कोरोना वायरस के लिए तैयार भारतीय वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए पंजीकरण आज से शुरू
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए देश में विकसित टीका- कोवैक्सीन भी वैश्विक दौड़ में शामिल है।
भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद-आईसीएमआर ने देश के 12 चिकित्सा संस्थानों को पत्र लिखकर इच्छुक स्वयंसेवकों से मनुष्य पर टीके का परीक्षण का पहला चरण शुरू करने का आग्रह किया है। इनमें से कई संस्थानों ने आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईसीएमआर ने भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर ये टीका तैयार किया है जबकि जायडस कैडिला नाम की कम्पनी जाइकोव-डी नाम का टीका तैयार करने में लगा है।
हैदराबाद में सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के निदेशक डॉक्टर राकेश मिश्रा ने लोगों से कहा है कि टीका विकसित होने के बावजूद कोविड-19 संक्रमण के लिए बरती जाने वाली सावधानियों में ढील न करें। डॉ. मिश्रा ने सरकार के पूर्व नियोजित और समयबद्ध दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा।
----
Leave A Comment