तेज आंधी के दौरान दीवार गिरी, दो की मौत
अमृतसर। अमृतसर में तेज आंधी के दौरान एक सरकारी स्कूल की दीवार, उससे सटे घरों पर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान नवाकोट इलाके के निवासियों सतनाम सिंह और किरण बाला के रूप में हुई है। दोनों की शनिवार रात सोते समय मौत हो गई। मंत्री तथा स्थानीय विधायक ओ पी सोनी ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
Leave A Comment