प्रतिबंध के बावजूद यदि कांवर यात्री हरिद्वार पहुंचे, तो उन्हें 14 दिनों के लिए किया जाएगा क्वारेंटाइन
नई दिल्ली। उत्तराखंड में पुलिस ने कोविड 19 के मद्देनजर कांवड मेला स्थगित करने की सूचना जारी की है और श्रद्धालुओं से हरिद्वार जिले की सीमाएं सील किए जाने के कारण लोगों से वहां नहीं जाने का अनुरोध किया है।
इससे पहले हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद जो भी श्रद्धालु कांवड यात्रा में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे, तो उन्हें उनके निजी खर्च पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा जायेगा।
वार्षिक कांवड यात्रा में हजारों श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी से जल लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं। इस वर्ष यह यात्रा कोविड-19 महामारी के कारण निरस्त कर दी गई है। शहर में श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोकने के लिए जिला प्रशासन कड़ी निगरानी कर रहा है। उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि इस वर्ष कांवड यात्रा संभव नहीं है और गंगाजल हर की पौड़ी से ही एकत्र किया जायेगा तथा उसे सभी राज्यों में श्रद्धालुओं के लिए भेजा जायेगा।
Leave A Comment