- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बलौदाबाजार जिले के भाटापारा विधानसभा के ग्राम कड़ार में कुपोषण पीड़ित साढ़े तीन साल की दो जुड़वा बहन पुष्पा व रूबी को सुपोषण किट भेंट किए। मुख्यमंत्री ने उनकी माँ श्रीमती लीला साहू को बच्चियों का ख़ास ख्याल रखने और शासन की मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के साथ ही महिला एवं बाल विकास की विभागीय योजना का भी लाभ लेने की बात कही।
बच्चियों की माँ श्रीमती लीला साहू ने बताया कि पैदा होने के बाद बच्चियों के पिता का देहांत हो गया, बच्चियों को पिता का प्यार नहीं मिला। वे किसी तरह बच्चियों की परवरिश कर रही हैं। शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। राशन भी समय पर मिल जाता है। दोनों बच्चियां आँगनबाड़ी केंद्र जाती है। आंगनबाड़ी में गर्म पौष्टिक भोजन मिलने से पहले की अपेक्षा बच्चियों का वजन बढ़ने लगा है। कुपोषण कम हुआ है। उनकी वहां समय .समय पर नियमित स्वास्थ्य की जाँच भी होती है। -
जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. की पहल पर अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी द्वारा जिला कार्यालय के कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं को विभागाध्यक्ष व जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में रखा जाएगा, जिससे उनका शीघ्र निराकरण किया जा सके। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत, डिप्टी कलेक्टर श्री एआर राणा सहित कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। -
रायपुर ।छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बस्तर जिले के इंद्रावती विकास प्राधिकरण हेतु कार्यालय भवन निर्माण कार्य 2 मंजिला कार्य के लिए 1 करोड़ 71 लाख 82 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रदान की गई है। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत भाटापारा विधानसभा अन्तर्गत ग्राम सिंगारपुर स्थित माँ मावली माता मंदिर पहुंचे । उन्होंने मावली माता की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-शांति,समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन रायपुर,जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री विद्याभूषण शुक्ला,कृषि उपज मंडी अध्यक्ष भाटापारा श्री सुशील शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम कडार में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर राज्यगीत के साथ उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खेती किसानी से जुड़े शब्दों पर कितने संवेदनशील हैं और हर शब्द की बारीकी पर कितना ध्यान देते हैं। इसकी झलक तब मिली जब उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से ही कहा कि आप इसके लिए अच्छा सा सुझाव दें। उपयुक्त सुझाव पर एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
शब्द बहुत जादुई होते हैं और लोगों की भावनाओं से जुड़े रहते हैं। ये उनके स्वाभिमान से भी जुड़े रहते हैं। ऐसे प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के बाद किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की। ऋणपुस्तिका शब्द की जगह दूसरे शब्द का खोजा जाना किसान स्वाभिमान से जुड़ी बात है। -
24 मई को होगा लॉटरी का आयोजन, किराएदारी में निवासरत तथा व्यवस्थापन वाले हितग्राहियों को आवास प्रदान करने के लिए निकाली जाएगी लॉटरी
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मोर मकान, मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत केनाल रोड एवं अन्य विकास कार्यों से प्रभावित हितग्राही जिन्हें बेदखली व्यवस्थापन हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है। आवास आबंटन के लिए अंशदान की संपूर्ण राशि 75000 रुपए एकमुश्त दिनांक 22 मई 2023 तक जमा कर दें। ताकि दिनांक 24 मई 2023 को प्रातः 11:00 बजे होने वाली लॉटरी में आवास आबंटन हेतु शामिल किया जा सके। इसी प्रकार मोर मकान मोर आस घटक के अंतर्गत शासन से स्वीकृत परियोजना में आवास आबंटन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए पात्र हितग्राही जो आवास आबंटन के राशि की 10% अंशदान की राशि जमा नहीं किए हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि दिनांक 22 मई 2023 तक मुख्य कार्यालय सुपेला के आवास योजना शाखा कक्ष क्रमांक 16 में राशि जमा कर दें। ताकि दिनांक 24 मई 2023 को प्रातः 11:00 बजे से होने वाले लॉटरी में आवास आबंटन हेतु शामिल किया जा सके। आवास प्रभारी विद्याधर ने बताया लॉटरी का स्थल नगर पालिक निगम भिलाई मुख्य कार्यालय सुपेला में रहेगा।
लॉटरी दिवस को यह दस्तावेज लाने होंगे जरूरी
लॉटरी में शामिल होने के लिए हितग्राही अपना अंशदान जमा राशि रसीद की मूल प्रति, मूल आधार कार्ड, आवेदन पत्र की पावती तथा लॉटरी में शामिल होने हेतु जारी सूचना पत्र के साथ निर्धारित स्थल एवं समय में स्वयं उपस्थित रहेंगे। परिवार में यदि दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक हो तो प्रमाण पत्र की मूल प्रति आवास शाखा कक्ष क्रमांक 16 में पुष्टि हेतु दिनांक 22 मई 2023 तक प्रस्तुत करेंगे। ताकि भूतल पर लॉटरी द्वारा आवास आबंटन की कार्यवाही की जा सके। -
लाभ उठाकर करवा ले आधार अपडेशन
आयुष्मान कार्ड बनाने सहित अन्य दस्तावेजों के लिए है जरूरी, अब तक शिविर में 525 लोगों ने करवाया आधार अपडेट
भिलाई नगर/ आधार अपडेशन के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 30 मई तक आयोजित होगा। नगर पालिक निगम भिलाई की आम नागरिकों से अपील है कि जिन्होंने अब तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है वह अपना आधार कार्ड शीघ्र ही अपडेट करा लें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी यह अत्यंत आवश्यक है जरूरी दस्तावेजों के लिए भी आधार अपडेशन जरूरी है। 10 वर्ष पूर्व जिन्होंने अपना आधार कार्ड बनवाया है उन्हें आधार अपडेशन करवाना अत्यंत अनिवार्य है। ताकि उन्हें इस आधार पर अन्य दस्तावेजों को बनाने में सहूलियत हो और दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 10 मई से 12 मई तक शिविर में 525 लोगों ने शिविर का लाभ उठाते हुए अपना आधार अपडेट करवाया है। गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम के द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन आधार अपडेशन नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कतें हो रही है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड होना जरूरी है। राशन कार्ड निगम के जोन कार्यालय के चॉइस सेंटर में बनाया जा सकता है।
आधार अपडेशन के लिए इन वार्ड क्षेत्रों में आयोजित होगा शिविर उठाए लाभ और कराए आधार अपडेशन दिनांक 15.05.2023 को वार्ड क्रं. 04 नेहरू नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 39 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा केम्प 02 स्वास्थ्य कार्यालय दुबेलिया साहू समाज के पास, वार्ड क्रं. 41 औधोगिक क्षेत्र छावनी सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं. 60 सेक्टर 05 पश्चिम संत विजय एडोटोरिया, दिनांक 16.05.2023 को वार्ड क्रं. 05 कोसानगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 20 वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 34 वीर शिवाजी वार्ड पार्षद कार्यालय मिलन चैंक, वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर राज टेलर के पास शीतला मंदिर के पास भवन, वार्ड क्रं. 61 सेक्टर 06 पूर्व नगर निगम जोन कार्यालय, दिनांक 17.05.2023 को वार्ड क्रं. 06 प्रियदर्शिनी परिसर संजय नगर शीतला मंदिर, वार्ड क्रं. 21 कैलाश नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 35 शारदा पारा पार्षद कार्यालय जनता स्कूल के पास, वार्ड क्रं. 43 बापू नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड क्रं. 62 सेक्टर 06 मध्य कालीबाड़ी, दिनांक 18.05.2023 को 07 राधिका नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 22 कुरूद सांस्कृतिक मंच बाजार चैंक, वार्ड क्रं. 36 श्याम नगर आंगनबाड़ी पानी टंकी, वार्ड क्रं. 44 लक्ष्मीनारायण नगर गणेश मंच उड़िया बस्ती, वार्ड क्रं. 63 सेक्टर 06 पश्चिम सड़क 70 पार्षद निवास के पास, दिनांक 19.05.2023 को वार्ड क्रं. 08 कृष्णा नगर पुराना वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रं. 23 घाॅसीदास नगर दुर्गा मंच, वार्ड क्रं. 37 संत रविदास नगर संत रविदास भवन चटाई क्वाटर, वार्ड क्रं. 45 बालाजी नगर सामुदायिक भवन सांई मंदिर परिसर, वार्ड क्रं. 64 सिविक सेंटर सेक्टर 10 सड़क 12 व 13 पार्षद कार्यालय के पास, दिनांक 22.05.2023 को वार्ड क्रं. 09 राजीव नगर सुपेला सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्रं. 24 हाउसिंग बोर्ड सियान सदन के सामने, वार्ड क्रं. 52 सेक्टर 03 दुर्गा पूजा मंच अखाड़ा मैदान, वार्ड क्रं. 46 दुर्गा मंदिर मिनीमाता नगर सभागार, वार्ड क्रं. 65 सेक्टर 10 गुण्डिचा मंच, दिनांक 23.05.2023 को वार्ड क्रं. 10 लक्ष्मी नगर भीम नगर पुराना वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रं. 25 जवाहर नगर हा.बोर्ड स्पोर्टस काम्पलेक्स, वार्ड क्रं. 53 सेक्टर 01 उत्तर डोम शेड सड़क 26, वार्ड क्रं. 47 राधाकृष्ण मंदिर बिहारी कालोनी दुर्गा मंच, वार्ड क्रं. 66 सेक्टर 07 पूर्व सेक्टर 07 पार्षद कार्यालय के पास, दिनांक 24.05.2023 को वार्ड क्रं. 11 फरीद नगर टाटा नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 26 राम नगर कर्मा भवन लोधी पारा, वार्ड क्रं. 54 सेक्टर 01 दक्षिण जनता कार्यालय क्रिकेट मैदान के पास, वार्ड क्रं. 48 जोन 03 खुर्सीपार पम्प हाउस मैदान, वार्ड क्रं. 67 सेक्टर 07 पश्चिम रेल्वे स्टेशन बस्ती, दिनांक 25.05.2023 को 12 अवंती बाई कोहका बजरंग चैंक कर्मा भवन के पास, वार्ड क्रं. 27 शास्त्री नगर दुर्गा मंच, वार्ड क्रं. 55 सेक्टर 02 पूर्व डोम शेड सड़क 06 शक्ति सदन, वार्ड क्रं. 49 सुभाष मार्केट खुर्सीपार सिद्वी विनायक मंच गणेश मंच के पास, वार्ड क्रं. 68 सेक्टर 08 शिव मंदिर सड़क 12 बीएनएस, दिनांक 26.05.2023 को वार्ड क्रं. 13 पुरानी बस्ती कोहका मंगल बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं. 28 प्रेम नगर चैता मैदान भवन, वार्ड. 56 सेक्टर 02 पश्चिम डोम शेड सड़क 06 शक्ति सदन, वार्ड क्रं. 50 शास्त्री नगर गणेश मंच सड़क 36 व 37 के मध्य, वार्ड क्रं. 69 सेक्टर 08 वरिष्ठ नागरिक मंच, दिनांक 29.05.2023 को वार्ड क्रं. 17 नेहरू भवन, वार्ड क्रं. 29 वृन्दानगर वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रं. 51 शहीर वीर नारायण सिंह नगर उड़िया भवन कार्तिक चैंक, वार्ड क्रं. 70 शहीद कौशल यादव हुड़को सियान सदन, दिनांक 30.05.2023 को काॅन्ट्रेक्टर कालोनी आमोद भवन में शिविर का आयोजन होगा। -
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 23 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, 5 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी छठी कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस ने बताया कि लटुवा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले करीब 30 लोग रविवार को परसदा गांव में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां से वे रात को लौट रहे थे। इसी दौरान गोड़ा पुलिया रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में यह हादसा हो गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान 3 और लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलती ही कलेक्टर चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिला हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों एवं पीडि़त परिवार से मिलकर उनका हाल जाना। कलेक्टर चंदन कुमार ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के सम्पर्क में हैं।
सीएम ने जताया दुख, 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।
इन लोगों की हुई मौत
1-लटुवा निवासीे धनेश्वरी(35)
2-लटुवा निवासी प्रभा नायक
3-अगर बाई(60)
4-घनश्याम फेकर(6)
5-शान्ति फेकर(60)
6-हेमा ध्रुव - -महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और मोहम्मद सिद्दीक के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक में देर तक आतिशबाजी की गईरायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत कर्नाटक की जनता की जीत है । कर्नाटक की जनता ने भाजपा के दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया है । भगवान बजरंगबली और कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है ।रायपुर दक्षिण विधानसभा युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि कर्नाटक के नतीजों ने भाजपा को अस्वीकार कर एक नया अध्याय रचा है । रायपुर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस जनों ने कन्हैया अग्रवाल और मो. सिद्दीक के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक में देर तक आतिशबाजी कर भगवान बजरंगबली का प्रसाद वितरित किया ।इस दौरान प्रमुख रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन चंद्राकर, सुरेश बाफना, पूर्व अध्यक्ष अरुण जंघेल, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश त्रिवेदी, शरद गुप्ता, देवेंद्र पवार, कमलेश नथवानी, महावीर देवांगन, सागर वाकडे, राज देवांगन, टीकम साहू, रामधनी सोनी, विजय बाफना, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद आफताब, विजय बघेल, हरि ओम सोनी, जावेद दद्दा, अनिल मोरे, शब्बीर खान, राजेश अग्रवाल, मोहम्मद नदीम, प्रवीण चंद्राकर, शकील भाई, रोहित धोबी सहित कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
- -महिला समिति के तत्वावधान में मातृ-दिवस मनाटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में रविवार को क्लब हाउस में महिला समिति के बैनर तले पहली बार मातृ-दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। मातृ-महिमा के समक्ष नतमस्तक होते हुए कॉलोनी की महिलाओं ने पारंपरिक और आधुनिक वेशभूषा में एकल एवं समूह नृत्य, लोकनृत्य तथा फिल्मी नृत्य पेश किया। माता की महिमा और ममता का बखान करते हुए अध्यक्ष रेखा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मां घर में प्रकाश पुंज की तरह होती हैं, भले ही वे बाहर कितने भी बड़े ओहदे पर आसीन हों। वे उन्नति के कितने भी शिखर प्राप्त कर लें, लेकिन वे घर में सिर्फ मां होती हैं। उनका योगदान अतुल्य होता है, आज का कार्यक्रम ऐसी ही मां को समर्पित है।सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना एवं स्वागत गान से किया गया, जिसे कृतिका साव, माला यादव एवं वकुला राव ने सुरों से सजाया। जबकि सुमन खरे तथा कृतिका साव ने फिल्मी गाने 'तू कितनी अच्छी मां' को बड़े ही मार्मिक अंदाज में प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर मनोरमा सिंह, अनीता सिंह ने भोजपुरी लोक नृत्य, सीमा देवांगन ने छत्तीसगढ़ी नृत्य तथा बी सुशीला एवं जे दीपिका ने दक्षिण भारतीय फिल्मी गाने पर नृत्य पेश कर धमाल मचा दिया। इसके अलावा गायत्री देवांगन, मनीषा धोबले तथा हिमानी सिंह ने एकल नृत्य तथा सुमन खरे ने सुरीली आवाज में नगमा पेश कर खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान आशा जानी द्वारा लिखित प्रसंग 'नारी' को वकुला राव, धनेश्वरी शर्मा, अनीता सिंह, मोना सिंह, सुमन खरे, मनोरमा सिंह और बी सुशीला ने अपने अभिनय से जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रेखा सिंह ने तथा उपाध्यक्ष रेखा मालवीय ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के संचालन में निशा बंछोर एवं सरला श्रीवास्तव की भी विशेष भूमिका रही।
- -छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञापनरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘‘द’’ के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से योग्यता अनुसार भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोग की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर इसका विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है।छात्रावास अधीक्षक पद पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 20 मई 2023 को दोपहर 12 बजे से 8 जून 2023 को रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 में पांच वर्ष की छूट होगी। उच्चतर आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के तहत छूट की पात्रता होगी।विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं, शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम एवं पदों का आरक्षण आदि का विस्तृत विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी https://psc.cg.gov.in/ पर विस्तृत विज्ञापन में देखी जा सकती है। रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
- -स्ट्रांगरूम, मतगणना कक्ष, ईवीएम वेयरहाउस का अवलोकन कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश-स्वीप कार्ययोजना तहत नवविवाहित वधुओं के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होकर महिला मतदाताओं को मतदान करने किया जागरूकरायपुर /मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंची। दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों और ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नवविवाहित वधुओं के सम्मान समारोह में शामिल होकर महिलाओं को सम्मानित किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले अपने प्रवास के दूसरे दिन 15 मई सोमवार को अम्बिकापुर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करेंगी। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा श्री कुन्दन कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर श्री ए एल ध्रुव, संयुक्त कलेक्टर श्री टेकचंद अग्रवाल सहित एसडीएम अम्बिकापुर एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज मतदान केंद्र क्रमांक 71, 72 शासकीय कन्या शाला अम्बिकापुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की संख्या, विशेष पुनरीक्षण अर्हता के तहत नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की जानकारी ली। उन्होंने नवीन मतदाताओं के सूची में अपडेशन और फ़ोटो डुप्लीकेशन के संबंध में उनके डिलीट किये जाने पर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में लिंगानुपात गैप को कम करना व 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुकी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके बाद पॉलीटेक्निक कॉलेज में निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम एवं सभी विधानसभा क्षेत्र अनुसार मतगणना कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना हेतु व्यवस्थित सुविधा के लिए अधोसंरचना को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टरेट परिसर में स्थित संयुक्त कंपोजिट बिल्डिंग में ईव्हीएम वेयरहाउस और एफएलसी हॉल का निरीक्षण किया। ईवीएम वेयरहाउस में उन्होंने बाहर एंट्री में सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 123, 124 पीजी कन्या महाविद्यालय, मतदान केंद्र दरिमा का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बीएलओ एप के इस्तेमाल के संबंध में समस्त बीएलओ का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश भी दिए।नवविवाहित वधुओं के सम्मान समारोह में शामिल होकर मतदान करने किया जागरूकमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आयोजित नवविवाहित वधुओं के सम्मान कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। उन्होंने रोली, चंदन लगाकर और शॉल भेंट कर नववधुओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं जब नववधू बनकर घर में प्रवेश करती हैं, तो घर-परिवार को बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी तरह देश के निर्माण में भी उनकी सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए महिलाओं को निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने भी इस अवसर पर मतदान के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता की शपथ सभी को दिलाई। इस कार्यक्रम में 22 नवविवाहित वधुओं को सम्मानित किया गया।
- -बेलतरा के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों को सम्मान राशि नहीं मिलने की मिली थी जानकारी-मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जांच कर राशि वितरित करने के दिए थे निर्देश-बांका गांव के 34 विजेता खिलाड़ियों को वितरित की गई कुल 30 हजार 250 रूपए पुरस्कार राशिरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान दिए जा रहे निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित अमल किया जा रहा है। बिलासपुर जिले के बेलतरा में 12 मई को आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्राम बांका के कुछ विजेता खिलाड़ियों को अब तक सम्मान राशि नहीं मिल पाने की जानकारी मिली थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने और संबंधित विजेता खिलाड़ियों को पात्रता अनुसार सम्मान राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश कलेक्टर बिलासपुर श्री सौरभ कुमार को दिए थे। जिस पर त्वरित अमल करते हुए जिला प्रशासन बिलासपुर ने आज बिल्हा ब्लॉक के ग्राम बांका के विजेता खिलाड़ियों की सम्मान राशि का वितरण किया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान ब्लॉक स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलों की स्पर्धा में विजेता रहे ग्राम बांका के 34 खिलाड़ियों को नियमानुसार 30,250 रुपए की राशि वितरित की गई।दरअसल भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम बांका की खो-खो खिलाड़ी प्रतिभा मरकाम ने बेलतरा में 12 मई को आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से संवाद किया था। उन्होंने छत्तीसगढ़िया खेलों के ओलंपिक आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी और यह आयोजन हर साल कराने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उन्हें मिलाकर गांव की कुछ प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस पर कलेक्टर बिलासपुर को तत्काल जांच कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि वितरित करने के निर्देश दिए थे। जिस पर अमल करते हुए कलेक्टर ने मामले की तत्काल जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर जनपद पंचायत के पदाधिकारियों ने ग्राम बांका पहुंचकर प्रतिभा मरकाम सहित सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया।छत्तीसगढ़िया खेलों के हब के रूप में उभरा बांका गांवगौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बिलासपुर जिले का ग्राम बांका छत्तीसगढ़िया खेलों के हब के रूप में सामने आया है। खोखो, गिल्ली-डंडा, गेड़ी दौड़, रस्साखींच और लंबी कूद जैसे खेलों में इस गांव के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन खेलों में ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ी को 1000 रूपए, दूसरे स्थान प्राप्त करने वालों को 750 रूपए और तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपए की पुरस्कार राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। ग्राम बांका के ऐसे 34 खिलाड़ियों द्वारा उक्त खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें पात्रतानुसार कुल 30,250 रुपए की सम्मान राशि जनपद पंचायत बिल्हा के पदाधिकारियों द्वारा गांव पहुंचकर प्रदान की गई।त्वरित समाधान पर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादभेंट-मुलाकात कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री श्री बघेल से प्रत्यक्ष मुलाकात का मौका मिलने और उनकी समस्या के त्वरित निदान हो जाने से प्रतिभा मरकाम सहित सभी खिलाड़ी और ग्रामवासी खुश हैं, वे मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देते नहीं थकते। इधर कलेक्टर सौरभ कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बचे हुए खिलाड़ियों को भी एक सप्ताह में राशि वितरित कर जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं। जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के माध्यम से पुरस्कार राशि का वितरण किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी खिलाड़ी का बैंक खाता नहीं है तो उन्हें नगद राशि दी जाए। हर हाल में एक सप्ताह में भुगतान हो जाना चाहिए।
- -छत्तीसगढ़ नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस कार्यक्रम में हुए शामिलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब भी नर्सों की चर्चा होती है, तो कोविड-19 का चुनौती भरा दौर याद आता है। जब पूरी दुनिया में भय व्याप्त था। तब इस विपरीत परिस्थिति में हमारे डॉक्टरों और नर्सों ने जो सेवाएं दी, उसकी तुलना नहीं की जा सकती। नर्सों ने अपने परिजनों और बच्चों से दूर रहकर मरीजों की सेवा की। कई मौकों पर उन्हें परेशानियां भी झेलनी पड़ी, लेकिन वे अपने कर्तव्य से नहीं हटी। हमारी नर्स बहनों ने ईश्वर की सेवा की तरह मरीजों की भी सेवा की।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज शाम राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और मानवता के लिए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार माँ अपनों बच्चों की सेवा करती है, ठीक उसी प्रकार नर्स बहने भी मरीजों की सेवा करती है और इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है। सेवा सबसे बड़ा धर्म है और आप सभी सेवा के क्षेत्र में है। मरीजों के ईलाज और स्वास्थ्य लाभ में आपकी बड़ी भूमिका है। आपके चेहरों पर जो मुस्कान होगी, वह मरीजों के लिए दवाईयों से अधिक कारगर होगा। उन्होंने इस मौके पर केक काटकर नर्सों के साथ अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस की खुशी मनाई और नर्सेस-डे और मदर्स-डे की शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन के अवसर पर हम नर्सेस-डे मना रहे हैं, उन्होंने कितना बड़ा त्याग किया और तिरस्कार भी सहा। लेकिन बड़े परिवार से होने के बावजूद भी उन्होंने सेवा का क्षेत्र चुना और इसे नहीं छोड़ा। नर्सिंग के क्षेत्र को उन्होंने नई पहचान और प्रसिद्धि दिलाई। यही कारण है कि इतने वर्षों के बाद भी हम उनका जन्मदिन मना रहे हैं। मैं चाहता हूं कि हमारी बहन-बेटियों को भी ऐसी प्रसिद्धि मिले।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि हमने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में उल्लेखनीय कार्य किये है। पिछले साढ़े 4 वर्षों में हमने प्रदेश में 8 नये मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किये हैं। इससे प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। हमने बाजारों तक, मोहल्लों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई है। शहरों के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, बड़े नगर निगमों में दाई-दीदी क्लीनिक योजना और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हाट बाजार क्लीनिक योजना से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं।इस अवसर पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री पी.दयानंद, संचालक चिकित्सा शिक्षा श्री विष्णु दत्त, पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया सहित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश गुप्ता भी उपस्थित थे।
- - संत समाज के मार्गदर्शक- मुख्यमंत्री- आश्रम स्थल मे डोम की घोषणादुर्ग / कबीर पंथ भक्त जनों द्वारा सद्गुरु कबीर आश्रम सेलूद में 13 मई से दो दिवसीय विराट संत समागम समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जहां उन्होनें सद्गुरु कबीर साहेब की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित का माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि संत समाज के मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने संत कबीर का जिक्र करते हुए कहा की वो ऐसे महान संत थे जिन्होंने सामाजिक आडम्बर पर कड़ा प्रहार किया और अंधविश्वास के उन्मूलन के लिए ज्ञान के दिव्य प्रकाश का प्रसार किया। संत कबीर की वाणी, दोहों के माध्यम से आज भी समाज के सामने है और अनंत काल तक समाज के पथ प्रदर्शन का कार्य करेगी। संत कबीर प्रेम के अनुरागी थे। आज 650 वर्ष बीतने के बाद भी उनकी वाणी प्रसंगिग है। वे जाति, धर्म से परे मानवता और समाज को एक सूत्र में बांधने की बात किया करते थे। उन्होंने कहा ’’जो ब्रम्हाण्ड मे है, वही पिंड में भी’’ इसलिए उन्होंने उपस्थित जनों से अपने आप को पहचानने की बात कही। सन्त समागम में उपस्थित भक्त जनों को उन्होनें कहा मन रूपी बर्तन को खाली रखे तभी आप सन्त के वाणी को आत्मसात कर पाएं और ज्ञान को ग्रहण कर सकें। अपने उद्बोधन में उन्होने बताया कि सरकार भी सन्तो के बताए मार्ग पर चल कर शिक्षा, स्वास्थ व संस्कृति इत्यदि के माध्यम से प्रदेश के विकास का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में, आश्रम स्थल मे डोम बनाने की घोषणा की ।कार्यक्रम स्थल मे साहित्य वेदान्ताचार्य सुकृत साहेब शास्त्री, संचालक छोटे महन्त परमेश्वर दास साहेब, अध्यक्ष सन्त भूपत साहेब, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष अश्विनी साहू व अन्य जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु और अधिकारीगण उपस्थित थे।
- -एन.आई.एस. प्रशिक्षक एवं पी.टी.आई. सब-जूनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों को सिखा रहे हैं विभिन्न खेलों की बारीकियां-मई से जून के बीच आयोजित किए जा रहे खेल प्रशिक्षण शिविररायपुर /खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय के द्वारा राज्य के सभी जिले के मुख्यालयों एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, अधोसंरचना और सुविधाओं के विकास तथा खिलाड़ियो को प्रशिक्षण, प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार खेल प्रतिभाओं को तराशने और उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए विगत साढे़ चार वर्षों से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक और युवा महोत्सव जैसे प्रदेश स्तरीय वृहद आयोजन भी कर रही है।खेल प्रशिक्षण शिविर के तहत जिलों में एन.आई.एस. प्रशिक्षक एवं पी.टी.आई. सब-जूनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों को व्हालीबाल, एथलेटिक, बास्केटबाल, हाकी, फुटबाल, बैडमिंटन, जूडो, कराते, कयाकिंग एण्ड कैनोइंग एवं कबड्डी इत्यादि विभिन्न खेलों की बारीकियां सिखा रहे हैं।रायपुर संभाग के अंतर्गत रायपुर जिले में 17 मई से 15 जून तक, बलौदाबाजार जिले में 12 मई से 10 जून तक, महासमंुद जिले में 19 मई से 17 जून तक, गरियाबंद जिले में 17 मई से 15 जून तक, धमतरी जिले में 17 मई से 15 जून तक, बस्तर संभाग के अंतर्गत बस्तर जिले में 17 मई से 15 जून तक ,बीजापुर जिले में 01 मई से 30 मई तक, दंतेवाड़ा जिले में 12 मई से 10 जून तक, नारायणपुर जिले में 15 मई से 14 जून तक, कांकेर जिले में 15 मई से 13 जून तक, सुकमा जिले में 15 मई से 14 जून तक, कोण्डागांव जिले में 21 मई से 15 जून तक, सरगुजा संभाग के अंतर्गत सरगुजा जिले में 17 मई से 15 जून तक, बलरामपुर जिले में 20 मई से 15 जून तक, जशपुर जिले में 13 मई से 12 जून तक, सूरजपुर जिले में 16 मई से 14 जून तक, कोरिया जिले में 15 मई से 14 जून तक, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में 14 मई से 13 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसी तरह बिलासपुर संभाग के अंतर्गत बिलासपुर जिले में 17 मई से 15 जून तक, मुंगेली जिले में 20 मई से 15 जून तक , कोरबा जिले में 16 मई से 15 जून तक , जांजगीर-चांपा जिले में 08 मई से 28 मई तक , सक्ती जिले में 01 मई से 21 मई तक, गौरेला-पेंण्ड्रा-मरवाही जिले में 18 मई से 15 जून तक, रायगढ़ जिले में 18 मई से 15 जून तक, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 17 मई से 15 जून तक, दुर्ग संभाग के अंतर्गत दुर्ग जिले में 13 मई से 02 जून तक, बालोद जिले में 15 मई से 14 जून तक, कबीरधाम जिले में 01 मई से 30 मई तक, बेमेतरा जिले मे 10 मई से 08 जून तक, राजनांदगांव जिले में 10 मई से 08 जून तक, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौंकी जिले में 15 मई से 14 जून तक और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 15 मई से 14 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया जाएगा।
- -प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर में ’नशामुक्त छत्तीसगढ़ अभियान’ का शुभारंभ-नशा मुक्त छत्तीसगढ़’ अभियान को सफल बनाने में हम सबकी महती भागीदारी होरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राजधानी रायपुर स्थित शान्ति सरोवर में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के तहत ’नशामुक्त छत्तीसगढ़ अभियान’ के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, गृह सचिव श्री अरूण देव गौतम, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के डॉ. सचिन परब, डॉ. बनारसी लाल शाह, ब्रम्हकुमारी हेमलता, ऊषा बहन उपस्थित थी।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए ’नशा मुक्त भारत अभियान’ समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस तारतम्य में चलाए जा रहे ’नशा मुक्त छत्तीसगढ़’ अभियान को सफल बनाने में हम सबकी महती भागीदारी हो।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि नशे की शुरूआत आमतौर पर बाल्यकाल या युवावस्था से होती है। पहले शौक-शौक में पीना शुरू करते हैं, जो धीरे-धीरे आदत बन जाती है। यह जीवन में कड़वाहट घोल देता है। नशा एक बड़ी सामाजिक बुराई है, जो शारीरिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए काफी नुकसानदेह है। यह व्यक्ति, परिवार और समाज सभी पर दुष्प्रभाव डालता है। नशा मुक्ति के लिए सामाजिक एकजुटता से जागरूकता अभियान चलाना एक अच्छा विकल्प है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समारोह में उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें मानवता की सेवा का नशा करना चाहिए क्योंकि इसका नशा सबसे बड़ा है। जिसके सामने हर नशा पीछे छूट जाता है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को नशामुक्त भारत अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं और शासन की ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू के तहत चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के लिए प्रदेश के सभी जिले के लिए अभियान यात्रियों के झण्डा कलश यात्रा का शुभारंभ भी किया।
- -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने दी बधाईरायपुर, / छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के 3 मल्लखंब खिलाड़ियों संतोष शोरी और सन्ताय पोटाई व जयंती कचलाम ने 9 मई से 12 मई 2023 को भूटान में आयोजित द्वितीय वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में भारत की राष्ट्रीय टीम में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने इन खिलाड़ियों को इस स्वर्णीम उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि अबूझमाड़ के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए अपने कौशल और हुनर से सभी का दिल जीता और स्वर्ण पदक जीतकर विश्व पटल पर भारत और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। उन्होंने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।भूटान में आयोजित द्वितीय वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के तीनों ही खिलाड़ियों ने बालक और बालिका वर्ग की टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। संतोष शोरी राष्ट्रीय बालक टीम और सन्ताय पोटाई व जयंती कचलाम राष्ट्रीय बालिका टीम की ओर से चैम्पियनशिप में खेले। ये तीनों ही खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र के निवासी है, अबूझमाड़ भारत का ऐसा जनजातीय क्षेत्रों से एक है जिसे हम आज भी अनछुआ मानते हैं, यहां के लोगों की जीवनशैली खेती, जंगल से जुड़ी है। यहां से निकलकर इन खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर अपनी चमक बिखेरी है। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में भारत, जापान, अमरीका, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बहारिन आदि कई देशों के 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने शिरकत की।छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और संवेदनशील क्षेत्र से निकल कर इन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपनी पहचान बनाई है। संतोष शोरी नारायणपुर के देवगांव, पोर्टा केबिन स्कूल में कक्षा पांचवी (2017) से मल्लखंब का अभ्यास शुरू किया, 2020 बिलासपुर इन्विटेशनल नेशनल चैंपियनशिप में उन्हें पहला स्वर्ण पदक मिला। इसके बाद सितंबर 2021 में उज्जैन में आयोजित प्रतियोगिता में 2 मेडल भी प्राप्त किए। 2022 जून खेलो इंडिया में 1 कांस्य पदक, 2022 अक्टूबर में गुजरात में आयोजित नेशनल गेम्स में 1 कांस्य पदक, 2023 फरवरी खेलो इंडिया में 2 कांस्य पदक भी प्राप्त किए। संतोष शोरी ने अब राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 18 पदक जीते हैं। इसी तरह संताय पोटाई राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर 17 पदक जीत चुकी हैं। जयंती कचलाम कक्षा 12वीं की छात्रा हैं, वे पिछले 4 वर्षाें से मल्लखंब का अभ्यास कर रही हैं और अब तक राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कुल 14 पदक जीत चुकी हैं। इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भारत की राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ।
- भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर कर्नाटक की जनता जनार्दन जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अपना विश्वास जताकर देश की ऐसी बड़ी पार्टी को जो प्रेम, भाईचारा और सद्भावना रखती है तथा विकास कार्यों को बल देती है को चुनने और कांग्रेस के प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत प्रदान करने पर हार्दिक बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के लिए समर्पित तन, मन, धन और लगन से कार्य करने वाले कांग्रेस के सभी निष्ठावान कार्यकर्ता सहित पूरे देश वासियों को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास की पार्टी है। महापौर ने कहा कि कर्नाटक में 224 सीट के लिए अलग-अलग पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपना दमखम दिखाया परंतु कर्नाटक के महत्वपूर्ण इलेक्शन में कांग्रेस पार्टी बड़ी बहुमत से जीत हासिल कर सत्ता प्राप्त करने के लिए अग्रसर हो चुकी है। आज चुनाव के नतीजे आते ही अब सब कुछ स्पष्ट हो गया है। कांग्रेस के जीत के चलते देश के सभी राज्यों में भी खुशी का माहौल है।
- -अतिथि शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारीरायपुर / छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों कों बोनस अंक दिए जाएगें। लोेक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अतिथि शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में निर्देश जारी किए है।उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदेशानुसार प्रदेश में शिक्षकों के 12 हजार 489 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षक को प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक तथा अधिकतम 10 अंक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में अतिथि शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया निर्धारित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने कहा है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी शैक्षणिक सत्र में एक वर्ष से कम अवधि के अध्यापन के लिए शून्य अंक देय होगा। एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र के अध्यापन के लिए 2 अंक देय होगा।लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों कोे प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा है कि निर्धारित प्रक्रिया अनुुसार प्रमाण पत्र उन्हीं अभ्यर्थियों को जारी किया जाए, जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 जून 2019 को जारी पत्र अनुसार अतिथि शिक्षक के रूप में शासकीय शालाओं में अध्ययन हेतु व्यवस्था की गई है। इसके लिए आवेदक को अपनी कार्यावधि की स्वघोषणा पत्र के साथ आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। आवेदनकर्ता आवेदन पत्र में व्यापम पोर्टल पर बनाई गई अपनी इनरोलमेंट नंबर एवं व्यापम में पंजीकृत अपना मोबाईल नंबर अंकित करेंगे। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्राप्त आवेदनों का संबंधित प्राचार्य के प्रमाणीकरण उपरांत, व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट होने पर निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र, विशेष वाहक के माध्यम से लोक शिक्षण संचालनालय भिजवाएंगे, यहां से हस्ताक्षर होने के बाद प्रमाण पत्र अपने कार्यालय से संबंधित को वितरित किया जाएगा।
- -प्रदेश स्तरीय महिला एवं युवती सम्मेलन में शामिल होने का दिया आमंत्रणरायपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह 1282 के प्रतिनिधि मण्डल ने महासभा की केन्द्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना राजपूत के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को रायपुर कोटा स्थित राजपूत छात्रावास भवन में 14 मई को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तरीय महिला एवं युवती सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल में उप समिति रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती हेमकांता गौतम सहित श्रीमती ज्योति राजपूत, श्रीमती रितु राजपूत, श्रीमती संगीता ठाकुर और श्री भावेश ठाकुर शामिल थे।
- -25 मई तक गूगल फाॅर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रितबालोद । बालोद जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति, द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक के कुल 264 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्री मुकुंद साव ने बताया कि इसके अंतर्गत बालोद जिले में संचालित मोंहदीपाट, कन्नेवाड़ा, निपानी, सिकोसा, सुरेगांव, राणाखुज्जी, मंगचुवा, कुसुमकस, घोटिया, आमाडुला एवं अरमरीकला स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की जाएगी। ईच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी बालोद जिले की वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन में दर्शित आॅनलाईन गूगल फाॅर्म के माध्यम से 25 मई 2023 को शाम 05 बजे तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बालोद जिले की वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन मंें तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
- -चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडलियों को किया जाएगा प्रतियोगिता में शामिलबालोद । राज्य शासन द्वारा रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 मई तक रायपुर जिले में किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडलियां ही इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। इसके साथ ही जिला स्तरीय आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंडलियों को ही राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा 20 मई 2023 तक जिला स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न कराने के निर्देश दिए गए है।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता मंडलियों को क्रमशः 05 लाख, 03 लाख एवं 02 लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में पारंपरिक लोक वाद्य और वेशभूषा को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक वाद्य यंत्र, कीबोर्ड, पैड आदि को शामिल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- बालोद ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर सड़क दुर्घटना में मृत 11 व्यक्तियों के निकटतम वैध वारिसान को आर्थिक सहायता अनुदान दिए जाने के प्रावधानों अनुसार 25-25 हजार रूपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। । कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीलदार गुरूर को निर्देशित किया है कि वे स्वीकृत राशि का आहरण एवं भुगतान मृतकांे के निकटतम वारिस को करें। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में मृतक केशव साहू, टोमिन साहू, संध्या साहू, धरमराज साहू, योग्यांश साहू और ईशांत साहू के निकटतम वारिसान राहुल साहू को कुल 01 लाख 75 हजार रुपए, मृतक रमा साहू, शैलेन्द्र साहू और लक्ष्मी साहू के निकटतम साहू के वारिसान सुरूज बाई को 75 हजार रुपए और मृतक डामेश धु्रव के निकटतम वारिसान विदेशीराम को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।