रपटा पार करते हुए बहे छात्र का शव 24 घंटे बाद मिला
गुना। मध्यप्रदेश के मधुसूदन गढ़ में पार्वती नदी के रपटे पर सोमवार दोपहर बहे 15 साल के छात्र का शव मंगलवार को बरामद कर लिया। सोमवार को शाम तक तलाश के बाद अंधेरा होने पर रेस्क्यू आपरेशन बंद कर दिया गया था। मंगलवार सुबह एक बार फिर एनडीआरएफ प्लाटून कमांडर धर्मेंद्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में रेस्क्यू शुरू किया गया था। छात्र का शव घटनास्थल से करीब आधे किलोमीटर दूर झाडिय़ों में फंसा मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामस्वरूप पुत्र नन्नू लाल लोधी निवासी ग्राम टोडी अपने तीन अन्य साथी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। वह अपनी बुआ के यहां महुआ खेड़ा गया था। रपटे के ऊपर से तेज पानी बह रहा था। उसके तीन साथियों ने उसे किनारे पर रुकने को कहा था। उन्होंने कहा कि पहले तीन लोग रपटे को पार कर लेंगे और उसके बाद वह उसे ले आएंगे। पर वह रुका नहीं और पैदल ही रपटे को पार करने लगा। इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया।
Leave A Comment