- Home
- छत्तीसगढ़
- -आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ किया मार्केट का भ्रमणभिलाईनगर। निगम भिलाई क्षेत्र के सर्कुलर मार्केट, सब्जी मण्डी, पावर हाउस में सड़क एवं नाली का संधारण, ट्राॅफिक नियंत्रित करने पार्किंग एवं शौचालय का निर्माण किया जाएगा। भिलाई शहर के इस बड़े मार्केट में मूलभूत सुविधा की व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा वाहन आवागमन को दुरूस्त करने आयुक्त ने सम्पूर्ण मार्केट क्षेत्र का भ्रमण कर मार्केट की समस्या से अवगत हुए।आयुक्त रोहित व्यास सुबह पावर हाउस के सर्कुलर मार्केट पहुॅचे और व्यापारी संघ के पदाधिकारी तथा अधिकारियों के साथ सीएसपी कार्यालय नंदनी रोड से सब्जी मण्डी को जाने वाले सड़क की चैड़ाई बढ़ाने, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने की व्यवस्था को देखा। आयुक्त सर्कुलर मार्केट का भ्रमण करते हुए मार्केट के बीच में बने प्रसाधन को देखने पहुॅचे व्यापारी संघ के पदाधिकारियो ने आयुक्त श्री व्यास को जानकारी देते हुए बताया की यह मार्केट भिलाई का पुराना एवं बड़ा मार्केट है, इसलिए पुराने शौचालय का संधारण आवश्यक है। जिस पर आयुक्त ने साथ चल रहे जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा को मार्केट के पुराने शौचालय को नवीन स्वरूप देने तत्काल प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि जर्जर प्रसाधन के स्थान पर नया प्रसाधन शौचालय का निर्माण किया जा सके। पावर हाउस जवाहर मार्केट मुख्य मार्ग तथा अनाज मण्डी से सब्जी मण्डी को जोड़ने वाले सड़क का संधारण तथा सी.सी.रोड बनाये जाने के निर्देश अभियंता को दिये। मार्केट के व्यापारियो ने मार्केट में नाली की सफाई तथा पेयजल हेतु नल कनेक्शन की मांग रखे जिस पर आयुक्त ने कहा की आप व्यापारीगण निगम का सहयोग करे, नाली के उपर स्लेब डालकर सभी दुकानदार नाली बंद कर दिये है, उसे आप खोल दिजिये निगम का सफाई अमला नियमित रूप से नाली की सफाई करेगा तथा बरसाती पानी सड़क पर नहीं आयेगा,उन्होने कहा कि पेयजल के लिए व्यापारी सार्वजनिक नल कनेक्शन हेतु स्थल चिन्हित कर दे जहां पर निगम द्वारा शीघ्र ही नल कनेक्शन दे दिया जाएगा। इसके अलावा मार्केट से लगे हुए वार्ड 36 श्याम नगर के स्कूल के पास खाली स्थान पर व्यापारियों एवं ग्राहकों के लिए पार्किंग सुविधा बनाए जाने की मांग पर आयुक्त ने ड्र्राइंग डिजाइन बनाने जोन 03 के अभियंता को निर्देशित किए। भ्रमण में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, वेशराम सिन्हा, उप अभियंता शंकरसुमन मेश्राम, एक्का, अर्पित बंजारे, पार्षद विनोद चेलक, अजय भसीन, विशाल छाबड़ा, सुनील मिश्रा, शंकर सचदेव, सौरभ सिंह, शिवराज शर्मा, चिन्ना राव, राजीव गुप्ता, प्रेम उपस्थित रहे।
- -महापौर परिषद की बैठक में मिली स्वीकृतिभिलाईनगर । निगम क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन किफायती आवास योजना तक पानी पहॅुचाने, पाईप लाईन बिछाने, नेहरू नगर के एक भीतरी सड़क का नाम महाराणा प्रताप मार्ग रखने तथा निगम क्षेत्र के उद्यानों के रखरखाव हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान किया गया।नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में आहुत किया गया। बैठक में 15वे वित्त आयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन किफायती आवास योजना (एएचपी) में पाईप लाईन कार्य हेतु न्यूनतम दरदाता से संविदा निष्पादन कर कार्यादेश किये जाने की अनुमति महापौर परिषद द्वारा प्रदान किया गया, ताकि शासकीय योजना में भवन आबंटित हितग्राहियों को शुद्व पेयजल प्राप्त हो सके। नेहरू नगर पश्चिम ब्लाक 45बी एवं 47ए वाली सड़क का नामकरण महाराणा प्रताप मार्ग किये जाने की अनुमति उसी प्रकार 15वे वित्त आयोग मद से लगभग 2.76 लाख रूपये की लागत से सी.एण्ड डी वेस्ट ट्रिटमेंट प्लांट लगाये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव में मेसर्स गुरू रामदास कन्सट्रक्शन नांदेड द्वारा दिये गये दर निविदा में प्राप्त दर अधिक होने के कारण दर नेगोशियेशन किये जाने की स्वीकृति प्रदान किया गया है साथ ही निगम क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं में रिक्त आवासीय, आवास सह व्यवसायिक तथा व्यवसायिक भूखण्डो का आनलाईन निविदा के 33 उच्चतम बोलीदाता को लोकहित में यह नियम केवल एक बार वर्तमान समय के लिए लागू किए जाने की शर्त पर अचल संपत्ति अंतरण नियम 1994 के निविदा के नियम/शर्तो की कंडिका 25 में आंशिक शिथीलीकरण करते हुए एन.आर.डी.ए. के लीज डीड के नियम शर्तो के आधार पर प्रब्याजी की शेष राशि पर 8.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लेकर 1 माह का समय दिये जाने की अनुशंसा कर प्रकरण सामान्य सभा में विचारार्थ रखे जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई है।बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, केशव चैबे, साकेत चंद्राकर, लालचंद वर्मा, मालती ठाकुर, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, रीता सिंह गेरा, मीरा बंजारे, चंद्रशेखर गंवई, मन्नान गफ्फार खान, नेहा साहू निगम सचिव शरद दुबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- -केवीके में 150 से ज्यादा किसानों और अन्य लोगों ने ऑनलाइन जुड़कर लिया हिस्साबिलासपुर /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए। कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर से 150 से ज्यादा किसानों और अन्य लोगों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है। हमने जो योजनाएं बनाई हैं उसके मुताबिक हम लाभार्थियों को ढूंढते हैं और सामने से जाकर उन तक योजना का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। लोगों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिला है, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ता है और जिन्दगी जीने की ताकत आती है। आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव लौट रहे हैं और यहां खेती कर लाखों में फायदा कमा रहे हैं।कृषि महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी मौजूद थे। सीईओ श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विकसित भारत संकल्प रथ के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों के किसानों को दी जायेगी। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के कृषि क्षेत्र के उन्नत ज्ञान का लाभ जिले के किसानों को अनिवार्य रुप से लेना चाहिये । इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. आर. के. एस तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जिले के उन्नत कृषक उपस्थित थे। इस अवसर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड व प्राकृतिक खेती की जानकारी किसानों को दी गयी।
-
रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 9 दिसंबर को कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी, धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिनास मिश्रा सहित कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान भाई बहनें उपस्थित थे।
-
बालोद। बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 197 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 43 हजार 719 किसानों द्वारा कुल 01 लाख 60 हजार 742 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 352 करोड़ 84 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 01 लाख 55 हजार 768 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 77 हजार 547 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 83 हजार 194 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 3243 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 13 हजार 393 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी।
-
बालोद। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौंडी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों (फ्रेश अभ्यार्थी/सेवा निवृत्त शिक्षकों) की नियुक्ति किया जाना है। जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के पदेन सचिव एवं सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पात्र अभ्यर्थी से 20 दिसम्बर 2023 को वाॅक इन इंटरव्यू हेतु आॅफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है। विज्ञापन का विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट एकलव्य डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन या जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।
-
बालोद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत रबी वर्ष 2023-24 में रबी फसलों के बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है। जिले के किसान अपने समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदायक भारतीय कृषि बीमा कंपनी, लोक सेवा केन्द्र एवं क्रॉप इंन्शोरेंस मोबाईल एप के माध्यम से भी अपने फसलों का बीमा करा सकते है। उप संचालक कृषि, श्री जी.एस.धुर्वे ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसान मुख्य फसल गेहूँ सिंचित, गेहूँ असिंचित, चना तथा राई-सरसों एवं अलसी फसल का बीमा करा सकते है। किसानों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जल प्लावन, कीटव्याधि, ओलावृष्टि, प्राकृतिक आपदाओं आदि से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए बीमा में शामिल किये जाने वाले किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार शामिल हो सकते हैं। जो किसान अधिसूचित ग्राम व राजस्व निरीक्षक मंडल में अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थाओं से अल्पकालीन कृषि ऋण स्वीकृत, नवीनीकृत की गई हो, योजना में ऋणी कृषकों के लिए विकल्प चयन के आधार पर क्रियान्वित होगी। यदि ऋणी कृषक, जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते है उन्हें स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र भरकर बीमा करने की अंतिम तिथि के 07 दिवस पूर्व संबंधित वित्तीय संस्था को जमा करना होगा। विकल्प चयन न करने पर अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जाएगा। इसके अलावा ऐच्छिक आधार पर अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी गैर ऋणी किसान, जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो वे बुआई प्रमाण पत्र क्षेत्रीय पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापित कराकर अन्य दस्तावेज खसरा, बी-1, पी-2. आधार कार्ड, नवीनतन बैंक पासबुक की कॉपी एवं किसान का वैध मोबाईल नंबर प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रति हेक्टेयर फसल के अनुसार बीमित राशि व कृषक प्रीमियम राशि निर्धारित की गई है। जिसमें गेहूँ सिंचित 35000 रूपये, गेहूँ असिंचित 23000 रूपये, चना 39000 रूपये, राई सरसों 23000 रूपये, अलसी 16000 रूपये प्रति हेक्टेयर बीमाधन होगा। प्रीमियम राशि गेहूँ सिंचित 525 रूपये, गेहूँ असिंचित 345 रूपये, चना 585 रूपये, राई-सरसों 345 रूपये, अलसी 240 रूपये निर्धारित है। बालोद जिले के लिए एचडीएफसी ईआरजीओ कंपनी अधिकृत है।
व्हाट्सएप के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन प्रेषित किया जा सकता है। 7304524888 इस नंबर को सेव कर एचआई (भ्प्) टाइप किजिये, निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। किसान का एप्लीकेशन नंबर या उसके बैंक एकाउंट नंबर से आवेदन प्रेषित कर सकते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजन अन्तर्गत 72 घण्टे के भीतर घटित आपदा की सूचना देने हेतु बीमा कंपनी का टोल फ्री नंबर 1800-266-0700 एवं 14447 है।
- -
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर जिले में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के सुगम संचालन एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के सफल संचालन हेतु ग्रामीण क्षेत्रांे के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव तथा शहरी क्षेत्र (समस्त नगर पंचायत, नगर पालिका) के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
-
सभी हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के दिए निर्देश
बालोद। भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने तथा इन योजनाओें के प्रति आम लोगों की जागरूकता बढ़ाकर सभी हितग्राहियों को इसका लाभ सुनिश्चित कराने हेतु बालोद जिले में भी ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफल आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने 8 दिसम्बर को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष मंे संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियाँ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने बताया कि ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के दौरान आम जनता को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने को प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय मरकाम सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले के निर्धारित स्थानों पर प्रचार रथ का आगमन होगा। रथ के आगमन होने पर सर्वप्रथम रथ का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान आम लोगों को प्रधानमंत्री का संदेश भी सुनाया जाएगा। इसके अलावा दो मिनट की ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा जिले का कोई भी हितग्राही शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। आयोजन के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर उसका वितरण भी कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टी.बी. एवं सिकलसेल आदि बीमारियों का जाँच भी कराने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में उज्ज्वला योजना का कंैंप भी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु फाॅर्म भराने के अलावा चयनित हितग्राहियों को गैस कनेक्शन भी प्रदान किया जाएगा। श्री शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने अधीनस्थ मैदानी अमले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कराने के निर्देश भी दिए। आयोजन के दौरान उन्होंने संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, स्कूलों के प्रधान पाठकों के अलावा सहकारी समितियों के पूरे अमले की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु दीवाल लेखन कराने के भी निर्देश दिए हैं। -
बिलासपुर/संकल्प पत्र के अनुरूप काम करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दुओं की उन्हें जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अफसरों से संकल्प पत्र का अवलोकन कर इसके पालन के लिए जिला स्तरीय कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित प्रमुख योजनाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि राज्य में नई सरकार जल्द गठित होने वाली है। जिला प्रशासन ने घोषणा के अनुरूप काम करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत प्रारंभिक जानकारी एवं आंकड़ों का संकलन अभी से कर लें। योजनाओं का पालन करने के लिए जरूरी बजट का प्रारंभिक आकलन भी कर लिया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि संकल्प पत्र का अच्छी तरह से अवलोकन कर लें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी दें।
-
बिलासपुर/खनिज अमला बिलासपुर द्वारा विगत 10 दिनों में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। मस्तूरी एवं चकरभाटा क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध मुरूम उत्खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड/समझौता राशि 2 लाख 92 हजार 620 जमा कराया गया है। इसके साथ ही मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर, बिलासपुर क्षेत्रों में सतत निरीक्षण कर अवैध खनिज परिवहन कर रहे कुल 8 वाहनों को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जप्त वाहनों में 02 वाहनों में मिट्टी (ईट), 03 वाहनों में चूनापत्थर (गिट्टी) तथा 03 वाहनों में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उक्त सभी वाहनों को थाना चकरभाटा, थाना हिर्री, थाना कोनी एवं खनिज जांच नाका लावर (मस्तूरी) में सुरक्षार्थ रखा गया है।
जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा। उक्त कार्यवाही के अतिरिक्त 2 दिसम्बर को शिकायत के आधार पर ग्राम मोहतराई क्षेत्र स्थित कोल डिपो में खनिज कोयला का अवैध परिवहन किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जांच की गई जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा मौका जांच के समय पुलिस ने भी कोयला चोरी का मामला दर्ज कराये जाने की जानकारी दी गई तथा पुलिस के द्वारा भी जांच किया जाना बताया गया। जांच स्थल के पास ही खड़े कोयला से भरे वाहन के वाहन चालक से रॉयल्टी पर्ची की मांग किये जाने पर रॉयल्टी पची प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर खनि निरीक्षक के द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर पुलिस थाना रतनपुर की अभिरक्षा में रखा गया है। प्रकरण में पुलिस एवं खनिज विभाग से जांच जारी है, जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।
-
दुर्ग। वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख श्री आलोक मिश्र का निधन शुक्रवार को हो गया। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भिलाई में 58 वर्ष के आलोक मिश्र भर्ती थे। वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती सरिता देवी, दो पुत्र आनंद मिश्रा और अनुज मिश्रा सहित भरा- पूरा परिवार छोड़ गये। उनके निधन से परिवार से लेकर पत्रकारिता तक को बड़ी क्षति हुई है। दुर्ग की पत्रकारिता में पिछले तीन दशक से आलोक मिश्र सक्रिय थे। स्वदेश के दुर्ग कार्यालय में लंबे समय से ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने पत्रकारिता में अपनी लेखनी से एक अलग पहचान बनाई थी। दुर्ग प्रेस क्लब के अध्यक्ष के पद पर उनका कार्य उल्लेखनीय रहा है। पत्रकार और पत्रकारिता के लिए अंतिम सांस तक काम करते रहे। आलोक मिश्र के निधन से दुर्ग से लेकर रायपुर तक पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। स्वदेश परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। निधन पर दुर्ग व भिलाई में सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं व दुर्ग प्रेस क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी है।
-
बिलासपुर/कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बिलासपुर शहर के विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की गई। टीम द्वारा मिशन अस्पताल, यूनिटी अस्पताल, मॉडर्न सोनोग्राफी सेंटर, ओम नर्सिंग होम सरकंडा, साई बाबा अस्पताल जरहाभाठा का निरीक्षण किया गया। सिम्स अस्पताल के सामने स्थित मॉडर्न पैथोलैब द्वारा लैब संचालन हेतु वैध दस्तावेज निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत नही किये जाने पर सीलबंद की कार्यवाही की गई। अनुपलब्ध दस्तावेज 03 दिवस के भीतर जमा करने के निर्देश संस्थानों के संचालक को दिए गए है।
गौरतलब है कि आयुष विभाग की संचालक श्रीमती नम्रता गांधी ने बिलासपुर भ्रमण के दौरान जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पतालों एवं नर्सिंग होम का सतत निरीक्षण करने के निर्देश विभाग को दिए है। इसी कड़ी में तहसीलदार शशिभूषण सोनी, मुकेश देवांगन व आकाश गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन अलग-अलग टीम का गठन कर निरीक्षण किया जा रहा है। -
150 से अधिक पदों पर शिक्षित युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर
रायपुर/स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 11 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित होगा।
सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस जॉब फेयर में 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.सी.ए./एम.बी.ए., एम.सी.ए., बी.एस.सी./एम.एस.सी. बी.टेक., आई.टी.आई/ डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल). उत्तीर्ण युवाओं की लगभग 150 पदों पर भर्ती होगी। रोजगार प्राप्त युवाओं को 8 हजार से 25 हजार रूपये तक मासिक वेतन मिल सकेगा।
इस जॉब फेयर मे निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पॉन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, ब्लूचिप जॉब प्रा०लिमि0 रायपुर द्वारा 150 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के पद पर केवल विवाहित महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
- बिलासपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने विधानसभा चुनाव में बेहतरीन काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। उन्होंने निकट भविष्य में होने वाले चुनाव में भी इसी तरह लगनपूर्वक काम करने की सबसे अपेक्षा की है। मंथन सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।उन्होंने इस दौरान कहा कि सभी ने कड़ी मेहनत से काम किया है और निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता से अपनी जिम्मेदारी निभाई। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी विभाग या किसी कर्मचारी की कोई शिकायत नहीं आई, और किसी भी तरह के अनुशासनात्मक कार्यवाही की स्थिति नहीं बनी यह बेहद प्रशंसनीय है। कलेक्टर ने कहा कि सभी ने टीम भावना के साथ आपसी समन्वय से अपने कर्तव्यों को पूरा किया है और जिले में शांतिपूर्ण सफल निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाई है।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि प्रशस्ति पत्र प्रतीकात्मक सम्मान है और निर्वाचन में संलग्न सभी कर्मचारी अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं जिन्होंने निर्वाचन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य में अपनी महती भूमिका निभाई और आयोग के दिशा-निर्देश के अनुकूल जिले में निर्वाचन संपन्न कराया। कार्यक्रम में रिटर्निंग अधिकारियों और जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश ,लगातार समीक्षा, सहजता से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शंकाओं के समाधान से निर्वाचन के कार्यों को समय पर पूरा करने में उन्हें आसानी हुई और उनके मार्गदर्शन और समन्वय से कहीं कोई समस्या नहीं आई।
-
राजस्व अधिकारियों की बैठक
बिलासपुर/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता दिखाते हुए समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। आम नागरिकों के प्रकरणों पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि लोगों को परेशान ना होना पड़े। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र शीघ्र बनाने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने संबंधित तहसील क्षेत्र के प्रकरणों की समीक्षा समय-समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित हर प्रकरण पंजीकृत होने चाहिए। राजस्व संबंधी प्रकरणों को दर्ज कर निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्यालयों में राजस्व प्रकरणों के दर्ज होने से निराकरण होने तक की पूरी प्रक्रिया में आने वाले व्यवाहारिक समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से निराकरण हेतु विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इस संबंध में अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि समय पर प्रकरणों के निराकरण होने से आमजनों को राहत मिलती है। इस हेतु सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण एवं किसानों की समस्याओं का निराकरण निश्चित समयावधि में करें। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, सीमांकन, विवादित नामांतरण, ई कोर्ट में दर्ज प्रकरण, डायवर्सन, राजस्व वसूली, डिजीटल हस्ताक्षर की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। -
*दुर्ग/* जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम गाड़ाडीह, जनपद पंचायत पाटन स्थित है जहां कुल घरों की संख्या 385 तथा कुल जनसंख्या 1635 है। गाँव को स्वच्छ तथा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए पंचायत के द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। चूंकि स्वच्छता ही स्वास्थ्य जीवन का आधार स्तम्भ है, जिसको मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में शिखर महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गांव को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा रैली निकार कर लोगों को गिला कचरा सूखा कचरे की जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही स्वच्छताग्रही महिलाआंे द्वारा गांव को कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से घर-घर कचरा एकत्रित कर कार्य किया जा रहा है। जिससे घर से निकलने वाले कचरे का सही प्रबंधन किया जा सके। ग्राम गाड़ाडीह को साफ़ और स्वच्छ बनाये रखने तथा गाँव को बीमारियों से दूर रखने के लिए गाड़ाडीह में शिखर महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घरेलु स्तर पर निकलने वाले सूखे व गिले कचरे का कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। कचरा एकत्रीकरण करने के लिये 02 सायकल रिक्शा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से उपलब्ध कराया गया है एवं 01 ई-रिक्शा समर्थन संस्था द्वारा ग्राम पंचायत को गोद लेकर एल.आई.सी., एच.एफ.एल. हृदय परियोजना के सहयोग से उपलब्ध कराया गया है। स्वच्छताग्राही समूह के सदस्यों के द्वारा सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को गाँव के प्रत्येक घर, बाज़ार व दुकानों से होते हुए ठोस अपशिष्टांे को संग्रहण करते है तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं महात्मा गांधी नरेगा अभिशरण से निर्मित पृथक्करण केंद्र में ले जाकर पृथक कर इकठ्ठा करके रखा जाता है। पृथ्थक्कीकरण करने हेतु सेग्रीगेशन शेड में अलग-अलग प्रकार के कचरे को रखने के लिये प्लास्टिक के कंटेनर की व्यवस्था की गई है। अधिक मात्रा एकत्रित हो जाने पर अच्छे मूल्य प्रदाय करने वाले कबाड़ी के पास बेच कर आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। इस आमदनी को समूह के सदस्यों में मानदेय के रूप में वितरित किया जाता है। स्वच्छताग्राही समूह को ग्राम पंचायत से राशि 2000 रूपए प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि के रूप में मानदेय भी दिया जा रहा है। साथ ही सभी घरों, दुकानों से कचरा लेने के लिए पंचायत द्वारा निर्धारित स्वच्छता कर की राशि भी घरों से 20 रूपए व दुकानों से 50 रूपए प्राप्त हो रही है। ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छताग्राही को कचरा कलेक्शन के दौरान स्वयं को सुरक्षित रखने के लिये दस्ताने, टोपी, एप्रान, मास्क, जूता आदि प्रदाय किया गया है। गाँव में स्वच्छता बनाये रखने तथा स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने व जनभागीदारी बढ़ाने के लिये स्वच्छताग्राही समूह के सदस्य द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छाग्राही समूह में अध्यक्ष दुलौरिन बाई, सचिव कुमारी बाई एवं सदस्य सोहद्रा यदु, कमीन यदु, ममता यदु, शकुन, बिमला है। मनीष वर्मा, सरपंच एवं विनोद कौशिक सचिव, ग्राम पंचायत द्वारा जानकारी दी गई कि सार्वजनिक स्थान की सफाई हेतु ग्राम पंचायत द्वारा 1500 रूपए प्रति माह दिया जा रहा है। बाजार की सफाई हेतु बाजार ठेकेदार द्वारा 10,000 रूपए प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। अब तक कबाड़ी के पास कचरा विक्रय से 20,000 प्राप्त हुआ है। स्वच्छाग्राही समूह को लगभग 6000 से 8000 तक प्रतिमाह आय हो रही है। इसके अतिरिक्त शिखर स्व-सहायता समूह को सामुदायिक शौचालय के संचालन एवं संधारण का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रकार शिखर महिला समूह के सदस्यों को ग्राम पंचायत में ही आजीविका का साधन उपलब्ध कराकर शासकीय योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिससे स्वच्छता में स्थायित्व के साथ-साथ गाँव को ओ.डी.एफ. प्लस श्रेणी में लाया गया है जो कि अन्य ग्रामों के लिये भी प्रेरणा का óोत बन गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में समर्थन एल.आई.सी., एच.एफ.एल. हृदय परियोजना के सहयोग से गांव को स्वच्छ सुन्दर ग्राम बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है।
-
दंतेवाड़ा । कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार डिस्ट्रिक्ट मिलीनियर फार्मर आफ इंडिया अवार्ड 2023 का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में 6 दिसंबर 2023 को किया गया था। जिसमें दंतेवाड़ा जिले के प्रगतिशील किसान श्री शैलेश कुमार अटामी को लखपति किसान पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों में कृषि विज्ञान केंद्र दंतेवाड़ा द्वारा जिले के लखपति किसानों की जानकारी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली को भेजी गई थी। इसके अन्तर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के द्वारा दंतेवाड़ा जिले के शैलेश कुमार अटामी का चयन किया गया। शैलेश कुमार अटामी ग्राम कासोली के प्रगतिशील कृषक हैं और 25 एकड़ रकबा में एकीकृत कृषि प्रणाली के अंतर्गत धान, मूंग, सूरजमुखी, सब्जियां, अमरूद, नारियल, केले के साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन और मछली पालन का काम करते हैं। उक्त प्रगतिशील कृषक के पिता श्री बोसाराम अटामी भी कई वर्षों से कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े हुए हैं एवं उनको भी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा पौधों की विविधता और किसान का संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है और वे भी कृषि विज्ञान केंद्र दंतेवाड़ा से समय-समय पर प्रशिक्षण एवं तकनीकी ज्ञान लेकर कृषि कार्य करते हैं और जिले के अन्य किसानों को प्रेरित करते हैं।
- रायपुर । वार्षिक महोत्सव इम्पीटस मना रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को कविता, भाषण और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत लिटरेरी के उद्घाटन से हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. तृप्ति नागरिया (डीन), डॉ. अरविंद नेरल ( एच ओ डी पैथोलॉजी विभाग )शामिल रहे।इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, भाषण का नाम विमर्श रखा गया था जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर फार्माकोलॉजी विभाग से डॉ. मंजु अग्रवाल एवं बायोकेमिस्ट्री विभाग से डॉ. देबप्रिय रथ शामिल रहे । भाषण प्रतियोगिता में विकल्पा गुरुंग प्रथम स्थान, गरिमा सिंह द्वितीय स्थान, श्रीयल सुखदेवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कविता प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. राबिया ( पैथोलॉजी ), डॉ. शिखा जैसवाल ( फार्माकोलॉजी ) एवं डॉ. देबप्रिय रथ (बायोकेमिस्ट्री) से शामिल रहे । कविता प्रतियोगिता में शिवांश सिंह प्रथम स्थान, विश्वम्भर पांडेय द्वितीय स्थान, सयनदीप बनर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।खेल प्रतियोगिता में आउटडोर में वॉलीबॉल एवं बास्केटबाल का बढ़िया खेल देखने को मिला। शाम को क्रिक्रेट का खेल शुरू हुआ। इंडोर इवेंट में चेस-कैरम हुए तथा बैडमिंटन व टेबल टेनिस भी आयोजित हुए। इनके अलावा अद्वैत(फाइन आर्ट्स प्रतियोगिता) में फेस पेंटिंग हुई जिसमें छात्रों ने चेहरे पर अच्छी चित्रकारी दिखाई ।
-
*लक्षित प्रत्येक घर में मार्च अंत तक पेयजल पहुंचाने के दिए निर्देश*
*गुणवत्ता के साथ ना हो समझौता: डॉ भुरे*
रायपुर/कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य हितग्राहियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करना है। इसे प्राथमिकता से पूर्ण करें। यह ध्यान रखें की गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता ना किया जाए। कनेक्शन देने के बाद पेयजल की आपूर्ति होना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में एक लाख 90 हजार घरेलू नल कनेक्शन स्वीकृत किए गए है। इसमें से एक लाख 64 हजार 93 घरेलू कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं। कुल 26 हजार कनेक्शन बाकी है। जिसे फरवरी के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। 212 गांव में कार्य पूर्ण हो गए है, बचे ग्रामों में 31 मार्च तक शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करें। डॉ भुरे ने कहा कि घरेलू कनेक्शन देने के लिए सड़कों की कटिंग की गई है, उसकी गुणवत्ता पूर्वक मरम्मत की जाए। साथ ही हितग्राहियों को जागरूक करें कि जल का सदुपयोग हो और नलों में पंप का उपयोग ना करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी जनपद पंचायत के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और किसी प्रकार की समस्या आने पर उन्हे सूचित करें। यह ध्यान रखें की नलों में पेयजल की आपूर्ति सतत् और उचित ढंग से हो। स्कूलों और आंगनबाडियों में यथासंभव कनेक्शन प्रदान करें।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री फिलिप एक्का सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- -साढ़े चार सौ वर्गफीट शासकीय भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा, पहले भी निगम में दिया था नोटिसरायपुर /जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने आज सुबह कालीबाड़ी चौक पर लगभग 10 साल पुराने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की। निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते में शासकीय वन आवासीय परिसर से लगी लगभग साढ़े चार सौ वर्गफीट जमीन को पुराने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। लगभग दस साल से इस जमीन पर किसी ज्योतिप्रकाश ने अवैध रूप से अपना कब्जा किया था और उस पर चार पक्की दुकानें बनाकर व्यावसायिक परिसर चला रहा था।नगर निगम जोन क्रमांक 3 के आयुक्त श्री राकेश शर्मा ने बताया कि इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारी को 2017 में भी नोटिस जारी की गई थी। कब्जाधारी ने साढ़े चार सौ वर्गफीट इस जमीन को अपने स्वामित्व की भूमि बताकर कब्जा हटाने से मना किया था। इस पर राजस्व अम्ले ने तहसीलदार के नेतृत्व में मामले की जांच की थी और इस भूमि को शासकीय नजूल की भूमि होना पाया था। इसके बाद आज सुबह निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते ने राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में इस अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया है और जमीन को मुक्त करा लिया है।
- -सनातन का अपमान करने वालों को जनता ने दिया जवाब : बृजमोहन-सर्वाधिक मतों से जीत को बृजमोहन ने किया जनता को समर्पितरायपुर। छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मतों से आठवीं बार जीत दर्ज करने के बाद गुरूवार को अपने पहले सार्वजनिक आयोजन में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल. रायपुर पुष्टिकर समाज के पुरानी बस्ती में निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधवत पूजन कर किया शुभारंभ. इस दौरान सनातन धर्म का अपमान करने वालों पर फिर गरजते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सनातन का अपमान करने वालों को प्रदेश की जनता ने माकूल जवाब दिया हैं. अब राजधानी सहित प्रदेश में कानून का राज चलेगा. गुंडे, बदमाशों की खैर नहीं.इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय बुलडोजर, बुलडोजर के नारे लगाने लगे जिस पर बृजमोहन ने कहा कि चल रहा हैं ना बुलडोजर ? ठीक हैं न रफ़्तार ? जनता ने समर्थन में दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया तो बृजमोहन ने कहा कि चलते रहेगा बुलडोजर अवैध निर्माण पर, अवैध कार्यों पर. प्रदेश में फिर विकास रफ़्तार पकड़ेगा.रायपुर के सबसे बड़े शिवालय में बूढ़ेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर उन्होंने अपने आठवें सावर्जनिक कार्यकाल आगाज करते हुए उन्होंने कहा की भोले बाबा ने बुलाया है. ये सब उनके ही आशीवाद का परिणाम हैं की रायपुर की जनता मुझे लगातार आशीर्वाद दे रही हैं. शहर का हर नागरिक बृजमोहन हैं और किसी भी काम के लिए जनता को भटकने की आवश्यकता नहीं हैं. हर नागरिक अपनेको बृजमोहन समझकर कार्य करें.रायपुर पुष्टिकर समाज के सामुदायिक भवन के लिए उन्होंने और 10 लाख देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मेरी कोई ताकत नहीं हैं. मुझ में कोई दम नहीं हैं. ये सब आप सभी के मत की ताकत हैं जो मुझे लगातार सेवा करने का संबल देती हैं. बूढेश्वर बाबा और भैरुनाथ बाबा के आशीर्वाद से अब प्रदेश में कमल फुल वाली भाजपा की सरकार हैं विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी.इस दौरान पुष्टिकर समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे. साथ ही आम जनता ने भी बृजमोहन अग्रवाल के आठवें कार्यकाल के इस प्रथम सार्वजानिक आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लिया. इस दौरान नगर निगम के अधिकारीगण भी उपस्थित थे.
- दुर्ग / भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त के पश्चात् ओ.डी.एफ. प्लस की अवधारणा के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सभी आयामों पर कार्य करते हुए स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। ग्राम पंचायतों में जहाँ एक तरफ गंदे पानी के सुरक्षित निपटान हेतु ग्रे एवं ब्लैक वॉटर मैनेजमेंट का कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जैविक-अजैविक कचरे के सुरक्षित निपटान हेतु विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया गया है। ग्राम को स्वच्छ रखने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाकर गीले एवं सूखे कचरे का पृथक-पृथक निपटान करने की जानकारी दी जा रही है। जिसमें जैविक कचरे को नॉडेप एवं वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से खाद बनाया जा रहा है। साथ ही अजैविक कचरे के सुरक्षित निपटान हेतु महिला समूह के माध्यम से प्रत्येक गांव में घर-घर कचरा एकत्र कर सेग्रीगेशन वर्कशेड में पृथ्थक्कीकरण का कार्य किया जाता है। जिसमें प्लास्टिक, रबर, कांच एवं धातू के अपशिष्ट को पृथक कर पुनः चक्रण हेतु कबाड़ी को बेचकर आय अर्जित की जा रही है। स्वच्छाग्राहियों को मानदेय प्रदान करने हेतु 35 ग्राम पंचायतों द्वारा स्वच्छता कर भी लिया जा रहा है। स्वच्छाग्राहियों के माध्यम से गांव में स्वच्छता बनाए रखने हेतु निरंतर जागरूकता कार्य किया जा रहा है।शहरों की भाति गांव-गांव में घर-घर कचरा एकत्रीकरण का कार्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत किया जा रहा है। इसकी शुरूआत वर्ष 2019-20 से ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था स्थापित करने के लिये की गई। वर्तमान में जिले के समस्त 381 ग्रामों में घर-घर कचरा एकत्रीकरण करने हेतु सेग्रीगेशन वर्कशेड निर्माण करने की स्वीकृति दी जा चुकी है। 315 गांव में सेग्रीगेशन एवं शेड का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 66 ग्रामों में माह दिसम्बर, 2023 के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मद से प्रत्येक गांव में न्यूनतम 02 गारबेज ट्रायसायकल की सुविधा ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छाग्राहियों को प्रदान की गई है। 205 ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा एकत्रीकरण का कार्य स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह के माध्यम से प्रारंभ किया जा चुका है। श्री अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा शेष ग्राम पंचायतों में माह दिसम्बर, 2023 में कचरा एकत्रीकरण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं। वर्ष 2019-20 में घर-घर कचरा एकत्रीकरण करने हेतु 01 वर्ष तक प्रोत्साहन राशि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा प्रदान की गई थी। स्वच्छाग्राहियों को कार्य करने हेतु कार्य सामग्री एवं सुरक्षा सामग्री भी प्रदान की गई है। वर्तमान में कार्यालय राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से प्राप्त निर्देशानुसार 15वें वित्त आयोग के टाईड ग्रांट से प्रोत्साहन राशि दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के जी.पी.डी.पी. प्लान में लिया गया। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी 15वें वित्त आयोग से स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह को मानदेय प्रदान किये जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के जी.पी.डी.पी. प्लान में सम्मिलित किया गया है। file photo
-
रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल महंत रामसुंदर दास से मिलने दूधाधारी मठ पहुंचे। जहां राजेश्री महंत रामसुंदर दास का श्रीफल व शाल से स्वागतकर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के बीच ऐसी सौहार्द्रता आज के राजनैतिक समाज में कम ही देखने को मिलती है।
बृजमोहन हमेशा कहते हैं कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर कभी किसी से राजनीतिक मनभेद नहीं रखना चाहिए । मनभेद हमेशा व्यक्ति को नीचे ही ले जाता है। महंत जी एवं बृजमोहन जी के बीच ऐसे ही मधुर संबंध तीन दशक से हैं ,उनके पहले दूधाधारी मठ के ब्रम्हलीन महंत लक्ष्मी नारायण दास जी के भी बृजमोहन जी के पिताजी श्री रामजीलाल जी अग्रवाल के ऐसे ही गुरु शिष्य के मधुर संबंध थे। अग्रवाल परिवार के मठ व पूज्य महंत जी के प्रति असीम श्रद्धा है। - -अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश-मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा समझौता-स्कूल शिक्षा विभाग के कामकाज की विस्तार से समीक्षाबिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने निर्देश दिए हैं कि समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेनू के आधार पर ही दिया जाए। सभी स्कूलों में एक सप्ताह के भीतर मेनू लिखा होना अनिवार्य है। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र 15 दिवस के भीतर स्कूल में ही कैम्प लगवाकर बनाया जाए। कलेक्टर ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मेनू के अनुरूप बच्चों को गरम भोजन देने पर जोर दिया। बच्चों को पोषणयुक्त भोजन प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है, भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र विशेष अभियान चलाकर 15 दिवस के भीतर बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में ही कैम्प लगाकर यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न कार्यो जैसे आवेदन भरने, छात्रवृत्ति आदि के लिए जाति प्रमाण-पत्र की जरूरत होती है। इसके अभाव में उनके कार्य रूकने नहीं चाहिए। उन्होंने स्कूल में मध्यान्ह भोजन बच्चों को परोसे जाने के पहले इसे चखने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में बच्चों से फीडबैक जरूर लें। कलेक्टर ने कहा कि सभी बच्चे स्कूलों में बड़ी उम्मीद से आते हैं। उनके साथ उनके पालकों के सपने भी सजते है। यह हमारी महती जिम्मेदारी है कि हम उनके सपनों को साकार करने स्कूलों में अपना शत प्रतिशत दें। बच्चों में बहुत प्रतिभा है, जरूरत केवल उन्हें सही मार्गदर्शन देने की है। स्कूलों का वातावरण अच्छा होना चाहिए। उन्होंने स्कूूल के बाहर लगे ठेले-गोमचे प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आरटीई की समीक्षा करते हुए बड़े स्कूलों में इस योजना के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी आर साहू ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में शासकीय 1110 प्राथमिक स्कूल, 519 पूर्व माध्यमिक स्कूल, 108 हाई स्कूल एवं 115 हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है। शहरी और ग्रामीण दोनों मिलाकर 198 संकुल है। 34 स्वामी आत्मानंद स्कूल है, जिनमें 21 अंग्रेजी माध्यम एवं 13 हिंदी माध्यम के स्कूल है। इसके अलावा उन्होंने सरस्वती सायकल योजना, निशुल्क गणवेश वितरण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद थे।




.jpeg)








.jpeg)






.jpg)




.jpg)
.jpeg)
