- Home
- देश
- नयी दिल्ली. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने छात्रवृत्ति सहित अन्य माध्यमों से भारत में पढ़ाई पूरी कर चुके दूसरे देशों के छात्रों को जोड़ने एवं बदलती वैश्विक परिस्थितियों में देश की ‘सॉफ्ट पॉवर' को मजबूत बनाने की पहल के तहत ‘इंडिया एलुमनई पोर्टल' की शनिवार को शुरुआत की। आईसीसीआर के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी एवं आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने इस पोर्टल की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत कुछ छात्रों को इंडिया एलुमनई पहचान कार्ड भी प्रदान किए गए। सहस्रबुद्धे ने कहा कि परिषद के माध्यम से हर साल लगभग चार हजार विदेशी छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। उन्होंने बताया कि इनमें पड़ोस के देशों सहित अफगानिस्तान तथा लातिन अमेरिका, अफ्रीका के कुछ देशों तथा गिरमिटिया देशों के छात्र शामिल होते हैं। सहस्रबुद्धे ने कहा कि इसके तहत अनेक छात्र गुरु-शिष्य परंपरा के तहत तानपुरा, तबला, सितार, जलतरंग जैसी संगीत साधना आदि के लिए आते हैं और एक या दो वर्ष की शिक्षा प्राप्त करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे देशों के ऐसे पूर्व छात्रों को भारत से जोडऩे एवं भारत की ‘सॉफ्ट पॉवर' को सशक्त बनाने के लिए हम इंडिया एलुमनई पोर्टल शुरू कर रहे हैं। इसके साथ ही इंडिया एलुमनई पहचान कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं।'' सहस्रबुद्धे ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से भारत में पढ़ाई कर चुके विदेशी छात्र-छात्राओं से पुन: संपर्क बनाया जाएगा और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से उन्हें जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से जरूरत पड़ने पर विदेशी छात्रों को स्थानीय संसाधन प्रबंधन या स्थानीय संपर्क अधिकारी के रूप में जोड़ा जा सकेगा। यह पोर्टल विदेशी छात्र-छात्राओं को भारत द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति की पहुंच को व्यापक बनाने में मदद करेगा। पोर्टल के शुरुआती चरण में 16 हजार पूर्व छात्र-छात्राओं का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके माध्यम से दूसरे देशों के छात्र अपने यहां कई तरह की गतिविधियां शुरू कर सकते हैं और इनमें आईसीसीआर उनका सहयोग करेगी। सहस्रबुद्धे ने कहा, ‘‘ऐसे छात्र भारत में पढ़ाई करने के कारण हमारे देश के बारे में जानते हैं, ऐसे में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अपने देश में पुस्तकालय स्थापित कर सकते हैं और भारत के बारे में जानकारी दे सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि ये छात्र इंडिया क्विज, भारतीय भाषाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं तथा अनुवाद एवं अन्य कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि छात्रवृत्ति के जरिये भारत में पढ़ाई करने वाले दूसरे देशों के छात्रों के दिल में देश की अमिट छाप बन जाती है और बाद में भी इन छात्रों के साथ उस रिश्ते को बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पुराने रिश्तों एवं संपर्कों को प्रगाढ़ बनाने एवं आपस में जुड़ने में यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पूछे जाने पर कि विदेशों में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों का डेटा रखने एवं उनसे जुड़ने के लिए सरकार क्या पहल कर रही है, लेखी ने कहा, ‘‘भारत के जो छात्र विदेशों में पढ़ाई करने जाते हैं, उनसे हमारा आग्रह है कि वे स्थानीय उच्चायोग के संपर्क में रहें।'' मंत्री ने कहा कि यह इसलिए जरूरी है कि किसी समस्या की स्थिति में स्थानीय भारतीय उच्चायोग अभिभावक की तरह से उनकी मदद कर सकेगा।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामनवमी के अवसर पर गुजरात के गठिला में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि मंदिर का उद्घाटन मोदी ने 2008 में किया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। बयान के मुताबिक मोदी के सुझावों के आधार पर, मंदिर ट्रस्ट समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के रोगियों को मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन और मुफ्त आयुर्वेदिक दवाएं देने जैसी विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। उमिया मां को कदव पाटीदारों की कुलदेवी माना जाता है।
- नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके उद्यमी पति आनंद आहूजा ने अपने नयी दिल्ली स्थित आवास से 2.4 करोड़ रुपये की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) अम्रुता गुगुलोथ ने कहा कि दंपति ने 23 फरवरी को अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित अपने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोनम और उनके पति ने शिकायत की थी कि उनके घर से 2.4 करोड़ रुपये की कुछ नकदी और आभूषण चोरी हो गए हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दंपति को चोरी के बारे में 11 फरवरी को पता चला था, लेकिन उन्होंने 23 फरवरी को पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक टीमों का गठन कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है।
- नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,34,217 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,365 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के 83 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,656 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,365 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 127 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.23 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,01,196 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 185.55 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 83 मामले सामने आए, जिनमें से 75 मामले केरल के थे। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,21,656 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महाराष्ट्र के 1,47,810, केरल के 68,339, कर्नाटक के 40,057, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,156, उत्तर प्रदेश के 23,498 और पश्चिम बंगाल के 21,200 लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली. केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए आयोजित ‘‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा'' के तहत भाजपा ने शनिवार को हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना को रेखांकित किया। पार्टी ने दावा किया कि अब देश में 48.6 प्रतिशत घरों में नल से जल की आपूर्ति की जा रही है जबकि वर्ष 2014 में यह संख्या महज 16.75 प्रतिशत थी। यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि 15 अगस्त 2019 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जल जीवन मिशन'की घोषणा की थी तब 3.23 करोड़ परिवारों को नल से पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी जिनकी संख्या अब बढ़कर 9.4 करोड़ परिवारों तक हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जल जीवन मिशन आज देश के विकास को एक नई गति दे रहा है। पिछले 3 वर्षों से भी कम समय में जिस प्रकार करोड़ों घरों में नल से जल पहुंचा है, वो जन आकांक्षाओं और जन भागीदारी की एक बड़ी मिसाल है।'' त्रिवेदी ने कहा कि भारत की दुनिया की आबादी में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि वैश्विक पेयजल स्रोत केवल चार प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अगर जल सरंक्षण नहीं किया गया तो बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है और इसलिए इस कार्यक्रम के पीछे मोदी की ‘‘दूर दुष्टि योजना'' थी।
- इंदौर.मध्यप्रदेश के इंदौर के 74 वर्षीय ज्योतिषी के मरणोपरांत अंगदान से पांच जरूरतमंद मरीजों को नयी जिंदगी मिलने की राह शनिवार को आसान हो गई। अंगदान की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ज्योतिषी सम्पतराज कोचेटा (74) को बृहस्पतिवार को ब्रेन हेमरेज के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि इलाज के बावजूद कोचेटा की हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने शनिवार सुबह उन्हें दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कोचेटा का परिवार शोक में डूबा होने के बावजूद उनके दिवंगत परिजन के अंगदान के लिए राजी हो गया और इसके बाद सर्जनों ने ज्योतिषी के मृत शरीर से उनका यकृत (लिवर), दोनों आंखें और त्वचा निकाल ली। अधिकारियों के मुताबिक कोचेटा के यकृत का प्रतिरोपण 58 वर्षीय महिला रोगी में किया जा रहा है, जबकि उनकी आंखों तथा त्वचा का प्रतिरोपण चार अन्य मरीजों में होगा। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में सात साल के दौरान दिमागी रूप से मृत 43 मरीजों का अंगदान हो चुका है। इससे मिले हृदय, लीवर, किडनी, आंखों और त्वचा के प्रतिरोपण से मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में जरूरतमंद मरीजों को नए जीवन की अनमोल सौगात मिली है। दूसरे सूबों में हवाई मार्ग से अंग पहुंचाए गए हैं।
- गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले की बिरनी थाना पुलिस ने हजारीबाग से बिहार के बेगूसराय ले जाई जा रही एक ट्रक शराब जब्त की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के मुताबिक, बिरनी पुलिस ने ट्रक जब्त कर दो ब्रांड की शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि गाड़ी में शराब से जुड़ा कोई कागज नहीं था और माना जा रहा है कि यह नकली शराब है।रेणु के अनुसार, ट्रक मध्य प्रदेश का है, जबकि ट्रक चालक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में चालक ने शराब तस्करी के मॉड्यूल का खुलासा किया है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
- पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के सुदीन धवलीकर समेत तीन और विधायकों को मंत्री बनाकर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने तीन नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। एमजीपी के धवलीकर के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायकों नीलकांत हलार्नकर और सुभाष फलदेसाई ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उपस्थित थे। सावंत ने 28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आठ अन्य मंत्रियों के साथ गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उस समय तीन मंत्री पद खाली थे और अब इन तीन मंत्रियों के शामिल होने से उनके मंत्रिमंडल में 12 सदस्य हो गए हैं, जिनमें स्वयं सावंत भी शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल से हटाए जाने से पहले धवलीकर 2017 से 2019 के बीच मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली और सावंत के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री थे। हलार्नकर पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों में भी मंत्री थे और वह 2019 में नौ अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं, फलदेसाई पहली बार मंत्री बने हैं। गोवा में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत के आंकड़े से एक सीट कम है। हालांकि, तीन निर्दलीय विधायकों और एमजीपी के दो विधायकों ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है।
-
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों के कर्मियों को आवास प्रमाण पत्र-एनएसी बिना प्रस्तुत किए आवास भत्ता-एचआरए प्राप्त करने की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिन रक्षा कर्मियों को सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया है, वे अब एनएसी प्रस्तुत किए बिना एचआरए प्राप्त कर सकेंगे। वर्तमान नीति के अंतर्गत रक्षा कर्मियों को अलग से आवेदन करना पड़ता था, जिसके परिणामस्वरूप आवास भत्ता के दावों में देरी हो जाती थी और कर्मियों को काफी समय के बाद भत्ते का भुगतान किया जाता था। इससे कर्मियों को वित्तीय कठिनाई का सामना करना पड़ता है। संशोधित नीति मौजूदा प्रक्रियाओं के सरलीकरण के प्रति सरकार की नीति के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम है।
-
भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन नदी में डूब रहे तीन बच्चों को बचाने वाला धीरज आखिरकार जिंदगी से जंग हार गया। धीरज की मौत पटना में हुई। इस घटना के बाद छठ पर्व के दौरान खुशियों का माहौल गम में बदल गया। चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी जगदीश राम का 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार है। धीरज के भाई प्रेमचंद दास और दीपक दास ने अपने परिवार की सुख शांति के लिए चैती छठ किया था। आज सुबह सभी लोग सारीपुर गांव स्थित सोन नदी घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ देने गए थे। इस दौरान मृत बालक रोहित समेत अन्य अन्य बच्चे सोन में नहाने लगे, लेकिन पानी काफी गहरे होने के कारण तीन बच्चे डूबने लगे। उसे देख धीरज ने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर सोन नदी में छलांग लगा दी। दो से तीन बच्चों को तो धीरज ने बचा लिया, लेकिन मृत 10 वर्षीय रोहित को बचाने के चक्कर में खुद सोन के गहरे पानी में डूब गया। धीरज को डूबते देख स्थानीय गोताखोरों मौके पर पहुंच दोनों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया। लेकिन मौके पर रोहित की मौत हो गई जबकि धीरज की स्थिति काफी गंभीर हो गया था। जिसके बाद उसे आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया था। परंतु धीरज की जिंदगी नहीं बच सकी। -
पटना। पटना में शनिवार की सुबह गंगा नदी में नाव पलटने से 10 लोग डूब गए। हादसे के बाद नाव पर सवार 7 लोगों ने किसी तरह नदी में तैर कर अपनी जान बचाई। 3 युवक अभी भी लापता है। घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार घटना मनेर थाना के ब्रह्मचारी गंगा घाट पर हुआ। लापता लोगों में ब्रह्मचारी गांव के विजय कुमार, अर्जुन कुमार और मुन्ना कुमार शामिल हैं। सभी की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनेर थाना के ब्रह्मचारी गंगा घाट पर शनिवार की सुबह ब्रह्मचारी गांव के 10 लोग नाव से दियारा में अपनी फसल कटाई करने गए थे। कटाई के बाद वे सभी नाव से अपने घर ब्रह्मचारी लौट रहे थे। इसी क्रम में गंगा नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव के पलटते ही उसमें सवार सभी लोग डूबने लगे। इनमें से 7 लोगों ने किसी तैरकर अपनी जान बचाई। जबकि तीन युवक लापता हैं। घटना की सूचना मिलते हैं पूरे ब्रह्मचारी गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सैकड़ों लोग गंगा घाट पर पहुंच गए। मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि तीन लोगों की तलाश के लिए लगातार गंगा नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। -
पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में बबैल रोड स्थित वार्ड 6 के रामनगर की एक हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसमें मशीन पर काम कर रहा फैक्ट्री मालिक जिंदा जल गया। हादसे की सूचना कंट्रोल रुम नंबर डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची। मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।
पुलिस से मिली जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी संदीप ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। मूल रुप से यूपी का रहने वाला देवी सिंह पिछले करीब 20 साल से बबैल रोड के रामनगर में एक खुले प्लॉट में जयंत हैडलूम नाम से धागे की फैक्ट्री संचालित कर रहा था। फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम करते हैं। सुबह फैक्ट्री में मालिक देवी सिंह मशीन पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक धागों में आग लग गई। आग देवी सिंह के पीठ पीछे रखे धागों में लगी थी। जिस वजह से उसे आग का पता नहीं लग सका। चंद सेकेंडों में ही आग उसकी तरफ पहुंच गई। जिसमें वह जिंदा जल गया। मृतक तीन बेटों व एक बेटी का पिता था। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। -
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों के कर्मियों को आवास प्रमाण पत्र-एनएसी बिना प्रस्तुत किए आवास भत्ता-एचआरए प्राप्त करने की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिन रक्षा कर्मियों को सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया है, वे अब एनएसी प्रस्तुत किए बिना एचआरए प्राप्त कर सकेंगे। वर्तमान नीति के अंतर्गत रक्षा कर्मियों को अलग से आवेदन करना पड़ता था, जिसके परिणामस्वरूप आवास भत्ता के दावों में देरी हो जाती थी और कर्मियों को काफी समय के बाद भत्ते का भुगतान किया जाता था। इससे कर्मियों को वित्तीय कठिनाई का सामना करना पड़ता है। संशोधित नीति मौजूदा प्रक्रियाओं के सरलीकरण के प्रति सरकार की नीति के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम है।
-
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, एकीकृत बाल विकास सेवाओं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण और अन्य कल्याण योजनाओं के माध्यम से सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पोषणयुक्त चावल की आपूर्ति को मंजूरी दे दी है।शुक्रवार को नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसे 2024 तक चरणबद्ध रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम और राज्य एजेंसियां पोषणयुक्त चावल की आपूर्ति और वितरण के लिए 88 लाख टन से अधिक पोषणयुक्त चावल की खरीद कर चुकी हैं। श्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पोषणयुक्त चावल की प्रतिवर्ष लगभग दो हजार सात सौ करोड रुपए की समूची कीमत केन्द्र सरकार वहन करेगी।
-
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अटल नवाचार मिशन को मार्च 2023 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है। यह मिशन देश में नवाचार संस्कृति और उद्यमशीलता के अनुकूल माहौल बनाने के अपने अपेक्षित लक्ष्य के लिए काम करेगा। मिशन के इन लक्ष्यों में शामिल हैं- दस हजार अटल टिंकरिंग लैब, एक सौ एक अटल इनक्यूबेशन केन्द्र, पचास अटल सामुदायिक नवाचार केन्द्रों की स्थापना करना और अटल नया भारत चुनौतियों के माध्यम से दो सौ स्टार्टअप की सहायता करना है। स्थापना और लाभार्थियों की सहायता की प्रक्रिया पर दो हजार करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।अटल नवाचार मिशन का उद्देश्य देश में नवाचार और उद्यमशीलता के अनुकूल माहौल बनाना और इन्हें बढावा देना है। ऐसा स्कूलों, विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों, सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्योगों और औद्योगिक स्तर पर उपायों के माध्यम से किया जाएगा।
-
नई दिल्ली। सरकार ने 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड टीके की एहतियाती खुराक देने का निर्णय लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे सभी लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और जिन्हें दूसरी खुराक लेने के बाद नौ महीने बीत चुके हैं वे एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे। मंत्रालय के अनुसार देश में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में से लगभग 96 प्रतिशत को अब तक कम से कम एक टीका लगाया जा चुका है और लगभग 83 प्रतिशत ने दोनों खुराक ले ली हैं। स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और साठ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दो करोड़ 40 लाख से अधिक एहतियाती खुराक भी दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45 प्रतिशत लोगों को भी वैक्सीन की पहली खुराक मिली चुकी है। सरकारी टीकाकरण केंद्रों से जारी पहली और दूसरी खुराक के नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों को एहतियाती खुराक देना जारी रहेगा।
-
नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्वीकृत किए गए कुल ऋण में से 51 प्रतिशत से अधिक ऋण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को दिया गया है। मुद्रा योजना के आज सात वर्ष पूरे होने पर श्रीमती सीतारामन ने कहा कि सामाजिक न्याय की यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना सबका साथ, सबका विकास की सच्ची भावना के साथ चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना ने विशेष रूप से छोटे व्यवसायों के लिए एक अनुकूल माहौल बनाने और जमीनी स्तर पर बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद की है। श्री मोदी ने 8 अप्रैल, 2015 को गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करने के लिए योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 18 लाख 60 हजार करोड़ रुपये के 34 करोड़ 42 लाख से अधिक ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। महिला उद्यमियों को स्वीकृत लगभग 68 प्रतिशत ऋण और नए उद्यमियों को 22 प्रतिशत ऋण दिए गए हैं जिन्होंने योजना की शुरुआत के बाद से कोई ऋण नहीं लिया था।
वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू करने के पीछे प्रेरणा शक्ति सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बिना किसी परेशानी और बाधा के संस्थागत ऋण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि योजना नीति आयोग द्वारा चिन्हित महत्वाकांक्षी जिलों के लाभार्थियों की बढ़ती संख्या को ऋण देने में सक्षम रही है।। - नयी दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को राज्य और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) को ऐसी कोयला खदानें वापस करने के लिए एकमुश्त खिड़की देने की मंजूरी दी, जो तकनीकी कारणों से चालू नहीं हो सकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने यह फैसला किया। खबरों के अनुसार ऐसे बिना परिचालन वाले कोयला ब्लॉक वापस करने वाले राज्य और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। कुछ कोयला ब्लॉक, जो 2015 और 2019 के बीच राज्य और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों को आवंटित किए गए थे, उनका संचालन शुरू नहीं हो सका था, और पीएसयू उन्हें जुर्माने के प्रावधान के कारण सरकार को वापस करने में असमर्थ थे। इसलिए उन्हें एकमुश्त खिड़की के जरिए वापस करने के लिए समय दिया गया है और उनसे कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा।'' ऐसी कुल 45 कोयला खदानों में से 13-15 ब्लॉकों को वापस किए जाने का अनुमान है, जिन्हें नीलामी के अगले दौर में बिक्री के लिए रखा जाएगा।
- दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिला के बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार मुख्य मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने करीब 50 लाख रुपये लूट लिए। दरंभगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर पीएनबी की उक्त शाखा का निरीक्षण किया । बिरौल थानाध्यक्ष बह्मदेव सिंह ने बताया कि बैंक शाखा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जाने के साथ ही सीमावर्ती जिलों की सीमा को सील कर तलाशी और छापेमारी जारी है । पीएनबी की उक्त शाखा के प्रबंधक शैलेश कुमार झा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी पांच थे । झा के अनुसार दोपहर बाद करीब चार बजे हाथ में पिस्तौल लहराते हुए उक्त बैंक शाखा में दाखिल हुए इन अपराधियों ने एक बैंक कर्मी के साथ मारपीट की एवं लूट-पाट शुरू कर दिया । उनके अनुसार अपराधियों ने वहां मौजूद अन्य ग्राहकों को दहशतजदः करने के लिए दो रांउड हवाई फायरिंग भी की ।अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने आये अन्य ग्राहकों से भी उनके मौजूद राशि लूट ली और मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गये।
- भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार महाविद्यालयों में भगवद् गीता पढ़ाने की योजना बना रही है। चौहान ने कहा कि "योग और ध्यान में तनाव का सामना करने की सामर्थ्य विकसित करने की क्षमता विद्यमान है। हम भगवद् गीता पढ़ाने की योजना बना रहे हैं। ‘श्रीमद् भगवद गीता का सामाजिक संदर्भ' (स्नातक पाठ्यक्रम में) द्वितीय वर्ष में पढ़ाया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि ‘‘गीता अद्भुत ग्रंथ है। मैंने बचपन से गीता पढ़ी है। गीता कहती है कि कर्म करो, परिणाम की चिंता मत करो। इसको निष्काम कर्मयोग कहते है।'' चौहान ने कहा, ‘‘यह कर्म करने और फल की चिंता नहीं करने का संदेश देती है। इस ज्ञान को आत्मसात कर निरंतर प्रयास करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है।" मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विद्यार्थियों के साथ युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
- नयी दिल्ली। व्यापारियों के संगठन कैट ने सरकार से देश में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। उस मांग इस समय की गई है जब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने छह अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम से दवाओं की बिक्री की घोषणा की है। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने जारी एक बयान में कहा कि उसने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। कैट ने पत्र में ई-फार्मेसी कंपनियों पर देश में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की तत्काल मांग की है। संगठन ने कहा है कि उसने यह मांग इसलिए की है ताकि औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम और नियमों (डीसी अधिनियम और नियम) के प्रावधानों का पूरी तरह से पालन किया जा सके। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि डीसी अधिनियम और नियम देश में दवाओं के आयात, निर्माण, बिक्री और वितरण को नियंत्रित करते हैं। साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सख्त प्रावधान हैं। उन्होंने सरकार से भारतीय कानून के तहत मध्यस्थ प्रावधानों का फायदा उठाने से रोकने के लिए ई-फार्मेसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का भी आग्रह किया है।
- पटना। बिहार की विभिन्न जेलों में छापेमारी के एक दिन बाद 125 बंदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित करने और छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री मिलने के मामले में 14 कारा कर्मियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। बिहार कारा महानिरीक्षक कार्यालय से गुरुवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक छह अप्रैल को विभिन्न जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण एवं छापेमारी के बाद उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पटना के बेऊर स्थित आदर्श केन्द्रीय कारा के 12, गया केन्द्रीय कारा के 32, बक्सर केन्द्रीय कारा के 25, भागलपुर स्थित शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा के छह, भागलपुर स्थित विशेष केन्द्रीय कारा के एक, सीतामढ़ी मंडल कारा के 20, आरा मंडल कारा के 15, छपरा मंडल कारा के छह, हाजीपुर मंडल कारा के पांच एवं सासाराम मंडल कारा के तीन यानी कुल 125 बंदियों के प्रशासनिक आधार पर अन्य कारागारों में स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त उक्त छापेमारी में काराओं में प्रतिबंधित सामग्रियों की बरामदगी के मामले में 14 कर्मियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग (कारा) ने सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने क्षेत्राधीन कारागारों का संयुक्त रूप से जांच करने का निर्देश पांच अप्रैल को दिया था ताकि जेलों में अवैध गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके। उक्ता निर्देश पर छह अप्रैल को राज्य के विभिन्न जेलों में छापेमारी की कार्रवाई की गई थी और इस दौरान मोबाइल फोन, डाटा केबल आदि प्रतिबंधित सामग्री कैदियों के पास से मिली थी। (file photo)
- मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से पढ़ाई बीच में ही रोककर स्वदेश लौटे मेडिकल छात्रों के लिए राज्य के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया तीन महीने का ऑनलाइन पाठ्यक्रम गुरुवार को शुरू किया। नासिक मुख्यालय वाले महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (एमयूएचएस) ने एक निजी संस्था एल्सेवियर के साथ मिलकर डिजिटल सामग्री तैयार की है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख और एमयूएचएस की कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर (सेवानिवृत्त) ने अध्ययन मॉड्यूल की शुरुआत की, जो मुफ्त है। कानितकर ने कहा, ‘‘एमयूएचएस द्वारा एल्सेवियर की मदद से डिजिटल सामग्री विकसित की गई है। यह यूक्रेन से लौटे छात्रों के लिए एक स्वैच्छिक पाठ्यक्रम है। यह उन छात्रों के लिए एक अस्थायी व्यवस्था है, जिनकी वर्तमान में शिक्षा तक पहुंच नहीं है।'' उन्होंने कहा कि एमयूएचएस ने ऑनलाइन लर्निंग मॉड्यूल के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया है, जिसे छात्र अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं और पाठ्यक्रम सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। कुलपति ने कहा, ‘‘ऑनलाइन पाठ्यक्रम लेने के इच्छुक छात्रों को एमयूएचएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इस पाठ्यक्रम के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।'' देशमुख ने कहा कि यह मॉड्यूल यूक्रेन से लौटे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा और उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए।
- भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य के डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत 'सेक्स सॉर्टेड वीर्य' तकनीक शुरू की है। राज्य के मत्स्य और पशु संसाधन विकास मंत्री अरुण कुमार साहू ने यहां एक आयोजित समारोह के शुभारंभ के मौके पर कहा कि प्रौद्योगिकी के कारण नर संतान कम पैदा होंगे जबकि उच्च आनुवंशिक योग्यता वाले मादा बछड़ों के उत्पादन की 90 प्रतिशत तक संभावना सुनिश्चित होगी। इसके कारण नर बछड़ों के प्रबंधन करने का किसानों का बोझ कम होगा। नर और मादा बछड़ों का जन्म सामान्य वीर्य का उपयोग करते समय 50:50 के अनुपात में होता है। पिछले कुछ वर्षों में नर बछड़ों की मांग कम रही है और किसान उन्हें भटकने के लिए छोड़ देते हैं, जिससे सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की संख्या में वृद्धि हुई है। मंत्री ने कहा, ‘‘सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक से राज्य में लगभग 90 प्रतिशत मादा बछड़ों के पैदा होने के माध्यम से दूध उत्पादन में वृद्धि होगी।'' उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास विभाग उच्च आनुवंशिक क्षमता वाले सांडों के वीर्य के उपयोग से दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशु नस्ल सुधार कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। साहू ने कहा कि पिछले दो दशकों में गोजातीय प्रजनन ने राज्य में किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य में दूध उत्पादन वर्ष 2000 में 8.75 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2021 में 23.731 लाख टन से अधिक हो गया है। किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों के लिए विकास के इंजन के रूप में पहचाने जाने वाले डेयरी विकास के साथ, सरकार ने मिशन मोड में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से नस्ल के आनुवंशिक सुधार को शुरू किया है। साहू ने कहा कि वर्तमान में लगभग 15 लाख गायों का सालाना नि: शुल्क गर्भाधान किया जा रहा है। इसके अलावा, पशुधन वाले किसानों के विकास के लिए कई उपाय किए गए हैं और राज्य के 2,63,000 से अधिक डेयरी किसान अब 3700 दुग्ध उत्पादकों की सहकारी समितियों के माध्यम से ओएमएफईडी (ओडिशा दुग्ध महासंघ) को अपना दूध बेचने में सक्षम हैं। डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि उद्योग योजना के तहत नई डेयरी इकाइयों और दूध प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना के लिए किसानों और उद्यमियों को 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
- नयी दिल्ली । दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कथित तौर पर एटीएम मशीन चोरी करने के आरोप में मेवात के एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान इमरान (35), सलमान (26) और शकील (32) के रूप में हुई है, सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार 31 मार्च की रात बदरपुर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की एक एटीएम मशीन को चोरी कर लिया गया, जिसमें 34 लाख रुपये थे। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय एक कार इलाके से गुजरती हुई दिखाई दे रही थी, जिसके आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम मशीन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य बुधवार की रात करीब आठ बजे लाडो सराय इलाके में आएंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वहां एक पुलिस दल तैनात किया गया था और आरोपी इमरान और आरोपी सलमान को उसी इलाके में एक कार में बैठे देखा गया। उन्होंने कहा कि जब दोनों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो आरोपी इमरान ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से ही दबोच लिया। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त जसमीत सिंह ने कहा कि आरोपी इमरान के कहने पर आरोपी शकील को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी इमरान के मेवात स्थित एक गिरोह के सदस्य थे। पुलिस ने बताया कि इमरान ने राहुल चौरा, शकील, सलमान और तैयब समेत गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ बदरपुर इलाके से एटीएम मशीन उठाने की बात कबूल की है। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन से 34 लाख रुपये निकालने के बाद मशीन को मेवात के एक कुंए में फेंक दिया। (file photo)





















.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)