राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए बाल वीर
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2020 प्रदान किये। ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष दिये जाते हैं।
बच्चों को ये पुरस्कार नवाचार, समाज सेवा , कला - संस्कृति तथा खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने और वीरता के लिए दिये जाते हैं। राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुने गये 22 बच्चों को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया।
वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों में छत्तीसगढ़ की भामेश्वरी निर्मलकर और कांति सिंह भी शामिल हैं। कांति सिंह सरगुजा जिले के मोहनपुर गांव की बेटी हैं। कांति ने अपनी बहादुरी की बदौलत छोटी बहन को हाथियों के चंगुल से बचाया था। वहीं धमतरी जिले के कानीडबरी गांव की भामेश्वरी निर्मलकर ने दो बच्चों को अपने गांव के तालाब में डूबने से बचाया था। आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार प्राप्त करने के बाद भामेश्वरी निर्मलकर ने कहा कि सभी बच्चों को दूसरों की मदद करने का प्रयास करना चाहिए।
---
Leave A Comment