भारतीय एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उड़ानों में 33 की जगह अब 45 प्रतिशत यात्रियों की अनुमति
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय एयरलाइन कम्पनियों को घरेलू उड़ानों में 33 प्रतिशत यात्रियों की जगह 45 प्रतिशत यात्री ले जाने की अनुमति दे दी है। नागर विमानन मंत्रालय ने कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू उडानें दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी थी।
मंत्रालय ने अपने 21 जून को जारी आदेश को संशोधित करते हुए घरेलू उड़ानों में 33 प्रतिशत की बजाए 45 प्रतिशत यात्री ले जाने की अनुमति दे दी। मंत्रालय ने हवाई यात्रा के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय से कहा गया है कि वह नए आदेश के अनुरूप घरेलू उड़ानों की समय सारणी तय करे।
Leave A Comment