राष्ट्रपति भवन का मुगल उद्यान आम जनता के लिए खुलेगा
रायपुर। राष्ट्रपति भवन का मुगल उद्यान बुधवार-5 फरवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 फरवरी को वार्षिक उद्यान उत्सव में इसका उद्घाटन करेंगे।
मुगल गार्डन अगले महीने की 8 तारीख तक जनता के लिए खुला रहेगा और लोग सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक यहां आ-जा सकेंगे। इस दौरान सोमवार के दिन उद्यान रखरखाव के लिए बन्द रखा जायेगा।
इस साल के उद्यान उत्सव का मुख्य आकर्षण ट्यूलिप और अन्य विदेशी फूल रहेंगे। मुगल उद्यान में ट्यूलिप के करीब दस हजार पौधे विशेष रूप से उगाये गये हैं और ये लाल, सफेद, नारंगी और पीले रंगों की रंग-बिरंगी क्यारियां छटा बिखेर रहे हैं। उद्यान के सेंट्रल लॉन्स में सुरुचिपूर्ण तरीके से सजाई गयी फूलों की क्यारियां राष्?ट्रपति भवन के मालियों के कौशल को प्रदर्शित कर रहीं हैं।
Leave A Comment