- Home
- देश
-
गांधी जयंती के मौके पर राजस्थान सरकार का फैसला
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी जयंती के मौके पर राज्य में तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में तंबाकू पर प्रतिबंध की बात कही थी। उसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध लागू किया गया है। अब राजस्थान में मैग्निशियम कार्बोनेट निकोटिन तम्बाकू, मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण पर रोक लगाई गई है। राजस्थान में मैग्निशियम कार्बोनेट निकोटिन तंबाकू, मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण और वितरण पर रोक लगाई गई है। इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने की है। इसके लिए गजट नोटिफिकेशन सार्वजनिक किया गया है। सरकार ने इनको खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया। इधर, गांधी जयंती के मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में पदयात्रा का आयोजन किया। यह पदयात्रा चांदपोल बाजार से शुरू हुई और श्यामापुरी में गांधी सर्किल पर जाकर खत्म हुई। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल हुए। -
मुंबई। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महाराष्ट्र भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में भाजपा ने 125 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इस सूची में पार्टी के दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल किए गए हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस दक्षिण पश्चिम नागपुर की सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, भाजपा प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत पाटिल को पार्टी ने कोथरुड सीट से उतारा है। परली से पंकजा मुंडे को पार्टी ने टिकट दिया है। भाजपा ने पहली सूची में 52 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया है। वहीं 12 मौजूदा विधायकों का पार्टी ने टिकट भी काट दिया है।
भाजपा द्वारा जारी की गई पहली सूची में उन नेताओं को भी टिकट मिला है जो अन्य पार्टियों का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटिल को पार्टी ने शिर्डी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से चुनाव लड़ेंगे।
महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान
भाजपा और शिवसेना का सोमवार शाम गठबंधन का ऐलान करने के बाद मंगलवार को भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुनावी सरगर्मी को बढ़ा दी है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना की तारीख तय की है। बताया जा रहा है कि भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर बंटवारे की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।
-
अहमदाबाद। गुजरात में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बनासकांठा में त्रिशूलिया घाट, अंबाजी के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हैं। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर शोक जताया है। बताया जा रहा है बस में सवार सभी श्रद्धालु आणंद, नडियाद और बोरसद के रहने वाले हैं। सभी लोग अंबाजी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। घायलों को दांता सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर शोक जताया है। हादसे के समय निजी ट्रेवल्स की बस में 65 से अधिक श्रद्धालु सवार थे।बताया जा रहा है कि हादसा शाम के 4.30 बजे हुआ। अंबाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी त्रिशुलिया घाट के नीचे मोड़ लेते समय बस अचानक पलट गई। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।
-
पणजी। दिल्ली जाने वाले इंडिगो के एक विमान के इंजन में बीच रास्ते में कुछ तकनीकी गड़बड़ी पैदा हो गई। इसके बाद उसे वापस गोवा हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इस विमान ने रविवार को गोवा से उड़ान भरी थी। इसमें गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश काबराल भी सवार थे। काबराल ने दावा किया कि विमान के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान को वापस हवाईअड्डे लौटना पड़ा। हालांकि विमानन कंपनी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा, इंजन में आग लगने का कभी कोई खतरा नहीं था। नागर विमानन महानिदेशालय ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
-
दुबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दुबई में करीब तीन महीने तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। भारतीय दूतावास दुबई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। यह जश्न जनवरी 2020 तक चलेगा। दुबई खेल परिषद और दुबई नगर पालिका के सहयोग से कार्यक्रम होगा। जबील पार्क में दो अक्टूबर को चार किलोमीटर की पीस वॉक का आयोजन भी किया जाएगा। इसके विजेता को भारत की एक मुफ्त हवाई टिकट दी जाएगी। इसी दिन शाहजहां इंडियन स्कूल में करीब 1,000 छात्र सौर लैंप बनाने की कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। इस कार्यशाला में कुल 200 लैंप बनाए जाएंगे। इंडियन एसोसिएशन ऑफ अजमान चार अक्टूबर को एक साइकिल रैली का आयोजन भी करेगा। भारतीय व्यापार एवं व्यावसायिक परिषद पांच अक्टूबर को दुबई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन 17 अक्टूबर को गांधी पर एक भाषण देंगे। नौ नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच हर शुक्रवार को भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस जश्न का समापन 10 जनवरी को एक भव्य समारोह के साथ होगा।
-
पीएम ने मन की बात में लोगों से तम्बाकू छोडऩे की अपील की
नई दिल्ली। केंद्र सरकार दो अक्टूबर को देशभर में फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का आयोजन करेगी। यह जॉगिंग करते समय कचरा उठाने का एक अनूठा अभ्यास है। आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जॉगिंग करते समय कचरा उठाने की एक नई पहल प्लॉगिंग की ओर राष्ट्र का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का एक अभिनव अभ्यास बताया। आज आकाशवाणी से अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में श्री मोदी ने इस पहल को शुरू करने वाले रिपुदमन बेल्वी से बात की। अपनी बातचीत के दौरान बेल्वी ने इस अनूठी पहल के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भी बड़ी संख्या में लोगों से रन फॉर यूनिटी में भाग लेने का आग्रह किया।
केवल एक बार इस्तेमाल होने वाले-सिंगल यूज प्लास्टिक को नकारने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि समूचा विश्व भारत की ओर देख रहा है, जिसने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस मामले में अग्रणी भूमिका निभाने की पहल की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लोग अगले महीने की दो तारीख को सिंगल यूज प्लास्टिक की समस्या से मुक्ति पाने के अभियान में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री ने लोगों से तम्बाकू छोडऩे की भी अपील की और कहा कि उन्हें ई-सिगरेट के छलावे में नहीं आना चाहिए। स्वस्थ भारत के निर्माण पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि तम्बाकू की आदत परिवारों के सपनों को ध्वस्त कर देती है और बच्चों की जिंदगी बरबाद कर देती है। तम्बाकू सेवन का समाज में जड़ पकडऩे का अवसर नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग आमतौर पर मिलने वाली सिगरेट के खतरे को तो समझते हैं लेकिन ई-सिगरेट के बारे में उनमें भ्रांति है कि इससे कोई खतरा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ई-सिगरेट में अनेक हानिकारक रसायन होते हैं जिनका स्वास्थ्य पर घातक प्रभाव होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है और इसीलिए सरकार ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया है ताकि नशे का यह नया तरीका हमारे युवा देश को तबाह न कर दे। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें सभी प्रकार के व्यसनों से बचना होगा।
प्रधानमंत्री ने लोगों से सोशल मीडिया पर भारत की लक्ष्मी हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपनी बेटियों की उपलब्धियों का बखान करने का आग्रह किया। इसी प्रकार का एक बड़ा अभियान सेल्फी विद डॉटर के लिए चलाया गया था जिसे दुनियाभर में लोकप्रियता मिली। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना जाता है। श्री मोदी ने लोगों से दीवाली पर गांवों, कस्बों और शहरों में अपनी बेटियों के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन करने का अनुरोध किया।
-
नई दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, असम, पुडुचेरी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ की चित्रकूट सीट से राजमन बेंजम को मैदान में उतारा है। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति प्रदान की। पुडुचेरी की कामराज नगर विधानसभा सीट के लिए जॉन कुमार को अफनी उम्मीदवार बनाया है। असम की रतनबाड़ी सीट से केशब रजाक (अनुसूचित जाति), जनिया से शमशुल हक, रंगापाड़ा से कार्तिक कुर्मी और सोनारी से सुशील सूरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
-
जम्मू/श्रीनगर। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और लगातार इस बात की कोशिश कर रहा कि जम्मू-कश्मीर के माहौल को खराब किया जाए। शनिवार को राज्य के अलग-अलग तीन क्षेत्रों में आतंकवादियों ने वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की। वहीं एक बार फिर से मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में पाकिस्तान की पोल खुल गई। यहां सेना ने तीन आंतकियों को मार गिराया, इन्हीं में से एक आतंकी के पाकिस्तानी होने की पुष्टि हुई है। वहीं रामबन में भी मुठभेड़ के दौरान सेना ने तीन और आतंकवादियों का सफाया किया। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। पहली घटना में गांदरबल जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। आनन-फानन सेना ने इलाके की घेराबंदी की। आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब जवान गश्त के लिए इलाके में निकले थे। हालांकि किसी भी जवान या नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रामबन जिले के बटोत इलाके में आतंकियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता के परिवार को उसके घर में बंधक बनाया। इसके बाद सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, 84वीं बटैलियन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने घर की घेराबंदी कर, किसी तरह बंधक बनाए गए लोगों को मकान से रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि सादे कपड़ों में तीन आतंकी शनिवार सुबह बटोत के एक घर में घुसे थे। इस दौरान उन्होंने एक परिवार को बंधक बनाने की कोशिश की। इस घटना के बाद किसी तरह सेना ने परिवार के 6 लोगों को घर से बाहर निकाल लिया। इसके बाद इस इलाके के अन्य घरों को भी खाली कराकर आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में ही 2 आतंकी मार गिरए गए।
-
श्रीनगर। आतंकवादियों ने शनिवार को अलग-अलग तीन क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की। सेना ने मुठभेड़ में गांदरबल में तीन और रामबन में तीन आतंकवादियों का सफाया कर दिया। रामबन की मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। जिनको इलाज के लिए ले जाया गया है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार पर अंतिम निर्णय खेल मंत्रालय ही लेगा। बता दें कि इंग्लैंड के बर्मिघम में होने वाले अगले राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को शामिल नहीं किया गया है, इसके बाद से ही भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) खेलों का बहिष्कार करने की बात कर रहा है।
-
नई दिल्ली। एयर मार्शल एचएस अरोड़ा को भारतीय वायु सेना का उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है। अरोड़ा एयर मार्शल कुमार सिंह भदौरिया की जगह कमान संभालेंगे। बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं। फिलहाल एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ हैं। वे राफेल को उड़ाने वाले वायुसेना के पहले पायलट भी हैं।
-
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, द्वारा ग्लोबल वीक के समापन पर डिवीज़नल कमांडेंट श्रीमती संगीता शाक्य (होमगार्ड , ग्वालियर एवं चम्बल संभाग) के तत्वावधान में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने वाले जवानों का 27 सितम्बर को ग्वालियर स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में ऑफीसर्स और एक सौ पचास से अधिक जवानों का सम्मान किया।सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता शाक्य डिवीज़नल कमांडेंट होमगार्ड ने कहा कि जब भी कोई आपदा आती है तो आपदा प्रबंधन में निपुण हमारे जवान तत्पर रहते हैं और बाढ़ या आगजनी से प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी जिम्मेदारी होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कहा कि जो अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों के जीवन को बचाते हैं ऐसे होमगार्ड, एसडीआरएफ की टीम को मैं नमन करता हूँ।ज्ञात हो कि विगत दिनों 16 से 20 सितंबर के बीच कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़े जाने पर सौ से अधिक गाँव मे बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से करीब दस हजार से भी अधिक लोगों को सुरक्षित बाढ़ ग्रस्त इलाके से बाहर निकाला गया। इस बचाव कार्य में संगीता शाक्य जी के कुशल नेतृत्व में सभी रेस्क्यू ऑफीसर्स और जवानों ने अपनी भूमिका निभाई वह काबिले तारीफ है।इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मात्र एक महिला प्लाटून कमांडर पूजा परमार थी जिन्होंने कि सैकड़ो बच्चों को अपनी गोद मे ले जा कर जान बचाई ।तारीफ तो जितनी भी की जाये कम है। प्रीति जोशी ने अपने काम और सामाजिक क्षेत्र में आने पर विचार रखे, चूंकि वह एक डॉक्टर भी है तो मरीजो का इलाज और प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिलाओं का भी उचित उपचार किया। न्यू इंडिया टाइम्स न्यूज़ के ब्यूरो चीफ संदीप शुक्ला और शिवपुरी ब्यूरो चीफ पवन परूथी ने जब इन लोगो को सम्मानित किया तो कहने के लिए सिर्फ एक ही शब्द था, जय हिंद। नमन करता हूं ऐसे देश भक्तो की देशभक्ति पर। कार्यक्रम में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने श्रीमती संगीता शाक्य व एसडीआरएफ टीम को शॉल ओढ़ाकर प्रमाण पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संदीप शुक्ला, सुनीता गौतम, प्रीति जोशी, कांता राजौरिया, दीपक दिलेर ने भी विचार रखे।
-
नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस खंडेरी
मुंबई। आईएनएस खंडेरी को मझगांव बंदरगाह शिपबिल्डर्स लिमिटेड में शनिवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ नौसेना कड़ी कार्रवाई करेगी। खंडेरी पनडुब्बी के नौसेना में शामिल किए जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा, यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि भारत उन कुछ चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो अपनी पनडुब्बी खुद बनाते हैं।
देश में निर्मित यह पनडुब्बी एक घंटे में करीब 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। खंडेरी 67 मीटर लंबी और 6.2 मीटर चौड़ी है। इसकी ऊंचाई 12.3 मीटर है, जिसका कुल वजन 1550 टन है। एक बार पानी में जाने के बाद यह 12 हजार किमी तक का सफर तय कर सकती है। रडार, सोनार, इंजन समेत इसमें छोटे बड़े 1000 से अधिक उपकरण लगे हुए हैं। इसके बावजूद बगैर आवाज किए यह पानी में चलने वाली विश्व की सबसे शांत पनडुब्बियों में से एक है। इस वजह से रडार आसानी से इसका पता नहीं लगा सकते हैं, शायद इसीलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जा रहा है।
2017 में समुद्र में उतरी
खंडेरी पहली बार एक जून, 2017 को समुद्र में उतारी गई थी। यह तब से लेकर अपनी तैरने, आगे बढऩे और संघर्ष करने की काबिलियत को कई बार समुद्री परीक्षण में दिखा चुकी है। समुद्र में सभी परीक्षण पूरे होने के बाद 19 सितंबर, 2019 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल) ने इसे नौसेना के सुपुर्द कर दिया। -
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के लगभग 17 मिनट बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भाषण दिया। अपने 50 मिनट के भाषण में खान ने भारत की एक गलत और मनगढ़ंत छवि पेश करने की कोशिश की। इसका शनिवार को विदेश मंत्रालय की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने करारा जवाब दिया।
मैत्रा ने राइट टू रिप्लाई के तहत पाकिस्तान के हर झूठ से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा हुआ था और उनकी कही हर बात झूठी है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच का गलत इस्तेमाल करते हुए गुमराह करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने खुलेआम वैश्विक आतंकी ओसामा बिन लादेन का बचाव किया था। उनका परमाणु को लेकर दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना है। खान ने कश्मीर राग अलापते हुए कहा था कि हमारे पास हथियारों को उठाने या परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाएगा। मैत्रा ने कहा, मानवाधिकार की बात करने वाले पाकिस्तान को सबसे पहले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत देखनी चाहिए, जिनकी संख्या 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहां ईसाई, सिख, अहमदिया, हिंदू, शिया, पश्तून, सिंधी और बलोच पर सख्त ईशनिंदा कानून लागू किए जाते हैं, उनका उत्पीडऩ और जबरन धर्मांतरण किया जाता है। पाकिस्तान को इतिहास नहीं भूलना चाहिए और याद रखना चाहिए कि 1971 में उसने अपने ही लोगों का नरसंहार किया था। उन्होंने कहा, बंदूकें उठा लेना मध्यकालीन मानसिकता को दिखाता है न की 21वीं सदी की। कभी क्रिकेटर रहे इमरान खान जो जेंटलमैन के गेम की बात करते थे, आज बंदूकें उठाने और युद्ध की बात करते हैं। भारत के नागरिक नहीं चाहते कि कोई और उनकी तरफ से बोले। खासतौर से वह जिसने नफरत की सोच के साथ आतंकवाद की इंडस्ट्री बनाई है। ऐसा देश जो आतंकवाद और नफरत को मुख्यधारा में शामिल कर चुका है वो अब मानवाधिकारों का चैम्पियन बनकर अपने वाइल्डकार्ड इस्तेमाल करना चाहता है। -
पटना। बिहार और उत्तरप्रदेश बारिश से बेहाल है। बिहार में भारी बारिश के बाद सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है। कई जगहों पर रेल ट्रैक पर भी पानी जमा है। पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में 44 लोगों की मौत होने की खबर है। राजस्थान के 8 जिलों में शनिवार को रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के छह शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार बिहार में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नीतीश सरकार ने पटना और भागलपुर समेत अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है। पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण 12 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच अन्य ट्रेनों का रास्ता बदला गया।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी 10 जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लखनऊ में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी स्कूल बंद कर दिए हैं। कानपुर में भी शुक्रवार रातभर बारिश हुई। राज्य में बारिश से जुड़े हादसों में 44 लोगों की मौत हो गई। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वांचल के 12 जिलों में आज भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ समेत 18 राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, गोवा, केरल, गुजरात, उत्तराखंड, प. बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और नॉर्थ-ईस्ट में अगले 2 दिन भारी बारिश अलर्ट है। 29 सितंबर को बिहार में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। -
कृषि यन्त्र कारोबार के लिए मिलेगी 80 प्रतिशत तक सहायता….!!
नई दिल्ली – किसानों के लिए मोदी सरकार की सबसे बड़ी सब्सिडी वाली स्कीम से खेती करना काफी आसान हो जाएगा ! इस योजना में अब किराये पर सस्ती करों की तरह ऐप पर ऑर्डर देकर खेती के लिए जरूरी मशीनरी सस्ती दरों पर मंगवाई जा सकती है ! इस योजना से कृषि यंत्रों से जुड़ा व्यवसाय यदि कोई करना चाहे तो इससे हर साल लाखों की कमाई हो सकती है ! इसके लिए 80 फीसदी तक की सरकारी आर्थिक सहायता मिलेगी ! इस योजना का नाम है कस्टम हायरिंग सेंटर या कृषि यंत्र बैंक कहा जा सकता है ! इस योजना में किसान को कई विकल्प मिलेंगे जिसमें वो चाहे जिस सेंटर से सस्ता-महंगा के हिसाब से किराए पर मशीन खरीद सकता है !यह ऐप बिल्कुल ओला , उबर की तरह है ! मशीनरी का रेट सरकार तय नहीं करेगी. यह सुविधा पांच से 50 किलोमीटर के बीच मिलेगी !
कितनी और कैसे मिलेगी सरकारी सहायता?
अगर आप निजी कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC)बनाएंगे तो सरकार 40 फीसदी पैसे की सहायता देगी. इसमें 60 लाख रुपये तक का प्रोजेक्ट पास करवा सकते हैं. यानी अपने क्षेत्र के किसानों की जरूरत के हिसाब से इतनी रकम की मशीनें खरीद सकते हैं. इस प्रोजेक्ट में 24 लाख रुपये की सरकारी सहायता मिल पाएगी. जबकि यदि आप कॉपरेटिव ग्रुप बनाकर भी मशीन बैंक तैयार करते हैं तो ग्रुप में 6 से 8 किसान होने चाहिए. इसमें 10 लाख रुपये तक का प्रोजेक्ट पास होगा. यानी आपको 8 लाख रुपये तक की सरकारी सहायता मिलेगी. सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान भाई अपने-अपने राज्य के कृषि विभाग के इंजीनियरिंग डिवीजन में संपर्क कर सकते हैं !
लागत और रिस्क कम करने की कोशिश
समय के साथ खेती में आधुनिकीकरण बढ़ रहा है, नई-नई मशीनों की जरूरत महसूस होने लगी है. चाहे वो खरपतवार निकाले की हो या छिड़काव करने और रोपाई-कटाई करने की. लेकिन हर किसी के लिए महंगे उपकरण खरीदना आसान नहीं है. ऐसे में मोदी सरकार खुद एग्रीगेटर बन गई है ! कृषि मंत्रालय ने कस्टम हायरिंग सेंटर बनाने और उसका लाभ लेने के लिए ऐप लॉन्च किया है. ये ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है. अब तक इसके 50 हजार डाउनलोड हो चुके हैं. इस योजना से जुड़े अधिकारियों को उम्मीद है कि जब किसी मशीन को खरीदने की बजाय वह किराए पर मिलेगी तो लागत कम होगी, उनकी आय बढ़ेगी और कर्ज का चक्कर नहीं होगा. दूसरी ओर जो किसान इसका बिजनेस कर रहा है उसे सरकार आर्थिक सहयोग कर ही रही है !
-
मिनी बस और बोलेरो कैंपर में जबरदस्त भिड़ंत, वाहनों के उड़े परखच्चे
जोधपुर l राजस्थान के जोधपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है l इस हादसे में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हुई है l वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं lमिली जानकारी अनुसार, जोधपुर जिले के बालेसर थाना इलाके के गांव ढांढणिया के पास आज मिनी बस बोलेरो कैंपर में भिड़ंत हुई है l हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े गए और दस लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया l लगभग 24 लोग घायल हो गएlहादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई l सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों में फंसे घायलों को निकलवाया l जहां उन्हें बालेसर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया l यहां से गंभीर हालत में कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रेफर कर दिया है lसूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मृतकों में महिलाएं-पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं l फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है l हादसे के बाद मौके पर 10 लोगों के शव मिले हैं l इसके अलावा कई घायलों की स्थिति भी गंभीर है l ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है l
-
नई दिल्ली। चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को लेकर नासा ने एक बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्रवार को चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर की लैंडिंग वाली जगह की तस्वीरें जारी की है, जिसमें कहा गया है कि चांद की सतह पर विक्रम लैंडर की हार्ड लैंडिंग हुई। नासा ने चंद्रमा की परिक्रमा कर रहे अपने लूनर रिकॉनिस्सेंस ऑर्बिटर को विक्रम लैंडर के लैंडिंग साइट के ऊपर से गुजारा था, उसके ऑर्बिटर से कैद तस्वीरों को जारी किया है। नासा ने उस जगह की तस्वीरें भी जारी कीं हैं, जहां साउथ पोल पर विक्रम की लैंडिंग होनी थी। तस्वीर में धुल दिखी है। हालांकि, विक्रम कहां गिरा इस बारे में पता नहीं चला पाया है। नासा ने कहा कि विक्रम लैंडर की काफी हार्ड लैंडिंग हुई थी और चंद्रमा की सतह पर विक्रम लैंडर की लैंडिंग का सटीक स्थान अभी तक नहीं पता चल पाया है। गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 7 सितंबर को चंद्रमा की सतह पर लैंड करने से कुछ मिनट पहले देश के दूसरे चंद्र मिशन चंद्रयान -2 के विक्रम लैंडर से संपर्क खो दिया था।
-
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 87 साल के हो गए. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत (अब पाकिस्तान) के एक गांव में हुआ था. साल 2004 में वे पहली बार प्रधानमंत्री पद पर बैठे. वे 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं |मौजूदा समय में मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा के सांसद हैं. मनमोहन सिंह 1991 में असम से राज्यसभा सदस्य चुने गए. इसके बाद 1995, 2001, 2007 और 2013 में वो फिर राज्यसभा से संसद पहुंचे. 1998 से 2004 तक जब बीजेपी सत्ता में थी वो राज्यसभा में विपक्षी नेता भी थे. 1999 में उन्होंने साउथ दिल्ली से चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं पाए.1991 से 1996 तक मनमोहन सिंह ने भारत के वित्तमंत्री के रूप में काम किया. इसे भारत के आर्थिक इतिहास में एक निर्णायक समय के रूप में याद किया जाता है. उन्होंने आर्थिक सुधारों को लागू करने की उनकी भूमिका की सभी ने सराहना की थी. मनमोहन सिंह ने राष्ट्रमंडल प्रमुखों की बैठक और वियना में मानवाधिकार पर हुए विश्व सम्मेलन में 1993 में साइप्रस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का आपने नेतृत्व किया था. 1972 में उन्हें वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया. इसके बाद के वर्षों में वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष भी रहे.मनमोहन सिंह ने 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से मेट्रिक की शिक्षा पास की और आगे की शिक्षा ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से हासिल की. 1957 में उन्होंने अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी से ऑनर्स की डिग्री अर्जित की. इसके बाद 1962 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नूफील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी. फिल किया. उन्हें जिनेवा में दक्षिण आयोग के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. 1971 में डॉ. सिंह वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार व 1972 में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे. पंजाब विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में डॉ. सिंह ने शिक्षक के रूप में कार्य किया, जो उनकी अकादमिक श्रेष्ठता को दिखाता है
-
मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे जिले में बारिश और दीवार गिरने की घटनाओं में करीब 12 लोगों की मौत की खबर है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वहीं, बुधवार को जिले में भारी वर्षा के बाद जल-जमाव वाले कई इलाकों से लगभग 10,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शहर के कात्रज, बीबेवाड़ी, सिंहगढ़ और सहकार इलाकों में पानी भर गया। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप है। एनडीआरएफ की दो टीमें पुणे में और दो बारामती में तैनात हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पुणे के खेड़-शिवपुर गांव में दरगाह में सो रहे पांच लोग बह गए।
पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा कि पुरंदर इलाके से दो युवकों के लापता होने की खबर है।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमों को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है। लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
भारी बारिश से कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर गए, जिससे गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। लेक टाउन से बीबेवाड़ी जाने वाला पुल भी टूट गया। हालात को देखते हुए पुणे के कलेक्टर ने पुणे शहर के अलावा पुरंदर, बारामती, भोर और हवेली तहसील में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी है। -
नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार को बड़ा झटका दिया है। अदालत ने शिवकुमार की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। शिवकुमार को पिछले दिनों ईडी ने गिरफ्तार किया था। डीके शिवकुमार इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं।
-
नई दिल्ली। फेसबुक कुछ नए फीचर्स भी टेस्ट कर रहा है और बहुत जल्द यूजर्स को इनमें से कुछ स्टेबल अपडेट में मिल सकते हैं। फेसबुक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से यूजर्स को सजेशन दे सकता है कि वे किसी फोटो या पोस्ट पर क्या कॉमेंट कर सकते हैं। बता दें कि फेसबुक एप पर यूजर्स को कुछ पोस्ट के लिए पहले भी कॉमेंट सजेशन देता रहा है, लेकिन इनमें केवल इमोजी शामिल होते थे।
-
नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें कि भाजपा ने हरियाणा की 90 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य सामने रखा है। ऐसे में योगेश्वर दत्त के समर्थन से भाजपा को बड़ा सियासी फायदा हो सकता है। हरियाणा के युवाओं में योगेश्वर दत्त काफी लोकप्रिय हैं।
-
नई दिल्ली। रेलवे कंपनी आईआरसीटीसी सोमवार 30 सितंबर यानी नवरात्रि के दूसरे दिन आईपीओ लेकर आएगी। कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 645 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी ने 315 से 320 रुपए का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले दो करोड़ एक लाख 60 हजार शेयरों को जारी करेगी। तीन दिन आईपीओ खुलेगा, शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 अक्टूबर को होगी।
-
रांची। झारखंड में सरकार द्वारा माओवादियों को मुख्यधारा में वापस लाए जाने के प्रयासों का सकारात्मक असर दिखने लगा है. डाल्टनगंज में एक बड़े माओवादी नेता ने पुलिस के समक्ष गुरुवार को सरेंडर कर दिया. वह 77 आपराधिक मामलों में वॉन्टेड था और उस पर 25 लाख रुपये का इनाम था.
सरेंडर करने के तुरंत बाद माओवादी कमलेश कुमार गंझू उर्फ बिरसाई को 25 लाख रुपये का चेक सौंप दिया गया. वह झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में काफी सक्रिय था. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी एक बड़े माओवादी नेता वेती रामा ने भी बस्तर पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया. जहां बिरसाई ने निहत्थे आत्मसमर्पण किया, तो रामा ने पुलिस को एक इनसास राइफल भी सौंप दी. रामा किस्ताराम में मार्च में एक वाहन में हुए धमाके में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान मारे गए थे.
बिरसाई माओवादियों की स्पेशल एरिया कमिटी (एसएसी) का सदस्य था. उसने पलामू डीआईजी (पुलिस) विपुल शुक्ला. डीआईजी (सीआरपीएफ) जे पाल और कमिश्नर एमके झा के समक्ष सरेंडर किया.
अधिकारियों ने बताया कि बिरसाई गढ़वा जिले के 33 मामलों में शामिल था. इसके अलावा उस पर झारखंड के लातेहार में 44 मामले चल रहे थे. बिरसाई लातेहार जिले से ताल्लुक रखता है. वह राज्य में दूसरा सबसे बड़ा माओवादी है, जो सरेंडर करने के बाद मुख्यधारा में वापस लौटा है. इससे पहले जून 2017 में एक अन्य माओवादी ने सरेंडर किया था. रामा 23 साल से माओवादियों से जुड़ा हुआ था. उसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम था. वह विद्रोहियों के कोंटा डिवीजनल कमिटी का वैकल्पिक प्रेसीडेंट था.