- Home
- छत्तीसगढ़
- 0-महाराष्ट्र मंडल में चल रहे भागवत कथा के चौथे दिन भक्त प्रह्लाद और ध्रुव की सुनाई गई कथारायपुर। मनुष्य का शरीर बना ही शाकाहार के लिए है। मांसाहार करने से तामसी वृत्ति बनती है। इससे पाप बढ़ता है। यही बीमारियों का कारण भी बनता है। मांसाहार करने वाला व्यक्ति उन्मत्त होगा, क्रोधी होगा, रोगी होगा। जिस देश में चावल की 12 हजार प्रजातियां पाई जाती हैं, 18 प्रकार के तो आम पाए जाते हैं, उस देश में मांसाहार की जरूरत ही नहीं है। धर्मसभा विद्वतसंघ श्रीश्री जगतगुरु शंकराचार्य पीठम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मचारी निरंजनानंद आचार्य वेदमूर्ति धनंजय शास्त्री ने महाराष्ट्र मंडल में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन इस आशय का प्रवचन किया।आचार्य धनंजय ने कहा कि अंग्रेजों ने भ्रांतियां फैलाई थी कि भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, शिवाजी महाराज भी मांसाहारी थे, जबकि क्षत्रिय होने के बाद भी उन्होंने कभी भी मांसाहार नहीं किया। भ्रांति फैलाई गई कि भगवान श्रीराम ने पिता राजा दशरथ के श्राद्ध में मांस भक्षण किया था। वेदों में लिखित माष की जान बूझकर गलत व्याख्या की गई। जबकि माष का अर्थ उडद की दाल और गाय के दूध से है। आचार्य शास्त्री ने कहा कि आजकल लोग अंडा को मांसाहार नहीं मानते, जबकि उसमें भी एक प्राणि का जन्म होता है और वह मांसाहार ही होता है।भक्त प्रह्लाद और ध्रुव का कथा सुनाते हुए आचार्य शास्त्री ने कहा कि मनुष्य को अपने से अधिक गुणवान व्यक्ति के साथ हमेशा प्रीति का भाव रखना चाहिए। कम गुणवान वाले व्यक्ति के प्रति करुणा और समान गुण वाले से मैत्री का भाव होना चाहिए। आचार्य ने कहा कि अपने से अधिक योग्य और गुणवान व्यक्तियों के प्रति स्नेह और आदर का भाव रखना चाहिए। जो व्यक्ति गुण में कम हैं, उनके प्रति दया और करुणा रखनी चाहिए। अपने समान या मिलते-जुलते गुणों वाले लोगों के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाए रखना चाहिए।आचार्य शास्त्री ने ऋषभ देव जी कथा सुनाने के दौरान कहा कि जो जन्म देती है वो जननी है और जो जनम देता है वह जनक है। दोनों संतति को जन्म देते हैं। धर्मानुसार जो शादी करके संतान की उत्पति करते हैं, वो माता- पिता होते हैं। माता- पिता होना कठिन है और वे पुत्र- पूत्री को जन्म देते हैं। पुत्र वो, जो माता- पिता की सेवा करे और पितरों को तार दे। धर्म का पालन करने से ही माता- पिता मिलते हैं। पाश्चात्य देशों में यह संस्कृति नहीं होने के कारण वहां के बच्चे ‘ये मेरी मम्मी है, ये मेरे पापा है और ये मेरे बॉयोलॉजिकल पापा’ का परिचय देते हैं। वहां दादा-दादी, नाना- नानी जैसे रिश्ते नहीं होते, बल्कि सिर्फ ग्रेंड मॉम और ग्रेड पा होते हैं।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत पार्किंग व्यवस्था, शासकीय स्कूल एवं उद्यान में वृक्षारोपण का आयुक्त ने किया निरीक्षण। निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा तीन दर्शन मंदिर के आस-पास रिक्त स्थलों का निरीक्षण कर पार्किंग की व्यवस्था बनाने हेतु उपस्थित जोन आयुक्त येशा लहरे को निर्देशित किए हैं। चर्चा अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वृक्षारोपण करने एवं पार्किंग स्थल का निर्माण पश्चात किराया निर्धारण करने निर्देशित किए हैं, जिससे निगम की आय में वृद्वि की जा सके। आयुक्त ने वार्ड पार्षद एवं प्रधान पाठक के निवेदन पर 18 नंबर रोड वार्ड क्रं. 30 सुभाष चौंक शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर जर्जर हो रहे भवन को तोड़कर समतलीकरण कराने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कार्यपालन अभियंता संजय अग्रवाल को निर्देशित किए है। वार्ड क्रं. 30 केम्प-2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं वार्ड क्रं. 31 मदर टेरेसा नगर का अवलोकन किया गया। स्कूल के कक्ष का सिलिंग उखड़ कर गिर रहा है, जिसका संधारण एवं अन्य आवश्यक कार्य कराने हेतु कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किए है।वार्ड क्रं. 31 जयंती उद्यान में वूमेन फार ट्री योजना अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से वृक्षारोपण कार्य कराया जा रहा है, जिसका निरीक्षण कर आयुक्त ने स्वयं पौधा रोपण किया। उक्त उद्यान में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है, उनके द्वारा निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है। इसके लिए आयुक्त ने निगम से एक सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जाने के संबंध में चर्चा किए है। यदि उद्यान में असमाजिक गतिविधि या गलत कृत्य करते हुए पाये जाते हैं, तो तत्काल संबंधित के खिलाफ थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराया जाएगा। नशे में संलिप्त या नशे के उद्देश्य से उद्यान जाने वाले असमाजिक व्यक्ति सावधान रहे, अन्यथा नगर पालिक निगम भिलाई संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी। नगर निगम की निगरानी टीम कभी भी निगम क्षेत्र के उद्यानों में निरीक्षण कर सकते हैं, कार्यवाही की जिम्मेदारी नशे में संलिप्त व्यक्ति की होगी। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, जोन स्वच्छता निरीक्षक चुर्णमणी यादव, सहायक उद्यान अधिकारी संजय शर्मा उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन 01 नेहरू नगर अंतर्गत मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु निगम का स्वास्थ्य अमला लगातार वार्डो में जाकर सर्वे कर रहे है। बरसाती पानी के जमाव से होने वाले मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु दवाई छिड़काव निरंतर जारी है। निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर वार्ड क्रं. 18 कांट्रेक्टर कालोनी क्षेत्र के बजरंग चौंक, सड़क 21 संगीता किराना स्टोर एवं आमोद भवन के आस-पास घरों में डोर-टू-डोर जाकर कुलर, शौचालय, बाथरूम, नालियों, कंटेनर, पानी की टंकियों का जांच किया जा रहा है। जहां भी बरसात का पानी भरा हुआ पाया जा रहा है, उसे खाली कराया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया के बचाव एवं जिला मच्छर उन्मूलन टीम द्वारा मैलाथियान, टेमीफास, जला आयल का छिड़काव किया जा रहा है।निगम के वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के. के. सिंह के नेतृत्व में नागरिको को स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही यह भी समझाइस दी जा रही है किसी प्रकार के बिमारी का लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच कराए और डाक्टर की सलाह से दवा का सेवन करें। पानी उबालकर पीये, गरम भोजन करें, बाहर के खादय पदार्थ के सेवन से बचें। निगम द्वारा 1 अप्रैल से आज दिनांक तक कुल 9650 घरो का सर्वे कर 33104 कूलर, टंकी, ड्रम, कन्टेनर का जाँच कर 4959 खाली कराया जा चुका है|
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं उपायुक्त सह सचिव नरेन्द्र बंजारे की उपस्थिति में आहूत की गई। महापौर परिषद की बैठक में प्रमुख रूप से 20 एजेण्डा विचारार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसमें विस्तार से चर्चा की गई ।नगर पालिक निगम क्षेत्र में चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज सोलर प्लांट स्थापना कार्य को परिवर्तन कर 77 एम.एल.डी. जलशोधन संयंत्र में ऑनग्रिड सोलर प्लांट स्थापना हेतु महापौर परिषद से स्वीकृति मिली । 5 वर्ष की अवधि के लिए विज्ञापन हेतु स्वयं के व्यय से यूनिपोल स्थापना सहित संधारण कार्य हेतु परिषद से स्वीकृति मिली है । यूनिपोल स्थापना एसीसी रोड चौक से जामुल बोग़दा, एसीसी चौक से कुर्सीपार फ्लाई ओवर, सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक, अवंती बाई चौक से आईआईटी भिलाई सहित कुल 8 रोड का चयन यूनिपोल स्थापना हेतु किया गया है ।निगम क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण, अवैध निर्माण, निगम के बकाया कर वसूली, प्रतिबंधित प्लास्टिक पर प्रतिबंध सहित सुरक्षा दृष्टिकोण से सेना के सेवानिवृत अधिकारी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के 20 जवान की उड़न दस्ता टीम गठित किये जाने के संबंध परिषद से स्वीकृति प्रदान की गई है।आकाश गंगा व्यवसायिक परिसर की आबंटित दुकानदारों द्वारा बरामदा कवर्ड कर व्यवसाय किया जा रहा है । दुकानों के सामने कव्हर्ड बरामदा को आबंटन की कार्रवाई कलेक्टर गाइडलाइन अनुसार की जाने की स्वीकृति मिली है । आंगन बाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति अंतर्गत अंतिम योग्यता सूची प्रस्ताव मेंयर इंन काॅसिल में स्वीकृत की गई। प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य एवं नेहरू नगर अंडर 20 से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन के समांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य की निविदा को वहां पर परिषद से स्वीकृति प्रदान की गई है ।भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित कुछ भवन/भूमि स्वामियों द्वारा विगत वर्षों का संपत्तिकर एवं अन्य राजस्व करों का भुगतान निगम द्वारा निर्धारित समयावधि में नहीं किया जा रहा है। जिससे बकाया संपत्तिकर / शिक्षा उपकर/समेकितकर की वसूली नहीं हो पा रही है। इस स्थिति में राजस्व करों की वसूली में वृद्धि किये जाने हेतु भवन/भूमि स्वामियों द्वारा बकाया वर्षों की संपत्तिकर/ शिक्षाउपकर/समेकितकर की राशि का भुगतान एकमुश्त 30 नवम्बर 2025 तक किया जाता है तो उस स्थिति में केवल सम्पूर्ण बकाया संपत्तिकर की राशि पर 10 प्रतिशत की छूट बिना अधिभार एवं शास्ति के दिया जाना प्रस्तावित है। उक्त छूट राज्य शासन की स्वीकृति पश्चात दी जा सकेगी के संबंध में महापौर परिषद से मंजूदी प्रदान की गई है।महापौर परिषद की बैठक महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गंवई, नेहा साहू, मन्नान गफ्फार खान, मालती ठाकुर सहित , जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, लेखाधिकारी, सहायक अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी, उपअभियंता, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- 0- महापौर की इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों से राजधानी शहर रायपुर में नागरिको की समस्याओं के समाधान हेतु सहभागिता दर्ज करवाने की अपील00- शहर में सफाई, पेयजल की समस्याओं के समाधान में युवा विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है- महापौर0रायपुर . बुधवार को राजधानी शहर रायपुर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने श्री शंकराचार्य व्यवसायिक प्रबंधन तकनीकी संस्थान में रायपुर नगर पालिक निगम के विषय संदर्भ में जलप्रबंधन, कचरा प्रबंधन, परिवहन, यातायात, तालाबो एवं नदी के संरक्षण के विषयो पर आयोजित राष्ट्रीय हैकथॉन नवोनमेश 2025 के पोस्टर का विमोचन किया।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने श्री शंकराचार्य संस्थान के इंजीनियरिंग छात्रो से रायपुर शहर की मौलिक जनसमस्याओं के समाधान के कार्य में जनजागृति लाकर सहभागिता दर्ज कराने की अपील की। महापौर ने कहा कि राज्य की राजधानी रायपुर शहर में नागरिको को बेहत्तर जीवन शैली देने समस्याओ के निदान में योग्य युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है।महापौर ने कहा कि राज्य की राजधानी रायपुर शहर में सुव्यवस्थित जल प्रबंधन करके टंकियो के माध्यम से पाईप लाईन कनेक्ट कर नागरिको के घरो तक नदी का मीठा जल उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण कार्य है। वहीं शहर में मानसून में तेज बारिश के दौरान विभिन्न स्थानो पर जलभराव की समस्या आ जाने से नागरिको को होने वाली असुविधा को दूर करने का कार्य किया जाना आवश्यक है। इस हेतु जब से वे महापौर बनी है तब से निरंतर प्रयासरत है कि नगरवासियो की समस्याओ का अच्छी तरह समाधान किया जा सके। नागरिक अपनी समस्याएं लेकर रायपुर नगर निगम आते है जिन्हे सुनकर हर संभव प्रयास समस्याओ के निराकरण का किया जाता है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि निर्धारित मानको के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर को स्वच्छ शहर बनाने जनता को जागरूक बनाकर लगातार कार्य करना होता है। महापौर ने कहा कि रायपुर को सजाने और संवारने के कार्य में और नागरिको को जागरूक बनाने के कार्य में युवा वर्ग और विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते है। विद्यार्थियो एवं युवाओ को सहभागिता दर्ज करवाकर नगरवासियों को जागरूक बनाने एवं समस्याओ के त्वरित समाधान हेतु अपना सहयोग देने आगे आना चाहिए। हम नगर निगम के माध्यम से रायपुर शहर के निवासियों की समस्याओ का समुचित समाधान करने निरंतर कार्य करेंगे और इसमें युवाओ की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।श्री शंकराचार्य व्यवसायिक प्रबंधन तकनीकी संस्थान पहुंचने पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे का आत्मीय स्वागत किया गया। एसजीईएस भिलाई के अध्यक्ष श्री एल.पी. मिश्रा और श्री शंकराचार्य व्यवसायिक प्रबंधन तकनीकी संस्थान के प्रोफेसर डॉ. धीरेन्द्र सिंह छत्री, ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमन कुमार स्पर्णकार, एसजीईएस भिलाई के सचिव श्री निशांत त्रिपाठी, शासकीय नवीन कॉलेज गुढियारी रायपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ. शुभ्रा मिश्रा, सीएसवीटीयू मिलाई के कुलपति डॉ. अरूण अरोरा ने रायपुर शहर में नगर निगम रायपुर द्वारा महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नगरवासियों को अच्छी मौलिक सुविधाएं दिये जाने को लेकर सराहना की एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थियो से समाज में अपनी महती भूमिका निभाने नगर की समस्याओ की जानकारी लेकर उससे जुडकर उसके निदान में सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की।
- 0- पंडरी के व्यापारियों द्वारा बस्तर के बाढ़ पीड़ितों हेतु 500 सेट मच्छरदानियां छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदत्त की जा चुकी हैँ0रायपुर. आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे को रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में पहुंचकर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से बस्तर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे व्यापक राहत अभियान हेतु सहयोग के तौर पर 300 से अधिक थाली सेट छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और व्यापारियों की ओर से प्रदत्त किये गए हैँ.इस दौरान नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी,लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थोरानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राधाकिशन सुंदरानी, कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरडिया, मन्त्री श्री जतिन नचरानी सहित रायपुर नगर पालिक निगम के नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा की उपस्थिति रही. यहां यह उल्लेखनीय है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी को पंडरी के व्यापारियों ने बस्तर के बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत के रूप में 500 मच्छरदानियों के सेट प्रदत्त किये थे.
- 0- गोकुल नगर गौठान, सरोना डंपिंग यार्ड में शीघ्र हरियाली बिखेरने सघन पौधरोपण की तैयारीरायपुर . छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की पर्यावरण हितेषी मियांवाकी पौधरोपण अभियान योजना के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम के पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग के माध्यम से रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न चिन्हित स्थानों पर सघन पौधरोपण अभियान चलाकर लगभग 30 हजार पौधे रोपित करने के निर्धारित किये गए लक्ष्य के अनुरूप समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री भोलाराम साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गनिर्देशन में सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है.मियांवाकी पौधरोपण अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खोखो तालाब पार, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत संकल्प सोसायटी फेस -2 लाभाण्डी, वर्किंग वुमन हॉस्टल फुण्डहर में लगभग 15000 से अधिक पौधे रोपित किये जा चुके हैँ. वहीं सरोना स्थित नगर निगम के डंपिंग यार्ड, गोकुल नगर गौठान योजना क्षेत्र में शीघ्र सघन पौधरोपण अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है.नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर मियांवाकी पौधरोपण योजना में लगभग 30 हजार पौधे चिन्हित स्थानों पर रोपित किये जाने के अभियान की सतत मॉनिटरिंग अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता श्री गजाराम कँवर द्वारा की जा रही है.
- रायपुर. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशो के अनुरूप नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन नियमित अभियान चलाकर सभी जोन क्षेत्रों के भिन्न वार्डों के विभिन्न मुख्य मार्गों में मानिटरिंग करके सड़को पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही तेज गति से सतत निरंतर प्रगति पर हैइस क्रम में आज दिनांक 10 सितम्बर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा 42 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौठानों में भेजा गया। धरपकड़ अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनो के विभिन्न मुख्य मार्गो में सघन अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में विगत 39 दिनों में विभिन्न मुख्य सड़क मार्गो से 1914 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन सतत चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान की नियमित मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और उपायुक्त स्वास्थ्य डॉक्टर प्रीति सिह द्वारा की जा रही है और सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. धरपकड़ अभियान सतत जारी है।
- 0- पर्यावरण हितैषी गणेशोत्सव में लगातार 5 वें दिन खारून नदी के पास विसर्जन कुण्ड बना श्रीगणेश भक्तों का संगम00- श्रीगणेश विसर्जन झांकी मार्ग की निगम द्वारा जटायु वाहन और सफाई गैंग से विशेष सफाई0रायपुर. स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण के दिशा निर्देश अनुसार रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा महादेवघाट खारून नदी के समीप विसर्जन कुण्ड में इको फ्रेंडली श्रीगणेश उत्सव के अंतर्गत खारून नदी के पास विसर्जन कुण्ड तैयार किया है. जिसमें आज लगातार 5 वें दिन दिनांक 10 सितम्बर 2025 को भी सुबह से ही श्रीगणेश भक्तों का संगम बना रहा और आज दिनांक 10 सितम्बर को रात्रि 8 बजे तक श्रीगणेश की 4080 छोटी मूर्तियों और 1850 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन श्रीगणेश के भक्तजन श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना करके और विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश से अगले वर्ष जल्दी आने की विनम्र प्रार्थना करते हुए कर चुके है।श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धा और भक्ति के साथ विसर्जन कुण्ड में विसर्जन का सिलसिला आज दिनांक 10 सितम्बर 2025 को लगातार 5 वें दिन जारी रहा और इस हेतु महादेवघाट के समीप नगर निगम रायपुर का विसर्जन कुण्ड प्रथम पूज्य देव श्रीगणपति के भक्तों का संगम बना रहा।नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा श्री गणेश विसर्जन झांकी रूट में रोड वैक्युम क्लीनर मशीन जटायु वाहन की सहायता से रूट मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता कायम की गई, विसर्जन झांकी रूट में सफाई गैंग लगाकर कचरा उठाकर स्वच्छता कायम की गयी।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में और रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गनिर्देशन में रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, विद्युत पावर कम्पनी, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई विभाग संस्कृत कॉलेज के सहयोग से 10 पंडितों, 5 क्रेन वाहनों, 80 गोताखोरों, नावों की प्रशासनिक व्यवस्था देने सहित सभी विभागों, रायपुर नगर निगम की मुख्यालय और जोनों की टीम लगातार सतत मॉनिटरिंग कर 24 घण्टे 8-8 घण्टे की 3 पालियों में दिनांक 6 सितम्बर 2025 को सुबह 6 बजे से दिनांक 12 सितम्बर 2025 को सुबह 6 बजे तक के लिए प्रशासनिक ड्यूटी लगाई गई है।स्वच्छ गणेश उत्सव अभियान 2025 के अंतर्गत बूढ़ातालाब, तेलीबाँधा तालाब, कंकाली तालाब सहित शहर के लगभग 3 दर्जन मुख्य विभिन्न तालाबों में नगर निगम रायपुर द्वारा श्रीगणेश भक्तों की सुविधा हेतु अस्थायी विसर्जन कुण्ड रखवाये गए, जहां पहुंचकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने श्रीगणेश की छोटी मूर्तियों का श्रद्धापूर्ण विसर्जन भक्ति के साथ किया. बड़ी संख्या में विभिन्न तालाबों में मोहल्लों से बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने तालाबों के अस्थाई विसर्जन कुण्ड में श्रीगणेश की छोटी मूर्तियों का विसर्जन कर गणपति बप्पा को नम आँखों से विदाई देकर पूजा, अर्चना, आरती सहित भगवान से अगले वर्ष जल्दी आने की विनम्र प्रार्थना की विभिन्न तालाबों में पहुंचकर बड़ी संख्या में श्रीगणेश भक्तों ने श्रद्धापूर्ण विसर्जन अस्थाई विसर्जन कुण्ड में किया और बड़ी संख्या में खारून नदी और शहर के तालाबों का पर्यावरण सुरक्षित रखने के जनहितैषी अभियान में स्वस्फूर्त सम्मिलित हुए।
- 0- जोन 5 के वार्ड 39 एवं वार्ड 41 क्षेत्र में बकायादारों को अंतिम नोटिस दी गयी0रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और अपर आयुक्त राजस्व श्री यू. एस. अग्रवाल, उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा, जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 5 राजस्व विभाग द्वारा जोन 5 के वार्डों में चलाये जा रहे बकाया राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर निगम जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 40 क्षेत्र में स्थित संपत्ति छत्तीसगढ़ रियल स्टेट द्वारा श्री अमर पाल सिंह का वर्ष 2016 -17 से वर्ष 2025 -26 तक का राशि 14 लाख 37 हजार 836 रूपये बकाया हेतु लगातार बिल ,डिमांड बिल अंतिम नोटिस जारी किए जाने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर उनके परिसर को सीलबंद कर दिया गया.आज के सीलबंद अभियान में नगर निगम जोन 5 के सहायक राजस्व अधिकारी श्री प्रमोद जाधव, राजस्व निरीक्षक श्री राजेश मुले,श्री मनीष भोई , सहायक राजस्व निरीक्षक सर्वश्री अमर सागर ,रत्नदीप करवाड़े , मयंक यादव , विपिन सोनी,महावीर घनश्याम ,देवेंद्र नेताम की उपस्थिति रही.जोन 5 सहायक राजस्व अधिकारी श्री प्रमोद जाधव ने बताया कि आज अभियान के अंतर्गत नगर निगम जोन 5 राजस्व विभाग द्वारा जोन अंतर्गत वार्ड 41 में बकायादार अर्बन मोटर्स, वार्ड 39 क्षेत्र में गद्दा दुकान वाले बकायादार इमामुल्द्दीन को नियमानुसार अंतिम नोटिस दिया गया है. बकाया राशि अदा नहीं किये जाने की स्थिति में नियमानुसार सीलबंदी का कार्यवाही सम्बंधित बकायादारों पर नगर निगम जोन 5 राजस्व विभाग की टीम द्वारा की जाएगी.
- बिलासपुर. जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बिलासपुर अंतर्गत जिले में संचालित 06 पीएमश्री विद्यालयों में अंशकालिक स्पेशल एजुकेटर एवं 13 पीएमश्री विद्यालयों में अंशकालिक संगीत प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। यह सेवाएँ आगामी 31 मार्च 2026 तक ली जाएंगी। इसके लिए पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों से 16 सितम्बर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।चयनित स्पेशल एजुकेटर को अधिकतम 20 हजार प्रतिमाह और संगीत प्रशिक्षक को 10 हजार रूपये का मानदेय प्रदान किया जाएगा। आवेदन के लिए स्पेशल एजुकेटर के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में प्राथमिक स्तर के लिए विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर के लिए विशेष शिक्षा में स्नातक या बी.एड. की डिग्री अनिवार्य है। संगीत प्रशिक्षक के लिए संगीत में स्नातक डिग्री अनिवार्य है। आवेदक जिले में संचालित पीएमश्री विद्यालय में से किसी एक विद्यालय के लिए ही आवेदन कर सकते है।इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 16 सितंबर 2025 तक जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला पंचायत भवन, द्वितीय तल बिलासपुर में जमा कर सकते हैं। आवश्यक योग्यता के संबंध में जानकारी भी कार्यालय में चस्पा है जिसका अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र डाक, स्पीड पोस्ट, कुरियर से ही स्वीकार होंगे। विस्तृत जानकारी, आवश्यक योग्यता, नियम एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.bilaspur.gov.in पर भी उपलब्ध है।
- 0- लगातार लोकप्रिय हो रही प्रधानमंत्री जी की ड्रीम योजनाबिलासपुर. प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के प्रति अब लोगों का रुझान बढ़ाने लगा है, अब घरेलू उपयोग के साथ ही उपयोगिता समझने पर लोग व्यावसायिक उपयोग के लिए भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। योजना के तहत कोनी निवासी श्री ओम अग्रवाल ने अपने दो घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाया है, बर्तन बनाने और बेचने के अपने व्यवसाय के लिए भी उन्होंने सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, उन्होंने बताया कि व्यावसायिक उपयोग के कारण बिजली की खपत काफी अधिक थी जिसके कारण बिल भी काफी अधिक आता था। पहले घरेलू उपयोग के लिए उन्होंने छह किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया और इससे मिलने वाले लाभ को देखते हुए व्यावसायिक उपयोग के लिए 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है जो उनके पु़त्र मुरली अग्रवाल के नाम पर है। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल से हो रहे बिजली उत्पादन से अब उन्हें महंगे बिजली के बिल से राहत मिल रही है और उनके दोनों घरों का बिजली बिल काफी कम हो गया है। इस महत्वपूर्ण योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।श्री ओम अग्रवाल के पोते संस्कार अग्रवाल ने बताया कि सूर्यघर योजना के विषय में जानकारी मिलने पर उन्होने सबसे पहले घरेलू उपयोग के लिए सोलर पैनल लगवाया जिससे उनका बिजली बिल शून्य हो गया। सोलर पैनल के लाभ को देखते हुए परिवार ने व्यावसायिक उपयोग के लिए भी इसे लगवाने का निर्णय लिया और दूसरे घर में 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया। दोनों सोलर पैनल लगवाने पर लगभग नौ लाख की लागत आई जिसमें से केंद्र और राज्य की सब्सिडी मिलाकर दो लाख सोलह हजार खाते में आ गए हैं। दोनों घरों की छत पर 16 किलोवाट का सोलर पैनल लगा है, जिससे हो रहे बिजली उत्पादन से प्रतिमाह बिजली बिल काफी कम हो गया है।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केवंल 1 बार निवेश करना है जिसके बाद 25 वर्षाे तक बिजली की आपूर्ति होती रहेगी। लंबे समय के लिए यह एक बेहद किफायती योजना है जिसमें मेंटेनेंस की सुविधा भी कम्पनी द्वारा दी जाती है। यह योजना ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने वाली है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस योजना को अपनाकर सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनें और पर्यावरण संवर्धन में अपना योगदान दें।उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत शासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर रूफ टॉप सोलर प्लाण्ट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उक्त स्थापित प्लाण्ट नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत ग्रिड से जुड़ेगा जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है। इससे न केवल उपभोक्ता के घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है, बल्कि ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आमदनी भी मिल जाती है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से कम बिजली बिल, बिजली उत्पादन कर आत्मनिर्भरत और नवीन रोजगार का भी सृजन हो रहा है। इससे नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोत के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। शासन द्वारा इस योजना में 30 हजार रूपये से लेकर 78 हजार रूपये तक अनुदान भी दिया जाता है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता पीएम सूर्यघर डॉट जीओव्ही डॉट इन वेब पोर्टल अथवा पीएम सूर्यघर एप्प में पंजीयन करा सकते हैं।
- रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रामगढ़ पर्वत के विषय पर वास्तविक स्थिति का अध्ययन करने हेतु 03 सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति संबंधित स्थान का दौरा कर इस विषय से संबंधित तथ्यों का अध्ययन कर अपना रिपोर्ट 07 दिवस के भीतर पार्टी को सौंपेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव द्वारा गठित समिति के संयोजक पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा होंगे। विधायक रेणुका सिंह और भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी समिति के सदस्य हैं।समिति कल 11 सितम्बर को अम्बिकापुर पहुँचेगी जहाँ शाम को समिति की एक पत्रकार वार्ता रखी गई है।
- -प्रदेश प्रवक्ता पाण्डेय ने 'वोट चोरी' शब्द को लेकर कहा : कांग्रेस हमेशा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करती है, जिनका जुड़ाव असंसदीय भाषा से होता है-वैचारिक दरिद्रता के चलते कांग्रेस अराजक व असंसदीय वामपंथी भाषा और विचारों पर पल रही है और यही अब कांग्रेस की नियति हो चली : पाण्डेयरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पांडेय ने कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार 'वोट चोरी' शब्द का इस्तेमाल करने पर अपना ऐतराज जताते हुए कहा है कि कांग्रेस की डिक्शनरी में शुचितापूर्ण संसदीय शब्दों का अभाव है। कांग्रेस हमेशा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करती है, जिनका जुड़ाव कहीं-न-कहीं असंसदीय भाषा से होता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में एक है और हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का वैश्विक सम्मान है और कांग्रेस ऐसे 'वोट चोरी' शब्द का इस्तेमाल करके हमारी लोकतांत्रिक शक्तियों पर सवाल खड़ा करके ओछी राजनीति कर रही है।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि विपक्ष को हमेशा सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से भारत में विपक्ष हमेशा विध्वंस, हिंसा और अराजकता की नकारात्मक भूमिका में ही है। इसलिए कांग्रेस व उसके नेताओं की प्रतिष्ठा लगातार कम होती जा रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री पांडेय ने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में भाषा की गरिमा सदैव सर्वोच्च रही है। लेकिन कांग्रेस हमेशा भाषा की गरिमा को ताक पर रखकर राजनीति करती आ रही है। समाज में झूठे नरैटिव को गढ़ने का टेंडर कांग्रेस ने ले रखा है। लगातार 'वोट चोरी' जैसे कथित शब्दों का इस्तेमाल कर कांग्रेस भ्रामक प्रचार कर रही है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए भाषा की गरिमा और मजबूत संसदीय व्यवस्था को ध्यान में रख कर कांग्रेस को शब्दों का चयन करना चाहिए। 'वोट चोरी' शब्द पूरी तरह असंसदीय है और दुनिया के किसी शब्दकोष में यह शब्द नहीं है। पर कांग्रेस का पूरा राजनीतिक इतिहास असंसदीय भाषा व आचरण से भरा पड़ा है। दरअसल वैचारिक दरिद्रता के चलते कांग्रेस अराजक व असंसदीय वामपंथी भाषा और विचारों पर पल रही है और यही अब कांग्रेस की नियति हो चली है।
- -प्रदेश अध्यक्ष राहुल ने बताया : देशभर में नमो मैराथन के लिए चयनित 100 शहरों में छत्तीसगढ़ से रायपुर और बिलासपुर का चयन किया गया है-संयोजक देवांगन ने पोस्टर व टी-शर्ट लॉन्च किया, मैराथन रायपुर में तेलीबांधा तालाब से जयस्तम्भ चौक तक, बिलासपुर में मल्टी परपज स्कूल से नेहरू चौक तकरायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आहूत 'सेवा पखवाड़ा' के तहत आगामी 21 सितंबर को “नमो मैराथन” का आयोजन करने जा रही है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने बुधवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में नमो मैराथन के लिए चयनित 100 शहरों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर का चयन किया गया है।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री टिकरिहा ने पत्रकारों को बताया कि रायपुर में नमो मैराथन सुबह 7 बजे से तेलीबांधा तालाब से जयस्तम्भ चौक तक होगी और बिलासपुर में मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल से नेहरू चौक तक होगी। इस युवा फॉर रन में 10 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन, सह संयोजक हरिओम साहू, अनमोल झा, गौरी गुप्ता को बनाया गया है। इसी तरह रायपुर ज़िला में कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक धनगर, सह प्रभारी ज़िला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, फ़ानेन्द्र वर्मा, राहुल राव और बिलासपुर प्रभारी राहुल सराफ़, सह प्रभारी निखिल केशरवानी, ऋषभ चतुर्वेदी को बनाया गया है। श्री टिकरिहा ने सभी समाजों व वर्ग के लोगों के साथ ही सभी युवाओं से भारी संख्या में इस नमो मैराथन में हिस्सा लेने की अपील की है। मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोगों को मोर्चा की ओर से टी-शर्ट्स प्रदान किए जाएंगे।पत्रकार वार्ता में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र देवांगन ने मोदी मैराथन के पोस्टर व टी-शर्ट की लॉन्चिंग की। श्री देवांगन ने बताया कि इस आयोजन सभी मंत्री, जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता में भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, ज़िला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, ज़िला उपाध्यक्ष अश्वनी विश्वकर्मा और वासु शर्मा उपस्थित थे।
- -17 सितम्बर और 2 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे - पवन सायरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा है कि पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा के जो वैचारिक अधिष्ठान थे, एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन 2 अक्टूबर को आता है। भाजपा ने इस 15 दिन के कार्यक्रम को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। श्री साय बुधवार को यहाँ एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा को लेकर आयोजित रायपुर शहर जिला की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री साय ने कहा कि 17 सितम्बर को रायपुर शहर जिला भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा जाएगा। 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा के सभी मंडलों में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 17 सितम्बर और 2 अक्टूबर को विशेष रूप से कुछ सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित करके स्वच्छता अभियान चलाएंगे। 17 सितंबर से 24 सितंबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सरकारी अधिकारियों के द्वारा सरकारी केंद्रों में तो लगाए ही जाएंगे, हम समाज के अन्य चिकित्सकों के सहयोग से अधिक से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेंगे जिसमें नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था दी जाएगी। श्री साय ने कहा कि 17 सितंबर को हर जिले में एक संगोष्ठी का आयोजन करेंगे और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आमंत्रित नागरिकों को संबोधित और अवगत कराएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी जिले में लगाई जाएगी। संगठन एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करा रहा है जिसे अधिक से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में दिखाने का प्रयास करेंगे। 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती को भाजपा के हर बूथ पर मनाएंगे। श्री साय ने कहा कि कुछ और कार्यक्रम, जैसे बच्चों के लिए चित्रकला, दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरणों का वितरण करेंगे। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्पांजलि जैसे कार्यक्रम के लिए हमने छत्तीसगढ़ के सभी जिला कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन, व्यक्तित्व, नेतृत्व शैली को जनता तक पहुंचना है - रमेश ठाकुररायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन, व्यक्तित्व, नेतृत्व शैली को जनता तक पहुंचना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश की छवि को वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है और अब हम प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए इस कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर जिला कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। इसके साथ ही सभी 20 मंडलों में कार्यक्रम संयोजक व सह संयोजक व कार्यशाला वक्ता तय किए गए हैं । कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरीकों में बैठक लेकर मंडल में होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देंगे।पूरी दुनिया की निगाहें भारत देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर है - नवीन मार्कंडेयभाजपा प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय ने कहा कि दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत देश का गौरव, मान सम्मान और प्रतिष्ठा को स्थापित किया है और आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्पना को पूरा करना है और जो अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चलाया है जैसे स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, वोकल फॉर लोकल सहित विभिन्न कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करके सेवा पखवाड़ा को सफल बनाना है।कार्यशाला को दक्षिण विधायक सुनील सोनी एवं रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया |कार्यशाला में उपस्थित प्रदेश मंत्री जयंती पटेल , महापौर मीनल चौबे, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, रायपुर शहर जिला महामंत्री सत्यम दुवा, जिला उपाध्यक्ष अकबर अली सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें । कार्यशाला का संचालन जिला मंत्री व कार्यक्रम संयोजक अमित मैशेरी ने किया ।
- -देश-विदेश में है 75 दिनों तक मनाए जाने वाले "बस्तर दशहरा" की विशेष ख्यातिरायपुर,। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप के नेतृत्व में बस्तर दशहरा समिति, जगदलपुर के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 75 दिनों तक चलने वाला यह पर्व हरेली अमावस्या से प्रारंभ होकर आश्विन शुक्ल पक्ष के 13वें दिन तक मनाया जाता है। इस वर्ष इसकी शुरुआत 24 जुलाई को पाटजात्रा पूजा विधान के साथ हुई है। आगामी प्रमुख आयोजनों में 21 सितंबर को काछनगादी पूजा, 29 सितंबर को बेल पूजा तथा 4 अक्टूबर को मुरिया दरबार का आयोजन शामिल है।मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर दशहरा के आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मंडल का आभार व्यक्त किया और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
- -पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम: रायपुर में ग्रीन पालना अभियान का विस्ताररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट "ग्रीन पालना अभियान" इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा दिया जा रहा है।आज इस अभियान के तहत एमसीएच कालीबाड़ी 05, धरसीवां ब्लॉक 06, अभनपुर 04, आरंग 03, तिल्दा 03, मंदिर हसौद 01, शहरी सामुदायिक केंद्र 01, कुल 20 प्रसूताओं को 100 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।
- रायपुर, / कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभागार में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज आयोजित हुई | जिसमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अनेक बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।बैठक में प्रमुख निर्णय इस प्रकार रहे :- व्हीआईपी रोड पर यातायात संकेतक बोर्ड लगाने पर जोर – नो पार्किंग, धीरे चलें, गतिसीमा, रॉंग साइड न चले, सावधान क्रॉसिंग जैसे संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही श्रीराम मंदिर तिराहा से मंदिर तक बने अस्थायी डिवाइडर को स्थायी रूप दिया जाएगा।फुंडहर चौक एवं पीटीएस क्षेत्र में सुधार कार्य – फुंडहर चौक पर रोटरी निर्माण और पीटीएस चौक पर डिवाइडर की ओपनिंग को छोटा करने के साथ ही सर्विस रोड हेतु चैनलाइजर बनाने का निर्णय लिया गया।कृष्ण कुंज मार्ग एवं तेलीबांधा क्षेत्र का यातायात प्रबंधन – कृष्ण कुंज मार्ग को शीघ्र चालू कराने तथा तेलीबांधा थाना तिराहे पर पीक आवर्स में लगने वाले जाम की समस्या के समाधान पर जोर दिया गया।ट्रैफिक वार्डन की संख्या में वृद्धि – वर्तमान में कार्यरत 25 ट्रैफिक वार्डनों के अच्छे कार्य की सराहना की गई तथा उनकी संख्या 25 और बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन – सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले नेकदिल नागरिकों (गुड सेमेरिटन) को प्रोत्साहन राशि आबंटित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि इन निर्णयों से जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन (आईएएस), जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ट्रैफिक एएसपी डॉ प्रशांत शुक्ला, ट्रैफिक डीएसपी श्री गुरजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी श्री सतीश ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे |
- -कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई DRSC की बैठकरायपुर / आज कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति (DRSC) की बैठक हुई।कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि "जिले में सड़क हादसों को रोकने और मृत्यु दर में ठोस कमी लाने के लिए केवल परंपरागत उपाय काफी नहीं, अब हमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी और तकनीकी सहयोग को प्राथमिकता देनी होगी।" इस बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) और युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय (MoYAS) के संयुक्त प्रयास ‘सड़क सुरक्षा मित्र’ कार्यक्रम को रायपुर ज़िले में तेज़ी से लागू करने के निर्देश दिए गए।बैठक में माय भारत (MY Bharat) के उप निदेशक श्री अर्पित तिवारी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के तहत युवा स्वयंसेवकों को तीन माह की ‘अनुभवाधारित अधिगम (ELP)’ योजना के अंतर्गत नामांकित किया जाएगा। ये स्वयंसेवक ट्रैफिक पुलिस और RTO के साथ फील्ड में काम करेंगे और अपनी प्रगति DRSC को नियमित रूप से रिपोर्ट करेंगे।कार्यक्रम के तहत युवा स्वयंसेवकों को दुर्घटना-स्थल पर भीड़ प्रबंधन, ग्रीन कॉरिडोर सहयोग, रोड सेफ्टी ऑडिट, ब्लैक स्पॉट पहचान एवं सुधार जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही वे स्कूल-कॉलेजों व समुदायों में जागरूकता अभियान व फर्स्ट रिस्पॉन्स सत्र भी आयोजित करेंगे।कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी संबंधित विभागों — RTO, पुलिस और DRSC के सदस्यों — से अपील की कि वे इस अभियान को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सफल बनाएं, ताकि रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर ‘बेस्ट-केस स्टडी’ के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। बैठक में NIT रायपुर को ज्ञान सहयोगी के रूप में सह-नामित करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। सेवलाइफ़ फ़ाउंडेशन और IIT मद्रास (CoERS) के साथ मिलकर स्वयंसेवकों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक युवा MY Bharat प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से इस पहल से जुड़ सकते हैं।
- रायपुर, / प्रोजेक्ट "तेजस" के अंतर्गत केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के 23 जवानों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा तथा कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला प्रशासन रायपुर एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), सड्डू, रायपुर के संयुक्त सहयोग से शासकीय आईटीआई सड्डू किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्य मे. नरेंद्र उपाध्याय जी ने जवानों को संबोधित करते हुए उन्हें तकनीकी दक्षता अर्जित करने तथा प्रशिक्षण से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।इस पहल का उद्देश्य जवानों को तकनीकी दक्षता प्रदान करना है, ताकि वे अपने कार्यस्थलों पर रखरखाव में आत्मनिर्भर बन सकें। देश की सेवा और अधिक कुशलता से कर सकें। प्रोजेक्ट "तेजस" के अंतर्गत द्वितीय बैच के CRPF जवानों हेतु 6 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायपुर में दिनाँक 8 से 13 सितंबर 2025 तक किया जा रहा है।
- -प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला बीरगाँव में स्वयं का घर,-राविया बोली घर का सपना सच हुआ,पीएम और सीएम को दिया धन्यवादरायपुर । जिले के बिरगांव निवासी श्रीमती राविया ख़ातून का सपना पूरा हो गया। अब वह स्वयं के घर मे निवास कर रहीं हैं। इस सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद दे रहीं हैं।रोजी मजदूरी कर छोटी सी आमदनी के साथ बच्चों के पढ़ाई लिखाई के बाद बचत संभव नहीं रहता और ऐसे में ख़ुद का घर का सपना पूरी जिंदगी सपना ही रह जाता है। ऐसे में ख़ुद का घर होना एक ऐसे सपने के तौर पर महसूस होता था मानों पूरी जिंदगी किराए के मकान पर ही कटेगी और ख़ुद के घर का सपना सपना ही रह जाएगा। कभी सोचा भी नहीं था कि बीरगांव नगर निगम में मेरे एक आवेदन से मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ख़ुद का घर मिलेगा और मेरे जीवन में एक ऐसा बदलाव आयेगा कि स्वयं के घर होने का आत्मसम्मान हम पति - पत्नी और बच्चे को एक साथ मिलेगा।बीरगाँव के वार्ड नंबर 8 मेटल पार्क की रहने वाली श्रीमती राविया ख़ातून की आंखों में आत्मसम्मान की झलक साफ़ दिखाई दे रही है। वह भावुक मन से बताती हैं कि उनके पति आलमगीर वेल्डिंग मज़दूर हैं और वे सालों से किराए के मकान में गुज़ारा कर रहे थे। किराए के घर की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने बड़ी मुश्किल से एक छोटी-सी ज़मीन इस उम्मीद में खरीदी थी कि बुढ़ापे तक पाई-पाई जोड़कर किसी तरह अपना घर बना सकें।राविया बताती हैं—'बीरगाँव नगर निगम में मेरे एक आवेदन ने मानो मेरी और मेरे पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी। मैंने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया तो नगर निगम अधिकारियों ने मेरी भरपूर मदद की और मुझे इस योजना का तुरंत लाभ मिला और मेरे ख़ुद के मकान की स्वीकृति मिली। साथ ही इस मकान के निर्माण में अपने और अपने परिवार की जमा राशि भी लगाई और आज हम अपने इस पक्के घर में रह रहे हैं और अपने बच्चों को बेहतर जीवन और शिक्षा दे पा रहे हैं। इस योजना को ग़रीब परिवारों तक पहुचाने वाले बीरगांव नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने पूरे परिवार की तरफ़ से धन्यवाद दे रही हूँ।
- -पंचायत सचिव की माता ने बच्चों के संग मनाया अपना जन्मदिनरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना और न्योता भोज के अंतर्गत संचालित अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" के तहत रायपुर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी अब अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए नन्हें बच्चों संग खुशियां बांट रहे हैं।इसी कड़ी में व्याख्याता श्रीमती गौरीकान्ता साहू, तकनीकी सहायक श्रीमती कनिका तिवारी, लेक्चरर सुश्री मंजूलता सोनवानी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आंगनबाड़ी तथा स्कूली बच्चों के साथ विशेष समय बिताया। दोनों अधिकारियों ने बच्चों के साथ केक काटा तथा उन्हें फल, मिठाई, पौष्टिक आहार वितरित की।प्रोजेक्ट आओ बांटें खुशियां के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरदहा ब्लॉक आरंग के सचिव यशवंत कन्नौजे ने अपनी माता श्रीमती सावित्री कन्नौजे का जन्मदिन शासकीय बालक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 250 बच्चों के साथ मनाया | इस अवसर पर उनकी माता ने सभी बच्चों को कॉपी, पेन भेंट किया एवं उनको स्वल्पाहार कराया गया | श्रीमती सावित्री कन्नौजे ने बताया कि मैंने पहली बार अपना जन्मदिन बच्चों के साथ केक काटकर मनाया मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं मुख्यमंत्री जी तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने इतनी अच्छी पहल की है।प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह द्वारा जिले के 15 कर्मचारियों को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एसएमएस और ई-कार्ड के माध्यम से शुभकामनाएं भेजी गई और उन्हें पास के आंगनबाड़ी या विद्यालय में बच्चों संग जन्मदिन मनाने हेतु प्रेरित किया गया |
- -अवैध शराब बिक्री पर करे कड़ी कार्रवाई, मिलावट पर रखें नियंत्रण- शंगीता, सचिव-टीम प्रहरी अब आबकारी विभाग की कार्रवाई में करेगी सहयोग- कलेक्टररायपुर, / सचिव एवं सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक सुश्री आर. शंगीता की अध्यक्षता में आज रायपुर जिले के समस्त कार्यपालिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक रेडक्रॉस सभागार, कलेक्ट्रेट रायपुर में आयोजित हुई। आबकारी सचिव एवं सह आयुक्त सुश्री आर. शंगीता ने बैठक के दौरान ने जिले की मदिरा दुकानों की बिक्री की समीक्षा की। उन्होंने जिले के आबकारी अधिकारियों के साथ राजस्व वृद्धि एवं अवैध शराब नियंत्रण को लेकर बैठक ली। ओवररेटिंग, मिलावटी तथा अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई तथा राजस्व वृद्धि के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि दुकानों का संचालन शासन एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियमों एवं निर्देशों के अनुरूप किया जाए।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मदिरा दुकानों के आसपास अवैध मदिरा की बिक्री न हो तथा अन्य राज्यों से आने वाली अवैध मदिरा पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रचलित ब्रांड की मदिरा पर्याप्त मात्रा में दुकानों में उपलब्ध रहे। बैठक में निर्देश दिए गए कि शासन द्वारा स्वीकृत स्थानांतरण वाले स्थलों पर एक माह के भीतर नई दुकानों का संचालन प्रारंभ किया जाए। इसके साथ ही शंकर नगर एवं देवेंद्र नगर में स्वीकृत दो प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानों को शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि लगातार टीम प्रहरी राजस्व और अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है। साथ ही आबकारी विभाग के साथ टीम प्रहरी कार्रवाई करेगी।बैठक में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार विश्वरंजन, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान राठौर, कार्यालय आबकारी आयुक्त नवा रायपुर से अपर आयुक्त श्री आशीष श्रीवास्तव एवं श्री पी.एल. साहू, रायपुर जिले के प्रभारी उपायुक्त आबकारी सह महाप्रबंधक, सहायक जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी उप निरीक्षक उपस्थित रहे।
- -श्रीमती अनीता नायक ने दान की प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकेंरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में स्मृति पुस्तकालय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत आज रायपुर निवासी श्रीमती अनीता नायक ने प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित 115 पुस्तकें दान की। इस पुनीत कार्य के लिए कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने पुस्तकें ग्रहण कर दानदाता को प्रमाण पत्र प्रदान किया।श्रीमती नायक ने कहा की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मैंने यह पुस्तके दान की है | यह स्मृति पुस्तकालय जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल है जिसके तहत विद्यार्थियों को शिक्षित होने का मौका मिलेगा और रायपुर के बच्चें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे |जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत दानदाताओं द्वारा 3500 से अधिक पुस्तकें दान में दी जा चुकी है। ये पुस्तकें जरूरतमंदों के भविष्य निर्माण में लाभकारी साबित होगी।जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तकें और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें। दान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रभात सक्सेना, रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल से मोबाइल नंबर 9406049000 पर संपर्क किया जा सकता है।इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन (आईएएस), जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे |


























.jpg)
