मऊ जिले में 15 दिन का लॉकडाउन घोषित
मऊ। उत्तरप्रदेश के मऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहरी इलाकों में 15 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। कलेक्टर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि जिले के शहरी इलाकों में 15 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। यह छह जुलाई से 21 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले के हॉटस्पॉट में लोग बगैर मास्क और ग्लव्स पहने आवाजाही कर रहे हैं, जिसकी वजह से कोविड-19 महामारी का जिले में तेजी से प्रसार हो रहा है। त्रिपाठी ने कहा कि जिले में 21 स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र के आजमगढ़ तिराहे से लेकर पूरे शहर को लॉकडाउन के मद्देनजर सील कर दिया गया है।
Leave A Comment