सड़क हादसे में 6 लोगों को मौत
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के भिंड में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। यहां के एनएच-92 पर हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नेशनल हाईवे-92 पर कंटेनर और कार की भिडंत में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि कंटेनर का ड्रायवर घायल हो गया। हादसा नेशनल हाईवे-92 पर बिरखड़ी गांव के पास हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने बाद में खुलवाया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Leave A Comment