लखनऊ में हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रणजीत कुछ दिनों तक समाजवादी पार्टी (एसपी) से भी जुड़े रहे। फिर उन्होंने विश्व हिंदू महासभा का गठन किया।
इस हत्याकांड के मामले में पुलिस न दो संदिग्ध हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। पुलिस ने आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणी की है। पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए फिलहाल 8 टीमें लगाई हैं। उधर, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है।
लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) नवीन अरोड़ा ने बताया कि रणजीत बच्चन ओसीआर बिल्डिंग में अपने एक फ्लैट में रहते थे, जो उन्हें समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान आवंटित किया गया था। रविवार को अपने भाई आदित्य के साथ ग्लोब पार्क के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घटना में घायल उनके भाई ने पूछताछ में बताया कि पीछे से दो लोग कार से आए। इस बीच एक शख्स, जिसने मुंह पर शॉल डाल रखी थी, ने पीछे से आकर पिस्टल लगाई और फोन छीनने लगा। हमने विरोध किया तो उसने गोली मार दी और फरार हो गया। हमलावर अपने साथ दोनों मोबाइल भी ले गया।
जेसीपी अरोड़ा ने बताया, हादसे में रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदित्य के हाथ में चोट आई है।
---
Leave A Comment