109 जोड़ी निजी ट्रेनें चलाने के ऐलान पर राहुल गांधी ने कहा- देश की जनता इसका करारा जवाब देगी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेलवे के उस फैसले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है जिसमें 109 जोड़ी निजी ट्रेनें चलाने के ऐलान किया गया है।
राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट कर कहा- रेल गऱीबों की एकमात्र जीवनरेखा है और सरकार उनसे ये भी छीन रही है। जो छीनना है, छीनिये, लेकिन याद रहे- देश की जनता इसका करारा जवाब देगी।

गौरतलब है कि रेलवे ने अपने नेटवर्क पर यात्री ट्रेनें चलाने के लिये निजी इकाइयों को अनुमति देने की योजना पर औपचारिक रूप से कदम उठाया है। इसके तहत यात्री रेलगाडिय़ों की आवाजाही को लेकर 109 मार्गों पर 151 आधुनिक ट्रेनों के जरिये परिचालन के लिए पात्रता अनुरोध आमंत्रित किए गये हैं।
-----
Leave A Comment