विवि को संबद्ध कॉलेजों का ब्यौरा देना होगा
नई दिल्ली। कॉलेजों की संबद्धता को लेकर फैलाए जाने वाले भ्रमों से छात्रों को बचाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक अहम पहल की है। इसके तहत सभी विश्वविद्यालयों को अब अपने से संबंद्ध कालेजों और संस्थानों का ब्यौरा अनिवार्य रूप से वेबसाइट पर देना होगा।
इसके अलावा यदि किसी कालेज की संबद्धता (एफिलेशन) खत्म की गई है, तो इसकी भी जानकारी भी यूजीसी को देनी होगी। इसके अलावा कॉलेजों को भी वेबसाइट पर यह भी बताना होगा, कि उन्हें किस विश्वविद्यालय से किस विषय की किस अवधि तक के लिए संबद्धता दी गई है।
सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में यूजीसी ने कहा है कि उनकी जानकारी में ऐसे मामले लगातार आ रहे हंै, जिसमें यह पाया गया है कि विश्वविद्यालय अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर संबद्ध संस्थानों या कॉलेजों का ब्यौरा अपडेट नहीं रखते है। इसके चलते कुछ संस्थान इसका फायदा उठाकर छात्रों को गलत जानकारी देते हैं।
Leave A Comment