सड़क हादसे में नौ की मौत
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बीगोद और त्रिवेणी के बीच सोमवार रात कोटा से भीलवाड़ा आ रही रोडवेज बस ने क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में क्रूजर में बैठे 15 में से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से 7 एक ही परिवार के थे। बाकी दो में एक उनका पारिवारिक मित्र और दूसरा जीप का ड्राइवर था। पुलिस को क्रूजर जीप से शव निकालने में ही दो घंटे लग गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्रूजर जीप में सवार लोग मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के संधारा गांव के रहने वाले हैं। ये भीलवाड़ा में शादी समारोह में मायरा लेकर आए थे। मायरा भरने के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे। तभी बीगोद और त्रिवेणी के बीच बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में क्रूजर जीप में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। क्रूजर जीप में सवार 6 लोग भी गंभीर घायल हैं। पुलिस ने लोगों की सहायता से गाड़ी में फंसे शवों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। हादसे में बस चालक सहित कुछ सवारियों को भी चोटें आई हैं। पूर्व विधायक विवेक धाकड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे। कलेक्टर राजेंद्र भट्ट व एसपी हरेंद्र महावर देर रात तक हॉस्पिटल में डटे रहे और इलाज की व्यवस्था करवाई।
Leave A Comment