प. बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाया
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 31 जुलाई तक और बढ़ाने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद आज शाम इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फैसला राज्य में महामारी के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सर्वदलीय बैठक में चक्रवाती तूफान अम्फन के सिलसिले में एक प्रस्ताव तैयार करने के लिए कमेटी गठित करने का भी फैसला किया गया है। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
Leave A Comment