महाकुंभ-2021 का पहला शाही स्नान 11 मार्च को
नई दिल्ली। महाकुंभ-2021 का पहला शाही स्नान 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, महामंत्री हरिगिरि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने एक साथ बैठकर शाही स्नान की तिथियां घोषित कीं। तय हुआ कि महाकुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि पर होगा। दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या, तीसरा 14 अप्रैल को बैसाखी मेष पूर्णिमा और चौथा और आखिरी शाही स्नान 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर होगा। वहीं, गंगा सभा की ओर से होने वाले मुख्य स्नानों की तिथियां भी इस दौरान घोषित की गईं। इसका सभी संतों और अधिकारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि मेले को सकुशल और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए हरसंभव प्रयास रहेगा।
ये स्नान भी होंगे
14 जनवरी-2021 - मकर संक्रांति
11 फरवरी-2021-मौनी अमावस्या
13 फरवरी -2021- वसंत पंचमी
27 फरवरी -2021-माघ पूर्णिमा
13 अप्रैल -2021- नव संवत्सर
Leave A Comment