हर राज्य में एम्स शुरू करने की योजना : शाह
ऋषिकेश (उप्र)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना हर राज्य में एक भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स खोलने की है। उन्होंने बताया कि देश में 22 नए एम्स खोले जाने हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्री आज ऋषिकेश में एम्स के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस समारोह में मौजूद थे।
इस खास मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार ने हेल्थ सेक्टर को मजबूत किया है और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए लगातार काम चल रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर जनसंख्या नियंत्रण को भी जरूरी बताया लेकिन ये भी कहा कि 130 करोड़ लोग भारत की ताकत भी हैं और बेहतर शिक्षा के कारण इस ताकत में और इजाफा होगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से मेडिकल प्रोफेशन की उम्मीदों पर खरा उतरने को कहा।
---
Leave A Comment