सीआरपीएफ बटालियन पर ग्रेनेड से हमला
नई दिल्ली। श्रीनगर में सीआरपीएफ की बटालियन पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में दो नागरिक तथा दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
सीआरपीएफ के आईजी ने कहा, रविवार को व्यस्त मार्केट के दौरान ग्रेनेड हमले की घटना है। जिसने भी ऐसा किया है, उसका मकसद स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल पैदा करना है, जिससे घाटी में सामान्य हालत ना बने। इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया, श्रीनगर के लाल चौक इलाके में प्रताप पार्क के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया।
Leave A Comment