दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 फरवरी को
नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार को लेकर अगले 24 घंटे में लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा। भारतीय निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक दिल्ली की सभी सीटों पर 11 फरवरी सुबह 8 बजे से एकसाथ मतगणना शुरू होगी। मतगणना की कड़ी में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। दिल्ली सीईओ कार्यालय के अनुसार इस बार चुनाव में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। 69 विधानसभा क्षेत्रों के स्क्रूटनी का काम 8 फरवरी की शाम सात बजे तक पूरा हो गया था। वहां कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।
चुनाव आयोग के अनुसार 11 फरवरी को सुबह आठ बजे मतगणना का काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली के कुल 27 केंद्रों पर मतगणना का काम किया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, अक्षरधाम मंदिर के नजदीक कॉमन वेल्थ गेम्स स्टोट्र्स कॉम्पलेक्स में त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपडग़ंज, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा में पड़े मतों की गिनती की जाएगी। विकासपुरी, मटियाला, नजफगढ़, पालम, उत्तम नगर और द्वारका के साथ बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतों की गिनती द्वारका सेक्टर-9 में एससीआइआरटी स्कूल में होगी। मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, देवली और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती सिरीफोर्ट स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाल सरकारी स्कूल में होगी। नांगलोई जाट, मोतीनगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरिनगर, तिलकनगर और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना द्वारका सेक्टर-3 स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में की जाएगी।
Leave A Comment