- Home
- देश
- धुले। महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार सुबह सिलेंडर में धमाके के बाद आग लग गई, जिसमें 13 की मौत हो गई। इस घटना में 58 लोगों के घायल होने की खबर है। धमाका इतना भीषण था कि इसकी गूंज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसा सुबह करीब 9.15 बजे हुआ। धुले के एसपी विश्वास पंधारे के मुताबिक धुले जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाका होने से 13 लोगों की मौत हो गई। यह घटना धुले के शिरपुर कस्बे में सुबह हुई। शिरपुर एक इंडस्ट्रीयल एरिया है। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। श्री पंधारे ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कई सिलेंडरों में धमाके हुए हैं। फैक्ट्री में करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए भारत में सरनेम (उपनाम) मायने नहीं रखता बल्कि अपना नाम बनाने की युवाओं की क्षमता मायने रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि नए भारत में चीजें बेहतर के लिये बदल रही है और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों और संगठनों के बीच संवाद अवश्य होना चाहिए, भले ही उनके सोचने का तरीका कुछ भी हो। उन्होंने कहा, हमें हर बात पर सहमत होने की जरूरत नहीं है, सार्वजनिक जीवन में इतनी सभ्यता होनी चाहिए कि विभिन्न विचारधाराओं के लोग एक दूसरे को सुन सकें। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि लाइसेंस राज और परमिट राज की आर्थिक संस्कृति व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के आड़े आ रही थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले सफलता इस बात पर निर्भर करती थी कि क्या आप किसी विशिष्ट वर्ग से ताल्लुक रखते हैं या नहीं। बड़े शहर, बड़ी संस्थाएं और बड़े परिवार ही मायने रखते थे।
-
रायपुर/दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में देवती कर्मा कांग्रेस की प्रत्याशी होगी। एआईसीसी ने शुक्रवार देवती कर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने इसकी दी है।
बताया जाता है कि शनिवार राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में देवती कर्मा, छविंद्र कर्मा और सोनाराम सोरी के नाम पर भी चर्चा की गयी थी। लेकिन पार्टी की सहमति देवती कर्मा पर बनी। देवती कर्मा का नाम आलाकमान के पास भेजा गया। इसके बाद शुक्रवार को एआईसीसी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि देवती कर्मा दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं। महेंद्र कर्मा 2013 में झीरम घाटी हमले में शहीद हो गए थे, जिसके बाद 2013 विधानसभा में कांग्रेस ने देवती कर्मा को दंतेवाड़ा से प्रत्याशी बनाया था। कर्मा ने 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के भीमा मंडावी को 59 हजार वोटों से हराया था। हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में देवती कर्मा को हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा के भीमा मंडावी ने उन्हें हराया था। अब कांग्रेस ने पुन: देवती कर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा ने रिजाइन करने को लेकर अपनी बात व्यक्त की। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे अपना कार्यकाल दो सप्ताह और बढ़ाने के लिए कहा है। पीएम ने पीके सिन्हा (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) को पीएमओ में विशेष कर्तव्य पर अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्त किया है। नृपेंद्र मिश्रा सितंबर के दूसरे हफ्ते में कार्यमुक्त होंगे।
-
पुणे में एक चाय बेचने वाले ने ऐसा बेंचमार्क सेट कर दिया है, जिसे हासिल कर पाना अच्छे-अच्छों के बस की बात नहीं है। इस चायवाले की हर महीने की कमाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। नवनाथ येवले नाम का यह शख़्स चाय बेचकर हर महीने 12 लाख रुपये की कमाई करता है। पुणे में येवले टी हाउस हर उम्र के लोगों के चाय पीने के लिए पसंदीदी स्पॉट बन गया है। इसकी गिनती शहर के फेमस टी-स्टॉल्स में की जाती है। नवनाथ येवले कहते हैं कि बहुत जल्द वह इस अंतराष्ट्रीय ब्रांड बनाने वाले हैं।नववाथ ने कहा कि पकौड़ा बिजनस से उलट चाय बेजने का बिजनेस भी कई भारतीयों को रोजगार दे रहा है। यह तेजी से बढ़ रहा है, मैं बेहद खूश हूं। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पुणे में टी स्टॉल के तीन सेंटर हैं और हर सेंटर पर करीब 12 लोग काम करते हैं।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार खुद को चाय वाले के रूप में संबोधित कर चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पकौड़े बेचने को रोजगार बताया था, जिससे देश की राजनीति काफी गर्मा गई थी। वहीं पुणे के इस चाय वाले ने कमाई का एक नया रिकॉर्ड बना डाला है।
-
दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरुर ने पीएण मोदी के काम की तारीफ क्या कर दी. उनकी पार्टी कांग्रेस बुरा मान गई. अब पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांग लिया है.हाल ही में थरुर ने कहा था कि सही काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ भी की जानी चाहिए. उन्होंने कई अच्छे काम किये हैं. बस, थरुर की यही बात कांग्रेस नेताओं को चुभ गई.केरल कांग्रेस समिति के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचन्द्रन ने कहा कि कई नेताओं ने शशि थरुर के बयान की शिकायत की है. इसलिए केरल कांग्रेस ने उनसे स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है.
-
उत्तर प्रदेश l अलीगढ़ में फर्जी शिक्षकों पर बड़ी गाज गिरी है l जहां 87 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है l यह बड़ी कार्यवाही यूपी अलीगढ़ डीएम चंद्रभूषण सिंह ने की है l ये सभी शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पर थे l बता दें कि एसआईटी ने इन फर्जी शिक्षकों की सूची सौंपी थी lडीएम ने बताया कि इन शिक्षकों ने जो दस्तावेज जमा कराए थे, वे फर्जी थे या उनमें हेराफेरी की गई थी l इनको बर्खास्त कर दिया गया है और इन सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा l
-
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि पिछले 24 दिनों में जम्मू-कश्मीर में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, ये हमारे लिए एक उपलब्धि है. श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था है, और इसमें हम सफल रहे हैं. राज्यपाल ने कहा, हमारे लिए हरेक कश्मीरी की जान कीमती है, हम एक भी जान की हानि नहीं चाहते हैं, किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है, कुछ लोग जो हिंसक होना चाह रहे थे वे घायल हुए है, और उन्हें भी कमर के नीचे चोट लगी है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में इंटरनेट बैन पर कहा कि इंटरनेट आतंकवादियों और पाकिस्तान के लिए हथियार बन गया था. राज्यपाल मलिक ने कहा कि हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में मोबाइल फोन सेवा चालू करने जा रहे हैं, जल्द ही दूसरे जिलों में भी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी चालू कर दी जाएगी. राज्यपाल ने राज्य के युवाओं के लिए सौगात की घोषणा करते हुए कहा कि वे आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन में 50 हजार नौकरियों की घोषणा कर रहे हैं. राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील की कि वे इन नौकरियों की तैयारी में जी जान और पूरे जोश से जुड़ जाएं. राज्यपाल ने कहा कि आने वाले 2 से तीन महीनों में ये नियुक्तियां पूरी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 85 योजनाओं का फायदा सीधे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के आम लोगों तक 30 दिन के अंदर पहुंचाया जाए. सत्यपाल मलिक ने जनता के नाम संदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर के भाई-बहनों पिछले कुछ हफ्तों में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. ये फैसले जम्मू-कश्मीर के लॉन्ग टर्म फायदे को ध्यान में रखकर लिए गए हैं. इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को केंद्र सरकार की उन सभी योजनाओं का फायदा मिलेगा, जो देश के दूसरे हिस्सों के लोगों को मिल रही हैं.
-
मोदी कैबिनेट में बड़े फैसले
गन्ना किसानों को सब्िसडी का ऐलान, एफडीआई नियमों में ढील
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को मेडिकल एजुकेशन के विस्तार, गन्ना किसानों के लिए एक्सपोर्ट सब्सिडी समेत कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक में 24,000 करोड़ रुपए खर्च से 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने को मंजूरी दी। ये मेडिकल कॉलेज अगले 3 साल में खोले जाएंगे और इसके लिए उन इलाकों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं। इसके अलावा गन्ना किसानों को एक्सपोर्ट सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है जो सीधे किसानों के खाते में भेजी जाएगी। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और पीयूष गोयल ने मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से जड़े नियमों और प्रावधानों के उदारीकरण के लिए भी कई फैसले लिए गए। कोल माइनिंग में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी गई है। कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि प्रिंट मीडिया की तरह ही अब डिजिटल मीडिया में भी 26 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी गई है।
-
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद सीपीआई महासचिव सीताराम येचुरी अपने पार्टी सहयोगी एवं पूर्व विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मुलाकात करने के लिए गुरुवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे। न्यायालय ने येचुरी को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद प्राधिकारियों ने तारिगामी को हिरासत में ले लिया था।
-
नई दिल्ली। नीति आयोग का मानना है कि अगले तीन-चार वर्षों में बैटरी सस्ती होने पर ई-कारों की लागत भी पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कार के बराबर हो जाएगी। आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि भारत को पारंपरिक ईंधन की जगह ई-वाहन की ओर बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगले कुछ वर्षों में ई-वाहन काफी सस्ते हो जाएंगे। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कार्यक्रम में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा कि भारत में शहरीकरण और वाहनों की खपत बढ़ाने की काफी संभावना है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 अगस्त को लोगों को सेहतमंद रहने की मुहीम फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत करेंगे। इस मूवमेंट का मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है। भारत में हर साल 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है जो हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है। फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल होंगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में मन की बात संबोधन में कहा था कि 29 अगस्त को राष्ट्र खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हम देश भर में ‘फिट इंडिया आंदोलन’ करने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि खुद को तंदरूस्त रखना है। देश को फिट बनाना है। हर एक के लिए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सब के लिए ये बड़ा रोचक अभियान होगा और ये आपका अपना होगा।
-
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेशनल पुलिस कॉलेज की स्थापना होगी। बुधवार को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो (बीपीआरडी) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था को मजबूती देने और पुलिसिंग को आधुनिक बनाने के लिए देशभर की पुलिस व्यवस्था में सुधार के संकेत दिए। श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एक पुलिस-फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। हर राज्य में इससे जुड़े कॉलेज होंगे। जल्द ही इसके ड्राफ्ट को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। श्री शाह ने कहा कि बीपीआरडी ने यूनिवर्सिटी शुरू करने के संबंध में प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि अब जमाना थर्ड डिग्री के इस्तेमाल का नहीं रहा। इसके बजाय वैज्ञानिक जांच को अपनाया जाना चाहिए। पुलिस के आधुनिकीकरण से किसी भी मामले की वैज्ञानिक जांच संभव हो सकता है।
दोषियों को पकड़ने
गृहमंत्री शाह ने फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया, ताकि दोषियों को तेजी से पकड़ा जा सके। इससे हमें पीड़ितों को त्वरित न्याय प्रदान करने में मदद मिलेगी और जनता के बीच अपराध करने की मानसिकता भी कम हो जाएगा। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस विश्वविद्यालय और फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
यह थर्ड डिग्री का जमाना नहीं
शाह ने कहा कि अब थर्ड डिग्री का जमाना नहीं है। पुलिस को वैज्ञानिक तरीके से जांच करने की आवश्यकता है। अपराध और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों से पुलिस को हमेशा चार कदम आगे रहना चाहिए। इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आपराधिक मानसिकता और अपराध के तरीकों के अध्ययन करने के लिए नेशनल मोडल ऑपरेंडी ब्यूरो की स्थापना पर विचार करने के लिए कहा है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के घर पहुंचे। यहां उन्होंने जेटली की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिवार को ढांढस बंधाया। लगभग 20-25 मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री वहां से रवाना हो गए। उनसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह जेटली के घर पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री ने जेटली के दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर पत्नी संगीता, बेटी सोनाली और बेटे रोहन जेटली से बातचीत की। जिस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हुआ था उस समय प्रधानमंत्री विदेश में मौजूद थे। हालांकि उन्होंने जेटली की पत्नी और बेटे रोहन से शनिवार को फोन पर बात की थी। मोदी मंगलवार को सुबह ही भारत लौटे हैं।
-
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित हुए ट्रक ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद पास से गुजर रही पिकअप पर ट्रक पलट गया। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। इसमें एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे व एक महिला भी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही डीएम को मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत धनराशि और घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग दस बजे सीतापुर की ओर से पान मसाला लेकर आ रहा ट्रक रोजा थाना क्षेत्र में जमुका दोराहे के पास अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने आगे चल रहे टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक पास में गुजर रही पिकअप पर पलट गया। हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। पुलिस भी पहुंची, घायलों को जिला अस्पताल भिजवाना शुरू किया। जहां डॉक्टरों ने 16 को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने पांच घायलों का इलाज शुरू कर दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी डा. एस चिनप्पा ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। दोनों अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे में घायल हुए टेंपो चालक अनीस से पूछताछ की। अनीस ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया।
डीएम विक्रम सिंह ने बताया कि टेंपो चालक से पूछताछ की है। उसकी बातचीत से लग रहा है कि ट्रक का स्टेयरिंग फेल हुआ था, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और टेंपो में टक्कर मारने के बाद पिकअप पर पलट गया। मरने वालों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों का बेहतर इलाज कराया जाएगा। जो भी संभव होगी मदद की जाएगी। -
नई दिल्ली। रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जाने वाली दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया उसी मार्ग पर चलने वाले विमानों की तुलना में 50 फीसदी कम होगा। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रेलवे की पर्यटन एवं खानपान शाखा इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया तय करने की छूट दी गई है। कुछ ट्रेनों को चलाने का जिम्मा निजी हाथों में देने की रेलवे की योजना से पहले प्रयोग के तौर पर आईआरसीटीसी को इन ट्रेनों को चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों ने बताया, इन दोनों ट्रेनों का किराया इसी मार्ग पर चलने वाले विमानों के किराये से 50 प्रतिशत कम होगा। यहां तक कि व्यस्ततम समय में किराये के दर में उतार-चढ़ाव के बावजूद टिकट की कीमत विमानों के किराए से कम होगी। सूत्रों ने बताया कि आईआरसीटीसी दोनों ट्रेनों के स्वरूप को तय करने पर काम कर रही है जो शताब्दी ट्रेनों के बराबर होगी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में किसी भी यात्री के लिए न तो रियायत होगी और न ही कोटा होगा, भले ही वह वीआईपी ही क्यों न हो।
-
नई दिल्ली। एटीएम के इस्तेमाल के साथ इससे होने वाली धोखाधड़ी भी काफी बढ़ रही है। एटीएम धोखाधड़ी को रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने कुछ सुझाव दिए हैं। इन सुझावों पर अमल करने की तैयारी है। ऐसे में एटीएम से पैसा निकालने के बाद दूसरी बार पैसा 6 से 12 घंटे के अंतराल में ही निकलेगा। एटीएम से दो विड्रॉल के बीच 6-12 घंटे के अंतराल का नियम बनाने पर विचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 बैंकों के प्रतिनिधियों की पिछले हफ्ते हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। दिल्ली की राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए यह सुझाव दिया। कमेटी का कहना है कि फ्रॉड के ज्यादातर मामले मध्यरात्रि से सुबह के बीच होते हैं। एक तय समय के दौरान लेन-देन पर रोक लगने से धोखाधड़ी को कम किया जा सकता है।
बीते वित्त वर्ष 2018-19 में दिल्ली में एटीएम फ्रॉड के 179 मामले सामने आए। इस मामले में दिल्ली का देशभर में दूसरा नंबर रहा। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 233 केस दर्ज किए गए। देशभर में कुल 980 घटनाएं सामने आईं। 2017-18 में यह संख्या 911 थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक अधिकारियों ने पिछले हफ्ते की बैठक में कई और सुझाव भी दिए। इनमें विड्रॉल के लिए वन-टाइम पासवर्ड का प्रस्ताव भी था ताकि खाताधारकों को फ्रॉड की स्थिति में अलर्ट मिल सके। एटीएम के लिए दो-तरफा संवाद की केंद्रीयकृत निगरानी व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।
-
नई दिल्ली। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की एक टीम अगले महीने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की यात्रा पर जाएगी और दो नवगठित केंद्र शासित क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को अंतिम रूप देगी। पटेल ने कहा कि वह पहले ही केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के दो अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भेज चुके हैं जो उनके वहां पहुंचने से पहले एक ‘एडवांस टीम ’ की तरह काम करेंगे।
-
मुंबई। उत्तराखंड और देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का सोमवार देर रात निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थीं। उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। कंचन साल 2004 में डीजीपी बनीं। 31 अक्टूबर 2007 को वे पद से सेवानिवृत्त हुईं। गौरतलब है कंचन सिस्टम सुधारने के जज्बे से राजनीति में भी आईं और साल 2014 के लोकसभा में चुनाव लड़ीं। हालांकि वो जीत नहीं पाईं।
-
नई दिल्ली। आरबीआई ने मछलीपालन और पशुपालन का काम करने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पर दिए जाने वाले लोन पर 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी देने की घोषणा की है। इस इंटरेस्ट सब्वेंशन के साथ छोटी अवधि के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन लेने वाले ऐसे किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मिलेगा। 2018-19 और 2019-20 में लोन लेने वाले किसान भी इस सब्सिडी स्कीम का फायदा ले सकते हैं।
-
मुंबई । मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब उनका बेटा अर्जुन भी मुंबई टीम में खेलता नजर आएगा। अर्जुन को नागपुर में होने वाली बापुना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि ये टूर्नामेंट काफी प्रतिष्ठित है और सत्र के शुरू होने से पहले आयोजित किया जाता है।मुंबई क्रिकेट संगठन (एमसीए) ने बापुना क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित की है। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है। विदर्भ क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित ये टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू होगा और वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन टी 20 मुंबई लीग में खेल चुके हैं। 19 वर्षीय अर्जुन भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान कई बार गेंदबाजी करते देखे गए हैं। सचिन का बेटा होने से भी वे लोगों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं।मुंबई टीम – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे, जय बिष्ट, सरफराज खान, शुभमन रांजने, रौनक शर्मा, एकनाथ केलकर, सूफियान शेख, आकाश पारकर, शम्स मौलानी, आदित्य धूमल, शशांक अतार्दे, अकिब कुरैशी, कृतिक हनागावाडी, अर्जुन तेंडुलकर।
-
नई दिल्ली.बिहार के डेहरी ऑन सोन में महीने में एक बार एम्स के डॉक्टरों की ‘ओपीडी’ लगती है। ओपीडी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां भी एम्स के डॉक्टर फ्री इलाज के लिए उपलब्ध होते हैं। हर किसी को फ्री इलाज और सारी सुविधा यहां आसानी से मिल जाता है। एम्स के कैंसर सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार गरीब मरीजों का दर्द महसूस करते हैं। उनके इलाज न करा पाने की परेशानी को जानते हैं। इसी कारण वह हर महीने अपने पैसे से एम्स के अन्य कैंसर डॉक्टरों के साथ उनके घर, गांव के पास पहुंचते हैं। उन्हें इस जानलेवा बीमारी से बाहर निकालने का सफल प्रयास करते हैं। मां की बीमारी के कारण देश लौटे डॉक्टर सुनील बिहार के ही हैं।यूं तो एम्स से पढ़ाई के बाद उन्होंने विदेश में करियर संवारने का फैसला किया। लेकिन जब उनकी मां को कैंसर हुआ तो सब छोड़कर वह देश लौट आए। उन्होंने देखा कि समय पर बीमारी की पहचान न हो पाने वाले गरीब मरीज बीमारी का खर्च नहीं उठा पाते। इसी कारण उन्होंने इन गरीब कैंसर मरीजों की समय पर बीमारी का पता लगाने, उन्हें इलाज देने के लिए खुद ही गांव की ओर कदम बढ़ाना सही समझा।
क्यों चुना यह रास्ता?
डॉक्टर सुनील का कहना है कि एम्स में इलाज के लिए आने वाले 95 पर्सेंट लोग इलाज का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं। जबकि अधिकतर को मदद की जरूरत होती है। उनका कहना है कि कुछ लोग तो एम्स आकर भी खो जाते हैं, वो इधर उधर भटकते रहते हैं, उन्हें यहां भी रास्ता दिखाने की जरूरत होती है। संस्था करती है मदद एक ऑर्गेनाइजेशन (चंद्रकांति देवी कैंसर फाउंडेशन) में चार-पांच डॉक्टरों के अलावा इलाके के कुछ डॉक्टर हैं। कई लोग गरीब मरीजों की सहायता के लिए संस्था से संपर्क करते हैं।
-
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्षअरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया है। अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया था। इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा। इसमें एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा, जिसकी पूर्व में घोषणा की गई थी। डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, ”वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया।” अरुण जेटली को स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है। समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रिजिजू भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। क्रिकेट से राजनीति के क्षेत्र में आए गंभीर इस कोशिश में लगे हुए हैं कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए भी हो। गंभीर ने जेटली के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें अपने लिए पिता तुल्य बताया था।
-
नई दिल्ली . मुश्किल से तीन महीने ही गुजरे हैं, कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते थे। वे बीजेपी में रहते हुए भी पिछले कई साल से पार्टी नेतृत्व और पीएम मोदी पर निशाना साधते रहते थे। लेकिन, अब कांग्रेस में रहते हुए भी न सिर्फ उनका प्रधानमंत्री मोदी के प्रति नजरिया बदलने लगा है, बल्कि उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने का अंजाद भी बदलने लगा है। फिलहाल उन्होंने सोमवार को जी7 के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई पीएम मोदी की द्विपक्षीय बातचीत की जमकर तारीफ की है, जिसमें मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कश्मीर पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्पष्ट तौर पर खारिज कर दिया है। कश्मीर पर मध्यस्थता की बात पीएम ने खारिज की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्तता वाली बात को सिरे से खारिज कर दिया था। फ्रांस में हुए जी 7 सम्मेलन के दौरान सबकी निगाहें ट्रंप और मोदी की इसी मुलाकात पर टिकी हुईं थीं। क्योंकि, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार कश्मीर पर मध्यस्थता या बातचीत में मदद की पेशकश कर चुके थे। एक बार तो इमरान खान से मुलाकात के दौरान उन्होंने झूठा दावा तक कर दिया था कि खुद पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने की इच्छा रखी है। लेकिन, सोमवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दो टूक बता दिया कि ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते। हम द्विपक्षीय रूप से इन मुद्दों पर चर्चा कर इनका समाधान कर सकते हैं।’ शत्रुघ्न ने कहा- तेरा जादू चल गया ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी का अंदाज जनता को भी बहुत पसंद आ रहा है और अब पूर्व बॉलीवुड स्टार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी उसके कायल हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए लिखा है कि ‘भले ही वो फिल्म ना चली हो’, लेकिन ‘तेरा जादू चल गया’! उन्होंने लिखा है- “माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जब हम सब सांसें रोके इंतजार कर रहे थे, आपने फ्रांस में जी7 के दौरान द्विपक्षीय बातचीत को बहुत ही अच्छे तरीके से हैंडल किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आपकी घनिष्ठता और केमिस्ट्री जाहिरा तौर पर सबके लिए देखने लायक थी। आपके करिश्मे और कूटनीति के साथ राष्ट्रपति ट्रंप के जादू ने दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में अद्भूत काम किया है। ‘भले ही वो फिल्म ना चली हो’, लेकिन ‘तेरा जादू चल गया’! लॉन्ग लिव इंडो अमेरिकन टाइज! लॉन्ग लिव” पहले देते थे मोदी के खिलाफ बयान गौतलब है कि शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लगातार की बयानबाजी और पार्टी विरोधी मोर्चे की आवाज बनने के चलते पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें पटना साहिब सीट से टिकट नहीं दिया था। तब खुद शॉटगन वहां कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए पहुंच गए थे और पत्नी को लखनऊ से समाजवादी पार्टी की साइकिल थमा दी थी। लेकिन, जब मतदान की बारी आई तो मतदाताओं ने दूसरों को ‘खामोश-खामोश’ कहने वाले बिहारी बाबू को ही ईवीएम के बटन से खामोश कर दिया। उनकी पत्नी भी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चुनाव हार गईं। जबकि, शत्रुघ्न को खुद उनके मित्र और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ही सियासी मात दी थी। लेकिन, अब फिर से बिहारी बाबू के अंदाज बदले-बदले नजर आ रहे हैं।
-
नई दिल्ली .. इस साल फरवरी में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसके एफ-16 लड़ाकू विमान को गिराने वाले भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक बार फिर वही मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ाने जा रहे हैं. विंग कमांडर अभिनंदन ने इसी मिग 21 लड़ाकू विमान से मिग 21 लड़ाकू विमान . दरअसल 3 सितंबर को पठानकोट में भारतीय वायुसेना में अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर शामिल हो रहे हैं. इसी समारोह में विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 उड़ाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी विमानों ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया था. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इसके बाद उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. जिसके बाद वह पाकिस्तानी सीमा पर लैंड हुए थे और उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था. इसके बाद भारत ने कूटनीति का इस्तेमाल करके उन्हें पाकिस्तान से छुड़ा लिया था. अपाचे की पहली स्क्वाड्रन पठानकोट में तैनात रहेगी जिसके पहले कमांडिंग अफसर ग्रुप कैप्टन एम शायलू होंगे.पठानकोट में पहले से ही तैनात वायुसेना की 125 हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन(125 H SQUADRON) फिलहाल MI -35 हेलीकॉप्टर्स उड़ाती है और अब ये देश की पहली अपाचे स्क्वाड्रन होगी. दूसरी स्क्वाड्रन असम के जोरहाट में तैनात होगी. संभावना है कि 2020 तक सभी अपाचे भारतीय वायुसेना को मिल जाएंगे.अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर 30 मिमी की मशीनगन से लैस है जिसमें एक बार में 1200 तक राउंड हो सकते हैं. इसके अलावा अपाचे एंटी टैंक हेलफ़ायर मिसाइल से भी लैस है जिसके बारे में माना जाता है कि इसकी एक मिसाइल एक टैंक को तबाह करने के लिए काफ़ी है. अतिरिक्त हथियार के तौर पर हाइड्रा अनगाइडेड रॉकेट लगा होता है जो किसी ज़मीन के किसी निशाने पर अचूक वार करता है. अपाचे 150 नॉटिकल मील की रफ्तार से उड़ान भर सकता है जो इसे हवा में जबरदस्त रफ्तार से दुश्मन के पास जाने में मदद करता है.