- Home
- देश
- आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सेना में भर्ती होने की तैयारी के तहत सड़क पर दौड़ लगा रहे एक छात्र को ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। छात्र के पिता कृष्ण गोपाल आर्मी से सेवानिवृत्त हैं, इसलिये वह भी फौज में भर्ती होना चाहता था। घटना के बाद चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में छात्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना इरादतनगर इंसपेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक-परिचालक का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब पांच बजे थाना इरादतनगर के कुर्राचित्तरपुर मोड़ के पास आगरा-ग्वालियर राजमार्ग पर हुई, जहां मुबारकपुर गांव का 11वीं का छात्र 17 वर्षीय कुनाल पुत्र कृष्ण सेना में भर्ती होने की तैयारी के तहत सड़क पर दौडऩे गया था। पुलिस के मुताबिक दौड़ते समय आगरा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से कुनाल को रौंद दिया।
- नयी दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शनिवार को अपने 73 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक का उपयोग करके कहीं से भी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा शुरू की। चेहरे की पहचान का सत्यापन उन बुजुर्ग पेंशनभोगियों की सहायता करेगा, जिन्हें जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए वृद्धावस्था के कारण अपने बायोमीट्रिक्स (फिंगर प्रिंट और आंख पहचान) जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने पेंशनभोगियों के लिए चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक सुविधा शुरू की। इससे पहले ईपीएफओ की शीर्ष संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने अपनी 231 वीं बैठक में पेंशनभोगियों के लिए ईपीएफओ सेवाओं में और सुधार के लिए पेंशन के केंद्रीकृत वितरण करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी। इसमें कहा गया कि इसकी पेशकश विभिन्न चरणों में होगी और तौर-तरीकों को और विकसित किया जाएगा। यादव ने पेंशन और कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा योजना कैलकुलेटर भी पेश किया जो पेंशनभोगी और परिवार के सदस्यों को पेंशन और मृत्यु से जुड़े बीमा लाभ के विभिन्न लाभों की गणना करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने ईपीएफओ की प्रशिक्षण नीति भी जारी की जिसका उद्देश्य ईपीएफओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक सक्षम, उत्तरदायी और भविष्य के लिए तैयार कार्यकर्ता के रूप में विकसित करना है। प्रशिक्षण नीति के तहत प्रतिवर्ष 14,000 कर्मचारियों को आठ दिनों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और इसके लिए वेतन बजट का तीन प्रतिशत रखा जाएगा। यादव ने कानूनी ढांचा दस्तावेज भी जारी किया जिसका उद्देश्य ईपीएफओ को एक कुशल और जिम्मेदार वादी बनाना है ताकि एक समन्वित और समयबद्ध तरीके से मुकदमों का संचालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने एक वर्चुअल कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय भवन, उडुपी की आधारशिला भी रखी। भूमि पूजन स्थानीय रूप से उडुपी विधानसभा के विधायक के रघुपति भट ने किया। सीबीटी ने तीन साल के लिए ईपीएफओ की प्रतिभूतियों के संरक्षक के रूप में सिटी बैंक की नियुक्ति को भी मंजूरी दी। मौजूदा प्रतिभूति संरक्षक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्यकाल को नए संरक्षक के कार्यभार संभालने तक बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
- नयी दिल्ली। नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत केंद्र सरकार लद्दाख के लेह क्षेत्र में पायलट आधार पर हाइड्रोजन से चलने वाली बसों का परिचालन शुरू करेगी। यह पहली बार होगा जब भारत में सार्वनिक परिवहन के लिए फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। शुरुआती चरण में पांच फ्यूल सेल बसें लेह में दौड़ेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य' समारोह के समापन अवसर पर 5,200 करोड़ रुपये मूल्य की एनटीपीसी की कई हरित ऊर्जा परियोजनाओं की आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रखी। उन्होंने तेलंगाना के रामागुंडम में 100 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग (जल क्षेत्र में स्थित) सौर परियोजना और केरल के कयामकुलम में 92 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग सौर परियोजना का उद्घाटन भी किया।प्रधानमंत्री ने राजस्थान के नोख में 735 मेगावाट की सौर परियोजना, लेह और गुजरात में हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि लेह में ‘हरित हाइड्रोजन वाहन परियोजना' एक पायलट परियोजना है और इसके तहत शहर में पांच फ्यूल सेल बसें चलाई जाएंगी। एनटीपीसी कवास टाउनशिप में ‘हरित हाइड्रोजन मिश्रण पायलट परियोजना' भारत में इस तरह की पहली परियोजना होगी और यह प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल में कमी लाने में मददगार होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि लद्दाख और गुजरात में दो हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं की शनिवार से शुरुआत हो रही है। उन्होंने बताया कि लद्दाख में बनाया जा रहा संयंत्र देश में वाहनों के लिए हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा। यह पहली परियोजना होगी जो देश में हरित हाइड्रोजन आधारित परिवहन के वाणिज्यिक इस्तेमाल को संभव बनाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख देश का ऐसा पहला स्थान बनेगा जहां फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे और इससे लद्दाख को शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला क्षेत्र बनाने में मदद मिलेगी। मोदी ने कहा कि शनिवार को शुरू की गई परियोजनाएं देश में हरित ऊर्जा और ऊर्जा सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों और हरित वाहनों की आकांक्षा और प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेंगी। उन्होंने 'नवीनीकृत वितरण क्षेत्र योजना' भी पेश की जिसमें वितरण कंपनियों की परिचालन सक्षमता एवं वित्तीय वहनीयता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इस योजना के तहत पांच साल के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सौर रूफटॉप पोर्टल की शुरुआत भी की जो आवासीय इमारतों की छतों पर सौर इकाइयां लगाने में मदद करेगा।
- नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि सरकार झारखंड में तीन नए हवाईअड्डों के विकास की दिशा में काम कर रही है। सिंधिया ने झारखंड के देवघर से दिल्ली के बीच पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि झारखंड में तीन बड़े हवाईअड्डे बनाने की तैयारी है। ये हवाईअड्डे राज्य के बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही झारखंड में सक्रिय हवाईअड्डों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी। सिंधिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि झारखंड को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए 14 नए मार्गों की घोषणा भी की गई है। इनमें से कोलकाता और दिल्ली से देवघर के लिए उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले समय में देवघर से रांची और पटना के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। सिंधिया ने कहा, ‘‘इसके साथ हम दुमका को भी रांची और कोलकाता से जोड़ेंगे। बोकारो हवाईअड्डे का काम पूरा हो जाने के बाद इसे पटना और कोलकाता से जोड़ा जाएगा।'' उन्होंने कहा कि देवघर में 400 करोड़ रुपये की लागत से हवाईअड्डा बनने के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी सहूलियत हो जाएगी। देवघर से पहली उड़ान दिल्ली के लिए संचालित हुई जिसकी कमान पूर्व नागर विमानन मंत्री एवं प्रशिक्षित पायलट राजीव प्रताप रुडी के हाथों में थी। इंडिगो एयरलाइन इस उड़ान के लिए ए320 नियो विमान का इस्तेमाल कर रही है।
-
नई दिल्ली। श्रम और रोज़गार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शनिवार को नई दिल्ली में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए चेहरा पहचान प्रणाली की शुरूआत की। इससे उन बुजुर्ग पेंशन धारकों को मदद मिलेगी जिन्हें बायोमैट्रिक के जरिये उंगलियों या आंखों से पहचान स्थापित कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री यादव ने इस अवसर पर पेंशन और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना-ई डी एल आई कैलकुलेटर भी जारी किया। इससे पेंशन धारक और उनके परिजन पेंशन तथा बीमा लाभ की गणना कर सकेंगे।
श्री यादव ने आज नई दिल्ली में कर्मचारी भविष्य निधि कोष के केन्द्रीय न्यासी बोर्ड की दो सौ 31वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान बोर्ड ने पेंशन धारकों के लिए ई पी एफ ओ की सेवाओं में सुधार करने के लिए पेंशन के केन्द्रीय वितरण के प्रस्ताव का सैद्धांतिक रूप से अनुमोदन किया गया। -
बाराबंकी . बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में बिंदौरा गांव के पास शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र में बिंदौरा गांव के पास दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। उस पर सवार लोग जब तक संभल पाते तब तक एक ट्रक ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया। कुमार ने बताया कि इस घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार प्रशांत दुबे और पंकज मिश्रा तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दीपक गौतम (28), अभिषेक गौतम (23) तथा शिवकरण गौतम (32) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर 31 जुलाई रविवार को सुबह ग्यारह बजे होने वाले मन की बात कार्यक्रम के जुलाई संस्करण में सभी नागरिकों को आमंत्रित किया। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि मन की बात के जून संस्करण में अंतरिक्ष, खेल और रथ यात्रा जैसे कार्यक्रम लिए गए थे।
-
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने मादक द्रव्यों की तस्करी और नशे की लत की त्रासदी से निपटने के लिए संबद्ध एजेंसियों और सभी राज्यों से एक साथ आने का आह्वान किया है। केन्द्रीय मंत्री ने आज इस संबंध में विभिन्न एजेंसियों और राज्यों के बीच समन्वय पर जोर देकर कहा कि मादक द्रव्यों से छुटकारा पाने के लिए गृह मंत्रालय अन्य मंत्रालयों और सभी संबंधितों के साथ समन्वय बनाने पर काम कर रहा है।
श्री शाह चंडीगढ़ में मादक द्रव्यों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर मादक द्रव्यों के नियंत्रण के लिए एक श्वान दल संबंधित एजेंसी को सौंपा और एन सी ओ आर डी तथा निदान पोर्टल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री देश में चार स्थानों पर मादक द्रव्यों को नष्ट करने के प्रत्यक्ष दर्शी भी बने। एन सी बी के दलों ने दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में 30 हजार किलोग्राम से अधिक मादक द्रव्यों को नष्ट किया। गृहमंत्री इसमें वीडियो कानफ्रेंस के जरिये शामिल हुए।गृहमंत्री ने मादक द्रव्यो की तस्करी नियंत्रण के संबंध में मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय पिछले सात साल के दौरान कई कदम उठाए हैं जिनके शानदार परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों की तस्करी नियंत्रित करने के लिए दर्ज मामलों में दो सौ प्रतिशत और गिरफ्तारी में दो सौ साठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 20 हजार करोड़ रूपये के मादक द्रव्य जब्त किए गए हैं।केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि एन सी बी जल्दी ही एक हेल्पलाइन शुरू करने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों से संबंधित मामलों को तेजी से निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत स्थापित करने को लेकर उच्चतम न्यायालय के साथ विचार-विमर्श चल रहा है।श्री शाह ने मादक द्रव्यों की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर समन्वय करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ स्थापित किए हैं और बाकी को भी जल्दी करने चाहिए।सम्मेलन में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के प्रशासक और सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय जांच अभिकरण के अधिकारी तथा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, राज्यों के नक्सल विरोधी कार्यबलों के प्रमुख तथा नार्को कॉर्डीनेशन सेंटर के सदस्य शामिल थे। शाम को केन्द्रीय गृह मंत्री ने चंडीगढ़ के मौली जगरान में कई परियोजना का उद्घाटन और लोकार्पण किया। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्युत मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य वितरण कंपनियों-डिस्कॉम और बिजली विभागों की परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार लाना है। इस योजना को वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक पांच वर्षों की अवधि के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय के साथ लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए डिस्कॉम कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे उपभोक्ताओं के लिए आपूर्ति की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में सुधार हो सके।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से 'उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य - पावर @ 2047' योजना का उद्घाटन किया। छह दिवसीय कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया गया है। आज इसका समापन हो गया। इसमें विद्युत क्षेत्र के पिछले आठ वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पांच हजार दो सौ करोड़ रुपए से अधिक की एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। श्री मोदी ने तेलंगाना के 100 मेगावाट रामागुंडम फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट और केरल 92 मेगावाट कायमकुलम फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। उन्होंने राजस्थान में 735 मेगावाट की नोख सौर परियोजना, लेह में ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना और गुजरात में कावास प्राकृतिक गैस के साथ ग्रीन हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना की आधारशिला रखी।इस अवसर पर श्री मोदी ने राष्ट्रीय सौर रूफटॉप पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल पर रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इससे पहले श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्युत मंत्रालय की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान बिजली क्षेत्र में पारदर्शिता आई है। उन्होंने कहा कि आज देश में भरपूर मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है और निर्यात भी किया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार सभी योजनाओं को पूरी ऊर्जा और त्वरित गति के साथ लागू कर रही है। -
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद शहर स्थित पुलिस प्रोटेक्शन हाउस में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितयों में खुदकुशी कर ली। प्रेमी जोड़ा शादी रचाने के बाद यहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस लाइन में बने प्रोटेक्शन हाउस में ठहरा था। सूचना के बाद पुलिस लाइन पहुंचे परिजनों के साथ पुलिस की काफी नोंकझोंक भी हुई। पुलिस के आला अफसर पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।
पुलिस ने बताया कि छायसा थाना क्षेत्र में पडऩे वाले गांव हीरापुर की रहने वाली गायत्री (21) पलवल स्थित कॉलेज में एमए फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी। शुक्रवार को वह घर से पेपर देने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चला। इसकी शिकायत परिजनों ने छायसा थाना में दर्ज कराई थी। रात 10 बजे परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी फरीदाबाद पुलिस लाइन स्थित पुलिस कस्टडी प्रोटेक्शन हाउस में ठहरी हुई है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह पता चला कि प्रोटेक्शन हाउस में ही गायत्री की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा ने पलवल के ही किसी युवक के साथ लव-मैरिज की थी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें प्रोटेक्शन हाउस में रखा गया था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि युवती ने किस युवक से शादी की थी। सुबह सूचना के बाद जब परिजन पुलिस लाइन पहुंचे तो आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अदर घुसने नहीं दिया, जिसके बाद परिजनों के साथ पुलिस की काफी नोंकझोंक भी हुई।
परिजन पुलिस लाइन के ही मेन गेट पर धरना लगाकर बैठ गए। पुलिस कस्टडी प्रोटेक्शन हाउस में ठहरी युवती द्वारा खुदकुशी करने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। -
नई दिल्ली। गाजियाबाद में फ्लाईओवर पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर तेज स्पीड में उल्टा चलने लगा। पुलिस के मुताबकि रात साढ़े 12 बजे ट्रक महामाया स्टेडियम के सामने बने फ्लाईओवर चढऩे की कोशिश कर रहा था। ट्रक आगे जाने के बजाय पीछे दौडऩे लगा।
पुलिस ने बताया कि ट्रक सीमेंट से भरा था, जिसकी वजह से वो फ्लाईओवर पर नहीं चढ़ पाया। पीछे चल रहे दो ऑटो और बाइक को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में ऑटो सवार दो युवकों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। छह लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक फ्लाईओवर पर तेजी से चल रहा था। उसके पीछे ही कई वाहन चल रहे थे। ट्रक ओवरलोड था, इसलिए फ्लाईओवर पर वह नहीं चढ़ पाया। ऐसे में ट्रक बैक होना शुरू हो गया। उस वक्त ट्रक ढलान पर था, इसलिए बैक होने की रफ्तार बढ़ती गई। पीछे चल रहे वाहन इसकी चपेट में आते गए। पहले ट्रक ने ऑटो रौंद दिया। इसके बाद ऑटो के पीछे आ रही बाइक और फिर एक अन्य ऑटो को रौंदते हुए ट्रक फ्लाईओवर की दीवार पर जाकर रुका। रात में गश्त कर रही पुलिस हादसे की खबर पाकर तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इसमें फंसे लोगों को निकालने के लिए ऑटो को कटर मशीन से कटवाना पड़ा। तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी 8 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक से कूदकर भाग निकला।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ऑटो ड्राइवर सुनील (32 साल) निवासी छपरौला (बादलपुर) ग्रेटर नोएडा और विशाल यादव निवासी अर्थला गाजियाबाद की मौत हुई है। योगेश गिरी, गिरीश, दीपचंद, इसरार, समीर, जगमोहन सिंह, योगेंद्र घायल हुए हैं। योगेश और गिरीश को छोड़कर बाकी अन्य घायलों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। -
गोपालगंज। गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना के दहिभता गांव में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो के चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद आरोपी स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत बच्ची दही भत्ता गांव निवासी छोटन सिंह की 6 वर्षीय बेटी सोना कुमारी थी।
पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त की है जब दही भत्ता ग़ांव निवासी छोटन सिंह के 6 वर्षीय बेटी सोना कुमारी सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली। जैसे ही घर के बाहर कदम रखा वैसे ही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार धक्का मार कर फरार हो गई। बच्ची सोना कुमारी ने घटनास्थल पर ही प्राण त्याग दी। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक़ा तीन भाइयों में एक बहन थी।
----- -
फरीदाबाद। दस दिन पहले छांयसा गांव में अल सुबह हुई युवक राहुल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या गर्लफ्रेंड से अवैध संबंधों के शक में की गई है। पुलिस ने इस ब्लाइंड हत्याकांड में शामिल पांच-पांच हजार रुपए के इनामी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सात दिन की रिमांड पर लिया है।
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि पकड़े आरोपियों की पहचान अजय(27), पदम उर्फ राधे (22), राहुल उर्फ ब्रह्मचारी (25) और रोहित उर्फ केडी(22) के रूप में हुई है। पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना में प्रयोग किए गए हथियार व कार आदि बरामद करेगी। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड का मास्टर माइंड आरोपी अजय है। आरोपी को अपनी गर्लफ्रेंड से मृतक राहुल से संबंध होने का शक था। आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को राहुल से बात करने के लिए मना भी किया था लेकिन वह नहीं मानी। इसलिए आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर राहुल को ही रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय की गर्लफ्रेंड (26) नर्स है, जबकि वह खुद बी फार्मा कर रखी है। पहले वह सोनीपत में ही थी। बाद में उसकी नौकरी लग गई। तीन महीने पहले छांयसा निवासी राहुल भी नर्स जहां काम करती थी, उसी हास्पिटल में नौकरी करता था। स्टाफ होने के कारण दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे थे। इस बात की जानकारी जब मुख्य आरोपी अजय को हुई तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड को राहुल से बात न करने के लिए कई बार समझाया। अजय को इस बात का शक हो गया था कि उसकी गर्लफ्रेंड का राहुल से संबंध है। गर्लफ्रेंड के न मानने पर अजय ने राहुल को ही रास्ते हटाने की योजना बना डाली। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि आरोपी अजय 21 जुलाई की सुबह अपने तीन अन्य साथियों के साथ पोलो कार से राहुल के घर पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर राहुल को मौत के घाट उतार दिया।
राहुल हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने आरोपियों पर पांच पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस की टीमों ने मुखबिर की सूचना पर चारों हत्या आरोपियों को सोनीपत के खरखौदा से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सात दिन की रिमांड पर लिया गया है। हत्यारोपियों से घटना में प्रयोग की गई कार बरामद कर ली है। जबकि हथियार बरामद करना है।
---
-
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को एक हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। श्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि आर्थिक सहायता रक्षा मंत्री भूतपूर्व सैनिक कल्याण कोष की अनाथ अनुदान योजना के तहत दी जाती है। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस फैसले से कई पूर्व सैनिक परिवारों को लाभ पहुंचेगा।
- गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रौद्योगिकी सिटी यानी गिफ्ट सिटी का शुभारंभ किया। श्री मोदी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र और सिंगापुर एक्सचेंज कनेक्ट का शुभारम्भ भी किया और गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केन्द्र प्राधिकरण मुख्यालय की आधारशिला रखी।प्रधानमंत्री ने कहा कि गिफ्ट सिटी ने भारत और विश्व के लिए एकीकृत फिनटेक सेवाओं का केंद्र स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी युवाओं को केवल फिनटेक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि उड्डयन, अंतरिक्ष और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक अवसर उपलब्ध कराएगा। श्री मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार के शुरू होने के साथ ही भारत न केवल सोने की कीमत को प्रभावित करेगा बल्कि सोने की कीमत निर्धारित करने में भी भूमिका निभाएगा।श्री मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण नवाचार को बढ़ावा देगा और विकास के अवसरों का केंद्र बनेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्त और तकनीक अब आपस में जुड़ गए हैं और भारत को तकनीक, विज्ञान और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अग्रणी और अनुभवी है। उन्होंने कहा कि भारत अब अमरीका, ब्रिटेन और सिंगापुर जैसे देशों में शामिल हो गया है, जहां वैश्विक वित्त को दिशा दी जा रही है।वित्तीय शिक्षा पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण जैसी वित्तीय संस्थाओं को युवाओं को वित्तीय क्षेत्र में शिक्षित करने के लिए खाका तैयार करना चाहिए। फिनटेक की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 2008 में वैश्विक मंदी के कारण भारत में अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी तब गुजरात ने फिनटेक के क्षेत्र में नए कदम बढ़ाए थे, जो लगातार आगे बढ़ रहा है।प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में देश में म्युचुअल फंड में निवेश ढाई सौ गुना बढ़ा है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन सहित कई गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल हुए।इस अवसर पर, कई नई पहलों की भी घोषणा की गई, जिनमें तीन शीर्ष वैश्विक बैंकों डूशे बैंक, जेपी मार्गन चेस बैंक, एमयूएफजी बैंक की भारत में सेवाएं शुरू होना शामिल है। गिफ्ट सिटी में न्यू डेवलपमेंट बैंक का भारतीय क्षेत्रीय कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा।प्रधानमंत्री की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण ने सिंगापुर, लग्जम्बर्ग, कतर और स्वीडन के नियामक प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
-
नई दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर निर्दिष्ट नई स्वास्थ्य चेतावनी को अधिसूचित किया है। संशोधित नियम इस साल पहली दिसंबर से लागू होंगे। मंत्रालय ने कहा कि पहली दिसंबर, 2022 को या उसके बाद निर्मित या आयात या पैक किए गए सभी तंबाकू उत्पादों पर पाठ्य स्वास्थ्य चेतावनी के साथ तंबाकू दर्दनाक मौत का कारण है , की छवि प्रदर्शित होगी।
-
नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने 14 राज्यों से कोष का इस्तेमाल तेजी से करने और जिला अस्पतालों से संबद्ध नये मेडिकल कॉलेज बनाने के कार्य में तेजी लाने की बृहस्पतिवार को अपील की। स्नातक पाठ्यक्रमों को जल्द शुरू करने के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत इसकी मंजूरी दी गयी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 2014 से तीन चरणों में अबतक 157 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों तथा चिकित्सा शिक्षा निदेशकों के साथ योजना की समीक्षा करते हुए परियोजनाओं की धीमी प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने राज्यों से परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाने की अपील की ताकि 2023-24 शिक्षण सत्र में स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए जा सकें। भूषण ने कहा कि चूंकि योजना 31 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है,इसलिए सभी परियोजनाएं वक्त पर पूरी होनी जरूरी हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा परियोजना में व्यय की धीमी गति और धन के लिए अनुरोध नहीं किये जाने को लेकर केंद्र आगे धन जारी नहीं कर सकता। बैठक में अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा और पंजाब ने हिस्सा लिया - चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को ‘‘अप्रत्याशित’’ और सदी में एक बार आने वाला संकट करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि देश ने अपने वैज्ञानिकों और आमजन की मदद से आत्मविश्वास के साथ इसका सामना किया। प्रधानमंत्री ने केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के बारे में कहा कि इस सरकार का ‘‘स्वभाव’’ सुधार करने का है। उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रतिबंधात्मक नहीं, बल्कि उत्तरदायी है। उन्होंने ड्रोन एवं भू-स्थानिक और बुनियादी ढांचा सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सुधारों का जिक्र किया।उन्होंने यहां अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कोविड-19 महामारी को ऐसा ‘‘अप्रत्याशित’’ और ‘‘एक सदी में एक बार आने वाला संकट’’ करार दिया, जिसके निपटने की कोई तय नियमावली नहीं थी।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी ने हर देश की ‘‘परीक्षा ली’’। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत ने अपने वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों, पेशेवरों और आमजन की मदद से अज्ञात (समस्या) का आत्मविश्वास से मुकाबला किया। इसके परिणामस्वरूप, भारत में हर क्षेत्र को नया जीवन मिल रहा है, चाहे वह उद्योग हो, नवाचार हो, निवेश हो या अंतरराष्ट्रीय व्यापार हो।’’उन्होंने कहा कि देश हर क्षेत्र में अग्रणी है और बाधाओं को अवसर में बदल रहा है।उन्होंने देश की सहायता के लिए पूर्वप्रभावी कर को हटाने और विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सुधारों की सराहना की।मोदी ने स्नातक करने वाले युवाओं से कहा कि आज का दिन उपलब्धियों का नहीं, बल्कि आकांक्षाओं का दिन है।उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर शिक्षकों और अन्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि वे ‘‘राष्ट्र निर्माता’’ हैं, जो ‘‘भावी नेताओं’’ यानी छात्रों को तैयार कर रहे हैं।उन्होंने अपने बच्चों के विकास के लिए ‘‘अहम’’ बलिदान देने के वास्ते उनके माता-पिता की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने 100 साल से अधिक समय पहले कहे गए स्वामी विवेकानंद के शब्दों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए युवा पीढ़ी पर भरोसा दिखाया और उनके ‘‘वे शब्द आज भी प्रासंगिक हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘आज केवल भारत ही अपने युवाओं की ओर नहीं देख रहा, बल्कि पूरी दुनिया उम्मीद के साथ भारत के युवाओं की ओर देख रही है, क्योंकि आप देश के विकास के इंजन हैं और भारत दुनिया के विकास का इंजन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत सम्मान की बात होने के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने अपने संबोधन में राज्य में शिक्षा के माहौल की सराहना की और कहा कि यह राज्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या के मामले में सबसे अलग नजर आता है । स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा को अत्यधिक महत्व दिया है। उन्होंने इस क्षेत्र में की गई विभिन्न पहलों का जिक्र भी किया।इस कार्यक्रम में राज्यपाल आर. एन. रवि, केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन और तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी भी शामिल हुए। समारोह में छात्रों को डिग्री और मेडल दिए गए।
-
हिम्मतनगर (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोग क्या कह रहे हैं उसकी चिंता किए बिना हमें अपना काम करते रहना चाहिए। गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के नजदीक साबर डेयरी में करीब 20 महिला पशुपालकों से संवाद करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘लोगों को कहने दीजिए जो उन्हें कहना है। हमें अपना काम जारी रखना चाहिए।'' प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी एक महिला पशुपालक द्वारा यह बताए जाने के बाद की कि वह कुछ लोगों द्वारा उनके खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले असभ्य भाषा को पसंद नहीं करती। महिला ने कहा, ‘‘गुजरात आज पहले नंबर का राज्य है। लेकिन हमें तब अच्छा नहीं लगता जब कोई आपके बारे में असभ्य भाषा का इस्तेमाल करता है। हमने वर्ष 2001 के भूकंप के बाद गुजरात को फिर से खड़ा करने के लिए आपके संघर्ष को देखा है। लोगों द्वारा आपको ‘‘चायवाला'' या ‘‘मौत का सौदागर'' कहे जाने बावजूद आप लोगों की सेवा कर रहे हैं।'' हालांकि, मोदी ने महिला को बीच में ही रोक कर कहा कि उन्हें सेवा करते रहने के लिए लोगों का आशीर्वाद चाहिए। इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा उनके (मोदी के) साथ है।
-
शिमला. हिमाचल प्रदेश सरकार ने बागान परिचालकों और फल उत्पादकों को पैकेजिंग सामग्री की खरीद पर छह प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 15 जुलाई की पिछली तारीख से लागू होगी। राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह सब्सिडी एचपी बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम (हिमाचल प्रदेश सरकार के उपक्रम), जिसे एचपीएमसी के नाम से जाना जाता है, के माध्यम से बेचे जाने वाले कार्टन और ट्रे पर प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में एचपीएमसी को 10 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
राज्य मंत्रिमंडल ने केवल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षक, कार्मिकों और शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अनुसार वेतनमान में संशोधन की योजना को लागू करने को भी अपनी मंजूरी दे दी है। इसमें कहा गया है कि एक जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2022 तक यूजीसी के संशोधित वेतनमान का कुल वित्तीय बोझ लगभग 337 करोड़ रुपये का आयेगा। -
कोटा . राजस्थान के बूंदी जिले में जलमग्न पुल को पार करते समय 42 वर्षीय रेलवे स्टेशन मास्टर की कार तेज धारा की चपेट आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार देर रात हुई जब बूंदी के श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर तैनात जयपुर की जनता कॉलोनी के निवासी मनीष मेघवाल ड्यूटी से लौट रहे थे। थाना प्रभारी (एसएचओ) महेंद्र सिंह ने बताया कि मेघवाल की कार नामाना थाना क्षेत्र में चितावा नदी में जा गिरी। एसएचओ ने कहा कि करीब 15 घंटे के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को घटनास्थल से लगभग 5-6 किलोमीटर दूर शव बरामद किया गया, जबकि कार का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश हो रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में नदी और नाले उफान पर हैं।
-
नयी दिल्ली। वरिष्ठ वैज्ञानिक हिमांशु पाठक को गुरुवार को कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डेयर) का सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) का महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है। मौजूदा समय में पाठक महाराष्ट्र के बारामती में आईसीएआर-राष्ट्रीय अजैविक तनाव प्रबंधन संस्थान के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पाठक की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से 60 वर्ष की आयु तक के लिए होगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डीएआरई), कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है जो पूरे देश में बागवानी, मत्स्य पालन और पशु विज्ञान सहित कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के समन्वय, मार्गदर्शन और प्रबंधन का शीर्ष निकाय है।
- देहरादून । उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने पहाड़ों में पार्किंग की विकट समस्या को दूर करने के लिए छोटी भूमिगत सुरंगों का निर्माण करने का निर्णय लिया है । इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी । राज्य के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु ने बताया कि प्रस्तावित भूमिगत सुरंगें पहाडों में पार्किंग स्थल का काम करेंगी । उन्होंने बताया कि इन सुरंगों के निर्माण कार्य के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड, टिहरी हाइड्रो पॉवर लिमिटेड तथा उत्तराखंड जलविघुत निगम लिमिटेड को चुना गया है। सुरंगों के निर्माण से पहले उनका भूगर्भीय सर्वेंक्षण कराया जाएगा । एक अन्य प्रमुख फैसले में मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की स्थापना को भी मंजूरी दी । देश में अपनी तरह का यह पहला संस्थान होगा जो इस संवेदनशील राज्य में भूस्खलन को रोकने तथा उसके उपचार के लिए कार्य करेगा । मंत्रिमंडल ने देहरादून-मसूरी रज्जुमार्ग परियोजना के टर्मिनल की उंचाई बढ़ाने में छूट के प्रस्ताव पर भी अपनी मुहर लगा दी । यह परियोजना उंचाई के संबंध में अस्पष्टता के कारण 2019 से रूकी पड़ी थी । उधम सिंह नगर जिले में किच्छा के निकट एम्स के सैटेलाइट सेंटर की स्थापना के लिए केंद्र को 100 एकड भूमि निशुल्क देने का भी मंत्रिमंडल ने फैसला किया । इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने प्रदेश में अपने टॉवर स्थापित करने वाली मोबाइल कंपनियों पर शुल्क लगाने का फैसला भी किया ।
- नयी दिल्ली। आधुनिक चित्रकार जैमिनी रॉय की कला और कलाकार के रूप में उनके उद्भव की यात्रा को शब्दों में पिरोती एक नई किताब आई है जिसमें रॉय के जीवन के कई पक्षों के साथ, अपनी कला को आजीविका और ध्यान का साधन मानने वाले व्यक्ति का भी चित्रण किया गया है। रॉय को एक आधुनिक यूरोपीय चित्रकार के साथ स्थानीय लोक कला पर भी बारीक दृष्टि रखने वाला कलाकार माना जाता है। लेखिका अनुराधा घोष ने अपनी पुस्तक में, रॉय के जीवन और कला के बारे में 1910 से लेकर उनके अंतिम दिनों तक का विवरण दिया है। नियोगी बुक्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का शीर्षक “जैमिनी रॉय: ए पेंटर हू रीविजिटेड द रूट्स” है जिसमें बंगाली लोक कला के आयामों से लोक कलाओं के विभिन्न स्वरूपों तक रॉय की यात्रा पर गहराई से विवेचना की गई है। रॉय की पहचान न केवल स्वदेशी ‘पटुआ' या ‘कालीघाट' पेंटिंग से थी बल्कि बांकुड़ा के मंदिर भित्तिचित्र, टेराकोटा की मूर्तियां, फर्श की कला, लोक गीत, नृत्य और रीति-रिवाजों ने भी उनकी पहचान को गढ़ा। घोष ने कहा, “जरूरी और महत्वपूर्ण चीजों की गहराई पर हमारे जीवन में इसलिए ध्यान दिया जाता है क्योंकि उन्हें अपनाने के लिए हमें मूल जीवनशैली में रहना पड़ता है। रॉय के जीवन और उनकी कला से यह परिलक्षित होता था। उनकी सामान्य जीवनशैली उनकी साधारण कला में दिखती थी।”
- अगरतला,। त्रिपुरा के ग्रामीण इलाकों में सड़कों को 'नैनो तकनीक' का इस्तेमाल करके बनाया जाएगा जिससे सड़कें यहां होने वाली भारी बारिश के बावजूद लंबे समय तक टिकी रहें। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 'प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना' (पीएमजीएसवाई-III) के तहत राज्य में 231.64 किलोमीटर लंबी 32 सड़कों के विनिर्माण के लिए 214.23 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। अधिकारी के मुताबिक, राज्य 114.23 किलोमीटर की 16 सड़कों का निर्माण नैनो तकनीक का इस्तेमाल करके करेगा। पीएमजीएसवाई (पीडब्ल्यूडी) में मुख्य अभियंता बिमल दास ने ‘ बताया, ‘‘पूरे पूर्वोत्तर में भारी वर्षा होती है, इसलिए राज्य ने अपने ग्रामीण संपर्क को विकसित करने के लिए 'नैनो तकनीक' को अपनाया है। इस तकनीक के तहत 'सीमेंट' और 'रसायन' के इस्तेमाल से सड़कों को कंक्रीट के ठोस ढांचे में बदला जाएगा।'' उन्होंने कहा कि 'चिप्स' और 'कोलतार' का इस्तेमाल आमतौर पर सड़कों को बनाने में किया जाता है, लेकिन इनसे बनने वाली सड़कें कुछ ही वर्षों में क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। दास ने कहा कि नैनो तकनीक से बनी सड़कें लंबे समय तक चलेंगी।


.jpg)
.jpg)













.jpeg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
