मिट्टी की नि:शुल्क, जांच के लिए पांच मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं शुरू
नई दिल्ली। राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने किसानों को उनके घर के पास ही मिट्टी के नमूनों के नि:शुल्क परीक्षण के लिए पांच चलती-फिरती मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं शुरू की हैं। इनसे देश में मिट्टी के परीक्षण की सुविधाओं का विकास होगा और किसानों को उवर्रकों के उपयुक्त उपयोग की प्रेरणा मिलेगी।
राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वी. एन. दत्त ने मंगलवार को नोएडा में कंपनी के कारपोरेट कार्यालय से पहली मोबाइल प्रयोगशाला को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मोबाइल प्रयोगशालाओं में मिट्टी के परीक्षण के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं जिनसे मिट्टी में पोषक तत्वों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा इनमें किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी देने के लिए ऑडियो विजुअल प्रणाली भी लगी हुई है।
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की इन मोबाइल प्रयोगशालाओं के अलावा कंपनी देश भर में अपनी छह अन्य प्रयोगशालाओं के जरिए भी किसानों की मदद कर रही है। इन सभी प्रयोगशालाओं में वर्ष 2019-20 में मिट्टी के 25 हजार से अधिक नमूनों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया।
Leave A Comment