसके 2 पुत्र थे जिसमें गोलू छोटा था।
Leave A Comment