- Home
- छत्तीसगढ़
-
-वन विभाग की लकड़ियों के अवैध संग्रहण और परिवहन पर निरंतर कार्रवाई जारी
रायपुर / वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा वन अपराधों, लकड़ियों के अवैध संग्रहण और परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कटघोरा वनमंडल के ग्राम खम्हरिया में अवैध रूप से रखे गए मिश्रित प्रजाति के 129 नग चिरान तथा एक आरा मशीन को जप्त किया गया है।वनमंडलाधिकारी कटघोरा वनमंडल श्रीमती प्रेमलता यादव के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा की गई कार्रवाई में ग्राम खम्हरिया के सौखी लाल एवं प्रमोद की बाड़ी से 129 नग मिश्रित प्रजाति के चिरान तथा एक आरा मशीन पाया गया, जिसके वैध दस्तावेज संग्रहणकर्ता के पास नहीं थे। उड़नदस्ता टीम ने वन अपराध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। - रायपुर / शासकीय आईटीआई सड्डू में 16 जून को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय लोन मेले का आयोजन किया जाना है। इस मेले में जिले के बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों जिसमें 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई और स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को उनकी योग्यता और रूचि अनुसार स्वरोजगार स्थापित करने ऋण प्रदान किया जाएगा।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक ने बताया कि इच्ंछुक हितग्राही उक्त लोन मेला के माध्यम से ऋण प्राप्त करने एवं लोन मेला में सम्मिलित होने के लिए गुगल लिंक https://forms.gle/eYv3hn6D3jo92gZd7 पर अपना ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
- =जगदलपुर में आरण्यक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की घोषणारायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से बुधवार को शाम राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज जगदलपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा तथा बस्तर गोंचा महापर्व-2023 में शामिल होने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस दौरान प्रतिनिधिमंडल की मांग पर जगदलपुर में आरण्यक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए और बस्तर गोंचा महापर्व के सफल आयोजन के लिए 5 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम तथा बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल आदि उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज द्वारा अपनी 616 वर्षों से चली आ रही गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी 4 से 20 जून तक ऐतिहासिक बस्तर गोंचा महापर्व का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में आरण्यक ब्राम्हण समाज जगदलपुर के पदाधिकारी सर्वश्री ईश्वर नाथ खम्बारी, बनमालि पानिग्राही, गजेन्द्र पानिग्राही, बिम्बाधर पाण्डे, नरेन्द्र पानिग्राही, ललित पाण्डे, मुरली पानिग्राही, विवेक पाण्डे, बिमल पाण्डे, बेणुधर पानिग्राही, मुक्तेश पाण्डे, मिनकेतन पानिग्राही, मोहन पानिग्राही, बद्रीनाथ जोशी, चिन्तामणी पाण्डे, लवण मण्डन शामिल थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से बुधवार को शाम राजधानी रायपुर के निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 17 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित मरार पटेल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उनका आभार व्यक्त किया।प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री तेजराम पटेल, संयोजक श्री राजेंद्र नायक, शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य श्री पवन पटेल और श्री हितेंद्र पटेल शामिल थे।
- -स्कूटी खरीदने के लिए अलग से एक-एक लाख रूपए देेने की घोषणा-मुख्यमंत्री ने ‘मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ के तहत चेक वितरित कियारायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में प्रावीण्य सूची में टॉप-10 में जगह बनाने वाले श्रमिक परिवार के बच्चों को एक-एक लाख का चेक का प्रतीक स्वरूप प्रदान किया। छात्रों की खुशी उस समय दोगुनी हो गई, जब मुख्यमंत्री ने इन होनहार बच्चों की आगे की पढ़ाई में सुविधा हेतु स्कूटी खरीदने के लिए एक-एक लाख देने की घोषणा करते हुए एक प्रतीक चेक अलग से प्रदान किया।14 जून को शाम रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल के नेतृत्व में 10वीं एवं 12वीं प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राएं एवं श्रम विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए उनकी सराहना की। इस दौरान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी मौजूद थे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के प्रति बेहतर वातावरण का निर्माण हुआ। इससे गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसलिए हमारी सरकार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल रही है। मुझे इस बात की खुशी है कि यहां के बच्चे अच्छे अंक लाकर अपने गांव, जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए श्रमिक परिवार के बच्चों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की सचिव श्रीमती सविता मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिक हेतु संचालित ‘मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ के तहत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की कक्षा में टॉप-10 में आने पर श्रमिक के बच्चों को प्रोत्साहन राशि के तहत एक लाख रूपए की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत 2021 में टॉप-10 में जगह बनाने वाले 10वीं एवं 12वीं के तीन छात्र-छात्राएं एवं 2022 में भी तीन छात्र-छात्राएं एवं इस वर्ष 2023 में 10 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक लाख रूपए प्रदान किया गया है।मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में कुमारी मीनाक्षी साहू 10वीं में 6वां स्थान, रितेश कुमार देवांगन 12वीं में तीसरा स्थान, राहुल यादव 10वीं में पहला स्थान, योगेश सिंह 10वीं में 6वां स्थान, दिव्यांशु 10वीं में 9वां स्थान, कुमारी ख्याति साहू 12वीं 9वां स्थान, कुमारी बिदिया प्रधान 10वीं में 8वां स्थान, कुमारी न्याशा देवांगन 12वीं में चौथा स्थान, ऋषभ देवांगन 10वीं में 9वां स्थान, कुमारी झरना साहू 12वीं में 6वां स्थान पाने वाले श्रमिक परिवार के इन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक-एक लाख रूपए का चेक प्रतीक स्वरूप प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें स्कूटी के लिए भी एक-एक लाख रूपए का चेक प्रतीक स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर श्रमायुक्त सह सचिव बीओसी मंडल, सहायक श्रमायुक्त श्री अनिल कुजूर, श्रम पदाधिकारी श्री आर. के. प्रधान सहित श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
- -मुख्य सचिव को दिए निर्देश-समाज कल्याण विभाग एक माह में नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान की विस्तृत कार्ययोजना करे प्रस्तुत-अभियान हेतु नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रहे ख्यातिनाम व्यक्तियों और संस्थाओं से किया जाए परामर्श-एन.जी.ओ., सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं का प्राप्त किया जाए सक्रिय सहयोग-विद्यार्थियों में जन जागरूकता के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित किए जाएं सेमीनाररायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान आरंभ करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने देश में नशा मुक्ति हेतु कार्य कर रहे ख्यातिनाम व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवश्यक रूप से परामर्श किया जाए। समाज कल्याण विभाग एक माह में नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि इस अभियान में शासकीय प्रयासों के साथ ही एन.जी.ओ., सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जारी निर्देश में कहा है कि नशा एक ऐसी गंभीर सामाजिक बुराई है, जिससे मनुष्य का अनमोल जीवन गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है तथा वह अकाल मृत्यु का भी शिकार बन जाता है। नशे के लिए लोगों द्वारा गांजा, भांग, जर्दा गुड़ाखू, तंबाकू, शराब, गुटका, धूम्रपान, चरस, अफीम, स्मैक, कोकीन और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का सेवन किया जाता है। छत्तीसगढ़ पुलिस इस पर लगातार कार्यवाही कर रही है तथा छत्तीसगढ़ सरकार भी इसे रोकने का प्रयास कर रही है, किन्तु जब तक हम इस अभियान को जनमानस से नहीं जोड़ेंगे तथा जन-जन तक नहीं पहुंचायेंगे, तब तक यह अभियान सफल नहीं हो पाएगा। युवा पीढ़ी में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ना अत्यधिक चिंताजनक विषय है।समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने, युवा पीढ़ी को बर्बादी से बचाने तथा उनकी संपूर्ण ऊर्जा का राष्ट्र निर्माण में उपयोग करने के लिए आवश्यक है कि नशा मुक्ति हेतु बड़ा जन-जागरण अभियान आरंभ किया जाये। उच्चतर माध्यमिक शालाओं, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों में जागरूकता हेतु सेमीनार आयोजन किए जायें। शासकीय प्रयासों के साथ ही एन.जी.ओ. सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाये।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि समाज कल्याण विभाग एक माह में नशा मुक्ति अभियान की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। इस हेतु देश में नशा मुक्ति हेतु कार्य कर रहे ख्यातिनाम व्यक्तियों एवं संस्थाओं से अवश्य परामर्श किया जाये।
-
बालोद। जिले में मछलियों के प्रजनन एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वर्षा ऋतु में 16 जून से 15 अगस्त तक सभी प्रकार के मत्स्याखेट को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। सहायक संचालक मछली पालन ने बताया कि वर्षा ऋतु में मछलियों के वंश वृद्धि हेतु राज्य में नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 03, उपधारा 02 के तहत क्लोज सीजन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र अधिनियम 3(5) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर 01 वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है।
-
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में बालोद जिले के समस्त विद्यालयों में नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 में शाला प्रवेशोत्सव के आयोजन एवं पूर्व तैयारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक ली गई। इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव मनाने एवं पूर्व तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए। समस्त विद्यालयों में साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, भवन निर्माण सामग्री शाला परिसर या आस-पास न रहें, मध्यान्ह भोजन कक्ष की साफ-सफाई के साथ ही खाद्य पदार्थों को सावधानी पूर्वक सफाई करने तथा समुचित व्यवस्था करते हुए शाला प्रवेश उत्सव में नवप्रवेशी बच्चे नियमित अध्ययनरत् बच्चे एवं उसके पालकगण, शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य अंगना में शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ी माताएं स्थानीय स्तर पर विभिन्न निकायों / विभागों में सेवारत एवं सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारीगण / विभिन्न सामुदायिक संगठन प्रमुख तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शाला प्रवेशोत्सव के दिन विद्यालय के सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण किया जावें तथा शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त योजनाओं से कोई भी बच्चें वंचित न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के परिपालन एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विकासखण्डों में समस्त प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों का विकासखण्ड स्तरीय बैठक आहुत कर शाला प्रवेश उत्सव 2023-24 की आयोजन एवं आयोजन की पूर्व तैयारी पर समीक्षा बैठक में बिन्दुवार दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा गया कि विद्यालयों में शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन एवं ठहराव, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की प्रगति पर चर्चा, सायकल वितरण प्रगति, गणवेश वितरण प्रगति, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति पोर्टल अपडेट की अद्यतन स्थिति, विभागीय पोर्टल में शिक्षकों की जानकारी लंबित पेंशन प्रकरणों पर चर्चा, न्यायालयीन प्रकरणों पर चर्चा, सर्वभौमिक गुणवत्ता तथा यूडाईस पोर्टल पर समस्त बच्चों की प्रविष्टि दिव्यांग बच्चों का चिन्हाकन एवं1 नNनNनन हनन, नन। न। शत् प्रतिशत शाला में प्रवेश, व्यवसायिक शिक्षा विभिन्न अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति परीक्षाफल एवं जाति निवास प्रमाण पत्र विशेष चर्चा करते हुए प्रत्येक विद्यालय का सफलता की कहानी को लिपिबद्ध करते हुए समस्त शालेय गतिविधियों का फोटोग्राफ्स को एलबम में संकलित करने एवं शाला में शिक्षकों की समय पर नियमित उपस्थिति अनिवार्यतः सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। -
दुर्ग / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 में 14 खेलों के आयोजन में 0-18, 18-40, 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष विजेता प्रतिभागियों को विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कार राशि प्रदान किया गया । कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार संबंधित कुल 8283 विजेता खिलाड़ियों को 8624500 (छियासी लाख चौबीस हजार पांच सौ रूपए मात्र) की पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री विलियम लकड़ा ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर नगर पालिक निगम रिसाली, नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा, नगर पालिका निगम दुर्ग, नगर पालिका निगम भिलाई, जनपद पंचायत दुर्ग, जनपद पंचायत पाटन एवं जनपद पंचायत धमधा सहित प्रत्येक नगरीय निकाय के 1044 विजेता खिलाड़ी एवं प्रत्येक विकासखण्ड के 1044 विजेता खिलाड़ी शामिल है। इसी प्रकार जिला स्तर पर 348 विजेता खिलाड़ी तथा संभाग स्तर पर जिला राजनांदगांव के 146, खैरागढ़ के 80, मोहला मानपुर के 90, बालोद के 254, बेमेतरा के 105, कबीरधाम के 97 एवं दुर्ग के 247 विजेता खिलाड़ी शामिल है। राज्य स्तर पर दुर्ग जिले के 86 विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया है।
-
दुर्ग/ तेलंगाना प्रदेश से छत्तीसगढ़ भ्रमण के लिए यहां पहुंचे हुए किसानों ने नगर निगम दुर्ग अंतर्गत पुलगॉव गौठान का अवलोकन किया। तेलंगाना के हैदराबाद जिला अंतर्गत गांव गुड़पाल के कृषक श्री तीनमारमल्लम के नेतृत्व में 400 किसानों के भ्रमण दल ने पुलगॉव गौठान देखकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पशुओं के लिए की गई व्यवस्था और गौठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने के कार्य की काफी सराहना किए। किसानों ने यहां पर बकरीपालन, मुर्गीपालन, डेयरी व महिला स्व सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामाग्रियों, गोबर पेंट आदि का अवलोकन किए। जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने गौठान की अवधारणा से कृषकों को अवगत कराया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर और गौठान से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
-नियमितीकरण के ज्यादा आवेदन लंबित होने पर जताई नाराजगी
-वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग हेतु कृषकों को प्रेरित करने के दिए निर्देश
-बारिश के पूर्व नालियों की सफाई के निर्देश दिए
दुर्ग / संभागायुक्त श्री महादेव कावरे के द्वारा संभाग के अंतर्गत आने वाले नगरीय निकाय में भवन नियमितीकरण, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना , गोधन न्याय योजना, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क एवं मुख्यमंत्री घोषणा की प्रगति की समीक्षा सहित बारिश में होने वाली समस्याओं का समीक्षा किया गया। भवन नियमितीकरण के तहत संभाग में कुल 4721 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 2178 जिला समिति को भेजे गए जिसमें से 1408 जिला समितियों द्वारा निराकरण किया गया लंबित आवेदनों की संख्या 2549 ज्यादा संख्या में होने से संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन तथा नगर तथा ग्राम निवेश अधिकारियों एवं नगर निगम के आयुक्तों को सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। सबसे ज्यादा आवेदन नगर निगम भिलाई में 2087, दुर्ग में 669 , रिशाली में 359, भिलाई चरोदा में 491 प्राप्त हुए। सबसे अधिक की राशि ₹ 8 करोड़ 41 लाख नगर निगम भिलाई में जमा होने की जानकारी दी गई । प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत संभाग में कुल 67381 आवासों की स्वीकृति के विरुद्ध 39259 आवास पूर्ण किए गए। सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिया गया कि अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करें, आप्रारंभ आवास की समीक्षा करें । नगरीय निकायों में सबसे ज्यादा आवास भिलाई चरोदा में 6548 , भिलाई में 4684 , दुर्ग में 3197 , रिसाली में 1848, राजनांदगांव में 9125 आवास स्विकृत हुए । गोधन न्याय योजना की समीक्षा में पाया गया कि नगरीय निकायों में उत्पादित वर्मी कंपोस्ट की मात्रा 424717 क्विंटल जिसे इस खरीफ में उपयोग कराया जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित संयुक्त संचालक कृषि के द्वारा बताया गया कि नगर निगम राजनांदगांव में ज्यादा मात्रा में कंपोस्ट बचा हुआ है। धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की समीक्षा की गई संभाग में कुल 50 मेडिकल स्टोर्स में दवाइयां पर्याप्त उपलब्ध है, सबसे ज्यादा नगर पालिका बालोद में 73% छूट दिया जा रहा है और औसतन 50 से 60% छूट दी जा रही है । नगर निगम आयुक्त के द्वारा बताया गया कि एम एम यू में भी जेनेरिक मेडिसिन का उपयोग किया जा रहा है। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणा की प्रगति पर मुख्यमंत्री मितान योजना की समीक्षा की गई।
बारिश के पूर्व नालियों की सफाई के दिए निर्देश, डेंगू से भी बचाव के करे उपाय -
संभागीय आयुक्त द्वारा सभी नगरीय निकायों को बारिश को देखते हुए नालियों की सफाई तथा डेंगू ना हो उसके उपाय करने के निर्देश दिए गए बैठक में श्री लोकेश्वर साहू संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, श्री ए आर टंडन उपायुक्त राजस्व, श्री राठौर संयुक्त संचालक कृषि, श्री बगवैया उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग, श्री अभिषेक गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजनांदगांव, श्री आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम रिसाली, श्री अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर निगम भिलाई चरोदा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
- 12 सामाजिक संस्थाओं एवं कॉलेज को रक्तदान पर किया गया सम्मान
दुर्ग / प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 जून 2023 को विश्व रक्तदाता दिवस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में मनाया गया, इस वर्ष रक्तदाता दिवस का स्लोगन ‘‘रक्त दो, प्लाजमा दो, जीवन बाँटों, बार-बार बाँटो‘‘ है। कार्यक्रम में रक्तसंग्रहण की सुविधा के लिये एवं रक्त की आपूर्ति निरंतर बनाये रखने के लिये पात्र रक्तदाताओं द्वारा नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान बनाये रखने के महत्व पर जोर दिया गया है जिससे सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन सुनिश्चित किया जा सके।
नोडल अधिकारी ब्लड डॉ. एस.के. जामगड़े द्वारा 12 स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं संस्थाओं का अभिनंदन कर मोम्नटों, प्रशस्तति पत्र एवं पुष्प् गुच्छ से सम्मानित किया गया। सम्मानित संस्थाओं में आईसीसीआई फाउंडेशन इनक्लूसीव ग्रोथ से. 06 भिलाई, संत निरकांरी चैरीटेबल फाउंडेशन दुर्ग, नव दृष्टि फाउंडेशन दुर्ग, समर्पित परिश्रमी समाजिक समिति दिशा दुर्ग, सी.आई.एस.एफ. सेक्टर 01 उतई, भिलाई, श्री अग्रवाल यूथ क्लब दुर्ग, अथर्व कॉलेज भिलाई उतई दुर्ग, तेरापंथ युवक परिषद दुर्ग, शासकीय विश्वनाथ तामस्कर स्नात्कोत्तर कॉलेज दुर्ग, रूगंटा कॉलेज आर-1 दुर्ग, अपोलो कॉलेज अंजोरा दुर्ग एवं जे.सी.आई. दुर्ग छ.ग. शामिल है। ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में आज आयोजित रक्तदान शिविर में नव दृष्टि फाउंडेशन दुर्ग के द्वारा कुल 95 यूनिट रक्तदान एवं बी.एस.एफ. सेक्टर 07 के द्वारा बी.एस.एफ. परिसर में कुल 42 यूनिट रक्तदान किया गया। - -48.20 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की खेती का लक्ष्य-धान की खेती को तीन लाख हेक्टेयर घटाकर दलहन-तिलहन और मिलेट को बढ़ावा-इस साल 36 लाख हेक्टेयर में होगी धान की खेतीरायपुर /राज्य में खरीफ फसलों की छुट-पुट बोनी शुरू हो चुकी है। इस साल खरीफ रकबे में लगभग एक लाख हेक्टेयर की वृद्धि का लक्ष्य है। बीते खरीफ में राज्य में 47 लाख 18 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी की गई थी, जिसे इस साल बढ़ाकर 48 लाख 20 हजार हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। धान का रकबा 39 लाख हेक्टेयर से घटाकर 36 लाख हेक्टेयर कर इसके बदले मिलेट्स, दलहन, तिलहन की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। अन्य फसलों की खेती के रकबे में बीते साल की तुलना में भी लगभग एक लाख हेक्टेयर की वृद्धि की जाएगी।राज्य में खरीफ वर्ष 2023 में फसलवार खेती के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राज्य में बोता धान की खेती में 3 लाख 14 हजार हेक्टेयर की कमी तथा धान रोपा के रकबे में लगभग 15 हजार हेक्टेयर की वृद्धि किया जाना है। मक्का के रकबे को एक लाख 92 हजार हेक्टेयर से बढ़ाकर 2 लाख 40 हजार हेक्टेयर, मिलेट्स (कोदो-कुटकी, रागी) के रकबे को 96 हजार हेक्टेयर से बढ़ाकर एक लाख 60 हजार हेक्टेयर किया जाने का लक्ष्य है। इसी तरह अरहर और उड़द के रकबे में 50-50 हजार हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी कर इनके रकबे को क्रमशः एक लाख 40 हजार हेक्टेयर और एक लाख 70 हजार हेक्टेयर में किया जाना है। दलहनी फसलों के रकबे में भी 83 हजार हेक्टेयर की वृद्धि कर 2 लाख 9 हजार हेक्टेयर में इनकी बोनी का लक्ष्य निर्धारित है। अनाज, दलहनी, तिलहनी फसलों के अलावा राज्य में अन्य फसलों की खेती के रकबा एक लाख 57 हजार हेक्टेयर से बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार हेक्टेयर किया जाना है।खरीफ फसलों के लिए राज्य के किसानों को खाद-बीज समय पर उपलब्ध हों इसको लेकर कृषि विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां पहले से ही की जा रही है। डबल लॉक एवं सहकारी समितियों में खाद-बीज का भण्डारण कराए जाने के साथ इनका वितरण भी किसानों को किया जा रहा है। राज्य में इस साल 12.19 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक की आवश्यकता को देखते हुए अब तक 10.08 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का सहकारी एवं निजी क्षेत्रों में भण्डारण किया जा चुका है। किसानों को खरीफ फसलों के लिए पौने चार लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण भी किया जा चुका है, जो कि उर्वरक भण्डारण का लगभग 37 प्रतिशत है।खरीफ सीजन 2023 के लिए 10.18 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इसका तेजी से भण्डारण एवं किसानों की डिमांड के अनुसार वितरण भी किया जा रहा है। राज्य में 4.12 लाख क्विंटल बीज का भण्डारण कर अब तक किसानों को 1.04 लाख क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है, जो बीज भण्डारण का 25 प्रतिशत है।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15 जून गुरूवार को दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन में सतनामी समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 3.10 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 3.25 बजे दुर्ग के जामगांव (आर) के कॉलेज ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.05 बजे पाटन के बठेना रोड स्थित सतनाम भवन में आयोजित सतनामी समाज पाटन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात् मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 5.25 बजे रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में अघरिया समाज सेवा समिति डंगनिया रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सरोना रायपुर स्थित समाज की जमीन पर कन्या छात्रावास भवन एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए के अनुदान की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया।इस अवसर पर अध्यक्ष अघरिया समाज सेवा समिति रायपुर श्रीमती लता चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री बिहारी लाल चौधरी तथा समिति के पदाधिकारी श्रीमती कल्पना पटेल, श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती नीता नायक, श्रीमती रेवती चौधरी, श्रीमती पदमा चौधरी, श्रीमती रूक्मिणी नायक, श्रीमती आकांक्षा पटेल, श्रीमती मिली पटेल, श्री क्षीर सिंधु पटेल, श्री सुनील पटेल, श्री एम.एल. नायक, श्री छविलाल पटेल, श्री तेजराम पटेल, श्री सुनील पटेल उपस्थित थे।
- -प्रयास आवासीय विद्यालय के 210 बच्चों ने किया परीक्षा में क्वालीफाई-मुख्यमंत्री श्री बघेल और मंत्री डॉ. टेकाम ने दी बधाईरायपुर / नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) के परिणाम जारी कर दिए हैं। प्रदेश में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष परीक्षा में शामिल प्रयास आवासीय विद्यालय के कुल 572 छात्रों में से 210 ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है। इनमें से 08 विद्यार्थियों तथा प्रयास के ही ड्रॉपऑउट बैच के 04 छात्रों का भी एमबीबीएस में प्रवेश की प्रबल संभावना है। इसी प्रकार विभाग द्वारा संचालित प्री-मेडिकल एवं प्री-इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (ड्रॉपर बैच) योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 85 विद्यार्थियों में से लगभग 27 का एमबीबीएस में प्रवेश संभावित है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।घोषित परीक्षा परिणाम में प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी, रायपुर का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। यहां से परीक्षा में शामिल 61 विद्यार्थियों में से 47 विद्यार्थियों ने नीट क्वालीफाई किया है। इसी प्रकार प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, रायपुर के 55 में 17, प्रयास बिलासपुर के 63 में से 22, प्रयास अंबिकापुर के 68 में से 17, प्रयास दुर्ग के 68 में से 23, प्रयास जशपुर के 66 में से 13, प्रयास कोरबा के 55 में से 24, प्रयास कांकेर के 68 में से 28, प्रयास जगदलपुर के 68 में से 19 ने क्वालीफाई किया है। इस प्रकार कुल 572 छात्रों में से 210 छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया है, जो कि विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।इस प्रकार ओवरऑल 39 छात्रों के एमबीबीएस में प्रवेश होने की संभावना है, जबकि क्वालीफाई शेष विद्यार्थियों में से अनेक विद्यार्थियों को बीडीएस एवं बीएएमएस में प्रवेश मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विभाग के सचिव श्री डी. डी. सिंह एवं आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ राजपरिवार के स्वर्गीय महाराजा चक्रधर सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र और अविभाजित मध्यप्रदेश में केबिनेट मंत्री रहे कुंवर भानू प्रताप सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। कुंवर भानू प्रताप सिंह का आज रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कुंवर भानू प्रताप सिंह के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
- -वर्ष 2021 का 163 करोड़ 63 लाख रुपए प्रोत्साहन पारिश्रमिक तथा वर्ष 2022 का-260 करोड़ 49 लाख रुपए वितरित किये जाने विभाग ने प्रदान की अनुमति-तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 के लिए 9 लाख 49 हजार 944 संग्राहकों को तथा तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2022 के लिए 8 लाख 61 हजार 772 संग्राहकों को मिलेगा पारिश्रमिकरायपुर। छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 424 करोड़ 11 लाख रुपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरित किया जाएगा। इस संबंध में आदेश वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने जारी किये हैं। विभाग ने इस संबंध में अनुमति प्रदान की है। इसके अंतर्गत वर्ष 2021 में लाभ में रही 733 समितियों के 9 लाख 49 हजार 944 संग्राहकों को 163 करोड़ 62 लाख रुपए की प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार संग्रहण वर्ष 2022 के लिए लाभ में रहीं 661 समितियों के 8 लाख 61 हजार 772 संग्राहकों को 260 करोड़ 49 लाख रुपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा।यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल कुमार राय ने दी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तेंदूपत्ता के व्यापार से होने वाले लाभ का प्रोत्साहन पारश्रमिक संग्राहकों को वितरण किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों दी जाने वाली तेंदूपत्ता संग्रहण राशि में भी वृद्धि की गई है और उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. ई.राघवेन्द्र राव को 15 जून उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। श्री बघेल ने स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुए कहा है कि श्री राव अपनी अद्भुत प्रतिभा और राजनैतिक सूझबूझ के कारण लोकप्रिय थे। श्री राव ने मध्यप्रांत में किसानों की दशा सुधारने के लिए कई कार्य कराए। मध्यभारत में निरक्षरता दूर के लिए भी उन्होंने बहुत काम किया। भारतीयों के अधिकारों के संरक्षण के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया। श्री बघेल ने कहा कि देश की आजादी के लिए डॉ. राव जैसे कर्मवीरों का कठिन संघर्ष आज भी हमें कठिन परिस्थितियों से उबरने की हिम्मत और प्रेरणा देता है।
- रायपुर /मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में नाबार्ड के अंतर्गत ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि (आरआईडीएफ) से संबंधित प्रतिपूर्ति और ऋण प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा हेतु गठित हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के स्वीकृत ऋण एवं प्रतिपूर्ति दावों की और वित्तीय वर्ष 2023-24 के ऋण प्रस्तावों एवं प्रतिपूर्ति हेतु विभिन्न लक्ष्यों के निर्धारण पर चर्चा की गई।बैठक में मुख्य सचिव श्री जैन ने राज्य शासन के कृषि, सिंचाई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, खाद्य सहित अन्य विभागों के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा स्वीकृत ऋण परियोजनाओं के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में नाबार्ड के अंतर्गत आधारभूत सुविधा विकास निधि के अंतर्गत विचाराधीन ऋण प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश नाबार्ड के अधिकारियों को दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में वित्त विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव डॉ. एस.भारतीदासन, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री भुवनेश यादव सहित नाबार्ड के प्रमुख अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
- रायपुर /भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के छत्तीसगढ़ राज्य को आबंटित अधिकारियों ने आज मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन से मंत्रालय में सौजन्य भेंट की। भेंट करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के अधिकारी सुश्री नम्रता चौबे, सहायक कलेक्टर बलौदाबाजार, श्री प्रखर चंद्राकर सहायक कलेक्टर जिला कांकेर और सहायक कलेक्टर रायगढ़ श्री युवराज मरमट शामिल थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक श्री टी.सी.महावर भी मौजूद थे।
-
रायपुर। कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के पूर्व उपाध्यक्ष , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के पूर्व कोषाध्यक्ष , विप्रवार्ता पत्रिका के संस्थापक, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विप्र गौरव समाजसेवी स्व. अजय त्रिपाठी जी की पांचवीं पुण्यतिथि 14 जून को माना कैम्प स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को श्रीमती अनुज त्रिपाठी द्वारा भोजन कराया गया साथ ही छाछ एवं फल का वितरण भी किया गया । आज सुबह टैगोर नगर गार्डन में स्थापित स्व.अजय त्रिपाठी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इसके उपरांत दोपहर को बुजुर्गों को भोजन करवाया गया । इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद ओझा , श्रीमती बिंदु ओझा , राजेन्द्र निगम , श्रीमती प्रीति निगम , अनुजा त्रिपाठी , अविरल त्रिपाठी , आयुषी त्रिपाठी , सुजाता मुखर्जी , पारुल चक्रवर्ती , लीला यादव , काजल दास उपस्थित रहे । सभी लोगो ने स्व. अजय त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किये।
-
कोरबा। दो दोस्त मोटरसाइकिल में सवार होकर देर रात घूमने के लिए गांव की सडक़ पर निकले थे। चारों दोस्त आपस में गपशप करने लगे, इसी दौरान पीछे से एक मिक्सर मशीन के चालक ने वाहन चलाते हुए चारों दोस्तों पर मशीन चढ़ा दी जिससे मौके पर ही चारों की मौत हो गई। हादसा होते ही गांव में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्र हो गए और चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी देर रात लगभग एक बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार चैतना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हार मोहल्ला निवासी हितेश राव 17 वर्ष पिता चंद्रपाल कंवर अपने दोस्त निर्मल टेकाम 16 वर्ष पिता छतराम के साथ सोमवार की रात लगभग 8.30 बजे अपने गांव से बाइक में सवार होकर घूमने के लिए निकला था । इसी दौरान एनएच 130 में गोपालपुर चौक के पास उनकी मुलाकात उसी गांव में रहने वाले अश्वन पटेल 17 वर्ष पिता रोहित कुमार पटेल और आकाश प्रजापति 17 वर्ष पिता बाबूलाल प्रजापति से हो गई। चारों दोस्त वहीं सडक़ किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत गपशप करने लगे । इसी दौरान पीछे से मिक्चर मशीन का चालक वाहन चालन करते हुए मौके पर पहुंचा और सडक़ किनारे खड़े चारों दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे हितेश कुमार, निर्मल टेकाम, अश्विनी पटेल, अशोक प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में हादसे की सूचना मिलते ही ग्राम चैतमा व उसके आसपास रहने वाले ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल में आ धमके और देर रात लगभग 10 बजे से एनएच 130 में चक्का जाम कर दिया। जिसकी वजह से पाली-कटघोरा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग में भारी और छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पाली पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का दौर शुरू किया गया। देर रात जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि मृतकों के परिजनों को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और जो भी संभव होगा वह दिया जाएगा। जिसके बाद रात लगभग 1 बजे चक्का जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मामले में दुर्घटना को अंजाम देने वाले मिक्सर मशीन के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। -
कार्यालय का निरीक्षण कर नियमानुसार काम करने दिए निर्देश
रायपुर/ नए संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने रायपुर में कार्यभार संभाल लिया। डॉ अलंग सुबह रायपुर कमिश्नर कार्यालय पहुँचे विधिवत् पदभार ग्रहण किया। डॉ अलंग इसके पहले बिलासपुर संभाग के आयुक्त थे। वे 2004 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने नये आयुक्त का स्वागत किया और ज़िले की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी नये आयुक्त का स्वागत किया गया। पदभार सँभालते ही डॉ अलंग ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारी- कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी को जनहित में अपनी पूरी क्षमता और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ज़िला पंचायत के सीईओ श्री अविनाश मिश्रा,डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ज्योति सिंह और श्रीमती सरिता तिवारी सहित कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन के पांचवें सत्र कॉहोर्ट 5.0 का शुभारंभ
परियोजना के तहत 189 स्टार्टअप्स का इन्क्यूबेशन, 76 स्टार्टअप्स को पौने आठ करोड़ रूपए का अनुदान
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के रफ्तार एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेन्टर (आई.जी.के.वी. राबी) द्वारा आज वर्ष 2023-24 के लिए पांचवां स्टार्टअप सत्र कॉहोर्ट 5.0 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं कॉहोर्ट 5.0 का लॉन्च इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा ने की। इस अवसर पर संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता छात्रकल्याण डॉ. संजय शर्मा, कृषि महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. ए.एस. कोटस्थाने, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय डॉ. विनय पाण्डेय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. दवे एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने नवीन सत्र हेतु चयनित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आई.जी.के.वी राबी के अंतर्गत पिछले चार वर्षाें में नवाचारों को मूर्त रूप देने तथा स्टार्टअप्स की स्थापना हेतु उल्लेखनीय कार्य हुए हैं और आज यह केन्द्र स्टार्टअप्स की स्थाना हेतु देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य नवीन विचारों को स्टार्टअप्स के रूप में स्थापित करना तथा उसके पश्चात स्टार्टअप्स को लघु एवं मध्यम उद्योगों के रूप में रूपांतरित करना होना चाहिए। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे अपने नवाचारों को स्टार्टअप्स तथा लघु एवं मध्यम उद्योग के रूप में स्थापित कर सफल उद्यमी बने तथा दूसरों को भी रोजगार प्रदान करने का कार्य करें।
इस अवसर पर आई.जी.के.वी राबी के प्रमुख एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. हुलास पाठक ने स्वागत उद्बोधन देते हुए आई.जी.के.वी राबी की टीम और गतिविधियों तथा उपलब्धियों के बोरे में विस्तार से अतिथियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉहोर्ट 5.0 कार्यक्रम के तहत कुल 47 कृषि उद्यमियों और कृषि स्टार्टअपस को इनक्यूबेट किया गया है, जिनमें से 25 स्टार्टअप अभिनव 5.0 के लिए चुने गए हैं और 22 स्टार्टअप उद्भव 5.0 कार्यक्रम के तहत चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि 10 महिला स्टार्टअप संस्थापकों ने भी कॉहोर्ट 5.0 के लिए इनक्यूबेट किया है।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर कृषि व्यवसाय और ग्रामीण प्रबंधन विभाग में कृषि सहयोग और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा समर्थित आर.के.वी.वाय. रफ्तार एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर (आई.जी.के.वी. राबी) परियोजना को क्रियान्वित कर रहा हे। इस परियोजना का प्रारंभ वित्तीय वर्ष 2018-19 किया गया था। यह परियोजना कौशल विकास और वित्तीय सहायता के माध्यम से नवाचार और कृषि उद्यमिता को मजबूत और प्रोत्साहित कर रहा है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान करके कृषि उद्यमिता और कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और कृषि संबद्ध गतिविधियों में उद्यम निर्माण के लिए नवाचारों और प्रौद्योगिकियों का दोहन करके ऊष्मायन पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण करना है। आई.जी.के.वी. राबी के स्थापना के बाद से अब तक कुल 189 कृषि स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट किया है, जिनमें से 76 स्टार्टअप्स को 7.79 करोड़ रूपये का सरकारी अनुदान प्राप्त हुआ है। इस परियोजना के तहत केन्द्र द्वारा कृषि व्यवसाय ऊष्मायन कार्यक्रम के तहत स्टार्टअप्स ने 750 से अधिक नवीन उत्पादों का विकास किया है और 40 हजार से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है। इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स ने अपने इनोवेशन के लिए 40$ आईपी के लिए आवेदन किया है। पिछले कुछ वर्षां में इन अनुशंसित स्टार्टअप्स का संचयी राजस्व बढ़कर 32 करोड़ रूपए से अधिक हो गया है। इन स्टार्टअप्स ने अपने अभिनव उत्पादों के माध्यम से 50 हजार से अधिक किसानों के जीवन को प्रभावित किया है और 750 से अधिक जनशक्ति का प्रत्यक्ष रोजगार और 4 हजार से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित किया है। आई.जी.के.वी. राबी, रायपुर और स्टार्टअप्स को विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्लेटफार्मां पर 40 से अधिक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। आई.जी.के.वी. राबी देश भर के कृषि विश्वविद्यालयों और आई.आई.एम. जैसे राष्ट्रीय संस्थानों के बीच एक प्रमुख कृषि व्यवसाय इनक्यूबेटर है, जिसे वर्ष 2022 में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बेस्ट इनक्यूबेशन लैब के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।