- Home
- देश
- भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 50 दिन से घटाकर 10 दिन करने की शनिवार को घोषणा की। कोविड-19 के कारण स्कूलों के बंद रहने से पढ़ाई को हुए नुकसान के मद्देनजर विद्यार्थियों के हित में यह फैसला लिया गया है। स्कूल और सर्व शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि '' ग्रीष्म अवकाश की अवधि को कम कर 6 जून से 16 जून, 2022 तक किया गया है।'' एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में होने वाली 50 दिनों की गर्मी की छुट्टियां अब 10 दिनों की होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए 1 मई से 5 जून तक स्कूलों में शिक्षण का समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक होगा। पिछले दो वर्षों से राज्यों में कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद रहे। बिना परीक्षा दिए ही विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नति दे दी गई। हालांकि स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहे थे। वे भी बरबस मुश्किल से सभी विद्यार्थियों तक पहुंच पा रही थी। ग्रामीण स्कूली विद्यार्थी इसका लाभ नहीं उठा पाये थे। सूत्रों के मुताबिक इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने उन विद्यार्थियों की मदद करने के लिए एक रणनीति तैयार की है, जो पिछले दो वर्ष पढ़ाई से चूक गए थे, ताकि वे पिछले पाठ्यक्रमों को पूरा कर सकें। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षा पदोन्नति 20 अप्रैल तक की जाएगी। कक्षा 1 से 9 में नया प्रवेश/पुन: प्रवेश 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा द्वारा शुरू की गई ''नई मूल्यांकन नीति'' के अनुसार, कक्षा 9 के विद्यार्थियों को योगात्मक मूल्यांकन- II (एसए-द्वितीय) परीक्षा में शामिल होना होगा। अधिसूचना में कहा गया कि एसए-द्वितीय का संचालन और कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए परिणाम की घोषणा और कक्षा 10 में पदोन्नति को 10 मई तक पूरा किया जाना चाहिए। यह भी कहा गया कि अगले आदेश तक सुबह की कक्षाएं जारी रहेंगी। साथ ही पात्र लाभार्थियों को पका हुआ मध्याह्न भोजन भी दिया जाएगा।
- नयी दिल्ली. देश में क्रियाशील 1,17,440 आयुष्मान भारत -स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) पर 31 मार्च तक 17.93 करोड़ उच्च रक्तचाप जांच की गई। सरकार द्वारा जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मंडाविया द्वारा शनिवार को जारी की गयी एबी-एचडब्ल्यूसी रिपोर्ट के अनुसार इन स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों पर 30 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मधुमेह की करीब 15 करोड़ जांच की गयीं एवं वहा करीब 85.63 करोड़ लोग स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार इन 1,17,440 केंद्रो पर 31 मार्च तक 1.02 करोड़ आरोग्य सत्र आयोजत किये गये। एचसीडब्ल्यू ई- संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 2.34 करोड़ टेलीकंसल्टेशन किये गये। मंडाविया ने कहा कि सरकार दिसंबर, 2022 तक 1,50,000 एबी-एचसीडब्ल्यू स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने शनिवार को वीडिया कांफ्रेंस के माध्यम से आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र की चौथी वर्षगांठ की अध्यक्षता की जिसमें एक लाख से अधिक एबी-एचडब्ल्यूसी, राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों एवं विकास साझेदारों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि टेलीकंसल्टेशन सेवा ई-संजीवनी सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है जिसका सपना प्रधानमंत्री ने देखा है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को ‘टेली-कंसल्टेशन' सेवाओं को व्यापक रूप से अपनाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि भारत स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सांकेतिक समाधान से समग्र समाधान की ओर बढ़ गया है। मंत्री ने कहा कि ई-संजीवनी के जरिये विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान की जा रही है। सरकार ने कहा कि 1,17,400 आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) का संचालन शुरू हो गया है। सरकार ने कहा कि वह दिसंबर 2022 तक इसतरह के 1,50,000 केंद्र स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और एक लाख से अधिक लोगों ने ई-संजीवनी एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर भी पंजीकरण किया है। मांडविया ने कहा, ‘‘कई राज्यों में लोग ई-संजीवनी के फायदों को पहचानने लगे हैं और इससे स्वास्थ्य सेवाओं की मांग के इस डिजिटल तरीके को व्यापक रूप से तेजी से अपनाने की एक उत्साहजनक प्रवृत्ति देखने को मिली है।'' मंत्री ने आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की चौथी वर्षगांठ समारोह की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अध्यक्षता करते हुए कहा, ‘‘मरीज स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए इस अभिनव डिजिटल माध्यम का उपयोग कर दैनिक आधार पर डॉक्टर और विशेषज्ञों से परामर्श करते हैं।'' उन्होंने कहा कि दूर-दराज के इलाकों के लोगों के लिए ‘टेली-कंसल्टेशन' सेवाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं और स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने में मददगार हैं। उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एबी-एचडब्ल्यूसी स्वास्थ्य मेलों के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी, जो सभी एचडब्ल्यूसी में 17 अप्रैल को आयोजित होने वाले योग सत्रों के अलावा 18-22 अप्रैल तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने राज्यों को इस स्वास्थ्य मेले के दौरान बड़े पैमाने पर टीबी, सर्वाइकल कैंसर, मधुमेह और मुंह के कैंसर की जांच करने की सलाह दी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि सरकार दिसंबर 2022 तक 1,50,000 आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है।
- नोएडा . नोएडा के फेज-वन क्षेत्र के सेक्टर सात में गत्ते के डिब्बे बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करते समय एक मजदूर संदिग्ध परिस्थिति में लिफ्ट से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। फेज-वन के थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरी ने बताया कि सी-45 सेक्टर सात स्थित एक फैक्टरी में रविकुमार (30) काम करता था। काम करते समय वह लिफ्ट से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करेगी।
- अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि भारत इस मोड़ पर गतिहीन नहीं बना रह सकता और उसे आत्मनिर्भर बनना होगा। मोदी ने कहा कि यदि लोग आगामी 25 साल तक स्थानीय उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं, तो देश को बेरोजगारी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर वीडियो लिंक के जरिए गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 105 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, ‘‘भारत अब गतिहीन नहीं बना रह सकता... हम जागे हुए हैं या सो रहे हैं, हम जहां हैं, वहीं बने नहीं रह सकते। वैश्विक स्थिति ऐसी है कि पूरी दुनिया यह सोच रही है कि ‘आत्मनिर्भर' कैसे बनना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के संतों से अनुरोध करूंगा कि वे केवल स्थानीय उत्पाद खरीदने की लोगों को शिक्षा दें। ‘वोकल फॉर लोकल' मुख्य चीज है। हमारे घरों में, हमें केवल अपने लोगों की बनाई चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। कल्पना कीजिए, इससे कितनी अधिक संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।'' मोदी ने कहा, ‘‘हमें विदेशी वस्तुएं अच्छी लग सकती हैं, लेकिन इनमें हमारे लोगों की कड़ी मेहनत, हमारी मिट्टी की सुगंध का एहसास शामिल नहीं होता।'' उन्होंने कहा, ‘‘यदि आगामी 25 साल में हम केवल स्थानीय उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे लोग बेरोजगार नहीं रहेंगे।'' प्रधानमंत्री ने सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी में ‘परम पूज्य केशवानंद जी' के आश्रम में भगवान हनुमान की प्रतिमा का अनावरण किया। यह ‘हनुमानजी चार धाम' परियोजना के तहत देश भर की चारों दिशाओं में स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी प्रतिमा है। इस श्रृंखला में पहली प्रतिमा उत्तर में 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी और दक्षिण भारत में रामेश्वमर में प्रतिमा का काम आरंभ हो गया है। मोदी ने भगवान हनुमान को सभी के लिए एक प्रेरणा और वनों में रहने वाली सभी प्रजातियों और आदिवासियों के सम्मान का अधिकार सुनिश्चित करने वाला बताते हुए कहा कि हनुमान ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के एक महत्वपूर्ण सूत्र हैं। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान राम कथा का अहम हिस्सा हैं और राम कथा की भावना ईश्वर के प्रति श्रद्धा के जरिए हरेक को एकजुट करती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय आस्था, आध्यात्मिकता, हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा की ताकत है।'' मोदी ने कहा कि इसी भावना ने स्वतंत्रता से पहले के युग में भारत में विभिन्न वर्गों के लोगों को जोड़ा और देश को स्वतंत्रता प्राप्त करने का संकल्प लेने में मदद की। उन्होंने कहा कि भारत की आस्था एवं संस्कृति सद्भाव, समभाव और समावेशिता से उभरती है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने स्वयं सक्षम होने के बावजूद एक कार्य को करने के लिए सभी को साथ लेकर ‘सबका साथ, सबका विकास' का उदाहरण पेश किया। मोदी ने खोखरा हनुमान बांध से अतीत में अपने जुड़ाव का भी जिक्र किया, जहां प्रतिमा की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि वह उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उन्होंने क्षेत्र में 1979 की मच्छू बांध आपदा को याद करते हुए कहा कि उस आपदा से सीखे गए सबक ने उन्हें 2001 के भुज भूकंप से निपटने में मदद की। उन्होंने कहा कि मोरबी को कच्छ में पर्यटन के विकास से भी लाभ हुआ है। उन्होंने गिरनार में रोपवे जैसे अन्य पर्यटक आकर्षणों का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे लोगों को एक पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर तक पहुंचने में मदद मिली है। मोदी ने कहा, ‘‘भारत के पास पहले से ऐसी ताकत है कि यहां ज्यादा कुछ किए बिना पर्यटन का विकास किया जा सकता है।'' उन्होंने पर्यटन स्थलों को साफ रखने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि अन्य लोगों को भी ऐसा करने की प्रेरणा मिल सके। मोदी ने कहा कि देश के आध्यात्मिक नेताओं ने 1857 से पहले लोगों में आध्यात्मिक जागृति पैदा करके भारत की आजादी को नई ताकत प्रदान की। भारत की आजादी का संघर्ष 1857 में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा, हनुमानजी ने नि:स्वार्थ सेवा और श्रद्धा की जो भावना दिखाई, उससे भारत मजबूत होगा।
- गुवाहाटी. असम में विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने, आंधी और भारी वर्षा के कारण दो बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। शनिवार को एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार बृहस्पतिवार से असम के कई हिस्सों में ‘बोरदोइसिला' ने सराबोर कर दिया। राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी के साथ होने वाली वर्षा को ‘बोरदोइसिला' कहा जाता है। सरकारी बुलेटिन के मुताबिक आंधी और वर्षा के कारण जनहानि होने के साथ-साथ कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये और जगह-जगह पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गये। एएसडीएमए के अनुसार शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में प्रचंड आंधी के कारण चार लोगों की जान चली गयी। उनमें 12 साल एक बच्चा भी शामिल हैं। प्राधिकरण ने कहा कि बारपेटा जिले में बृहस्पतिवार को आंधी और बारिश के कारण तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि गोलपारा जिले में 15 साल के एक किशोर की जान चली गई। बारिश से पिछले दो दिनों में कम से कम 7,378 मकान एवं अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं।
-
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण योजना के चार वर्ष पूरे होने पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से एक लाख केन्द्रों पर ई-संजीवनी टेली-परामर्श सुविधा की शुरूआत की। इस अवसर पर डॉक्टर मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य और देखभाल केन्द्र आने वाले दिनों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बडी क्रांति लाएंगे। देश में इस समय एक लाख 17 हजार से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी सुविधा के माध्यम से आम नागरिक देश के बड़े डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे। श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि देशवासी स्वस्थ रहेंगे, तभी राष्ट्र प्रगति करेगा। उन्होंने बताया कि 18 से 23 अप्रैल के बीच देश के प्रत्येक प्रखण्ड में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा।
- छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के केसरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की कोर्ट लगती है। भक्त अपनी मनोकामना एप्लिकेशन लिखकर बाल हनुमान को सौंप देते हैं। इसके बाद उस पर हनुमानजी अपने दरबार में सुनवाई करते हैं। मनोरथ पूर्ण होने पर भक्त यहां नारियल चढ़ाने आते हैं। मंदिर के चारों ओर नारियल बंधे हैं। यहां भक्त कई तरह की समस्याएं लेकर पहुंचते हैं।मंदिर के पुजारी ने बताया कि अयोध्या के बाद यह दूसरा पूर्व मुखी हनुमान मंदिर है, जहां भक्तों की अर्जी सुनी जाती है। यहां पवन पुत्र हनुमान नीम के पेड़ के नीचे अग्निकुंड में स्थापित हैं। जिन लोगों का ट्रांसफर नहीं हो रहा है, किसी से जमीन विवाद है या फिर शादी में बाधा उत्पन्न हो रही है, ऐसे भक्तों की समस्याओं का समाधान केसरी नंदन हनुमान करते हैं। बाल हनुमान लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई में समस्याओं का निदान करते हैं।मान्यता है कि पवन पुत्र हनुमान हर मंगलवार और शनिवार को जनसुनवाई करते हैं। एप्लिकेशन में जो भी समस्याएं लिखी होती हैं, वे बिल्कुल गुप्त रखी जाती हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां सदियों से हनुमानजी लिखित आवेदन लेकर भक्तों के दुख दूर करते आ रहे हैं। केसरी नंदन हनुमान मंदिर में देशभर से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण के अर्जी लगाते हैं। मनोकामना पूरी होने के बाद श्रद्धालु मंदिर की परंपरा अनुसार नारियल बांधते हैं। साल भर में बड़ी संख्या में मनोकामना नारियल बंध जाते हैं, जिसे मंदिर समिति हनुमान जन्म उत्सव से कुछ दिन पहले जरूरतमंद को अंतिम संस्कार के लिए नारियल देते हैं।
-
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला और तीन बच्चों की बेरहमी से धारदार हथियार से गला काटा गया है, जबकि पति का शव फंदे पर लटका मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी अजय कुमार के अनुसार प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के भागलपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पत्नी समेत तीन बच्चों की धारदार हथियार से काट कर हत्या की गई है, जबकि पति फंदे से लटका मिला है। मृतकों में राहुल तिवारी, उसकी पत्नी प्रीति तिवारी और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। बच्चों का नाम माही (12) पीहू (7) और बेटा पोहू (5) हैं। जांच पड़ताल में पुलिस को मौके से ही एक चौपड़ बरामद हुआ है।
घटना की जानकारी सुबह होने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस की मुताबिक, राहुल तिवारी भागलपुर गांव में परिवार के साथ रहता था। वह मूल रूप से कौशांबी का रहने वाला था। बताया जा रहा कि राहुल तिवारी नवंबर 2021 से किराये के मकान में रहकर पशु खरीदकर बेचने का काम करता था। देर रात राहुल तिवारी का परिवार खाना खाकर सो गया। मृतक का परिवार जिस कमरे में रह रहा था, उसका चैनल खुला हुआ था। सुबह जब घर से कोई नहीं निकला तो पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने अंदर जाकर देखा तो वह दंग रह गया। राहुल आंगन के पाटन में लटका हुआ था। जबकि पत्नी और बच्चे के लहूलुहान शव कमरे में बिस्तर पर पड़े थे। मृतक की बहन ज्योति और नीतू ने हत्या का आरोप लगाया है।
एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि राहुल के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई।
-
नई दिल्ली। कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने कल बेंगलुरू में मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ईश्वरप्पा ने अपने खिलाफ दायर याचिका के बाद बृहस्पतिवार को शिवमोगा में त्यागपत्र देने की घोषणा की थी। उन पर ठेकेदार संतोष पाटिल को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप है। आत्महत्या करने वाले ठेकेदार ने व्हाट्सऐप संदेश में ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्री ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने पार्टी और अपने कार्यकर्ताओं को शर्मिंदगी से बचाने के लिए त्यागपत्र दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उन्हें बदनाम करने के लिए जिम्मेदार लोगों का खुलासा करने का अनुरोध किया। श्री ईश्वरप्पा ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मामले की जांच के बाद वे निर्दोष साबित हो जाएंगे।
-
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पहली जुलाई से सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। कल चंबा में हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों से जलापूर्ति का कोई प्रभार नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के प्रति एक विशेष लगाव है। मुख्यमंत्री ने होलीउतारला मार्ग और चंबा में मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने चंबा शहर में यातायात समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने के अलावा चंबा का सौन्दर्यीकरण करने की घोषणा की। श्री ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और राज्य का तेजी से तथा संतुलित विकास सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया है।
- कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने शहर के गार्डन रीच इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर बुधवार देर रात गार्डन रीच इलाके में एक मकान पर छापा मारा और वहां बिना किसी वैध लाइसेंस के चलाए जा रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। अधिकारी के मुताबिक, कॉल सेंटर का मालिक वहां से भागने में कामयाब रहा। हालांकि, पुलिस ने मौके से कम से कम 13 लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, चार हार्ड डिस्क और 19 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि ये लोग कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे।’’
-
भुज (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लक्ष्य और चिकित्सा शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने के सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों से आने वाले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं।वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यहां 200 बिस्तरों वाला के. के. पटेल धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोराना वायरस एक बार फिर घात लगाकर बैठा है, लिहाजा लोगों को इसे हलके में नहीं लेना है और सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बीमारी के इलाज तक ही सीमित नहीं होती हैं बल्कि सामाजिक न्याय को भी प्रोत्साहित करती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब किसी गरीब को सस्ता और उत्तम इलाज सुलभ होता है तो उसका व्यवस्था पर भरोसा मजबूत होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दशक पहले गुजरात में सिर्फ नौ चिकित्सा महाविद्यालय थे और इनमें करीब 1,100 सीटें थीं लेकिन पिछले 20 वर्षों में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आए हैं।उन्होंने कहा, ‘‘अब, राज्य में एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) है और तीन दर्जन से अधिक चिकित्सा महाविद्याालय हैं। इन महाविद्याालयों में करीब 6,000 छात्रों को दाखिला मिलता है। राजकोट एम्स ने 2021 से 50 छात्रों का दाखिला आरंभ कर दिया है।’’इस बात पर जोर देते हुए कि कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे हल्के में नहीं लेना है।उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में भारत के योग और आयुर्वेद ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है और भारत से हल्दी का निर्यात भी बहुत बढ़ा है।उन्होंने स्वस्थ जीवन का संदेश दुनिया भर में फैलाने के लिए कच्छ के लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और एक विश्व रिकार्ड बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इलाज के खर्च की चिंता से गरीब को मुक्ति मिलती है तो वह निश्चिंत होकर गरीबी से बाहर निकलने के लिए परिश्रम करता है और पिछले कुछ सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र की जितनी भी योजनाएं लागू की गई हैं, उनकी प्रेरणा यही सोच है।उन्होंने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत योजना और जनऔषधि योजना से हर साल गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लाखों करोड़ रुपये इलाज में खर्च होने से बच रहे हैं।’’इस अस्पताल का निर्माण भुज के श्री कच्छी लेवा पटेल समाज द्वारा किया गया है। यह पूरे कच्छ में पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। इस अस्पताल में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं जैसे कि इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (कैथलैब), कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, तंत्रिका शल्य चिकित्सा (न्यूरो सर्जरी), ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और अन्य सहायक सेवाएं जैसे कि विज्ञान संबंधी परीक्षण प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी इत्यादि सुलभ होंगी। - नयी दिल्ली। अहमदाबाद हवाईअड्डे पर 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी (रनवे) को नए सिरे (रि-कार्पेटिंग) से तैयार करने का काम 75 दिन में पूरा हो गया है। हवाईअड्डे की परिचालक अडाणी ग्रुप ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि दो लाख टन डामर (अलकतरा और बालू मिश्रित मसाला) का उपयोग रि-कार्पेटिंग के लिए किया गया है, जबकि 40,000 घनमीटर कंक्रीट का उपयोग रनवे ड्रेनेज सिस्टम के लिए किया गया है। समूह के बयान में दावा किया गया है कि यह किसी भी पुरानी हवाईपट्टी पर सबसे तेजी से हुआ री-कार्पेटिंग कार्य है। इस परियोजना को पहले 10 नवंबर से 200 कार्यदिवसों में पूरा करने की योजना बनाई गई थी। केंद्र ने 2018 में छह हवाईअड्डों - अहमदाबाद, गुवाहाटी, लखनऊ, मेंगलोर, जयपुर और तिरुवनंतपुरम के परिचालन को निजीकरण के लिए चुना था। यह 50 साल की अवधि के लिए है। इसके साथ ही इन हवाईअड्डों के प्रबंधन और विकास का भी निजीकरण होना था। फरवरी, 2019 में अडाणी समूह सभी छह हवाईअड्डों के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरा था।
- नयी दिल्ली। ऑनलाइन यात्रा संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी एजमाईट्रिप ने गुरुवार को कहा कि गर्मियों के मौसम और गुड फ्राइडे से शुरू हो रहे लंबे सप्ताहांत के लिए हवाई टिकट की अग्रिम बुकिंग 50 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दुनियाभर में यात्रा प्रतिबंध हटने और मांग बढ़ने से भारत का यात्रा उद्योग मजबूत पुनरुद्धार की राह पर है। इसमें कहा गया, ‘‘यात्रा को लेकर धारणा और बुकिंग दर सर्वकालिक उच्चस्तर पर है और यात्री भी अपनी यात्राओं को लेकर और आश्वस्त हो रहे हैं।'' अपने ही आंकड़ों के हवाले से एजमाईट्रिप ने कहा कि मांग बढ़ने के कारण और गर्मियों के मौसम तथा गुड फ्राइडे से शुरू हो रहे लंबे सप्ताहांत की वजह से हमारे यहां होने वाली अग्रिम बुकिंग 40 से 50 फीसदी बढ़ गई है।'' कंपनी ने बताया कि मई और जून के महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा की बुकिंग में भी 20 से 30 फीसदी का उछाल आया है। लंबी छुट्टियों के लिए यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।
- गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में अपने 27 वर्षीय पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक एयर होस्टेस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंशुल वर्गेश नामक इंजीनियर ने 17 मार्च को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता रफल वर्गेश ने डीएलएफ फेज एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायत में वर्गेश ने अपनी पुत्रवधू पर आरोप लगाया है कि उसने अंशुल को आत्महत्या करने के लिए उकसाया। शिकायत में कहा गया, “उसने उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। 17 मार्च को भी उनके बीच झगड़ा हुआ था और जब वह और बर्दाश्त नहीं कर पाया तो उसने आत्महत्या कर ली।” पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि वह आरोपों की जांच कर रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि योग की उत्पत्ति भारत में हुई और यह दुनिया के हर कोने में फैला, चाहे वहां की सभ्यता, भाषा और धर्म कोई भी हो। कुमार ने कहा कि सदियों से दुनिया भर के लोगों ने योग को अपनाया और मानवता की भलाई के लिए इसका अभ्यास किया। कुमार ने यहां एक कार्यक्रम से कहा, ‘‘यद्यपि योग का जन्मस्थान भारत है, लेकिन इसका उपयोग पूरी दुनिया में सदियों से मानव की भलाई के लिए किया जा रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हर कोई, किसी न किसी रूप में, अपने मन और शरीर को स्वस्थ तथा खुश रखने के लिए योग का अभ्यास करता है, और इसका उपयोग लोगों के कल्याण के लिए, मनुष्य की भलाई के लिए करता है।'' उन्होंने कहा कि इसी वजह से दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह पहला ऐसा प्रस्ताव था जिसे बिना किसी बहस के सभी ने स्वीकार कर लिया। शत प्रतिशत समर्थन के साथ, आज दुनिया भर में योग दिवस मनाया जाता है।'' कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) और सैटरडे क्लब ऑफ लिटरेचर द्वारा संयुक्त रूप से यहां ऐवान-ए-गालिब सभागार में 'डॉ बी आर आंबेडकर: संविधान और सामाजिक एकता' विषय पर किया गया था। यह भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार आंबेडकर की जयंती पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के आयोजकों ने सद्भाव और शांति का संदेश देने के लिए रमजान के पवित्र महीने को "सद्भावना" के महीने के रूप में मनाने के एमआरएम के फैसले के तहत इफ्तार की मेजबानी की।
- नयी दिल्ली। इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान के दौरान गुरुवार को एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लग गई, लेकिन चालक दल के सदस्यों ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से उस पर काबू पा लिया। यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने दी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या 6ई 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर आ रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा। उन्होंने बताया कि इसके बाद चालक दल के सदस्य ने आग बुझाने के उपकरण की मदद से आग बुझायी। उन्होंने बताया कि विमान गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया।इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘डिब्रूगढ़ से दिल्ली की उड़ान 6ई 2037 पर एक मोबाइल की बैटरी के असामान्य रूप से गर्म होने की घटना हुई। चालक दल को खतरनाक घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और उन्होंने स्थिति पर जल्दी काबू पा लिया। किसी यात्री या विमान में किसी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
- नयी दिल्ली। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने सांसदों सहित विवेकाधीन कोटे के तहत होने वाले सभी दाखिलों पर फिलहाल रोक लगा दी है। सभी केन्द्रीय विद्यालयों को भेजे गए पत्र के अनुसार, सभी आरक्षणों को समीक्षा के मद्देनजर स्थगित किया गया है। गौरतलब है कि शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए दाखिला जून 2022 तक जारी रहने वाला है। पत्र में कहा गया है, ‘‘नयी दिल्ली स्थित केवीएस मुख्यालय के निर्देशानुसार, आपको सूचित किया जाता है कि अगले आदेश तक विशेष प्रावधानों के तहत कोई दाखिला ना किया जाए।'' इन विशेष प्रावधानों के तहत सांसदों को एक केवी में 10 बच्चों के दाखिले की सिफारिश करने का विवेकाधीन अधिकार प्राप्त है। जिला मजिस्ट्रेट को भी 17 छात्रों के दाखिले की सिफारिश करने का अधिकार है। भाजपा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस फैसले का दावा किया कि इससे देश भर के केन्द्रीय विद्यालयों में करीब 30 हजार सीट उपलब्ध होंगी।
- मुंबई। गढ़चिरौली बम धमाके की आरोपी और कथित माओवादी नेता निर्मला उप्पुगंती की लंबी बीमारी के कारण मुंबई स्थित एक विशेष अस्पताल के देखभाल केंद्र में मौत हो गई। मई, 2019 बम धमाका मामले की आरोपी 59 वर्षीया निर्मला के अधिवक्ता ने बताया कि उनकी मौत गत नौ अप्रैल को हुई। निर्मला के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून (यूएपीए) जैसे सख्त कानून के तहत मामला दर्ज था। इस दौरान बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर उन्हें भायखला जेल से मुंबई के एक विशेष अस्पताल के देखभाल केन्द्र में स्थानांतरित किया गया था। वह कैंसर से पीड़ित थीं। गढ़चिरौली में 1 मई, 2019 को किये गये आईईडी धमाके में गढ़चिरौली त्वरित कार्रवाई दल के 16 सुरक्षाकर्मियों और एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई थी।
- भोपाल। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय वनमाली कथा सम्मान के विजेताओं की घोषणा की गई। इस साल यह पुरस्कार एनआरआई साहित्य और विज्ञान लेखन सहित आठ श्रेणियों में दिया जाएगा। इस साहित्य पुरस्कार की स्थापना वनमाली सृजन पीठ और रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) द्वारा एक प्रशंसित हिंदी लेखक दिवंगत जगन्नाथ प्रसाद चौबे ‘‘वनमाली'' की स्मृति में की गई है। प्रथम वनमाली कथा शीर्ष सम्मान प्रोफेसर धनंजय वर्मा को दिया जाएगा जबकि वनमाली राष्ट्रीय कथा सम्मान दिल्ली की लेखिका गीतांजलि श्री को दिया जाएगा। दोनों पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपये की नकद राशि, शॉल और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। आरएनटीयू के कुलाधिपति और वनमाली सृजन पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष चौबे ने बताया कि भोपाल में 15 से 17 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय वनमाली कथा सम्मान समारोह के दौरान पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वनमाली कथा मध्य प्रदेश सम्मान प्रसिद्ध लेखक हरि भटनागर को, वनमाली युवा कथा सम्मान बेंगलुरु के युवा लेखक चंदन पांडे को, वनमाली कथा आलोचना सम्मान दिल्ली के वैभव सिंह और वनमाली साहित्य पत्रिका सम्मान दिल्ली से प्रकाशित मासिक पत्रिका कथादेश को दिया जाएगा। चौबे ने कहा कि दो नई श्रेणियों में पहला वनमाली प्रवासी भारतीय कथा सम्मान लंदन की दिव्या माथुर को और पहला वनमाली विज्ञान कथा सम्मान दिल्ली के विज्ञान लेखक देवेंद्र मेवाड़ी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों में 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार, शॉल और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों के लिए कोविड-19 से संबंधित एक नया परामर्श जारी कर उन्हें निर्देश दिया है कि यदि किसी छात्र या कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो समूचे परिसर को या खास हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाए। शिक्षा निदेशालय ने यह भी कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनना चाहिए तथा यथासंभव आपस में दूरी बनाये रखनी चाहिए। दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कुछ छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरों के बीच 13 अप्रैल को यह परामर्श जारी किया गया। परामर्श में कहा गया है, ‘‘यदि स्कूल प्रशासन को कोविड के किसी नये मामले का पता चलता है या जानकारी दी जाती है तो इससे शिक्षा निदेशालय को तुरंत अवगत कराया जाए और स्कूल के संबद्ध हिस्से को या समूचे स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए। '' परामर्श में सूचीबद्ध किये गये अन्य उपायों में छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों द्वारा मास्क पहनना तथा आपस में यथासंभव दूरी बनाये रखना शामिल है। परामर्श में, नियमित रूप से हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा कोविड की रोकथाम के बारे में छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य सहायक कर्मचारियों और आगंतुक अभिभावकों के बीच जागरूकता पैदा करने की सलाह दी गई है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में हुई मामूली वृद्धि के मद्देनजर उन्होंने शिक्षा विभाग को इस सिलसिले में शुक्रवार को दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश दिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया ने कहा है कि सरकार स्थिति की करीबी निगरानी कर रही है तथा लोगों से दहशत में नहीं आने को कहा क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है। उप मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहें।'' सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमें कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा विभाग इस सिलसिले में स्कूलों को दिशानिर्देश जारी करेगा।'' गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 325 नए मामले आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर भी बढ़कर 2.39 प्रतिशत हो गई है। कालकाजी क्षेत्र से विधायक एवं आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा, ‘‘एक बच्चे और एक शिक्षक के कोरोना से संक्रमित होने की खबर है। कक्षा के अन्य छात्रों को घर भेज दिया गया। हम स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। ''हालांकि उन्होंने स्कूल का नाम नहीं बताया। दक्षिण दिल्ली में वसंत कुंज के एक स्कूल के कम से कम पांच छात्र और कर्मचारी पिछले एक हफ्ते में संक्रमित हुए हैं। वहीं, पड़ोसी नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूलों में कोविड के नये मामले सामने आए हैं। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) शहर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर विचार करने के लिए 20 अप्रैल को एक बैठक करेगा। file photo
-
नई दिल्ली। पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी माह के दौरान खनिज उत्पादन में 13.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कोयला मंत्रालय ने बताया कि उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक इस वर्ष फरवरी माह में पिछली फरवरी की तुलना में 4.5 प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष फरवरी में महत्वपूर्ण खनिजों में कोयले का उत्पादन स्तर 795 लाख टन, लिगनाइट का 47 लाख टन, क्रूड पेट्रोलियम का 23 लाख टन, क्रोमाइट 373 हजार टन और सोने का उत्पादन 125 किलोग्राम रहा। (REPRESENTATIONAL IMAGE)
-
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वर्षा पूरे देश में कुल मिलाकर सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दीर्घावधि औसत के आधार पर जून से सितंबर माह तक 99 प्रतिशत वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि अब तक के आकलन से स्पष्ट है कि देश के उत्तरी भाग के कई स्थानों, मध्य भारत, हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों और पश्चिमोत्तर हिस्से में वर्षा सामान्य या सामान्य से कुछ अधिक रहेगी। पूर्वोत्तर के अनेक स्थानों, पश्चिमोत्तर के कुछ क्षेत्रों और दक्षिणी भाग में वर्षा सामान्य से कम वर्षा की संभावना है।मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा ने कल नई दिल्ली में सवाददाताओं को बताया कि विभाग मई महीने के अंतिम सप्ताह में मॉनसून की वर्षा के अद्यतन अनुमान जारी करेगा।
- वाराणसी . वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर में साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में आग लगने से चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को राज्य आपदा निधि से चार-चार लाख रुपये राहत राशि देने का प्रशासन को निर्देश दिया है। पुलिस के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर में एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में बृहस्पतिवार को मजदूरों द्वारा खाना बनाते समय आग लग गयी, जिससे वहां काम कर रहे चार मजदूरों की बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार कमरे में फोम और सिंथेटिक सामग्री होने से आग काफी तेजी से फैल गयी और मजदूरों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। फिनिशिंग का काम संकरी गली में स्थित एक कमरे में होने की वजह से आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। आग की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं और घटना की जांच की जा रही है।












.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)