- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. अखिल भारतीय फोरेंसिक प्रवेश परीक्षा (एआईएफएसईटी) 2022-2023 का आयोजन 24 जुलाई को किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, एआईएफएसईटी विभिन्न विश्वविद्यालयों में फोरेंसिक विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है। परियोजना समन्वयक स्वाति वाजपेयी ने एक बयान में कहा, ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी, जिनका आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। -
बेंगलुरु/उडूपी . कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में बारिश का कहर जारी है, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि अब तक 32 लोगों की जान चली गई है तथा क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिये 500 करोड़ रुपये तुरंत जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार से बारिश और भूस्खलन प्रभावित कोडागु, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के दौरे पर हैं और अगले सप्ताह वह उत्तर कन्नड़, बेलागवी और अन्य उत्तरी जिलों की यात्रा करेंगे। बोम्मई ने कहा, ‘‘पूरे प्रदेश में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, पांच लोग लापता हैं, 34 घायल हो गये हैं, 300 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है, 14 राहत शिविर स्थापित किए गये हैं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की चार-चार टीम लोगों को बचाने के लिये काम कर रही है ।'' उडुपी में तटीय जिलों के उपायुक्तों और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक के बाद संवादाताओं से बातचीत करते हुये बोम्मई ने कहा कि सड़कों, पुलों, बिजली की लाइन और अन्य आधारभूत संरचना की मरम्मत और जीर्णोंद्धार के लिये 500 करोड़ रुपये तत्काल प्रभाव से जारी किये जायेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी जिलों से नुकसान के आकलन की रिपोर्ट ले रहे हैं, जिसके बाद प्रदेश केंद्र से राहत की गुहार लगाएगा । उन्होंने कहा कि जुलाई में इस साल बारिश में बढोत्तरी हुयी है, जिस कारण तटीय क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है । उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले मई और जून महीने में कुछ बारिश हुयी थी, जून में औसत बारिश हुयी थी । लेकिन पिछले दस दिन में अचानक बड़े पैमाने पर बारिश हुयी है, जो प्रदेश के कुछ उत्तरी और तटीय जिलों में सामान्य से अधिक है । मलनाड और तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश जारी है जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, साथ ही भूस्खलन और समुद्री कटाव की कई घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं, कई बांध अधिकतम सीमा तक भर गए हैं, कृषि भूमि और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे फसलों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। इसी तरह के हालात शिवमोगा, चिकमंगलूर और हासन जिलों में भी है। बेलगावी, विजयनगर और यादगिर जिलों में बारिश के कारण नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ने से लोगों में चिंता है। यादगीर के बसवा सागर बांध के 15 द्वारों से कृष्णा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। जलाशय में करीब एक लाख क्यूसेक पानी आ रहा है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि विजयनगर का तुंगभद्रा बांध अपनी क्षमता तक पहुंचने और नदी में पानी के प्रवाह को बढ़ाने के साथ, हम्पी की विरासत स्थल पर पुरंदरा मंतपा जैसे कुछ स्मारकों के जलमग्न होने का खतरा है। बोम्मई ने कहा कि जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें राज्य सरकार 10 हजार रुपये की तत्काल राहत मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि नुकसान की सीमा के अनुसार क्षतिग्रस्त घरों को ए, बी और सी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है । उन्होंने कहा कि पूरी तरह से नष्ट हुए घरों के लिए पांच लाख रुपये, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 3 लाख रुपये और कम नुकसान वाले घरों के लिए 50,000 रुपये मुआवजे के रूप में प्रदान किया जा रहा है। बोम्मई ने कहा कि जहां तक फसलों के नुकसान की बात है, एनडीआरएफ ने शुष्क भूमि फसलों के लिए प्रति हेक्टेयर 6,800 रुपये की इनपुट सब्सिडी तय की है, जबकि राज्य सरकार 13,600 रुपये का भुगतान कर रही है।
-
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) .मानसून की बेरुखी के कारण उत्तर प्रदेश में सूखे जैसे हालात पैदा होने की आशंका के बीच इंद्र देवता को खुश करने के लिए महराजगंज जिले में महिलाओं के एक समूह ने भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहलाया। क्षेत्र में पुरानी मान्यता के तहत वर्षा के देवता इंद्र को प्रसन्न करने के लिए नगर के मुखिया को कीचड़ से नहलाया जाता है। इसी के तहत महराजगंज के पीपरदेउरा गांव की महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से स्नान कराया। इनमें से एक महिला मुन्नी देवी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि नगर के मुखिया को कीचड़ से नहलाने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं। बारिश नहीं होने से हर कोई परेशान है और इससे धान की फसल पर निश्चित रूप से बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यह भी मान्यता है कि इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए बच्चे कीचड़ में खेलते हैं। स्थानीय स्तर पर इसे ‘‘काल कलूटी'' कहा जाता है। विधायक जय मंगल कनौजिया ने बताया, "लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं और इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए कीचड़ से स्नान कराने की बहुत पुरानी परंपरा चली आ रही है। बारिश लाने के लिए महिलाओं ने हमें कीचड़ से नहलाया।" नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने बताया, "बहुत कम बारिश होने की वजह से हमारे सामने सूखे का खतरा उत्पन्न हो गया है और महिलाओं ने इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए बहुत पुरानी परंपरा को निभाया।
-
नयी दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए जारी दिशा-निर्देश में ऐसा साझा शिक्षण मंच तैयार करने की बात की गई है जो सरल हो और सभी छात्र आसानी से उस तक पहुंच सकें, साथ ही भवनों और बुनियादी ढांचे तक पहुंच और दिव्यांग हितैषी बनाने, वंचित शिक्षण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों के लिए ‘ब्रिज पाठ्यक्रम' तैयार करने सहित अन्य बातों पर जोर दिया गया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है, ‘उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के लिए पहुंच दिशा-निर्देश और मानदंड'' में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से दाखिले से लेकर पाठ्यक्रम पूरा होने तक दिव्यांगों के लिए प्रभावी पहुंच वाला तंत्र विकसित करने की बात कही गयी है।' उसके अनुसार, ‘‘उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि सभी भवनों और बुनियादी ढांचों तक सबकी पहुंच हो और वे दिव्यांग हितैषी हों; संभावित वंचित शिक्षण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों के लिए ब्रिज पाठ्यक्रम विकसित करें और उचित काउंसलिंग तथा मेंटरिंग कार्यक्रमों के माध्यम से सभी छात्रों को सामाजिक-भावनात्मक और शैक्षणिक सहायता प्रदान करें।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल परियोजना को मंजूरी देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 2798.16 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से रेल मंत्रालय द्वारा बनाई जाने वाली तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी गई है। शाह ने यहां कहा, ‘‘भारतीय संस्कृति से जुड़े प्राचीन तीर्थ स्थलों को पुनर्जीवित करने और श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं। गुजरात के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। नरेंद्र मोदी ने राज्य के दो प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों - मां अंबाजी मंदिर और श्री अजीतनाथ जैन मंदिर - को रेलवे से जोड़ने का फैसला किया है।'' उन्होंने कहा कि 116.65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन से इन स्थानों पर आने वाले स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी। शाह ने कहा, ‘‘मैं 2,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड रेलवे परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।'' रेलवे लाइन राजस्थान के सिरोही और गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा और मेहसाणा जिलों से होकर गुजरेगी। -
आगरा. आगरा-जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र अंतर्गत नामपुर मोड़ पर मंगलवार देर रात एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार चालक और एक किशोर की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार थाना एत्मादपुर के खेड़ा मोहल्ला अशोनगर निवासी रामकुमार अपने परिवार के साथ कार से अजमेर शरीफ गये थे। जानकारी के अनुसार वह मंगलवार देर रात साढ़े बारह बजे घर वापस आ रहे थे, रास्ते में आगरा-जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ के नजदीक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस इस हादसे में कार चालक राज नारायण व विनय (12) रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरोजनी नायडू अस्पताल में भर्ती कराया तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। -
अनूपपुर (मप्र) . मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस थानांतर्गत एक खेत में बुधवार को पानी से भरे बड़े गड्ढे में दो सगी बहनों सहित तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। कोतमा पुलिस थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि कुरिहा टोला और पकरिया गांव के बीच खेत में पानी से भरे बड़े गड्ढे में दो सगी बहनों एवं उनके चचेरे भाई की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में लक्ष्मी कोल (आठ), उसकी छोटी बहन सरस्वती कोल (4) एवं उनका चचेरा भाई आयुष कोल (6) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये तीनों कुरिहा टोला के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि ये तीनों अपने दादा के साथ खेत में आए हुए थे। उन्होंने बताया कि बच्चों के पिता और दादा खेत पर खेती-बाड़ी का कार्य कर रहे थे तभी अचानक तीनों बच्चे वहां से खेलते-खेलते चले गये और ढूंढने पर खेत में पानी से भरे बड़े गड्ढे में मृत अवस्था में मिले। बैगा ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गड्ढे में बच्चे नहाने गए होंगे और डूबने से उनकी मौत हुई होगी। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
-
लखनऊ. शहर के कैसरबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला को उसके पालतू कुत्ते ने हमला कर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी (82) अपने घर की छत पर थीं, तभी उनके पालतू पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। बाद में घर की नौकरानी ने उन्हें खून से लथपथ पाया और उनके बेटे को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि महिला को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। महिला अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी। परिवार के पास पिटबुल सहित दो पालतू कुत्ते थे, इसमें से पिटबुल ने उन पर हमला किया था। कैसरबाग के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) योगेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, "बंगाली टोला इलाके की सुशीला त्रिपाठी (82) पर उनके पालतू कुत्ते ने हमला किया था, जिससे उनकी अस्पताल में बाद में मौत हो गयी थी । हम लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ।" लखनऊ नगर निगम की एक टीम बुधवार सुबह त्रिपाठी के आवास पर पहुंची लेकिन वहां ताला लगा मिला। निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने कहा, "हमारी टीम घर में यह जांचने के लिए गई थी कि क्या परिवार के पास पालतू जानवर के रूप में पिटबुल कुत्ते को रखने का लाइसेंस है। लेकिन घर में ताला लगा होने के कारण यह पता नहीं चल सका।" अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्हें उक्त कुत्ते के वर्तमान ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है, और वे इस बारे में महिला के बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। -
नयी दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये अंतिम तिथि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद की निर्धारित करें। आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ इससे छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिये पर्याप्त समय मिल जायेगा।'' ज्ञात हो कि कुछ विश्वविद्यालयों ने दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अभी 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है। कुमार ने कहा कि यूजीसी सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों से आग्रह करता है कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये अंतिम तिथि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद की निर्धारित करें। आयोग के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं कॉलेजों के प्राचार्यो को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह बात संज्ञान में आई है कि कुछ विश्वविद्यालयों ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये पंजीकरण प्रारंभ कर दिया है। इस परिस्थिति में सीबीएसई के छात्र दाखिले से वंचित हो जायेंगे अगर विश्वविद्यालयों द्वारा अंतिम तिथि बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम से पहले की हो।'' इसमें कहा गया है कि ऐसे में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया जाता है कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये अंतिम तिथि सीबीएसई के 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद की निर्धारित करें ताकि छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिये पर्याप्त समय मिल सके। सीबीएसई के इस महीने के अंत तक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने की संभावना है। - नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय, ‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने के अनुरोध वाली याचिका को सुनवाई के वास्ते 26 जुलाई को सूचीबद्ध करने के लिए बुधवार को सहमत हो गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की ओर से दायर याचिका में न्यायालय से केंद्र सरकार को ‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। रामसेतु, तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर पंबन द्वीप और मन्नार द्वीप के बीच चूना पत्थर की बनी एक श्रृंखला है।प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की एक पीठ ने स्वामी ओर से दाखिल किए एक प्रतिवेदन पर गौर किया, जिसमें इस ‘‘महत्वपूर्ण तथा छोटे से मामले’’ को सुनवाई के लिए तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया था। मजाक करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘इसे मेरे सेवानिवृत्त होने के बाद सूचीबद्ध किया जाएगा।’’ इसके बाद, प्रधान न्यायाधीश ने याचिका को सुनवाई के लिए 26 जुलाई को सूचीबद्ध किया।भाजपा के नेता ने प्रतिवेदन में कहा था कि वह मुकदमे का पहला दौर जीत चुके हैं, जिसमें केंद्र ने रामसेतु के अस्तित्व को स्वीकार किया था। उनके मुताबिक, संबंधित केंद्रीय मंत्री ने इस मांग पर विचार करने के लिए 2017 में एक बैठक बुलाई थी, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ। स्वामी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के पहले कार्यकाल में शुरू की गई विवादास्पद ‘सेतुसमुद्रम शिप चैनल परियोजना’ के खिलाफ अपनी जनहित याचिका में रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का मुद्दा उठाया था।
-
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने हाल ही में हुए सरपंच पद के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले एक प्रत्याशी को प्रमाणपत्र देने के एवज में कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में शिवपुरी जिले की खनियाधांना तहसील के प्रभारी तहसीलदार सुधाकर तिवारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि चार दिन पहले शिवपुरी जिले की खनियाधांना तहसील के बरसोला गांव से उमाशंकर लोधी को सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में विजयी घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि लोधी पांच वोटों से जीते थे, जिसके बाद खनियाधांना के प्रभारी तहसीलदार आरोपी सुधाकर तिवारी ने उन्हें कथित तौर पर फोन करके एक बार फिर मतगणना कराने की धमकी दी। सिंह के मुताबिक, आरोपी तिवारी ने लोधी को जीत का प्रमाणपत्र देने के लिए कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत भी मांगी। उन्होंने बताया कि लोधी ने चार दिन पहले आरोपी प्रभारी तहसीलदार को 50,000 रुपये दिए और पूरी बातचीत की रिर्काडिंग कर लोकायुक्त ग्वालियर के पास शिकायत दर्ज कराई। सिंह के अनुसार, जांच में शिकायत सही पाई गई और जब मंगलवार को लोधी खनियाधांना स्थित आरोपी तिवारी के सरकारी आवास पर रिश्वत की बाकी रकम (एक लाख रुपये) लेकर पहुंचे और उन्हें दिए, तब लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापा मारा और यह रकम बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी प्रभारी तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
-
ठाणे। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में नवी मुंबई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को कथित रूप से रिश्वत मांगने एवं पैसा लेते हुए गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई के पुलिस उपाधीक्षक (एसीबी) ज्योति देशमुख ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि खारघर में सोमवार को ब्यूरो की एक टीम ने राजस्व विभाग के क्षेत्राधिकारी आरोपी संदीप रोडे (57) को 20000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। देशमुख ने बताया कि राजस्व विभाग के क्षेत्राधिकारी आरोपी रोडे ने उरान में अवैध रूप से कंटेनर यार्ड चला रहे एक व्यक्ति से कथित रूप से 25,000 रूपये मांगे थे। उपाधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। file photo
-
नयी दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मंगलवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को सर्विकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा)रोधी एवं देश में विकसित भारत के पहले क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस टीके (क्यूएचपीवी) के विनिर्माण के लिए विपणन मंजूरी प्रदान कर दी। डीसीजीआई की मंजूरी इस पर 15 जून को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद आई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से चरण 2/3 क्लिनिकल परीक्षण पूरा होने के बाद इसकी शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीरम इंस्टिट्यूट में निदेशक (सरकारी और नियामक मामलों) प्रकाश कुमार सिंह ने डीसीजीआई को आवेदन कर क्यूएचपीवी के लिए विपणन मंजूरी मांगी थी। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने भी टीके के क्लिनिकल परीक्षण से संबंधित डेटा की समीक्षा करने के बाद हाल में क्यूएचपीवी को स्वीकृति प्रदान कर दी थी। समझा जाता है कि डीसीजीआई को दिए गए आवेदन में सिंह ने कहा है कि क्यूएचपीवी टीके सेरवावैक ने मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया है जो सभी लक्षित एचपीवी प्रकारों और सभी खुराक और आयु समूहों के आधार पर लगभग 1,000 गुना अधिक प्रभावी है। आवेदन में, सिंह ने उल्लेख किया था कि हर साल लाखों महिलाओं को सर्विकल कैंसर के साथ-साथ कुछ अन्य कैंसर का पता चलता है और मृत्यु दर भी बहुत अधिक है। भारत में सर्विकल कैंसर 15 से 44 वर्ष आयु समूह की महिलाओं में दूसरा सर्वाधिक होने वाला कैंसर है।
-
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मंगलवार को बाढ़ में एक पुल से एक एसयूवी वाहन के बह जाने के कारण मध्य प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसे में मारे गए लोग मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के रहने वाले थे। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर केलवाड़ थाना क्षेत्र के नंदा गांव में दोपहर में हुई। अधिकारी ने कहा, ‘‘एसयूवी में आठ लोग सवार थे, जो एक ऐसे पुल को पार कर रही थी, जिसके दोनों ओर रेलिंग नहीं थी। पुल के ऊपर तक तेज बहाव से गुजर रहा पानी वाहन को बहा ले गया। दो यात्री तैरकर सुरक्षित निकल गए। हमने तीन व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए हैं और तीन अन्य लापता हैं।'' मृतकों की पहचान रोशनी चौकीदार (32), दर्शन चौकीदार (10) और एसयूवी चालक लीलाधर हिवारे (38) के रूप में हुई है। मधुकर पाटिल (65), उनकी पत्नी निर्मला (60) और नीमू अतनेर (45) लापता हैं। ये तीनों पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बैतूल के रहने वाले हैं। केलवाड़ पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि वाहन मध्य प्रदेश के मुलताई से नंदा जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मियों का दल तलाशी अभियान में जुटा है।
-
नयी दिल्ली। महाराष्ट्र और गुजरात में वर्षा के कारण हुए हादसों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा हजारों लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें आश्रय स्थलों में रहना पड़ा। मुंबई और उसके उपनगरों में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई और कुछ ही घटों में शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई और कुछ स्थानों पर यातायात बाधित हो गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई, जबकि राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की से मामूली बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक आठ सेंटीमीटर बारिश माउंट आबू और प्रतापगढ़ में हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश होने के बाद मंगलवार सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, शहर के कई हिस्सों में जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में दो मिमी बारिश दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, शहर में बुराड़ी और जसोला सहित कई जगह जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ। मध्य दिल्ली में भी जलजमाव के कारण यातायात धीमा रहा। गुजरात के कई हिस्सों में मंगलवार को भी भारी बारिश जारी रही और पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में और छह लोगों की जान चली गई। अधिकारियों के अनुसार राज्य में बारिश संबंधी घटनाओं में एक जून से अभी तक 69 लोगों की जान जा चुकी है।
आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से कुल 27,896 लोगों को निकाला गया, जिनमें से 18,225 अब भी आश्रय गृह में है और बाकी अपने घर लौट गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण गुजरात के जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है तथा सौराष्ट्र क्षेत्र में कच्छ तथा राजकोट के कुछ इलाकों में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है। ‘स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर' (एसईओसी) के अनुसार, कच्छ के अंजार तालुका में मंगलवार सुबह छह बजे से छह घंटे में 167 मिमी बारिश हुई, जबकि जिले के गांधीगनगर तालुका में 145 मिमी बारिश दर्ज की गई। दक्षिण गुजरात के नर्मदा, सूरत, डांग, वलसाड तथा तापी जिलों और राज्य के मध्य भाग के पंचमहल तथा छोटा उदयपुर में पिछले एक दिन में भारी बारिश हुई।नवसारी जिले में भारी बारिश जारी रहने से पूर्णा तथा अम्बिका नदियां उफान पर हैं, जिससे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने एक संयुक्त अभियान में सोमवार रात नर्मदा जिले में राजपीपला के पास कर्जन नदी तट पर अचानक पानी बढ़ने से फंस गए 21 लोगों को निकाला। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार जारी भारी बारिश के कारण हुए हादसों में पिछले 24 घंटे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और बाढ़ग्रस्त इलाकों से 95 लोगों को बचाया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 13 दल और राज्य आपदा मोचन बल के तीन दल प्रदेश के संकटग्रस्त जिलों में तैनात किए गए हैं । मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए नासिक, पालघर और पुणे जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण नासिक शहर में मंगलवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहे तथा लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि नासिक शहर में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 97.4 मिमी बारिश हुई। बहरहाल, बाद में बारिश कुछ देर रुक गई, जिससे लोगों को राहत मिली। अधिकारियों ने बताया कि जिले के सप्तश्रृंगी मंदिर के पास सोमवार को बहुत तेज बारिश हुई। पानी भर जाने के कारण मंदिर की सीढ़ियों पर छह श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई के पालघर जिले में मंगलवार सुबह साढ़े बजे तक पिछले 24 घंटों में 109.9 मिमी बारिश हुई, लेकिन इस दौरान बाढ़ नहीं आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल को पालघर जिले में एहतियातन तैनात किया गया है। ठाणे जिले में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 106.3 मिलीमीटर वर्षा हुई, लेकिन कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है। ठाणे जिले में एनडीआरएफ के दो दल तैनात किए गए हैं। ठाणे नगर निगम की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन इकाई (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि दोपहर को राबोडी स्थित रहमत नगर इलाके में एक मकान का एक हिस्सा ढह गया, लेकिन इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें बताया गया कि मुंबई के उपनगर में एक इमारत गिरने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि गढ़चिरौली जिले में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी । इसमें बताया गया कि लगातार और मूसलाधार बारिश के कारण गढ़चिरौली, नंदूरबार जिले तथा मुंबई के उपनगरीय इलाकों में 10 गांव प्रभावित हुये हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रत्नागिरी जिले में चिपलून शहर के निकट परशुराम घाट यातायात के लिए अब भी बंद है ।
-
नयी दिल्ली। वरिष्ठ राजनयिक प्रणय वर्मा बांग्लादेश में भारत के नये उच्चायुक्त नियुक्त किये जायेंगे । भारत और बांग्लादेश के बीच तेजी से बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों के मद्देनजर इसे एक महत्वपूर्ण नियुक्ति माना जा रहा है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारतीय विदेश सेवा के 1994 बैच के अधिकारी वर्मा अभी वियतनाम में भारत के राजदूत के रूप में काम कर रहे हैं और ढाका में विक्रम दुरईस्वामी के स्थान पर कार्यभार संभालेंगे। समझा जाता है कि दुरईस्वामी ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त का कार्यभार संभाल सकते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच सम्पूर्ण संबंधों में पिछले कुछ वर्षो में काफी विस्तार देखने को मिला है।ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री ईस्सर कुमार 30 जून को सेवानिवृत हो गई।सूत्रों ने बताया कि कुवैत में भारतीय राजदूत सी जार्ज जापान में भारत के नये राजदूत नियुक्त किये जा सकते हैं । जार्ज ने पूर्व में स्विटजरलैंड में भारत के राजदूत के रूप में भी कार्य किया है।उन्होंने बताया कि जापान में वर्तमान राजदूत संजय वर्मा को कनाडा में नया उच्चायुक्त नियुक्त किया जा सकता है। अजय बिसारिया के पिछले सप्ताह सेवानिवृत होने के बाद से यह पद रक्त है। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय में मध्य यूरोप प्रकोष्ठ में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य करने वाली नीता भूषण न्यूजीलैंड में नयी राजदूत होंगी। समझा जाता है कि शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत अमित कुमार दक्षिण कोरिया में भारत के नये राजदूत नियुक्त किये जा सकते हैं।
-
नयी दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 14 जुलाई को कृषि जिंसों के अंतर-राज्यीय व्यापार की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (इ-नाम) के तहत एक मंच का शुभारंभ करेंगे। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इ-नाम के तहत 'प्लेटफॉर्म आफ प्लेटफॉर्म्स' (पीओपीएस)' के रूप में नामित यह नई पहल एक कुशल और प्रभावी एक राष्ट्र, एक बाजार का पारिस्थिकी तंत्र बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। केंद्र की 'आजादी का अमृत महोत्सव' पहल के तहत बेंगलुरु में होने वाले राज्यों के कृषि मंत्रियों के दो दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान इस नये मंच की पेशकश की जायेगी। कृषि राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे और कैलाश चौधरी भी पेशकश का हिस्सा बनने वाले हैं।
-
नई दिल्ली। मणिपुर सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूलों को इस महीने की 24 तारीख तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।
राज्य के शिक्षा विभाग से कल शाम जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोविड से संक्रमित मरीजों में वृद्धि हो रही है। राज्य में कोविड संक्रमण का अनुपात अब 15 प्रतिशत को पार कर गया है। दूसरी ओर, बारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है और उनके कोविड से संक्रमित होने की संभावना बहुत अधिक है।इस बीच, मणिपुर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 59 लोगों का कोविड परीक्षण किया गया है। अब राज्य में कुल कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 216 है।पिछले चौबीस घंटों में कोविड के कारण कोई मौत का मामला सामने नहीं आया। -
मुंबई । शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है। श्री ठाकरे ने कहा कि ये निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। उन्होंने बताया कि कई जनजातीय समुदाय के नेताओं ने श्रीमती मुर्मू को समर्थन देने का अनुरोध किया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनके सभी 50 विधायक राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मतदान करेंगे। इसमें शिवसेना के 40 और 10 निर्दलीय विधायक हैं। श्री शिंदे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी महिला को उम्मीदवार बनाया है और इस निर्णय से जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा में आने में मदद मिलेगी। -
आगर मालवा (मप्र)। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सोयतखुर्द में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शासकीय स्कूल के तीन छात्रों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। आगर मालवा के जिलाधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब ये छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाते समय बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे खड़े थे और अचानक इनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए समीपवर्ती राजस्थान के झालावाड़ में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शर्मा ने बताया कि मृतकों में भोला (16), कुंदन (14) एवं चंदन (11) शामिल हैं। ये तीनों सोयतखुर्द के रहने वाले थे। आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश कुमार सगर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शर्मा ने बताया कि झालावाड़ अस्पताल में चर्चा कर बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘आगर मालवा के थाना सोयत कला क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से शासकीय हाई स्कूल, सोयत खुर्द के विद्यार्थियों भोला, कुन्दन, चन्दन के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!'' उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की जायेगी और घायलों के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी।'' file photo
-
इटावा (उत्तर प्रदेश)। इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र में मंगलवार को मामूली विवाद पर समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिल देव सिंह ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर गांव में सपा नेता गिरजेश कुमार राजपूत के घर के बाहर निर्माण कार्य के लिए बालू पड़ी थी, तभी उस पर से गुजर रही एक मोटरसाइकिल फिसल गई। इससे नाराज मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गिरजेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट आने की वजह से गिरजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। गिरजेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-
महराजगंज (उत्तर प्रदेश) । महराजगंज जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद की। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नेपाल से अपने गृह राज्य बिहार जा रहे विशाल चौरसिया (30) नामक व्यक्ति को महराजगंज के शिकारपुर इलाके में संदेह के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि चौरसिया से नौ किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस चौरसिया से पूछताछ की जा रही है। संदेह है कि वह मादक पदार्थों को लाने-ले-जाने का काम करता है। उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी तत्व अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर, जेल भेजा गया है।
-
नयी दिल्ली। इंडियन स्पेस एसोसिएशन (आईएसपीए) ने मंगलवार को नौ सदस्यीय राष्ट्रीय सलाहकार समिति का गठन किया जो देश में निजी अंतरिक्ष उद्योग की रूपरेखा को आकार देने की खातिर अपनी सिफारिशें देगी। विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के निदेशक अरविंद गुप्ता इस समिति के अध्यक्ष होंगे। पूर्व वायु सेना प्रमुख आर. के. एस. भदौरिया, पूर्व राजनयिक अरुण के. सिंह, पूर्व पृथ्वी विज्ञान सचिव शैलेश नायक समिति के अन्य सदस्यों में शामिल हैं। आईएसपीए के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, "राष्ट्रीय सलाहकार समिति के गठन के साथ, आईएसपीए का मकसद भारतीय अंतरिक्ष उद्योग में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में नीति, नियमन और तंत्र के निर्माण में रणनीतिक दिशा मुहैया कराने के लिए विशेषज्ञों को शामिल करना है।" आईएसपीए ने यहां यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया भवन में अपने कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इन-स्पेस के अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा कि यहां अंतरिक्ष क्षेत्र एक व्यापक बदलाव के मोड़ पर है और हमारी अंतरिक्ष पेशकश को वैश्विक अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के बराबर आने के लिए विशेषज्ञता के साथ ही अधिक प्रतिस्पर्धी बनने की जरूरत है।
-
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने तमिलनाडु में दो समूहों पर हाल में छापेमारी के बाद 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभाग ने छह जुलाई को चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में रियल एस्टेट विज्ञापन और सिविल ठेकों से जुड़े दो समूहों के 40 परिसरों में छापेमारी की थी। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि ये दोनों समूह पिछले कुछ वर्षों में अपने बही-खातों में फर्जी खरीद और खर्च का दावा करके अपनी कर योग्य आय को ‘कम' कर रहे हैं। सीबीडीटी ने कहा कि एक समूह बिना खरीदारी किये भुगतान कर रहा था, जिसे बाद में नकद के रूप में वापस ले लेता था। बयान के अनुसार, दोनों समूहों की अघोषित आय 500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
- देहरादून। जाने माने समाजसेवी एवं पद्मश्री से सम्मानित अवधेश कौशल का मंगलवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे । कौशल की पुत्रवधु रूचि कौशल ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे और सोमवार से उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, उन्होंने तड़के पांच बजे अंतिम सांस ली। गैर सरकारी संगठन 'रूरल लिटिगेशन एंड एनलाइटनमेंट केंद्र'(रूलक) के संस्थापक कौशल ने मानवाधिकारों और पर्यावरण के लिए जीवन भर काम किया। कौशल को अस्सी के दशक में मसूरी में खनन पर रोक लगवाने का श्रेय जाता है,इससे वहां पर्यावरण को हो रही क्षति पर लगाम लगी । उन्हें घुमंतू जनजाति गुज्जरों का मसीहा भी माना जाता है जिन्होंने उनके अधिकारों के लिए एक लंबी प्रशासनिक और कानूनी लड़ाई लड़ी। गुज्जरों के लिए संघर्ष करते हुए उन्हें 2015 में जेल भी जाना पड़ा। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कौशल कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास सहित दी जाने वाली अन्य सुविधाओं पर होने वाले व्यय की वसूली के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय तक गए थे।










.jpg)


.jpg)



.jpg)
.jpg)






.jpg)

