पीएम अमरीका यात्रा पर-संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भाग लेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सात दिनों की अमरीका यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के अलावा वे अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अमरीका की यात्रा के दौरान आज सुबह वे थोड़ी देर के लिए फ्रैंकफर्ट में रूके।
इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा में गरीबी उन्मूलन के विभिन्न उपायों, गुणवत्तापरक शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और समावेशन जैसे विषयों पर चर्चा होनी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रवाना होने से पूर्व वक्तव्य में बहुपक्षीय एकजुटता को और अधिक प्रभावकारी तथा समावेशी बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रमों में भागीदारी के माध्यम से वे सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में भारत की सफलता सामने रखेंगे।
प्रधानमंत्री कल ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय को सम्बोधित करेंगे। भारतीय समुदाय के इस आयोजन हाउडी मोदी में अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प भी उनके साथ होंगे। श्री मोदी ने कहा कि भारतवंशियों के कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति की उपस्थिति भारत की व्यापक पहुंच के प्रमाण में मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री ह्यूस्टन में प्रमुख ऊर्जा कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।
व्यापक स्वास्थ्य दायरे से संबंधित संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत सहित विभिन्न पहल के जरिए जरुरतमंदों को स्वास्थ्य देखभाल मुहैया कराने में भारत की उपलब्धियां साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष कई बड़ी चुनौतियां हैं, जिनके प्रति वैश्विक प्रतिबद्धता और एकजुट बहुपक्षीय कार्रवाई की जरुरत है।
मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर पचास किलोवाट के गांधी सौर पार्क और गांधी शान्ति उपवन का उद्घाटन करेंगे।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ग्लोबल गोलकीपर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से स्वच्छता क्षेत्र में कुशल नेतृत्व के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है।
श्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा बैठक से अलग अन्य देशों के नेताओं और संयुक्त राष्ट्र संस्था प्रमुखों से भी मिलेंगे। पहली बार प्रशांत द्वीप के देशों और कैरिबियन देशों के संगठन कैरिबियन समुदाय और साझा बाजार- कैरिकॉम समूह के नेताओं के साथ प्रमुख नेतृत्व स्तर की बातचीत होगी।
Leave A Comment