- Home
- छत्तीसगढ़
- -अनुदान पर कृषकों को मिलेगा ट्रैक्टररायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में चैम्प्स प्रणाली अंतर्गत क्रियान्वित कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत अनुदान पर कृषकों को ट्रैक्टर प्रदाय करने हेतु ऑनलाईन आवेदन 9 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है। योजना के तहत कृषकों को अनुदान पर ट्रैक्टर प्रदाय किया जाएगा। इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टलhttp://champs.cgstate.gov.in/के माध्यम से 9 अक्टूबर से कार्यालयीन समय 10 बजे से आवेदन कर सकते हैं।
- -स्थानीय निकायों के निर्वाचन 2025 के उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग हुआ नामांकितरायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निकायों के निर्वाचन 2025 के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड के लिए नामांकित हुआ है। आयोग को संयुक्त राष्ट्र लोक प्रशासन नेटवर्क(UNPAN) की शोध संस्था International Centre for Parliamentary Studies (ICPS) द्वारा अवार्ड हेतु नामांकित किया गया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रबंधन की पारदर्शिता, दक्षता और नवाचार की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता है।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह के नेतृत्व में मिली सफलताराज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह के मार्गदर्शन और नेतृत्व में आयोग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को ICPS ने स्वीकार किया है। आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को एक साथ संपन्न कराने की पहल को ICPS ने उत्कृष्ट उपलब्धि मानते हुए विजेता अवार्ड अथवा Special Recognition for Outstanding Achievement Award तक के लिये नामांकित किया है।ICPS : लोकतांत्रिक व्यवस्था पर शोधरत संस्थाICPS का मुख्यालय लंदन (यू.के.) स्थित मिलबैंक टावर में है। यह संस्था संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की सहयोगी है तथा लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अध्ययन, अनुसंधान करती है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकतंत्र की मजबूती के लिए विभिन्न सरकारों को सुझाव देती है।बोत्सवाना की राजधानी गेब्रोन में होगा अवार्ड समारोहअवार्ड वितरण कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2025 के मध्य बोत्सवाना की राजधानी गेब्रोन में आयोजित होगा। ICPS ने आयोग के प्रतिनिधियों को समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है। आयोग की ओर से श्री सुखनाथ अहिरवार, सचिव तथा श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, उप सचिव को अधिकृत किया गया है। शासन से विदेश प्रवास की अनुमति प्राप्त होने पर वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- -जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम धर्मार्थ चिकित्सालय के नवीन भवन का तेजी से हो रहा है निर्माण-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से एनटीपीसी लारा के सीएसआर मद से बन रहा चिकित्सालय भवनरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता क्रम में हमेशा शीर्ष पर रखा है। उनके नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए कई ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिससे आने वाले समय में जशपुर जिले में न केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, बल्कि यहाँ स्वास्थ्य शिक्षा का भी एक बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टरेट के समीप एनटीपीसी लारा के सीएसआर मद से 35.53 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहे स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम धर्मार्थ चिकित्सालय का नवीन भवन तेज़ी से आकार ले रहा है।अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पतालछह मंजिला बनने वाला जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम धर्मार्थ चिकित्सालय 100 बिस्तरों की क्षमता वाला होगा। यहाँ 15 ओपीडी, आईसीयू, 4 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी सेंटर, पैथोलॉजी लैब, सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस यूनिट, एक्स-रे, ईसीजी और इमरजेंसी वार्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट और रैंप का भी निर्माण किया जाएगा।जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा विस्तारमुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। हाल ही में कुनकुरी ब्लॉक अंतर्गत गिनाबहार में 8 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत के 50 बिस्तरीय मातृ-शिशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके अतिरिक्त जिले में मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए आधा दर्जन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति दी गई है और 11 अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
-
रायपुर ।आदि कर्मयोगी अभियान और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में नई ऊर्जा भरी है। कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के छोटे से गाँव अंगवाही की मंगली दीदी ने इसी योजना का लाभ उठाकर टमाटर उत्पादन के जरिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिखी है। महज 50 हजार के ऋण से शुरू हुआ उनके स्वरोगार के सफर ने मंगली दीदी को महिलाओं की प्रेरणास्रसेत बना दिया है।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का लक्ष्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उनकी आजीविका को स्थायी रूप से बेहतर बनाना और गरीबी को कम करना है। यह मिशन ग्रामीण गरीब परिवारों को वित्तीय सेवाओं, कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसरों उपलब्ध कराता है, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें। बिहान से जुड़ने के बाद मंगली दीदी ने स्व-सहायता समूह के माध्यम से 50 हजार रुपए का ऋण लेकर टमाटर की खेती शुरू की। जैविक खाद और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर उन्होंने अब तक 200 कैरेट टमाटर का उत्पादन किया और लगभग 80 हजार रुपए की आमदनी अर्जित की है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में उत्पादन दोगुना होने की उम्मीद है, जिससे आमदनी 1.80 लाख रुपए से अधिक पहुँच सकती है। इस तरह मंगली दीदी कि किस्मत टमाटर की लालिमा से बदलने लगी है।मंगली दीदी ने बताया कि ग्राफ्टेड पौधों और जैविक खाद की बदौलत उनके टमाटर की बेहतर गुणवत्ता के कारण स्थानीय बाजार में अच्छी कीमत मिल पा रही हैं। यही वजह है कि आज मंगली दीदी गाँव की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं और “लखपति दीदी” अभियान की सशक्त मिसाल भी है। उनका अगला लक्ष्य अन्य सब्ज़ियों की खेती करना और अधिक से अधिक महिलाओं को इस कार्य से जोड़ना है ताकि गाँव की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। -
- स्वच्छता, सेवा और सुशासन का लिया गया संकल्प
रायपुर। राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने गुरुवार को सारंगढ़ जिले में आयोजित विशेष कार्यक्रम में स्वच्छता, सेवा और सुशासन को लेकर जनता के बीच संदेश दिया। उन्होंने महात्मा गांधी के सपनों के भारत का स्मरण कर कहा कि गांधीजी का भारत केवल राजनीतिक आज़ादी तक सीमित नहीं था, बल्कि एक स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित भारत की परिकल्पना पर आधारित था।
मंत्री श्री वर्मा ने स्वच्छता शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि स्वयं, परिवार, मोहल्ला, गांव और कार्यस्थल से स्वच्छता की शुरुआत करूंगा। हर सप्ताह 2 घंटे दूंगा और 100 घंटे सालाना स्वच्छता के लिए समर्पित करूंगा। जब देश स्वच्छ होगा तभी स्वस्थ भारत का निर्माण संभव होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 25 वर्ष का हमारा प्रदेश संसाधनों और उपलब्धियों से परिपूर्ण है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश की योजनाएं अंतिम छोर तक पहुंच रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने श्रमिक बंधुओं के लिए पंजीयन एवं लाभ वितरण की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा बच्चों की शिक्षा को लेकर श्रम विभाग के प्रयासों की सराहना की। वहीं महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसने 70 लाख माताओं तक योजना का लाभ पहुंचाकर देश में उदाहरण प्रस्तुत किया है। धान बोनस, तेंदुपत्ता संग्रहण, भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार की डायरेक्ट सहायता और डिजिटल तकनीक से राजस्व प्रबंधन जैसे कदमों को उन्होंने सुशासन और पारदर्शिता की मिसाल बताया।श्री वर्मा ने जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकार का काम नहीं है, बल्कि समाज की जागरूकता जरूरी है। यदि हम कचरे को सही स्थान पर डालें और सफाई व्यवस्था का पालन करें, तो बीमारियों से बचाव और स्वस्थ जीवन संभव है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके “अंत्योदय” के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सुशासन की असली पहचान है। आज हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि अपने घर, मोहल्ले और गांव को स्वच्छ बनाएंगे और स्वच्छता अभियान को सफल करेंगे। -
-प्रभारी प्राचार्य रजनी पुरोहित के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश
-विद्यालयों में डोम और बालक-बालिका शौचालय निर्माण की घोषणाएँ
-छात्रों को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएँ
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लिटिया में पात्र छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरित की गई
रायपुर । स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने गुरुवार को दुर्ग जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। शासकीय प्राथमिक शाला गनियारी में शाला संचालन को सही पाया गया। वहीं, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला/हाईस्कूल गनियारी में मुख्य विषय के कालखंड में शिक्षक स्टाफ रूम में बैठे पाए जाने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि किसी भी एन.जी.ओ. या बाहरी व्यक्ति को जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति के बिना विद्यालय में प्रवेश न दिया जाए। प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रजनी पुरोहित के कार्यों पर भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नगपुरा में शाला संचालन और विद्यार्थियों से संवाद के बाद मंत्री ने प्रशंसा व्यक्त की। संस्था प्रमुख की मांग पर डोम निर्माण और बालक-बालिका के लिए पृथक-पृथक शौचालय निर्माण की घोषणा की गई तथा रिक्त पदों पर परीक्षण कर भर्ती कराने का आश्वासन दिया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हिर्री धमधा में भौतिक और रसायन विषयों के प्रायोगिक कार्य अधूरे पाए जाने पर मंत्री ने प्रभारी प्राचार्य मनिराम मनडारे और भौतिक शास्त्र के व्याख्याता कल्पना शुक्ला के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
पूर्व माध्यमिक शाला, हिर्री में प्रधानपाठक श्रीमती हरिहरनो द्वारा संचालित अध्यापन व्यवस्था की मंत्री ने प्रशंसा की। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लिटिया में पात्र छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरित की गई और डोम निर्माण की घोषणा की गई। विद्यार्थियों से उनके भविष्य के लक्ष्य पूछने पर डॉक्टर, इंजीनियर, आई.ए.एस., और शिक्षक बनने की आकांक्षाएँ सामने आईं, जिस पर मंत्री ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, शाला संचालन, प्रायोगिक कार्य और छात्राओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया तथा सभी विद्यालयों में सुधार, आवश्यक निर्माण कार्य और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। -
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि इस नृत्य नाटिका भाओना के माध्यम से असम राज्य की संस्कृति और भावना का सशक्त प्रदर्शन हो रहा है, जिसे श्रीमंत शंकर देव ने लगभग 500 वर्ष पूर्व लिखा था। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में अंतर्राज्यीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर असम से आए कलाकारों ने पौराणिक ग्रंथ रामायण में वर्णित सीता पाताल गमन प्रसंग पर आधारित नृत्य-नाटिका भाओना सीता पाताल गमन की प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल ने कहा कि असम और छत्तीसगढ़ दोनों में रामायण कालीन संस्कृति की छाप स्पष्ट दिखाई देती है और दोनों राज्यों की सांस्कृतिक परंपराएं आपस में काफी मिलती-जुलती हैं। श्री डेका ने असम के रहने वाले देश के विख्यात गायक श्री जुबीन गर्ग जिनका हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल श्री डेका ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, श्री सुनील सोनी, श्री रिकेश सेन अन्य जनप्रतिनिधि, राज्यपाल के सचिव डॉ. आर. प्रसन्ना, संस्कृति विभाग के संचालक एवं अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे। कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति की विविधता और उसकी गहराई से अवगत कराया। -
रायपुर। सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशों पर बलौदाबाजार वनमण्डल द्वारा “जल-जंगल यात्रा‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वनमंडल अधिकारी श्री धम्मशील गनवीर के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम के तहत प्राथमिक शाला झालपानी के विद्यार्थियों को जल, जंगल और पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि जल संकट, प्लास्टिक प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों की कमी जैसी समस्याओं से बचने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करेंगे और अपने आस-पास सफाई बनाए रखेंगे। यह कार्यक्रम सोनाखान परिक्षेत्र के कोसमसरा सर्किल अंतर्गत बीट उत्तर झालपानी में प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल सुश्री आस्था यादव के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को समझाया कि हर नागरिक का छोटा-सा प्रयास भी पर्यावरण बचाने में बड़ा योगदान दे सकता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, प्रधान पाठक, ग्राम पंचायत झालपानी के सरपंच, वन प्रबंधन समिति के सदस्य, वन चौकीदार और श्रमिक भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया।
- -जन-संवाद और जनभागीदारी आधारित सुशासन नीति का प्रतिफल है यह सफलता – मुख्यमंत्री श्री साय-छत्तीसगढ़ ने जल संरक्षण में रचा नया इतिहास – मुख्यमंत्री ने दी जनता को बधाईरायपुर।जल संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर इतिहास रचा है। जल संचय जनभागीदारी 1.0 (JSJB) के परिणामों में प्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि जल प्रबंधन और जनभागीदारी के संगम का जीवंत उदाहरण है। प्रदेश में अब तक 4,05,563 कार्य पूर्ण कर जल संरक्षण को एक जन-आंदोलन में बदल दिया गया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल-संपदा की नींव है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में यह उस सामूहिक चेतना का प्रमाण है, जिसने छत्तीसगढ़ को देश के लिए एक प्रेरणा बना दिया है।प्रदेश के शहरी निकायों में भी छत्तीसगढ़ ने अपनी श्रेष्ठता स्थापित की है। रायपुर नगर निगम ने पूरे देश में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। यहाँ 33,082 कार्यों के माध्यम से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा दिया गया, बल्कि इसे जन-सहभागिता आधारित शहरी विकास का मॉडल बना दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को रायपुर के नागरिकों और निगम प्रशासन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।जिला स्तर पर भी छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। कैटेगरी-1 में बालोद को प्रथम स्थान, राजनांदगांव को द्वितीय स्थान और रायपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इन तीन जिलों को पुरस्कार स्वरूप ₹2-2 करोड़ की राशि प्राप्त होगी। वहीं केटेगरी 2 में महासमुंद, बलौदा बाजार और गरियाबंद को ₹1-1 करोड़ से सम्मानित किया जाएगा। कैटेगरी 3 में बिलासपुर, रायगढ़, बलरामपुर, धमतरी, सुरजपुर और दुर्ग को उनकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए ₹25-25 लाख के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह दर्शाता है कि पूरे प्रदेश में जल संरक्षण को प्राथमिकता के साथ अपनाया गया है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह सम्मान केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि हर किसान, हर महिला, हर नौजवान और हर जनप्रतिनिधि का है, जिन्होंने पानी की हर बूंद को बचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही जनकल्याण संभव है और छत्तीसगढ़ ने इसे सिद्ध कर दिखाया है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह उपलब्धि राज्य की ‘जन-संवाद एवं जनभागीदारी आधारित सुशासन नीति’ का प्रत्यक्ष परिणाम है। मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण को प्रदेश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था और दीर्घकालिक विकास का सबसे महत्वपूर्ण आधार बताया।रायपुर नगर निगम को मिले राष्ट्रीय सम्मान पर मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से निगम प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग से जल संचय की यह मिसाल पूरे देश के लिए अनुकरणीय है और अन्य नगर निगम भी इससे सीख सकते हैं।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि जल संरक्षण के इस अभियान को केवल सरकारी कार्यक्रम न मानें, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि बूंद-बूंद का संरक्षण ही भविष्य की जल-सुरक्षा की गारंटी है।छत्तीसगढ़ की यह उपलब्धि एक बार फिर साबित करती है कि जब सरकार और जनता मिलकर कार्य करें तो असंभव भी संभव हो जाता है। JSJB 1.0 की सफलता ने न केवल प्रदेश को सम्मान दिलाया है, बल्कि इसे जल प्रबंधन का राष्ट्रीय मॉडल भी बना दिया है।
- -मोवा ब्रिज के नीचे मोवा विधानसभा मार्ग में अभियान चलाकर कार्यवाही की गईरायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री अशुल शर्मा सीनियर, श्री शरद ध्रुव, सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब, उपअभियंता श्री अतुल बसल सहित संबंधित जोन 9 अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में अभियान चलाकर 3 विभिन्न स्थानो पर जोन क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही करते हुए नागरिको को त्वरित राहत दिलवायी गयी है। जोन 9 क्षेत्र अतर्गत एलआईसी कालोनी मोवा में बिना अनुमति किये गये अवैध निर्माण को अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही नगर निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग द्वारा की गई है। जोन 9 द्वारा मोवा ब्रिज के नीचे के स्थान को और मोवा विधानसभा मार्ग को अभियान चलाकर आज कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिको को सुगम यातायात उपलब्ध करवाने की गई है।
- भिलाईनगर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से छोटे स्तर पर खाद्य सामग्री बेचने वाले पथ विक्रेताओ को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देने नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय सभागार में 26सितम्बर को सुबह 10 बजे प्रशिक्षण भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शहर के इच्छुक स्ट्रीट फूड वेंडरों को आमंत्रित किया गया है। जो स्वयं का व्यवसाय खोलना चाहते है, उन्हे लाईसेंस बनाने में निगम भिलाई सहयोग करेगा। सभी स्ट्रीट फूड वेंडर प्रशिक्षण में शामिल होकर लाभ उठावें।
- -नगर निगम राजस्व विभाग की सभी बकायादारों से तत्काल अपना सम्पूर्ण बकाया सम्पतिकर अदा करने अपीलरायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग द्वारा आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और अपर आयुक्त राजस्व श्री यू. एस. अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम के बड़े बकायादारों से राजस्व वसूली अभियान सभी जोनों के राजस्व विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल और कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा के निर्देश पर जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल के नेतृत्व और राजस्व निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा, सहायक राजस्व निरीक्षक सर्वश्री नन्द कुमार वैष्णव, नरेद्र ठाकुर, चंदन रगड़े, खगेश्वर सोनी, रामकुमार अवसर की उपस्थिति में जोन 8 अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग को विगत कई वर्षों से सम्पतिकर नहीं दे रहे बड़े बकायादारों को डिमांड बिल, डिमांड नोटिस, अंतिम नोटिस जारी किये जाने के बाद भी वार्ड 1 क्षेत्र के बडे बकायादार 177775 रू. के बकायादार राहुल धारीवाल, 110046 रू. के बकायादार लीलवती देवी सिंग, 129178 रू. के बकायादार ओमप्रकाश तिवारी, 113396 रू. के बकायादार सुरेन्द्र सिंग गुरविंदर सिंग, 256108 रू. के बकायादार नीलम मिश्रा, 212806 रू. के बकायादार राजेश चंद्राकर, 197091 रु. के बड़े बकायादार हरभजन सिंग, जोन 8 अंतर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 अंतर्गत 34563 रू. के बडे बकायादार सुरज स्टील विनोद सिंह, 347956 रू. के बड़े बकायादार विनोद सिंह, 87790 रू. के बड़े बकायादार सतगुरू फर्नीचर विजय सिंग, 77695 रू. के बकायादार आशा सिंग, 405630 रू. के बडे बकायादार जायसवाल इंटरप्राईजेस, 220510 रू. के बड़े बकायादार जायसवाल इंटरप्राईजेस, 131545 रू. के बड़े बकायादार अनिता अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, जोन 8 अंतर्गत संत रविदास वार्ड कमांक 70 अंतर्गत 3386466 रू. के बड़े बकायादार पार्थिवी प्रोविन्स डायरेक्टर शैलेष वर्मा द्वारा डिमांड बिल, डिमांड नोटिस, अंतिम नोटिस जारी किये जाने के बाद भी रायपुर नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग को बकाया सम्पतिकर अदा नहीं किये जाने पर सम्बंधित 15 बकायादारों के सम्बंधित 15 व्यवसायिक परिसरों को अभियान चलाकर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया है।नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा नगर निगम रायपुर के सभी बकायादारों से नगर निगम राजस्व विभाग को तत्काल अपना सम्पूर्ण बकाया सम्पतिकर अदा करने की अपील की है। बकाया सम्पतिकर तत्काल नगर निगम राजस्व विभाग को अदा नहीं किये जाने पर डिमांड बिल, डिमांड नोटिस, अंतिम नोटिस के पश्चात बकाया राजस्व वसूली हेतु सम्बंधित बकायादार पर सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा की जा सकती है। नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग द्वारा बकाया राजस्व वसूली अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
- - आदिवासी बहुल ग्रामों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा गतिविधियों का किया जा रहा है आयोजन-अभियान के अंतर्गत ट्राईबल विलेज विजन 2030 एवं ट्राईबल विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जाएगाबालोद। केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बुधवार 17 सितंबर से प्रारंभ आदि सेवा पर्व के तहत बालोद जिले के चयनित आदिवासी बहुल ग्रामों में निरंतर आदि सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम चिरचारी, डौण्डी विकासखण्ड के धोबेदण्ड, चिहरो, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम अन्नुटोला, नगुटोला, भीमाटोला, दल्ली, मंगचुवा, कर्रेगांव, करतुटोला, मुंढौरी, मरसकोला, कमकापार, टेकापार, पिड़ियल, हितापठार में आदि सेवा पर्व का आयोजन किया गया। बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों में आदि सेवा पर्व के दौरान जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत ट्राईबल विलेज एक्शन प्लान एवं ट्राईबल विलेज विजन 2030 तैयार किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक गांव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप बनेगा। 02 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में इन योजनाओं का अनुमोदन होगा। ग्राम स्तर पर आदि सेवा केन्द्र स्थापित होंगे, जहां शिकायत निवारण और सेवा वितरण की व्यवस्था होगी। साथ ही ग्राम विकास योजना क्रियान्वयन कैलेंडर बनाया जाएगा, जिससे योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली आदि सेवा पर्व के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न आदिवासी बहुल ग्रामों में आयोजित आदि सेवा पर्व के दौरान बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को साफ-सफाई की विशेष महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता शपथ भी दिलाई जा रही है।
- -बाढ़ की स्थिति में अपने और दूसरों की जान बचाने के उपायों की दी गई विस्तृत जानकारीबालोद। जिले में बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बालोद द्वारा सिवनी स्थित तांदुला जलाशय एवं गंगा मैया मंदिर के सामने नहर पर एक प्रभावी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों एवं रेडक्राॅस के बच्चों को बाढ़ की स्थिति में अपनी और दूसरों की जान बचाने के महत्वपूर्ण उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बचाव दल के द्वारा मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित लोगों, स्कूली बच्चों को सीमित संसाधनों का उपयोग करके बाढ़ के पानी में सुरक्षित रहने और बचाव करने के कई सरल और कारगर तरीके सिखाए गए। इस दौरान बचाव दल के द्वारा पुराने पीपे और खाली प्लास्टिक बोतलों को जोड़कर अस्थायी तैरने वाले उपकरण (फ्लोटिंग डिवाइस) बनाने और उनका उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसी तरह जलाशयों में लाइफ जैकेट को सही तरीके से पहनने और उसका इस्तेमाल करने का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान माॅक ड्रिल का मुख्य आकर्षण तांदुला जलाशय में बाढ़ के पानी में फंसे हुए मछुवारों एवं किसानों को बेहोशी की हालत में निकालने का मॉक प्रदर्शन रहा। जिसमें बचाव दल ने पूरी तत्परता के साथ पीड़ितों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद, बचाव दल के सदस्यों ने बेहोश लोगों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया और उनका प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के पश्चात् पीड़ितों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रिफर करने का सफल अभ्यास किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य बाढ़ आपदा की स्थिति में अपने आप को और दूसरों को बचाने के प्रयास में किए जाने वाले उपायों के संबंध में जानकारी प्रदान करना है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री नूतन कंवर, श्री अजय किशोर लकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, आपदा प्रबंधन की टीम, छात्र-छात्राओं के अलावा आम नागरिक उपस्थित थे।
- = नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कलेक्टर तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों सहित उपस्थित लोगों ने की तालाब की साफ-सफाई=कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को दिलाई स्वच्छता शपथबालोद। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष के पूरा होने के उपलक्ष्य पर रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन बालोद द्वारा आज ’एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ थीम पर जिला मुख्यालय बालोद के गंगासागर तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा, एसडीएम श्री नूतन कंवर सहित नगर पालिका के पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों, छात्र-छात्राओं, गणमान्यजनों तथा आम नागरिकों ने तालाब की साफ-सफाई की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने स्वच्छता अभियान के मौके पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा उसके लिए समय देकर साफ-सफाई के कार्य में अनिवार्य रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हर वर्ष 100 घण्टे यानि हर सप्ताह 02 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ ली।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने गंगासागर तालाब में पौध रोपण कर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इसके पश्चात् कलेक्टर सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों ने गंगसागर उद्यान की झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। इस मौके पर सफाई कार्य में लगे लोगों के द्वारा गंगासागर तालाब को स्वच्छ, सुंदर बनाने हेतु तालाब में उगे हुए कमल पौधे एवं जलकुंभी सहित अन्य अवांछनीय चीजों को निकालने का कार्य किया गया।
- भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ’’एक दिन, एक घंटा, एक साथ’’ थीम पर शासन के मंशानुरूप महाश्रमदान, स्वच्छता शपथ, सफाई मित्रों का सम्मान, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया है।नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब में दिनांक 25 सितम्बर गुरूवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, कलेक्टर अभिजीत सिंह, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, महेश वर्मा, पार्षद चंदेश्वरी बांधे, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह की उपस्थिति रही। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु शपथ दिलाया गया। शहर में स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांसद एवं कलेक्टर द्वारा स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने के लिए उदबोधन दिया गया। कहा गया कि जो हम संकल्प ले रहे है, उसका पालन करना है। जिससे हमारा गली, मोहल्ला, शहर और देश स्वच्छ हो सके। नगर निगम भिलाई के सभी आम नागरिक स्वच्छता को अपना प्रति दिवस का दिनचर्या समझे और स्वच्छता में विशेष सहयोग करें। निगम आयुक्त द्वारा स्वागत भाषण एवं स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक रहने की आवश्यकता बताया गया। भिलाई को स्वच्छता के कतार में प्रथम लाने हेतु सभी की सहयोग की आवश्यकता है, हम सभी को मिलकर सार्वजनिक स्थलो का साफ-सफाई करना है। तालाब परिसर की साफ-सफाई की गई एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कर सामुहिक महाश्रमदान किया गया। नागरिको में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन भेलवा तालाब, जोन 01 कार्यालय, अग्रसेन चौंक, नेहरू नगर चौंक होते हुए वापस भेलवा तालाब में समापन किया गया।जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर अंतर्गत वार्ड क्रं. 43 बापू नगर उद्यान में रजत जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, पार्षद सरिता देवी, गिरजा बंछोर एवं उपस्थित नागरिकों द्वारा तालाब एवं उद्यान की साफ-सफाई किया गया। हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधा रोपण किए एवं नागरिको में सफाई के प्रति जागरूकता लाने महाश्रमदान किया गया। इस अवसर पर उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, सहायक अभियंता प्रिया करसे, उप अभियंता चंद्रकांत साहू, सहायक उद्यान अधिकारी संजय शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, ब्रिजेन्द्र परिहार, स्वच्छता निरीक्षक अतूल यादव, जोनल, वार्ड सुपरवाइजर, स्वच्छता दीदीयां उपस्थिति रहे। जोन क्रमांक 04 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम, पंडित जवाहर लाल नेहरू स्कूल न्यू खुर्सीपार में स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। सभी अधिकारी, कर्मचारीगणों की उपस्थिति में शहर को साथ-सुथरा एवं सुंदर बनाए रखने शपथ लिए। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन 02 वैशालीनगर अंतर्गत भवन/भूमियों का बकाया संपत्तिकर वसूली की कार्यवाही लगातार जारी है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अधीन सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे एवं राजस्व टीम कुर्की की कार्यवाही हेतु पहुंचे। बकायादारों से संपर्क कर बकाया संपत्तिकर राशि जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्यवाही के संबंध में समझाए। इससे पूर्व इन बकायादारों को बकाया राशि जमा करने नोटिस भी दिया गया है। कुर्की की कार्यवाही से बचने बकायादार अपने बकाया संपत्तिकर राशि जमा किए है। बकायादार देवकी शुक्ला स्टील नगर 50518.00 रूपये, के बप्पा नईया 19000.00 रूपये, शशि माखा सुन्दर नगर 42625.00 रूपये, जगजीत सिंह बग्गा 20899.00 रूपये, नितेश कुमार साहू 27117.00 रूपये, राम निवास 52047.00 रूपये एवं राजकुमार जायसवाल 74139.00 रूपये इस प्रकार कुल 287145.00 रूपये चेक के माध्यम से जमा किए है। जिनका भी संपत्तिकर बकाया है, जल्द ही निगम कोष में जमा कर दें, अविलम्ब की स्थिति में कुर्की की कार्यवाही कर राशि वसूल किया जाएगा। संपत्तिकर बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है, सभी जोन में कार्यवाही जारी है। विषम परिस्थिति होने से पूर्व संपत्तिकर की बकाया राशि निगम में आकर जमा कर दें।
- -बाढ़ प्रभावितों को बचाने एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीम उतरी शिवनाथ नदी मेंदुर्ग, / भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा-निर्देश और कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में बाढ़ आपदा से बचाव की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए शिवनाथ नदी में आज मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। नगर सेना विभाग द्वारा जिला स्तर पर उपलब्ध समस्त बाढ़ बचाव सामग्रियों का मॉकड्रिल किया गया। कलेक्टर ने राज्य आपदा मोचन दल की तैयारियों की सराहना की। जिले के लिए नियुक्त इंसिडेंट कमाण्डर एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल के कमांड मिलते ही एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावितों को बचाने उफनती नदी में उतरे और सभी को सकुशल बचाया। मॉकड्रिल में अतिवृष्टि के दौरान शिवनाथ नदी में ग्रामीणजन लकड़ी या छोटे-छोटे बोट के माध्यम से नदी पार करते समय बोट पल्टी हो जाने एवं गांव में पानी भर जाने की स्थिति में किस प्रकार से जिले में उपलब्ध मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, अंडरवाटर कैमरा, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय आस्का लाइट, पेलिकन लाइट, सर्च लाइट विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का प्रयोग कर बाढ़ बचाव कार्य का लाइव डेमो (मॉकड्रिल) का आयोजन किया गया।मॉकड्रिल के दौरान राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने नदी में डूब रहे व्यक्तियों को बचाने, तेज बहाव में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और गांव में पानी भरने की स्थिति में राहत पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का अभ्यास किया। गांव में बाढ़ आने की वजह से गांव में फसे 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया। कुछ ग्रामीण बाढ़ के कारण पेड़ों में चढ़ गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। बाढ़ के कारण ब्रिज के टूटने से कुछ ग्रामीण फंस गए थे और कुछ नदी में भी गिर गए थे, जिन्हे रेस्क्यू किया गया। इसी प्रकार रेस्क्यू के दौरान नांव पलट गई, जिससे दल के सदस्य डूब रहे थे, दूसरी टीम द्वारा उन्हंे भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। पीड़ित व्यक्तियों को फस्ट एड, सीपीआर, डूबे लोगों के शरीर से पानी निकालने के अलावा डूबे लोगों को डीप डायविंग कर सरर्चिंग और रेस्क्यू किया गया। इस मौके पर आधुनिक उपकरणों जैसे मोटर बोट, स्क्यूबा डाइविंग किट, अंडरवाटर कैमरा, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, आस्का लाइट, पेलिकन लाइट और सर्च लाइट का उपयोग कर लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया।कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीआरएफ की तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के मॉकड्रिल से आपदा के समय त्वरित और समन्वित कार्यों में मदद मिलेगी। इस अभ्यास में ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु घरेलू सामग्री जैसे टीपा, भगोना, ड्रम, मटका, ट्यूब आदि से राफ्ट बनाना और पानी की बोतल को एयरटाइट कर अस्थायी लाइफ जैकेट के रूप में उपयोग करना सिखाया गया। एसडीआरएफ और जिला बचाव दल के जवानों ने इन उपायों का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी। पंचायत प्रशिक्षण भवन अंजोरा में राहत शिविर लगाई गई। यहां पर बाढ़ प्रभावितों के लिए चिकित्सा सुविधाएं रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। बाढ़ प्रभावित गांवों के पशुओं को भी सुरक्षित रखने के साथ दवाईयां एवं चारे की व्यवस्था थी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एएसपी श्री अभिषेक झा, नगर सेना कमाण्डेंट श्री नागेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी व श्रीमती सिल्ली थॉमस, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव, श्री हितेष पिस्दा एवं श्री उत्तम धु्रव, डॉ. सीबीएस बंजारे, एवं उनकी टीम, समस्त विभाग के अधिकारी सहित राज्य आपदा मोचन बल और नगर सेना के दल एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
- -महापौर मीनल ने स्वच्छता शपथ दिलवाई-पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर प्रतिमा पर किया माल्यार्पणरायपुर - महात्मा गाँधी द्वारा दिखाये हुए स्वच्छता के मार्ग पर चलकर आज पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस दिनांक 25 सितम्बर 2025 को सुबह 8 से 9 बजे तक तेलीबाँधा चौक रिंगरोड चौक के समीप स्वच्छ भारत मिशन की एक पहल स्वच्छोत्सव स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 अंतर्गत एक दिन एक घण्टा एक साथ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा रखा गया.स्वच्छता श्रमदान आयोजन में पहुंचकर रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, पार्षद श्रीमती प्रभा मनोज विश्वकर्मा सहित नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणि प्रधान, स्वच्छ भारत मिशन सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता श्री योगेश कडु, विषय विशेषज्ञ श्री प्रमिल चोपड़ा, श्री सूरज चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सर्वश्री बारोन बंजारे, उमेश नामदेव, भूषण ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक, श्री गिरिजेश तिवारी, श्री भोला तिवारी, गणमान्यजनों, आमजनों के साथ मिलकर झाडू लगाकर कचरा उठाकर श्रमदान करते हुए सफाई की और जन - जन को सकारात्मक सामूहिक स्वच्छता सन्देश दिया.महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, गणमान्यजनों, नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजनों को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत स्वच्छोत्सव अंतर्गत सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलवाई.
- रायपुर - आज स्वच्छोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वच्छता श्रमदान आयोजन रायपुर नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया जिसमें जोन 5 अंतर्गत रोहणीपुरम गोलचौक की सफाई वार्ड पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी ने पूर्व पार्षद श्री दिलीप साहू, गणमान्यजनों, आमजनो सहित झाडू लगाकर कचरा उठाकर नगर निगम स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू सहित की और नागरिको को सकारात्मक स्वच्छता संदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर दिया।
- रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के मार्ग निर्देशन में जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में जोन 7 अंतर्गत आमापारा चौक में होटल मेट्रो 7 × 11 के संचालक पर गंदगी पाये जाने सूखा और गीला कचरा अलग अलग करके नहीं करने और वेस्ट सामग्री रखने पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए 10 हजार रू. का जुर्माना किया एवं जनशिकायते सही मिलने पर उनका जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया।
- -महापौर ने पूछा -अधिकारी स्पष्ट करें कि टाउन एण्ड कट्री प्लानिंग एक्ट में उद्यानों में 5 प्रतिशत भूमि किस प्रयोजन हेतु छोडी जाती हैरायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। महापौर ने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि अब रायपुर में किसी भी उद्यान का व्यवसायीकरण नहीं होगा।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों से पूछा कि टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग एक्ट के अंतर्गत उद्यान में 5 प्रतिशत भूमि किस प्रयोजन हेतु छोडी जाती है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने बैठक में अधिकारियों से यह जानकारी स्पष्ट देने निर्देशित किया कि क्या टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग एक्ट के अतर्गत उद्यान में होटल और नाश्ते की दुकाने खोली जा सकती है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष श्री भोला राम साहू, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियता श्री संजय बागडे, उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता श्री गजाराम कंवर, सहायक अभियता श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री सोहन गुप्ता, नगर निगम मुख्यालय उद्यान विभाग एव सभी 10 जोनो के उद्यान विभाग के उपअभियंताओं की उपस्थिति में शहर के सभी उद्यानो की जोन वार समीक्षा की और प्रत्येक उद्यान का संधारण और रखरखाव कार्य सुव्यवस्थित तरीके से करवाने के जनहित में जनसुविधा हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।
-
-अमलीडीह में देवार डेरा का अवैध कब्जा हटाया गया
रायपुर। आज रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिह के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जाने वाले टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता नगर निगम जोन 10 नगर निवेश एवं जोन स्वास्थ्य विभाग निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर निगम जोन 10 क्षेत्र अंतर्गत देवपुरी और राजेन्द्र नगर में 2 शराब दुकानो के अहाता को भारी गंदगी एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर सीलबद करने की कार्यवाही अवैध निर्माण तोडने सहित की गई और दोनों शराब दुकानों के संचालकों पर 25- 25 हजार रूपये का जुर्माना नगर निगम द्वारा किया गया. अमलीडीह में भारी गन्दगी मिलने और अवैध कब्जा होने पर देवार डेरा को हटाने की कार्यवाही की गयी है.सिंगल यूज प्लास्टिक को स्थल पर जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही, जोन सहायक अभियंता नगर निवेश श्री योगेश यदु, जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा सहित संबंधित जोन 10 एव स्वास्थ्य विभाग नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जप्त करने की कार्यवाही की गई। - रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देशानुसार जोन 7 राजस्व विभाग की टीम ने जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में जोन अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्र के तहत जीई मार्ग में स्थित 4 दुकानो और करबला तालाब के पास मार्ग पर स्थित 4 दुकानो कुल 8 दुकानो के संचालको द्वारा नगर निगम जोन 7 राजस्व विभाग को वित्तीय वर्ष 2010-11 से कुल 710297 रू. का बकाया अदा नहीं करने पर स्थल पर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही बकाया राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत की है।
- रायपुर - आज रायपुर नगर निगम जोन 10 के वार्ड क्रमांक 53 के अंतर्गत शदाणी दरबार के समीप मार्ग विभाजक के सौदर्याकरण के नवीन विकास कार्य को नगर निगम सामान्य निधि से 35 लाख की स्वीकृत लागत से वहा पहुंचकर नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू नगर निगम सभापति श्री सूर्यकात राठौड, नगर निगम जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी मेधानी, वार्ड पार्षद श्री विनय पंकज निर्मलकर सहित जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे एवं अन्य संबधित अधिकारियों, गणमान्यजनो, आमजनो की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए प्रारम किया।मार्ग विभाजक सौंदर्यीकरण योजना के तहत शदाणी दरबार के सामने मुख्य मार्ग मार्ग विभाजक में नगर निगम सामान्य मद से सुन्दर व्यवस्थित पौधरोपण किया जाकर रंगरोगन सहित अन्य आवश्यक स्वीकृत विकास कार्य सौदर्याकरण शीघ्र किया जायेगा।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर को कार्य स्वीकृति अनुसार स्थल पर तत्काल प्रारंभ करके तय समय सीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग कर गुणक्त्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये हैँ।









.jpg)
















.jpg)
