जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की लोक अदालतों में 9 हजार मामलों का निपटारा
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालतें आयोजित की गईं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ये अदालतें दोनों केन्द्रशासित प्रदेशों के उच्च न्यायालयों में भी लगाई गईं।
यह आयोजन जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल के मार्ग निर्देशन में किया गया।
जम्मू-कश्मीर विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव ने बताया कि एक दिन के लिए लगाई गयी इन अदालतों में 124 पीठों के समक्ष 13 हजार 500 मामले लाए गए। इनमें से लगभग 9 हजार मामले निपटाए गए और असैन्य, आपराधिक तथा श्रम विवाद संबंधी विभिन्न मामलों में करीब 15 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे के तौर पर देने के आदेश जारी किए गए।
---
Leave A Comment