- Home
- छत्तीसगढ़
- बलरामपुर। शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार राजपुर एवं खाद्य निरीक्षक के द्वारा सूचना पर ग्राम भदार के निवासी अंजय प्रसाद गुप्ता के मकान की जांच की गई। मौके पर घर के सामने ट्रक क्रमांक यूपी 67 टी 5944 अनलोडिंग स्थिति में पाया गया। उक्त ट्रक से मजदूरों द्वारा अंजय प्रसाद गुप्ता के घर में 150 बोरी अवैध धान भंडारित किया जा रहा था। जांच के दौरान संतोषप्रद जवाब न मिलने पर मौके पर उक्त धान को जब्त कर राजपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
- भिलाईनगर। गौतम नगर वार्ड 42 में नगर निगम के जल विभाग तथा जोन 4 शिवाजी नगर के अधिकारियो ने मौका मुआयना कर 50 से अधिक स्थानों से पेयजल का सैम्पल लेकर जाँच हेतु भेजा है। तेलगु मोहल्ला, गली नं. 3 व 4 के घरों के आस-पास सघन सफाई अभियान चला कर नालियों की सफाई कर चूना एवं ब्लीजिंग का.छिडकाव किया गया ।खुर्सीपार के गौतम नगर वार्ड 42 मे उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सम्पूर्ण वार्ड में घर- घर जाकर लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर पीडि़तो की पहचान की गई ।खुर्सीपार वार्ड 42 गौतमनगर के तेलगु मोहल्ला तथा सन्यासी गली 3 व 4 के निवासियों में ंउल्टी दस्त तथा बुखार की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी।
- बिलासपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के बिलासपुर पहुंचने पर हेलीपैड में आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री साय का पहला बिलासपुर दौरा है। श्री साय गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्माभी साथ में आए। उनका भी जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित हेलीपैड पर प्रमुख रूप से कुलपति श्री आलोक कुमार चक्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला,महापौर रामशरण यादव, पूर्व विधायक रजनीश सिंह,कमिश्नर केडी कुंजाम, आईजी अजय यादव,कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी संतोष सिंह, रामदेव कुमावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के युवाओं ने भी गाजे बाजे के साथ मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्ण स्वागत किया।
- -मुख्यमंत्री श्री साय बिलासपुर में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए-गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के विजेता विद्यार्थियों को वितरित किए पुरस्कार-ब्लड डोनेशन कैम्प का किया शुभारंभरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर के गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती समारोह एवं कुल उत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरूघासीदास का सामाजिक समरसता एवं समानता का संदेश आज अधिक प्रासंगिक एवं सार्थक है। उनके उपदेश का असर है कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता बनी हुई है। बाबा जी के बताये रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ सरकार सामाजिक समरसता को और मजबूत करने का प्रयास करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आलोक कुमार चक्रवाल ने की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुलपति द्वारा संपादित किताब ‘गुरू घासीदास सतनाम पंथ के प्रवर्तक’ का विमोचन भी किया। श्री साय ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। विशेष अतिथि के रूप में समारोह में एटीईक्यू इन्टरनेशन के अध्यक्ष डॉ. विलियम पेन्टर, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने बाबा घासीदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद शैक्षणिक संस्थाओं के अंतर्गत गुरू घासीदास विश्वविद्यालय में उनका यह पहला कार्यक्रम है। उन्होंने वृहद् स्तर पर जयंती समारोह आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। श्री साय ने कहा कि 18 वीं सदी में देश में सामाजिक भेदभाव एवं छूआछूत की भावना चरम पर थी। समाज में ऊंच-नीच की भावना गहराई तक जड़ जमाए थी। ऐसे हालात में बाबा गुरू घासीदास जी का अवतरण हुआ। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का उपदेश देकर सामाजिक समरसता का सूत्रपात किया। हमें गर्व है कि बाबा गुरू घासीदास जी के नाम पर पूरे देश का एकमात्र विश्वविद्यालय बिलासपुर में है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद एवं जनता के सहयोग से छत्तीसगढ़ को और समृद्ध राज्य बनाएंगे। प्रकृति ने छत्तीसगढ़ की भूमि को उर्वरा बनाया है। यहां खनिज एवं वन संसाधनों की बहुलता है। छत्तीसगढ़ को देश का नम्बर वन राज्य बनाने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के अन्य प्रकल्पों पर काम के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की। मुख्यमंत्री ने जयंती के अवसर पर कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ किया। 2 सौ यूनिट ब्लड संकलन का लक्ष्य इस शिविर में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए संचालित सस्ते केन्टीन की प्रशंसा की। यहां मात्र 10 रूपये में बच्चों को भरपेट एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन परोसा जाता है। फिलहाल 600 बच्चे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घासीदास विश्वविद्यालय के केन्द्र के राजधानी में विस्तार के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने बाबा जी के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 18 लाख आवासहीन परिवारों को मकान देने का निर्णय लिया है। ये सब लोग पिछले पांच साल से मकान को लेकर काफी परेशान थे। राज्य सरकार ने मकान देने में काफी सहानुभूति पूर्वक निर्णय लिया है। बाबा जी ने अपने संपूर्ण जीवन काल में सामाजिक समरसता बनाने और विषमता को दूर करने का काम किया। उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब उनके बताये रास्ते पर चलकर समृद्व छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे। कुलपति श्री आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय को गर्व है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री साय पहले दौरे पर हमारी शैक्षणिक संस्थान में आये। उन्हांेने कहा कि मनखे-मनखे एक समान का बाबाजी का संदेश अभूतपूर्व है। उनके संदेशों की भावना को हमारे संविधान में भी शामिल किया गया है। जिसके कारण देश आज तरक्की के नये आयाम स्थापित कर रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल एटीईक्यू इन्टरनेशन के अध्यक्ष डॉ. विलियम पेन्टर ने भी बाबा जी के जीवन संदेश और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया । संस्था के प्रोफेसर डॉ. टी.आर. रात्रे ने बाबा जी के जीवन दर्शन, शिक्षा एवं संदेश पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री मनीष श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री के.डी. कुंजाम, आईजी श्री अजय यादव, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, एसपी श्री संतोष सिंह, पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह सहित श्री भूपेन्द्र सवन्नी, श्री रामदेव कुमावत, बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण -मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित बाबा घासीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए गुरु बाबा से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। प्रतिमा स्थल पर छात्रों ने पंथी नृत्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का स्वागत किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हेलीपैड पर जोशीला स्वागत -मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के बिलासपुर पहुंचने पर हेलीपैड में आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री साय का पहला बिलासपुर दौरा है। श्री साय गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी उनके साथ थे। हेलीपैड पर प्रमुख रूप से कुलपति श्री आलोक कुमार चक्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, महापौर श्री रामशरण यादव, पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्ण स्वागत किया।
- -राज्य की खुशहाली व समृद्धि के लिए लिया आशीर्वादरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने गुरु बाबा की जयंती पर गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित बाबा घासीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए गुरु बाबा से आशीर्वाद लिया।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने मुंगेली जिले के लालपुर धाम में बाबा गुरू घासीदास की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की। इस मौके पर विधायक श्री पुन्नूलाल मोहिले सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
- दुर्ग। सिटी कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात को कुछ बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक को ईंट- पत्थरों से इतना पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव पोस्र्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।मामला बघेरा रेलवे क्रासिंग के पास का है। बघेरा के रहने वाले युवक रॉकी देशमुख को बेलदार पारा में कुछ बदमाशों ने रोका और उसके साथ पहले गाली - गलौच की। विरोध करने पर बदमाशों ने रॉकी पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में रॉकी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।
- - हंगामेदार आमसभा में बी ब्लॉक एसोसिएशन ने लिए ताबड़तोड़ फैसलेटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस हाउस परिसर में रविवार को भारी शोरशराबे के बीच आमसभा हुई। कोरम के अभाव में आधे घंटे देर से शुरू हुई हंगामाखेज आमसभा में ताबड़तोड़ फैसले लिए गए। फैसलों के मुताबिक मौजूदा एसोसिएशन चुनाव नहीं लड़ेगा, जबकि दागियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई। लोगों की मांग को देखते हुए पहले सदस्यता अभियान को इस माह के अंत तक जारी रखने की घोषणा की गई, लेकिन विरोध का स्वर मुखर होने पर एसोसिएशन को इसकी तिथि 10 जनवरी तक बढ़ानी पड़ी। मिनिट्स के मुताबिक आमसभा में चुनाव पर चर्चा होनी थी और सर्वसम्मति से फैसले लिए जाने थे। लेकिन, इनकी अनदेखी होने पर तल्खी बढ़ गई। लोगों को अपनी बात रखने के लिए माइक छीनते हुए भी देखा गया, हालांकि सभी को अपने विचार रखने का अवसर दिया गया था। आमसभा रात दस बजे तक चली।दोबारा नहीं लिया जाएगा सदस्यता शुल्कइन फैसलों के अलावा दो और फैसले लिए गए, पहला जो व्यक्ति सदस्यता शुल्क पहले ही अदा कर चुके हैं, उनसे यह शुल्क दोबारा नहीं लिया जाएगा। और, दूसरा मताधिकार सिर्फ उन्हीं मकान मालिकों को होगा, जो कॉलोनी में रह रहे हैं। अपने मकानों को किराये पर देने वाले मालिकों को मताधिकार से वंचित रखा गया है। ये दोनों ही फैसले ध्वनिमत से मंजूर भी हो गए। आमसभा में उस वक्त हंगामा और बढ़ गया, जब एसोसिएशन सर्वसम्मति से अध्यक्ष को मनोनीत करने पर अड़ गया, जबकि लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया यानी चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष बनाना चाहते थे। जब लोगों के मन की थाह ली गई, तो उन्होंने यह आशंका व्यक्त की कि मनोनीत अध्यक्ष फैसला लेते समय निष्पक्ष कैसे रह सकता है।क्लब हाउस बुकिंग में बरती गई पारदर्शिताआमसभा के दौरान अध्यक्ष यमलेश देवांगन ने एसोसिएशन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को आधारहीन बताया और क्लब हाउस की बुकिंग में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने की बात भी कही। उन्होंने बतौर सबूत दस्तावेज भी दिखाए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में हुई देरी के लिए कोरोना काल में लगे लॉकडाउन को वजह बताया। इससे पहले महासचिव बीआर ढोके ने वहां मौजूद लोगों का स्वागत किया। इसके बाद यमलेश देवांगन ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कोषाध्यक्ष पीजूष शुभ्र सेन ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। आमसभा में पार्षद सविता ढवस, उपाध्यक्ष असीम सिंह और कीर्तिलता वर्मा, सह सचिव बलराम साहू तथा शैलेश कुमार समेत सौ से ज्यादा लोगों ने शिरकत की।
- -पक्ष विपक्ष के सभी नेता हुए दोनों कार्यक्रमों में शामिलरायपुर। राजभवन में रविवार को प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने रामानुजगंज से विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूतपूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत पक्ष विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल हुए।इसके उपरांत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर दक्षिण के विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत समेत तमाम शीर्ष नेता विधानसभा भवन पहुंचे, जहां इन सभी नेताओं की उपस्थिति में राजनांदगांव से विधायक और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को सदन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सौंपा।इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 90 विधायकों के संरक्षक के नाते इस नई जिम्मेदारी में उनका पूरा प्रयास होगा कि विधानसभा का संचालन बेहतर ढंग से हो और प्रदेश के हित में हर विषय विधानसभा के पटल पर गंभीरता के साथ रखा जाए जिससे अगले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके।
- -विधानसभा अध्यक्ष पद पर नामित होने की वजह से छोड़ा भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदरायपुर । विधानसभा में रविवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सौंपने के उपरांत छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया है।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे इस त्यागपत्र में लिखा है कि"वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहा हूं किंतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु नामित किया गया है। अतः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से मेरा त्यागपत्र सादर प्रस्तुत है, कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार किया जाए"।
- बिलासपुर 3/जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसायकल एवं सुगम्य केन आदि के वितरण के पूर्व पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन एवं मूल्याकंन करने के लिए 19 दिसम्बर से शिविर का आयोजन किया जाएगा। 19 दिसम्बर को शासकीय अंधमुक बाधिर शाला तिफरा, 20 दिसम्बर को सत्कार भवन मस्तुरी, 21 दिसम्बर को जनपद कार्यालय तखतपुर एवं 22 दिसम्बर को जनपद सभाकक्ष कोटा में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर के प्रभारी जिला पुनर्वास अधिकारी श्री एपी गौतम है।शिविर में इच्छुक दिव्यांग हितग्राहियों (80 प्रतिशत या उससे अधिक) को मोटराइज्ड ट्राइसायकल हेतु अपने साथ यूडीआईडी कार्ड लाना अनिवार्य है एवं सुगम्य केन के लिए 100 प्रतिशत नेत्रहीन दिव्यांगजनों को भी अपने साथ यूडीआईडी कार्ड लाना होगा। इसके साथ ही उपकरण की निःशुल्क प्राप्ति के लिए 22500 रूपये या उससे कम मासिक आय का आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड अनिवार्य है। आवासीय प्रमाण पत्र या आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो की 2 प्रति के साथ शिविर में उपस्थित होना है।यह शिविर साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड के सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) भारत कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
- बिलासपुर /संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि छत्तीसगढ़ द्वारा कार्मिक संपदा पोर्टल में ओपीएस या एनपीएस विकल्प अपलोड कर प्रकरणों के निराकरण के लिए आगामी 26 दिसम्बर 2023 तक समय-सीमा निर्धारित किया गया है। इस सिलसिले में जिले के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने परिपत्र जारी कर सभी आहरण-संवितरण अधिकारियों को समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री राज ने बताया है कि ऐसे प्रकरण जिनमें ओपीएस या एनपीएस चयन हेतु निर्धारित समय-सीमा में विकल्प प्रस्तुत कर दिया गया है,किन्तु कार्मिक संपदा में अपलोड नहीं किया जा सका है। उन प्रकरणों को परीक्षण उपरांत कार्मिक संपदा पोर्टल में अपलोड करने हेतु जिला कोषालय अधिकारी को अधिकृत किया गया है। विगत 01 नवम्बर 2004 से 31 मार्च 2022 तक नियुक्त शासकीय सेवक जो विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08 मई 2023 तक सेवानिवृत्त या मृत हो चुके हैं तथा संबंधित के द्वारा विकल्प प्रस्तुत नहीं किया गया है, ऐसे प्रकरणों में संबंधित सेवानिवृत्त शासकीय सेवक या मृत शासकीय सेवक के नॉमिनी द्वारा पुरानी पेंशन योजना में आने का विकल्प प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान किये जाने के फलस्वरूप परीक्षण उपरांत विकल्प स्वीकार कर अपलोड किया जाना है। उपरोक्त प्रकरणों को कार्मिक संपदा पोर्टल में अपलोड करने हेतु नयी व्यवस्था का निर्धारण किया गया है जिसके तहत संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा मेकर आईडी से संबधित दस्तावेज अपलोड किये जायेंगे एवं चेकर आइडी से विकल्प को वेरिफाई किया जावेगा तदुपरांत कोषालय अधिकारी द्वारा प्रकरणों को ऑथोराइज्ड किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह कार्य विशेष अभियान के तहत आगामी 26 दिसम्बर 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना है। अतएव संबधित समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय- सीमा में कार्मिक संपदा पोर्टल में ओपीएस या एनपीएस विकल्प अपलोड कर प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए।पटेल/
- - निगम ने दी चेतावनी, मांस - मटन को ढककर भी रखना जरूरीरायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा चेतावनी दी गई है कि निर्धारित जगहों के अलावा कहीं मांस मटन बेचने पर कल से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को मांस - मटन को ढककर रखने की भी चेतावनी दी गई है। निगम प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शिकायत मिल रही है कि मांस - मटन का विक्रय कहीं भी किया जा रहा है। जिससे आसपास के क्षेत्र में गन्दगी फैल जाती है और वातावरण भी दूषित हो रहा है। मांस - मटन का विक्रय के लिए शहर में जगह निर्धारित की गई है। निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी इसे बेचते पाए जाने पर कल से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-

-मुख्यमंत्री को बताई कर्मचारियों की आस, शिक्षक समस्या के अंत का जताया विश्वास-मुख्यमंत्री से किया अनुरोध, पदोन्नति और संशोधन पीडि़त शिक्षकों का खत्म हो अवरोध-आत्मानंद स्कूलों की हो समीक्षा,विद्यार्थियों से न हो भेदभाव, खत्म हो आबंटन वाली व्यवस्थारायपुर। प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षक संवर्ग का एक बड़ा संगठन शालेय शिक्षक संघ, अपने प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी में नवपदस्थ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,पूर्व गृह एवं पंचायत मंत्री राम विचार नेताम, पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व शिक्षामंत्री विक्रम उसेंडी तथा बेमेतरा विधायक दीपेश साहू से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनकी प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए प्रदेश के समस्त शिक्षकों की ओर से अभिनंदन किया तथा शिक्षकों व कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया और नई सरकार से इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया।शालेय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंन्द्र शर्मा, मुंगेली जिलाध्यक्ष दीपक वेंताल,प्रदीप पाण्डेय, विक्रम राजपूत, द्वारिका भारद्वाज, कृष्णराज पाण्डेय, अब्दुल आसिफ खान, शशि अग्रवार, भगवती प्रसाद कोसरिया,चंद्रशेखर राजपूत एवं नेमीचंद भास्कर आदि सम्मलित थे।छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने कहा कि शिक्षकों को अब नई सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं कि वह भेदभाव और भ्रष्ट्राचार से ग्रस्त शिक्षा विभाग को पुन: पटरी पर लाने का कार्य करेगी व शिक्षकों की समस्याओं का भी उचित समाधान किया जायेगा।छग शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कर्मचारियों व शिक्षकों की निम्नांकित समस्याएं व उनका निदान की ओर नई सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया --संशोधन निरस्त कर प्रताडऩा- संशोधन समस्त विभाग की होने वाली नियमित प्रक्रिया के बावजूद प्रदेश के लगभग 4000 शिक्षकों व उनके परिवार जनों को संशोधन निरस्तीकरण के नाम पर प्रताडि़त किया गया। अत: समस्त प्रभावित शिक्षकों को उनके संशोधित शाला में कार्यभार ग्रहण कराकर उनका लंबित वेतन तत्काल जारी किया जाए।- केंद्र के बराबर डीए देने की बाध्यता के बावजूद पिछली सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित रखा गया। अत: केंद्र के बराबर,देय् तिथि से ही डीए/एचआरए प्रदान किया जाए तथा एरियर्स राशि प्रदान की जाए।- प्राचार्य /व्याख्याता/मिडिल प्रधान पाठक/शिक्षक/प्राथमिक प्रधान पाठक के हजारों पद अभी भी रिक्त पड़े हंै जिन पर पदोन्नति नहीं हो पाई। अत: गैर जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही कर पारदर्शी अविलम्ब पदोन्नति प्रदान किया जाए।-स्कूल खुलने का समय सुबह 9:45 अव्यवहारिक है। इसी तरह शिक्षकों से कई गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाने पर रोक लगाई जाए। .- आत्मानंद स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के नाम पर होने वाले भ्रष्ट्राचार की जांच और समीक्षा की जाए।-सेवा अवधि की गणना करते हुए पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति व वेतन निर्धारण किया जाए जिससे सभी वर्गो की वेतन विसंगतियां दूर हो।छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा उपरोक्त समस्याओं का उचित समाधान न करना ही शिक्षकों व कर्मचारियों के आक्रोश का प्रमुख कारण रहा है। अब नई सरकार से बड़ी उम्मीदें प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों को है।प्रदेश में नए मुखिया के रूप मे विष्णु देव साय का अभिनंदन संगठन की ओर से करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी गर्इं कि उनके नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ सफलता और प्रगति के नए सोपान गढ़ेगा।शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,जोगेंद्र यादव,देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान, कैलाश रामटेके,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियों ने सरकार से उपरोक्त मांगों पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर श्री रामविचार नेताम, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव व श्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
- -सीएम विष्णुदेव साय करेंगे कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल की सम्पादित पुस्तक का विमोचनबिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में सोमवार 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी मुख्य अतिथि एवं माननीय उप मुख्य मंत्री श्री अरुण साव जी अति विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्य मंत्री बनने के बाद प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय में माननीय मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर सभी शिक्षकों,कर्मचारियों,अधिकारियों एवं छात्र -छात्राओं में काफी खुशी और उत्साह है।प्रतिवर्ष की भांति सोमवार को विश्वविद्यालय में गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव 2023 मनाया जायेगा। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय स्थित गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर सुबह 11.00 बजे माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात, गुरु घासीदास जी की प्रतिमा स्थल से शोभा यात्रा प्रस्थान करेगी जो विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में प्रातः 11.45 पहुंचेगी। शोभायात्रा में प्रतिमा स्थल से सभागार तक पंथी नृत्य का भी आयोजन होगा। शोभायात्रा में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक,कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे।तत्पश्चात, रजत जयंती सभागार के मुख्य कक्ष में गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव 2023 कार्यक्रम का प्रारंभ अपराह्न 12 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं अति विशिष्ट अतिथि माननीय उप मुख्य मंत्री श्री अरुण साव जी तथा विशिष्ट अतिथि ए.टी.ई.क्यू. इंटरनेशनल के अध्यक्ष डाॅ. विलियम पेंटर होंगे। इस अवसर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल द्वारा संपादित पुस्तक” गुरु घासीदास सतनाम पंथ के प्रवर्तक” का विमोचन मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किया जाएगा।इससे पूर्व मुख्य मंत्री जी विश्वविद्यालय स्थित गुरू घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद मुख्य मंत्री जी एवं अन्य सभी विशिष्ट जन रजत जयंती सभागार को प्रस्थान करेंगे जहां सभागार के कक्ष संख्या 02 में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का उदघाटन करेंगे।
- -विधायक अमर अग्रवाल हुए शामिल, कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतिम व्यक्ति तक का संवर रहा जीवन *-दूसरे दिन शिविर में पांच हजार से अधिक लोग हुए शामिल-कल सुबह लालबहादुर स्कूल और दोपहर को घोड़ादाना में शिविरबिलासपुर, /केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कड़ी में आज दूसरे दिन बिलासपुर शहर में दो अलग-अलग स्थानों में शिविर का आयोजन किया गया। पहला शिविर सुबह 9 बजे से 1 बजे तक आदिवासी छात्रावास जरहाभाटा और दूसरा शिविर शासकीय बहुउद्देशीय स्कूल दयालबंद में आयोजित किया गया। जिसमें 5047 नागरिक शिविर में पहुंचे,इस दौरान केंद्रीय योजनाओं की जानकारी नागरिकों ने लिया और योजनाओं का लाभ उठाया। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम खरकेना और बिल्हा ब्लॉक के ग्राम मानिकपुर एवं धूमा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित किया गया जिसमें हजारों ग्रामीण लाभांवित हुए।शहर में आयोजित दोनों शिविर के मुख्य अभ्यागत रहे बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब कहा था की मेरी सरकार देश के गरीबों को समर्पित होगी और इस बात को उन्होंने साकार किया है। आज देश के करोड़ो गरीब परिवारों के पास आवास है,उज्जवला योजना के ज़रिए महिलाओं को गैस देकर उन्हें धूएं से मुक्ति दिलाया है। कोरोना काल में नुकसान उठाने वाले स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि के ज़रिए फिर से ऊपर उठाया जा रहा है आयुष्मान योजना से करोड़ो लोगों को मुफ्त में इलाज चल रहा हैशौचालय बनवाकर स्वच्छता का दीप तो जलाया ही साथ में महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान को भी सुरक्षित किया गया है। मोदी सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक की चिंता की है,जिससे उनके जीवन में बदलाव आया है, हर वर्ग का जीवन संवर रहा है।यह शिविर लोगों के कल्याण के लिए है,छूटे हुए लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने शिविर में लगे स्टाल का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से चर्चा भी।शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 587, आयुष्मान कार्ड के लिए 617, आधार कार्ड के लिए 480 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 427 लोगो ने पंजीयन कराया। शिविर में 1123 लोगो ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 23 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।शिविर में विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना, स्टार्टप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई। शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हे शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका लाभ अब उन्हे मिलेगा।उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली ओम नगर की गायत्री मनहर और नारियल कोठी की पूनम यादव ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाले धुुएं से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था। शिविर में आकर समस्त दस्तावेज जमा करने पर उन्हे तुरन्त उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया। अब उन्हे खाना बनाने में आसानी होगी। शिविर में पात्र हितग्राही सुरेश सोनवानी,रूखमड़ी यादव,रविंद्र गढ़ेवाल और प्रकाश सोनवानी को पीएम आवास योजना के तहत आवास का तोहफा मिला।18 दिसम्बर को लाल बहादुर स्कूल और घोड़ादाना स्कूल में शिविरकल 18 दिसम्बर को सवेरे 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंडित लालबहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागृह और और दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक घोड़ादाना स्कूल तालापारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया है।
- दुर्ग / ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन 19 दिसम्बर 2023 को सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायत में आने वाले ग्रामों में शौचालय विहिन, परिवार का चिन्हांकन एवं उनकी सूची का ग्राम सभा में अनुमोदन उपरांत जनपद एवं जिला पंचायत को प्रेषित किया जाएगा। ऐसे ग्राम पंचायते जो ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम की किसी भी श्रेणी में नहीं है, उन्हें उदियमान ग्राम घोषित करने हेतु ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करना एवं निर्धारित प्रमाण-पत्र को जनपद पंचायत में प्रेषित किया जाएगा। ऐसे ग्राम पंचायते जो ओ.डी.एफ. प्लस उज्जवल श्रेणी में हैं उन्हें उत्कृष्ट गांव घोषित करने हेतु ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करना एवं ग्रामसभा घोषणा का वीडियो तैयार कर ग्राम सभा प्रस्ताव एवं प्रमाण पत्र के साथ जनपद पंचायत को प्रेषित करने हेतु ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया जायेगा। ग्रामसभा में गोबरधन योजना अन्तर्गत स्थापित बायोगैस संयंत्रों को क्रियाशील बनाए रखने, समुचित उपयोग एवं संधारण हेतु जिम्मेदारी का निर्धारण किया जायेगा। 15वें विŸा आयोग से प्राप्त टाईड फंड की राशि अंतर्गत स्वच्छता संबंधित कार्यों की योजना को जी.पी.डी.पी. में सम्मिलित करते हुए प्रस्ताव पारित किया जायेगा। बिन्दुओं को अनिवार्यतः सम्मिलित किया जाएगा।पचायती राज मंत्रालय द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत (डीपीडीपी, बीपीडीपी, जीपीडीपी) विकास योजना निर्माण हेतु जन योजना अभियान 2023-24 (पीपीसी 2023-24) का आयोजन किया जा रहा है। 02 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक अभियान के दौरान जिला पंचायत, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायत में कमशः सामान्य सभा व ग्राम सभा का आयोजन कर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये कार्ययोजना का निर्माण किया जाना था। आदर्श आचार संहिता के कारण निर्धारित समय सीमा में ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया जा सका है जिस कारणवश ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु ग्राम सभा का आयोजन 19 दिसम्बर 2023 को सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा में विभिन्न एजेण्डा को सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमंे जीपीडीपी निर्माण हेतु एलएसडीजी की 09 थीमों में से कम से कम 01 थीम पर संकल्प लेकर वाइब्रेन्ट ग्राम सभा पोर्टल में उसकी एण्ट्री करना अनिवार्य है। चयनित संकल्प को पूर्ण करने हेतु संबंधित गतिविधियों की प्राथमिकता निर्धारित किया जाएगा। ग्राम सभा की बैठक में लाईन विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत किया जाएगा। प्रारूप जीपीडीपी में समस्त विभाग की योजनाओं के साथ-साथ लो-कॉस्ट-नो-कॉस्ट गतिविधियों को भी सम्मिलित किया है। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा की बैठक में अतिरिक्त एजेण्डा के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की जाएगी। file photo
- रायपुर। नवा रायपुर में द ग्रेट छत्तीसगढ़ मैराथन दौड़ का आयोजन 17 दिसंबर को किया गया । मैराथन चार वर्गों में थी । मैराथन छह किलोमीटर, दस किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर में आयोजित हुई।इस मैराथन का आयोजन लेट्स रन संस्था की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया ।लेट्स रन छत्तीसगढ़ के धावकों का एवं शारीरिक कुशलक्षेम से जुड़े जागरूक नागरिकों का सबसे बड़ा समूह हैं | लेट्स रन हर साल दिसंबर के माह में छत्तीसगढ़ में 'द ग्रेट छत्त्तीसगढ़ रन' का आयोजन गत कई वर्षों से करता आया हैं | यह आयोजन जिसमे इस साल जहाँ ४००० से ज़यादा लोगों ने उत्साह से भाग लिया वहीँ हर साल की तरह इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ का एक पहलू सभी के सामने ले कर आये | इस साल का आयोजन का मुख्य विषय राजकीय पक्षी 'पहाड़ी मैना' था जो कि आयोजन के हर पहलू मैं उजागर हुई | 'द ग्रेट छत्त्तीसगढ़ रन' छत्तीसगढ़ की एकमात्र आरएफआईडी टाइमर प्रमाणपत्र वाला आयोजन हैं | यह सीजी और मध्य भारत की पहली 42 किमी प्रमाणित दौड़ हैं | यह मध्य भारत की पहली दौड़ हैं जो कि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक फेडरेशन (IAAF) द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (AIMS) द्वारा प्रमाणित है |रन डायरेक्टर डॉक्टर विनय तिवारी और श्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि लेट्स रन इस तरह के आयोजन के लिए हमेशा अग्रसर रहता हैं एवं यह छत्त्तीसगढ़ की यह पहली दौड़ जो विश्व स्तर पर होने वाली घटनाओं के लिए धावक को योग्य बनाती है एवं यह दौड़ भारत के सर्वश्रेष्ठ "स्पोर्ट्स टाइमिंग सॉल्यूशंस" की तकनीक से संचालित होती है। इस बार धावकों ने 10 कि.मी , 21 कि.मी और 42कि.मी ने और ६ कि.मी दौड़ श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए 3.51 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिये | इस आयोजन को सफल बनाने में नवा रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी एवं शासकीय सेवाओं की भूमिका सराहनीय रही| रायपुर के जिलाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं पूर्व डेरा प्रमुख श्री विवेक ढांड ने न सिर्फ दौड़ की शुरुआत की बल्कि धावकों को दौड़ने के लिए उत्साहित उनके साथ दौड़ कर भी किया | प्रायजकों के रूप में CSPDCL एवं स्केचेर्स कंपनी की भूमिका भी अहम् रही | अनगिनत परिवारों ने इस आयोजन को दौड़ से ज़्यादा एक मेले की शक्ल दी| डॉक्टर विनय तिवारी ने इसी आयोजन की अगले साल की तिथि १७ नवंबर की भी घोषणा की |
- -आरंग विकासखंड के ग्राम छटेरा और बनचरोदा में सांसद श्री सुनील सोनी की उपस्थिति में हुआ आयोजन-विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वितरायपुर / केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आज रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया। आरंग विकासखंड के ग्राम छटेरा और बनचरोदा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संसद श्री सुनील सोनी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अभनपुर विकासखंड के ग्राम टीला और चंपारण में विधायक इंद्रकुमार साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां किसानों को केसीसी वितरित किया गया। इसी तरह शंकर नगर और पंडरी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शंकर नगर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 134 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी गई, जिसमें 31 लोगों ने रजिस्टर किया। हेल्थ कैंप में 172 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उज्जवला योजना के अंतर्गत 328 हितग्राही ने जानकारी लिया। किसान सम्मान निधि के तहत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदर कैंप आदि की जानकारी भी दी गई। शिविर में रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, गांव के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।इसी प्रकार पंडरी के मंडी गेट गली में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 146 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी गई। उज्जवला योजना के बारे में 221 हितग्राही ने जानकारी ली जिसमे से 40 लोगों ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। साथ ही कार्यक्रम में 109 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसी तरह हितग्राहियों ने पीएम स्वनिधि, आधार कैंप, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी ली। कार्यक्रम में सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
- बालोद, । जिले में 18 दिसम्बर को बालोद विकासखण्ड के ग्राम जगन्नाथपुर और घुमका में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के जगन्नाथपुर में 10 बजे से एवं घुमका में दोपहर 02.30 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु सभी तैयारियाॅ पूरी कर ली गई है।
- बालोद ।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिला बालोद के ग्राम पंचायत संकरा में ड्रोन द्धारा नैनो डी ऐ पी का छिड़काव किसान के खेत में किया गया तथा इस नई ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारीगण,कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारीगण,इफको कम्पनी के अधिकारी एवं डेमोंस्ट्रेशन हेतु ड्रोन उपलब्ध कराने वाली भारत सरकार की कंपनी एन. एफ. एल से श्री एस के भगत, प्रभारी, क्षे. का. रायपुर एवं जिला प्रभारी देबशिश प्रूस्टी उपस्थित थे एवं कृषि कार्य हेतु ड्रोन का सफल डेमोंस्ट्रेशन किया गया। FILE PHOTO
- - परिवार जनों के प्रति व्यक्त की संवेदनारायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा में सीआरपीएफ के 165वीं बटालियन की माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर श्री सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल जवान श्री रामू के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। श्री रामू को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है।
-
रायपुर। सुकमा जिले में रविवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का उप निरीक्षक शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन के उप निरीक्षक सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए तथा आरक्षक रामू गोली लगने से घायल हो गये। बस्तर संभाग में इस माह अलग-अलग नक्सली घटनाओं में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और सात अन्य घायल हुए हैं।
रविवार सुबह सात बजे जगरगुंडा थाना अंतर्गत बेदरे शिविर से सीआरपीएफ की टीम उर्सांगल गांव की तरफ अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी की। घटना में रेड्डी शहीद हो गए तथा आरक्षक रामू गोली लगने से घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि रेड्डी आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के निवासी थे। file photo
- -सरकार बदलने से नक्सली बौखलाहट में, जल्द ही नक्सल समस्या पूरी तरह होगी खत्म: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय-मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजली, परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के दिये निर्देशरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले में नक्सल घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीद जवान सुधाकर रेड्डी को श्रद्धांजली अर्पित की है, साथ ही शहीद जवान के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत को व्यर्थ नही जाने देंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार बदलने के बाद से नक्सली बौखलाहट में है। हमारी सरकार नक्सल समस्या को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरी तरह खत्म करेगी। नक्सली घटना का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाये एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं डीजीपी नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करें। उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में नक्सल घटना में जवान के शहीद होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत उच्च अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली जिसमें खुफिया विभाग के बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।










.jpg)
.jpg)

.jpg)




.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpeg)
